Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

26 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

सीपीएस के चेयरमैन ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से हुए सम्मानित

सारण : छपरा शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए सीपीएस के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन, इंडिया का छठा राष्ट्रीय अधिवेशन 22 दिसंबर को मुम्बई के पांच सितारा होटल ललित में आयोजित हुआ था जिसमे उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व पुलिस निदेशक और शिक्षाविद अभयानंद और राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमएल अहमद  के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। अबधिवेशन में भारत के 29 राज्यों से करीब 300 से ज्यादा शिक्षाविदों ने अपनी सहभागिता दी, साथ ही इस अवसर पर एडुकेशन फ़ॉर आल सेमिनार पर बोलते हुए डॉ सिंह ने नई शिक्षा नीति पर अपनी बात रखी और आज के परिपेक्ष में विद्यार्थी के उतरेत्तर विकास के लिए विद्यालय, शिक्षक और अभिभावक की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिले में विद्यालय को कुशलता पूर्वक संचालन के साथ साथ शैक्षणिक और सामाजिक कार्यों में अभूतपूर्व योगदान के लिए राष्ट्रीय अधिवेसन ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर जिला के बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी।

मोहम्मद साद ने लगातार तीसरी बार वुशू प्रतयोगिता में कांस्य पदक जीता

सारण : छपरा वुशू खेल महज कुछ वर्षों में ही जिले में बच्चों की प्रतिभा और प्रशिक्षक की मेहनत की बदौलत इस खेल ने अपने आप को जिले में स्थापित किया है। चंद वर्षों में ही बच्चे बच्चियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 9 पदक अपने नाम किया है। वही राष्ट्रीय स्तर पर कई बच्चों ने अपनी पहचान बनाई है।

छपरा के शिशु पार्क में प्रशिक्षक वरुण कुमार और अमनौर में प्रशिक्षक विनय पंडित के प्रशिक्षण की बदौलत बच्चों ने राज्य स्तर और जिला स्तर पर कई पदक अपने नाम किए। बिहार सरकार द्वारा भी खेल दिवस पर वूशु के खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। हाल ही में वूशु के खिलाड़ी मोहम्मद साद ने इस वर्ष लगातार दो बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक हासिल किया है। मोहम्मद साद ने सितंबर में चंडीगढ़ में कांस्य पदक हासिल किया, वहीं लुधियाना में हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक हासिल किया है।

छोटा तेलपा तकिया निवासी मोहम्मद मेराज के पुत्र मोहम्मद साद ने जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सारण एवं छपरा का नाम रोशन किया है। इस सफलता का श्रेय साद अपने माता-पिता और अपने प्रशिक्षक वरुण कुमार को देते है।

उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश एवं छपरा का नाम रोशन करें। पिता मोहम्मद मेराज ने कहा कि खेल के प्रति रुझान को देखते हुए हमने पढ़ाई के साथ साथ खेलने का भी मौका दिया। मेहनत, लगन और गुरुजनों के परिश्रम को देखते हुए हमें उम्मीद है कि आगे भी अच्छा करेगा।

माता नरगिस बानो ने कहा कि हमें खुशी है और गर्व भी है कि साथ में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छपरा का नाम रोशन किया है। हमारी शुभकामनाएं इसके साथ है। पदक जीतने के बाद से ही घर में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि लुधियाना पंजाब में हुए प्रतियोगिता में अमनौर की बच्ची सुप्रिया और बाबुल कुमार सिंह ने भी कांस्य पदक हासिल किया है।

रालोसपा ने मनाई चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती

सारण : छपरा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती रामनगर स्थित शिव उत्सव वाटिका के सभागार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा किसान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के नेताओं ने चौधरी चरण सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रालोसपा के जिला अध्यक्ष डाक्टर अशोक कुशवाहा ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है बावजूद यहां के किसानों को अन्न दाता कहा जाता है। उनकी स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।

चौधरी चरण सिंह ने अंग्रेजों से लड़ कर किसानों की कर्ज माफी कराई थी इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय छात्र अध्यक्ष राहुल सिंह उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा शिवजी महतो रामजीवन सिंह बागेंद्र सिंह आचार्य डाक्टर नंदजी मनोज कुमार शशि भूषण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

