Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

26 अप्रैल : बक्सर की मुख्य ख़बरें

सांसद निधि से पंचायतो में की गई खाद्य सामग्री का वितरण

बक्सर : केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के सांसद निधि से ब्रह्मपुर प्रखंड के दस पंचायतो में राहत सामग्री का वितरण किया गया। रविवार की सुबह सांसद निधि का सामान ब्रहमपुर चौरास्ता पार्टी कार्यालय में पंहुचा, कुल 100, पैकेट खाद्य सामग्री आया है, बताया जारहा है की एक पैकेट में एक परिवार का दस दिन का खडी सामग्री पैक है, जिसे पार्टी कार्यकर्ताओ ने ब्रह्मपुर के योगिया, निमेज, गायघाट, बैरिया, गहौना, महार, नैनीजोर, 2, हरनाथपुर, के क्षेत्र में गरीब-गुरबो के बीच वितरण किया गया।

विनोद तिवारी उर्फ़ भुतेली तिवारी की देखरेख में सही और गरीब परिवारों की पहचान कर राहत सामग्री दी जा रही है। श्री तिवारी ने बताया की इस खाद्य पैकेट में एक परिवार का दस दिन का भोजन का सामग्री पैक है। एक परिवार को एक पैकेट दे देना है, इस पैकेट में भोजन की हर सामग्री वही से पैक होकर आया है, राहत वितरण में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दिलीप चंद्रवंशी, रुपेश मिश्र, बब्लू ओझा, ऋषिकेश ओझा, जयकांत ओझा, अरविन्द उपाध्य, संतोष प्रसाद, आदि लोग साथ रहे।

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 25

बक्सर : जिले में एक 15 वर्षीया किशोरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 25 हो गई है। स्वास्थ विभाग ने शनिवार को 12 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। दोपहर बाद दो और मरीजों की पुष्टि हुई, देर शाम में एक 15 वर्षीया किशोरी के कोरोना पोजेटिव होने की पुष्टि हुई। जिससे जिले में अब कुल कोरोना संक्र्मिति की संख्या 25 हो गयी है। अबतक सभी कोरोना संक्रमित मरीज जिले के नया भोजपुर गाव में ही मिले है।

कोरोना संक्रमित गांव में हुई एनडीआरएफ टीम की तैनाती

बक्सर : कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने नया भोजपुर गांव में एनडीआरएफ की टीम की तैनाती कर दी है। एनडीआरएफ की टीम और मेडिकल स्टाप साथ मिलकर पूरे गांव का डोर-टू-डोर लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे है। गांव की गलियों को सैनिटाइज किया जा रहा है।

ड्रोन कैमरे से निगरानी की जारही है आमलोगो की जरुरत की चीजे प्रसाशन उपलब्ध करा रहा है। गांव में किसी की भी स्वास्थ ख़राब होने की सुचना पर मेडिकल टीम उस व्यक्ति के घर पहुचकर, उस व्यक्ति का सैंपल लेकर परिक्षण के लिए भेज दे रही है। बता दे की प्रसाशन ने नया भोजपुर गांव के सभी आने जाने वाले रास्ते को सील कर दिया है, बिना जाच का गाव में बहार से नही कोई प्रवेश कर सकता है और नही कोई गाव से बाहर जा सकता है, प्रसाशन ने पूरी तरह से लाक डाउन कर दिया है।

पुलिस के चालीस जवानों को एहतियातन किया गया क्वारंटाइन

बक्सर : जिले के चालीस पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण में आने की आशंका पर एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है। सभी पुलिस कर्मी छुट्टी पर अपने अपने गांव गए हुए थे। लॉक डाउन के कारण गांव में ही फस गये थे। इन पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में ही बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। पुलिस अधीक्षक युएन वर्मा ने क्वारंटाइन में रखे गए पुलिस कर्मियों को इसका कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है। सूचना के अनुसार जिले से कुल 140, पुलिस कर्मी विभिन्न कारणों से दूसरी जगह फस गये थे। इसी बीच जिले में कोरोना सक्रमण क्षेत्र होने की पुष्टि हो गयी, ऐसे समय में पुलिस हैंड्स की कमी खलने लगी, इसलिए जिला प्रसाशन ने उन्हें बुला लिया, बाहर से आने वाले पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लगने से पहले क्वारंटाइन में रखना जरूरी जान पड़ी । इसके लिए पुलिस लाइन में ही बने क्वारंटाइन में रखा गया है।

लॉकडाउन तीन दिनों से बीमार युवक की मौत

बक्सर : लॉकडाउन के कारण एक बीमार दलित युवक का समय पर इलाज नहीं हो सका जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मामला जिले के कृष्णब्राह्म बाजार स्थित नट टोली का है। मृतक के भाई जेबुल नट बताते है कि उनका छोटा भाई पिंटू पिछले तीन दिनों से बीमार चल रहा था। लॉकडाउन के कारण बीमार भाई को अस्पताल नही ले जासका। आज उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।

युवक अपने पीछे पत्नी और चार अबोध बालक छोड़ गया है। मृतक की पत्नी बेसुध पड़ी हुई है, रोते-रोते उसका बुरा हाल हो गया है वह सरकार से मदद की गुहार लगा रही है।

दो सौ लोगों की जाच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा प्रशासन

बक्सर : जिले में कोरोना प्रभावित मरीजो की संख्या अभी और बढ़ने की सम्भावना बनी हुई है। स्वास्थ विभाग अभी दो सौ लोगो की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है। प्रसाशन संक्रमण की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है। जिससे की यह संक्रमर्ण गांव के अन्य वार्डो में नही फैले। इसके तहत बड़े पैमाने पर लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग और जाच हो रही है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो सौ लोगो की अभी रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिला स्वास्थ विभाग ने अबतक 762, व्यक्तियों का स्वेब जाच के लिए भेजा है। 555 लोगो की जाच रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें 530 व्यक्ति नेगेटिव पाए गये है। कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या अब 25, हो गयी है, अन्य 207 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी अभी आनी बाकि है।

शेषनाथ पांडेय