25 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

सारण : छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बुधवार को सिताबदियारा के गरीबा टोला एवं अन्य जगहों पर पहुंचकर के बाढ़ पीड़ितों से मुलकात की एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। विगत कुछ दिनों से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण सिताबदियारा की निचली बस्तियों में बाढ़ का पानी भर गया था।

विधायक के साथ प्रशासनिक अमला बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचा और इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी तत्काल आवश्यकता को पूरा करवाया गया और उनके बीच आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। वहीं विधायक ने अन्य व्यवस्थाएं के लिए सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया की बाढ़ पीड़ितों की प्रत्येक समस्या का हल प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले करें।

swatva

इस दौरान विधायक ने लोगो के घर घर जाकर मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना, साथ ही बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव राहत दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं बाढ़ पीड़ितों ने बाढ़ के पानी से हो रही परेशानी के साथ-साथ व्यापक नुकसान से विधायक डॉ गुप्ता को अवगत कराया। विधायक ने कहा कि बाढ़ के पानी से घिरे निचली बस्तियों के पीड़ितों को सरकारी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार और प्रशासन बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। राहत व बचाव कार्य में कोई कमी नहीं रहेगी। इस दौरान रिविलगंज सीओ प्रभात कुमार सिन्हा, चन्दन सिंह, डॉ ददन महतो, दीपक गुप्ता, राजकुमार, करण सिंह, संजय समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

सुपोषण के लिए निकाली जागरूकता रैली

सारण : छपरा राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत सारण समहारणालय परिसर से पोषण जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को उपविकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ. आदित्य प्रकाश व प्रशिक्षुअ आईएएस अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, डीपीओ वंदना पांडये, सदर सीडीपीओ कुमार उर्वशी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली सारण समाहरणालय परिसर से निकल कर थाना चौक, डाकबंगला रोड, अस्पताल चौक, दरोगा राय चौक, बस स्टैड, श्रीनंदनपथ रोड, नगरपालिका चौक होते हुए पुन: समाहरणालय परिसर में पहुंचकर समाप्त हो गया। रैली में शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों के सभी सेविका शामिल थी। इस अवसर पर डीडीसी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा जिले में 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह चलाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कार्यकमों के माध्यम से जिले को कुपोषण के दंश से बचाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए सहयोगी विभागों द्वारा पोषण पर जागरूकता फ़ैलाने के साथ सामुदायिक पोषण में सुधार भी सुनश्चित की गयी है।

रंगोली एंव स्लोगन के माध्यम से पांच सूत्रों की दी गयी जानकारी :

सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने अपने सहकर्मियों के साथ समाहरणालय परिसर में आकर्षक रंगोली बनायी। रंगोली एंव आकर्षक कलश पर स्लोगन के माध्यम से पोषण के पांच सूत्रों के बारे में जानकारी दी गयी। पांच सूत्रों में बताया गया कि शिशु जन्म के एक घंटे के भीतर माँ का पीला दूध बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इस दौरान स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की काफी जरूरत होती है। गर्भवती माता, किशोरियाँ एवं बच्चों में अनीमिया  की रोकथाम जरूरी है। गर्भवती महिला को 180 दिन तक आयरन की एक लाल गोली जरूर खानी चाहिए। साफ-सफाई एवं स्वच्छ भोजन डायरिया से बचाव करता है।

कुपोषण से बचने के लिए पौष्टिक आहार जरूरी :

आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पांडेय ने कहा कुपोषण से बचने के लिए किसी भी व्यक्ति के आहार में पोषक तत्वों की सही मात्रा होनी चाहिए। भोजन में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन और खनिज सहित पर्याप्त पोषक तत्वों का सेवन करना चाहिये। आँगनबाड़ी केन्द्र से स्वादिष्ट व पौष्टिक पोषाहार का नियमित वितरण कराया जा रहा है एवं  अतिकुपोषित बच्चों की विशेष निगरानी भी की जा रही है।