वैश्य महासभा ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती

सारण : छपरा सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा ने क्रिसमस डे और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस नारायणी सेवा संस्थान, हाउसिंग कॉलोनी साढ़ा, छपरा में अनाथ बच्चों के संग मनाया।

अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद, सचिव छठी लाल प्रसाद, उपसचिव कृष्णा कुमार वैष्णवी, प्रवक्ता आदित्य कुमार अग्रवाल, राजेश डाबर,अजय प्रसाद एलआईसी, डॉक्टर इंद्र कांत शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, मुन्ना कुमार, अर्जुन कुमार आदि ने नारायणी सेवा संस्थान में पहुंचकर सभी अनाथ बच्चों के बीच मिठाई बांटकर, उन्हें कपड़े देकर उनके साथ केक भी काटा।

सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा की इस मुहिम के कारण आज संस्थान के अनाथ बच्चों में अभूतपूर्व खुशी देखी गई। सभी बच्चे केक खाकर, टॉफी लेकर, वस्त्र धारण कर काफी हर्षित हो रहे थे और सब से हाथ मिला कर सबका अभिवादन कर रहे थे। मौके पर अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि,”नर सेवा ही नारायण सेवा है”।

ऐसे बच्चों के प्रति महासभा सदैव सहानुभूति रखता है। विदित हो कि इसके की पूर्व दीपावली महासभा प्रभुनाथ नगर स्थित मोरल एसोसिएशन फौर नेचर एंड सोसायटी (मानस) के सभी 35 अनाथ बच्चों को अपने हाथों से मिष्ठान खिलाकर और उन सभी को कंबल देकर  दीपावली मनाई थी।संस्थान की संचालिका श्वेता कुमारी ने सभी आगंतुक सज्जनों का स्वागत कर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया यह संस्थान 2014 से गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे, घर से भागे हुए बच्चे और संक्रमित बच्चे को प्राप्त कर उनका जीवन यापन करता है। अभी तक इस संस्थान में 127 बच्चे आ चुके हैं। जिसमें से 75 बच्चों को विभिन्न माताओं को गोद दिया जा चुका है। 5 बच्चे देश से बाहर भी गए हैं।

कागजों पर जल रहे अलाव व बट रहें कंबल

सारण : बिहार सरकार के आपदा विभाग ने सभी जिला अधिकारी को ठंड से बचने के लिए गरीबों, रिक्शा चालको एवं राहगीरों के लिए हर एक अंचलों में अंचल पदाधिकारी के द्वारा अलाव की व्यवस्था और प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल दिए जाने की व्यवस्था की है।

लेकिन सारण जिला में एक भी जगह अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है और न हीं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कहीं असहाय गरीबों को कंबल दिया जा रहा है। उक्त बाते युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कही उन्होंने कहा कि अलाव व कंबल के वितरण के नाम पर केवल अपनी जेबे भारी जा रही है। कागज में ही कोरम पूरा किया जा रहा है। ठंड से गरीब जनता, रिक्शा चालक, मजदूर, राहगीर कांप रहे हैं और अंचल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सोए हुए हैं। यही है नीतीश कुमार के विकासशील अफसर। मुख्यमंत्री को अगर थोड़ी भी गरीबों की चिंता होती तो ऐसे पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई करते।

रिक्शा व ठेला चालकों के बीच क्लब ने बाटी टोपी व दस्ताने

सारण : छपरा रोटरी क्लब सारण तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बढ़ती ठंड को देखतें हुए रिक्शा चालकों, ठेले वालों को तथा सड़क किनारे बैठे मोचीयों के बीच गर्म टोपी तथा गर्म दास्तानों का वितरण मुख्य अतिथि सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा इस कड़कड़ाती ठंड में निशक्तों के बीच गर्म टोपी तथा दास्तानों का वितरण सराहनीय कार्य हैं। इस तरह की ठंड में ठंड से ठिठुर कर कई लोग अपनी जान गँवा बैठते हैं ऐसे समय में गर्म कपड़ों का वितरण सराहनीय कार्य हैं।

विशिष्ट अतिथि रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा अति शीघ्र हीं रोटरी क्लब सारण द्वारा कम्बल का वितरण भी किया जाएँगाँ। गर्म टोपी तथा दास्तानों की व्यवस्था रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के पुर्व अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप ने अपनें पिता की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर 51 गर्म टोपी तथा 51 दास्तानों का वितरण मुख्य अतिथि सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल से करवाया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के पुर्व अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप,उपाध्यक्ष  महताब, आशिफ हयात, उज्वल रमन आदि ने गर्म टोपी तथा गर्म दास्तानों का वितरण किया।

27वीं वर्षगाठ पर रिबेल ने सम्मान समारोह का किया आयोजन

सारण : छपरा रिबेल इंग्लिस सपिंकिंग संस्थान द्वारा हर साल की भांति इस साल भी बुधवार को रिबेल कोचिंग द्वारा अपनी 27वीं वर्षगाठ पर सम्मान सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधान पार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, जदयू के प्रांतीय नेता एवं प्रखर समाजवादी ब्रजकिशोर सिंह, प्राचार्य डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह, सीपीएस के निदेशक डॉ. हरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

स्थानीय सिटी पैलेस के सभागार में धूमधाम से आयोजित इस सम्मान सम्मेलन में कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने अपनी इंग्लिश की जानकारी को लेकर प्रतिभा दिखाए। हर साल की भांति इस साल भी कोचिंग द्वारा साल के टॉप 5 छात्रों का चयन किया गया। छोटे छोटे बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसे देख कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजाते हुए नृत्य कार्यक्रम का भी आनंद उठाये। कार्यक्रम की शुरुआत माता पिता के सम्मान समारोह से शुरू हुआ। बच्चो के अच्छे प्रदर्शन के बारे में बच्चों के अभिभावक ने रिबेल के संचालक विक्की आनंद को इस सफलता के लिए बधाई दिए। साथ ही छात्र-छात्राओं के पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन को लेकर काफी खुशी जाहिर किये। रिबेल के द्वारा कार्यक्रम के दौरान इंग्लिस स्पीकिंग कोर्स करने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया। अंत मे छोटे छोटे बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण के साथ सिवान जिले से आये संतोष ,सचिन, हिमांषु, हिना को सम्मानित किया गया। कोचिंग द्वारा टॉप 16 से टॉप 5 स्टूडेंट को सेलेक्ट किया गया फिर कार्यक्रम में बैठे निर्णायक डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह, डॉ. उदय शंकर ओझा एवं सीपीएस के प्रबंधक विकास कुमार सिंह के समक्ष साक्षात्कार हुआ। जिसे सभागार में बैठे लोगों ने खूब प्रशंसा की। शौर्या, अंजलि, आकाश, कृति, अमन, शांलिनी जो टॉप 5 में स्थान मिला।

इसमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर प्रथम आकाश, द्वितीय शालिनी एवं तृतीय अमन को चयन किया गया। जिसे अतिथियों द्वारा संस्था के तरफ से मोमेंटो एवं प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के विकाश के लिए वर्ष 2005 से लगातार होते हुए आ रहा है। इस कार्यक्रम में बच्चों को एक मंच पर आकर अपने माता पिता या अभिभावक के सामने अपने प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस अवसर पर सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े लोगों को रिबेल संस्था द्वारा मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार, जदयू नेता सत्य प्रकाश यादव, देव कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, पी के सिंह, सुशील कुमार वर्मा, कमलेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। समारोह का संचालन मनोज कुमार वर्मा उर्फ संकल्प ने किया। जबकि आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए रिबेल संस्था के निदेशक विक्की आनंद ने कार्यक्रम के औचित्य पर सविस्तार प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खाशियत यह रही कि बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

बच्चों के स्वास्थ्य जाँच में मढौरा सबसे आगे

सारण : छपरा बच्चों की सेहत का अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा खास ध्यान रखा जा रहा है। शर्दी- बुखार जैसे सामान्य बीमारियों से लेकर बच्चों की जन्मजात विकृतियों को दूर करने में विभाग द्वारा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। जिल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक साल में 4.5 लाख से अधिक बच्चों का इलाज किया गया है। साथ ही साथ इन सभी बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध कराया गया है। प्रतिदिन 80 से 100 बच्चों की स्क्रीनिंग  की जाती है।

मढौरा में सबसे ज्यादा बच्चों की हुई स्क्रीनिंग :

जिले के मढौरा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सबसे अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग की गई और हेल्थ कार्ड  का वितरण किया गया। यहां पर 38789 बच्चों का इलाज कर हेल्थ कार्ड दिया गया है। अमनौर में 26799, बनियापुर में 13751, छपरा सदर में 23062, दरियापुर में 29781, दिघवारा में 18874, एकमा में 36259, गड़खा में 32066, इसुआपुर में 16778, जलालपुर में 36125, लहलादपुर में 10555, मकेर में 15247, मांझी में 28310, मशरक में 21779, नगरा में 18333, पानापुर में 11897, परसा में 20881, रिविलगंज में 13577, सोनपुर में 29833, तरैया में 13673 बच्चों का इलाज कर हेल्थ कार्ड दिया गया है।

0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का इलाज :

डॉ. माधवेश्वर झा, सिविल सर्जन ने बताया जिले में वर्ष 2019 में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 4.56 लाख बच्चों का इलाज किया गया है। आरबीएसके कार्यक्रम में शून्य से अठारह वर्ष तक के सभी बच्चों की बीमारियों का समुचित इलाज किया जाता है। 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग आंगनबाड़ी केंद्रों में होती है जबकि 6 से 18 साल तक के बच्चों की स्क्रीनिंग उनके स्कूलों में जाकर की जाती ,ताकि चिह्नित बीमारियों के समुचित इलाज में देरी न हो। आंगनबाड़ी केंद्रों पर साल में दो बार यानि प्रति 6 महीने पर जबकि स्कूलों में साल में सिर्फ एक बार बच्चों के इलाज के लिए स्क्रीनिंग की जाती है। स्क्रीनिंग करते वक्त बच्चों को हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है।

 30 प्रकार की बीमारियों का समुचित इलाज :

आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बताया इस कार्यक्रम के तहत बच्चों में 30 तरह की बीमारियों की जांच कर उसका समुचित इलाज किया जाता है। इन सभी बीमारियों को चार मूल श्रेणियों में बांटकर इसे 4 डी का नाम दिया गया है। जिन तीस बीमारियों का इलाज किया जायेगा, उसमें जाड़ा- बुखार, सर्दी- खांसी, गैस्ट्रिक,पेट दर्द, कान दर्द, दस्त,दांत सड़ना, हकलापन, बहरापन, किसी अंग में सून्नापन, गूंगापन, चर्म रोग, नाक रोग आदि शामिल हैं।

बच्चों का ऐसे होता है इलाज :

आरबीएसके के नोडल पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बताया स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए गठित मोबाइल मेडिकल टीम जिले के हर आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में पहुंचती है। तब टीम में शामिल आयुष चिकित्सक बच्चों की स्क्रीनिंग करते हैं। ऐसे में जब सर्दी- खांसी व जाड़ा – बुखार जैसी सामान्य होगी, तब तुरंत बच्चों को दवा दिया जाता है, लेकिन बीमारी गंभीर होगी तब उसे आवश्यक जांच एवं समुचित इलाज के लिए निकटतम पीएचसी में भेजा जाता है। टीम में शामिल एएनएम बच्चों का वजन, उनकी हाइट, सिर की परिधि, बांह की मोटाई की नापतौल करेगी। फार्मासिस्ट रजिस्टर में  स्क्रीनिंग किये गये बच्चों से संबंधित बातों को ऑन द स्पॉट क्रमवार अंकित किया जाता हे।

मोबाइल मेडिकल टीम में चार सदस्य :

एक मोबाइल टीम में चार सदस्य होते हैं। जिसमें दो आयुष चिकित्सक,एक एएनएम एवं एक फार्मासिस्ट सह डाटा असिस्टेंट शामिल होते हैं। हरेक पीएचसी में दो टीम कार्य के लिए तैयार होती है एक टीम प्रतिदिन 125 बच्चों की स्क्रीनिंग कर उनका समुचित इलाज करना होता है।

क्या है राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम :

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों के चार डी पर फोकस किया जाता है जिनमे डिफेक्ट एट बर्थ, डिफिशिएंसी, डिसीज, डेवलपमेंट डिलेज इन्क्लूडिंग डिसएबिलिटी यानि किसी भी प्रकार का विकार, बीमारी, कमी और विकलांगता है। इसमें 30 बीमारियों को चिन्हित किया गया है।

रामकृष्ण मिशन के प्रवेश परीक्षा में दून सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

सारण : छपरा शहर के प्रतिष्ठित दून सेन्ट्रल स्कूल के 13 बच्चों ने इस साल रामकृष्ण मिशन विद्यालय की कठिन प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। सफल छात्रों में अपूर्व संकल्प, ईशान प्रकाश, शाकिब रौशन, परीश अग्रिम, सिद्धेश श्रीवास्तव, कुमार आदित्य प्रकाश, अनन्त कुमार, केशव कुमार, पीयूष राज, प्रियांशु कुमार सिंह, आयुष्मान कुमार, आयुष चौहान और उत्कर्ष कुमार शामिल हैं।

छपरा के बच्चों की इस महत्वपूर्ण सफलता की चर्चा हर ओर हो रही है।सभी सफल छात्रों को  स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज ने सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अब ये बच्चे रामकृष्ण मिशन के प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ाई कर न केवल मेधावी बनेंगे, बल्कि संस्कारवान भी बनेंगे, जो उनके पूरे जीवन में काम आएगा।

इसके लिए उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को भी बधाई दी और इसी तरह मार्गदर्शन देकर बच्चों को आगे बढ़ाते रहने को कहा। निदेशक संतोष कुमार मिश्रा, प्राचार्य श्रीकांत सिंह, प्रबंधक जयप्रकाश सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे। मौके पर सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया।

निदेशक व प्राचार्य ने बताया कि हर साल इस स्कूल के बच्चे मिशन स्कूल, सैनिक स्कूल, सेंट्रल हिन्दू स्कूल, गुरुकुल स्कूल समेत देश के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों की प्रवेश परीक्षा में सफल होते रहे हैं। इस बार की सफलता अपने आप में इस मायने में बड़ी है कि एक शहर के 13 बच्चों ने सफलता पाई है। इससे उत्साहित विद्यालय के अन्य  बच्चे अगले माह होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में भी जोर-शोर से जुट गए हैं।

पैक्स अध्यक्ष के पीडीएस दुकान का लाइसेंस निलंबित

सारण : छपरा गड़खा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतिराजपुर के पैक्स अध्यक्ष देवनारायण राय की  पीडीएस दुकान की जांच की गई। एसडीओ के द्वारा स्वयं जांच किया गया। जांच के क्रम में सरकारी अनाज के गबन तथा कालाबजारी का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए विक्रेता के दुकान को सील कर दिया गया। साथ ही दुकानदार का लाइसेंस निलंबित करने के साथ स्पष्टीकरण की मांग कि गई है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद कानूनी कार्रवाई  की जाएगी। एसडीओ ने कहा कि जिले के सभी एमओ से पीडीएस दुकानों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच के क्रम मे प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गड़खा एवं गड़खा थाना से पुअनि गणेश प्रसाद मौजूद रहे।

गरीब बच्चों के बीच अध्ययन सामग्री व मिठाइयां बांटी

सारण : छपरा युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मुहिम जन्मदिन के रंग राष्ट्र निर्माण के संग अपने जन्मदिन पर रचनात्मक कार्यों के माध्यम से देश और समाज को प्रेरणा देने वाली मुहिम का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

इसी कारवा को आगे बढ़ाते हुए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की युवा सदस्य एवं वेटलिफ्टर रचना पर्वत ने अपने जन्मदिन पर संस्था द्वारा संचालित गरखा थाने के भैंसमारा गांव के पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया निशुल्क शिक्षा केंद्र पर गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं मिठाईयां बांटकर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक संदेश देने का काम किया।

ज्ञात हो कि रचना पर्वत महिला वेटलिफ्टर होने के बावजूद हर 3 महीने पर रक्तदान करती है अब तक रचना 22 बार रक्तदान कर इस मिथक को तोड़ा है कि लड़कियां रक्तदान नहीं करती एवम रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी होती है।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव ने कहा कि जहां युवा पीढ़ी अपने जन्मदिन पर केक काटकर आतिशबाजी में पैसे खर्च करते हैं जिससे हमारी संस्कृति पर विपरीत असर पड़ता है जरूरत है इस परंपरा को बदलने की। मौके पर युवा साथियों में रणजीत कुमार, प्रियांका कुमारी, राहुल कुमार सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित थे।