20 सूत्री मांगो को ले भागपा ने डीएम कार्यालय का किया घेराव

सारण : छपरा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छपरा जिला इकाई ने जिला परिषद परिषर से 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। जहां प्रदर्शन कर रहे हैं कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चौक से थाना चौक होते हुए जिलाधिकारी के समक्ष 20 सूत्रीय मांगों का प्रतिवेदन दिया। जिसमें जनविरोधी मोटर वाहन कानून वापस करने किसानों तथा गरीब मजदूरों को ₹10,000 प्रति माह पेंशन देने वेल्थी-सूतिहार रोड मरम्मत कराने, नीलगाय तथा बंदरों के द्वारा किसानों की फसल सुरक्षा कराने, शहर की जाम की समस्या से मुक्त कराने, महाराज श्री मिल चालू करने जैसे मांगे रही।

वहीं प्रदर्शनकारियों में जिला सचिव रामबाबू सिंह, सोलन प्रसाद सिंह, श्री भगवान तिवारी, शिव जी दास, डॉक्टर के एन सिंह, नागेंद्र राय, हरि बल्लभ सिंह, संजय कुमार सिंह, पप्पू कुशवाहा, अवधेश कुमार, बृजकिशोर शर्मा, अब्दुल हकीम, श्री भरत राय, शुभम गुप्ता, रामाशंकर सिन्हा, सुरेश शर्मा, नंद कुमार, गिरी सुखानंद सिंह, राठौर राहुल यादव, रज्जाक हुसैन, एसएन त्रिपाठी जैसे कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए अपनी मांगे रखी।

पत्रकार के घर घुस दबंगों ने किया जानलेवा हमला

सारण : छपरा डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और वेब पोर्टल न्यूज़ फैक्ट डॉट इन के संपादक संजय कुमार पांडेय के घर आज सुबह दबंग अतिक्रमणकारी घुस कर मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया और जान से मारने की कोशिश की।  जख्मी पत्रकार ने पुलिस कप्तान को सूचना और थाने को लिखित शिकायत दी है।

सारण के खैरा थाने में विगत शनिवार को सीओ नगरा और थानाध्यक्ष द्वारा भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार लगाया गया जिसमें अन्य मामलों के साथ खैरा वार्ड नं 12 स्थित सरकारी जमीन में दबंग कन्हैया सिंह द्वारा अवैध निर्माण कराए जाने की शिकायत भी आई जिस पर सीओ नगरा मुन्ना कुमार द्वारा एक हफ्ते का समय शिकायतकर्त्ताओं और आरोपी को दिया गया। जिसकी खबर पीड़ित पत्रकार द्वरा प्रकाशित की गई, अन्य मीडिया में भी खबर प्रकाशित हुई।

कल खैरा पुलिस ने उक्त निर्माण कार्य को रोक दिया लेकिन पुलिस के हटते ही कन्हैया सिंह पुन: निर्माण कार्य कराने लगे जिस पर पुलिस दुबारा जाकर निर्माण सामग्री जब्त कर लाई। जिसके प्रतिशोध में कन्हैया सिंह ने सुबह 8. 30 बजे पीड़ित पत्रकार संजय कुमार पांडेय के घर में घुस कर भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया। पत्रकार को पेट, छाती, पीठ सहित गुप्तांग पर चोट किया गया और पटक कर छाती पर चढ़ गला दबाया गया। पत्रकार के रोने चिल्लाने का भी कोई असर नहीं पड़ा और गमला उठा कर जमीन पर पड़े पत्रकार के सिर पर मारा लेकिन पत्रकार ने बगल हो कर किसी तरह अपनी जान बचाई तब तक पत्रकार के भाई, सहयोगी और मुहल्ले वालों के हस्तक्षेप से इसकी जान बची।

पत्रकार द्वारा त्वरित एस पी को सूचित किया गया, एस पी ने त्वरित थाने को कार्रवाई का निर्देश दिया। पत्रकार का इलाज छपरा सदर अस्पताल में कराया गया। इस मामले में आरक्षी अधीक्षक सारण एवं खैरा थाना पुलिस त्वरित गति से कार्यवाई कर रहे है।

इनरव्हील क्लब ने शिक्षिका अनीता सिन्हा को किया सम्मानित

सारण : छपरा इनरव्हील क्लब छपरा के द्वारा गांधी मध्य विद्यालय दौलतगंज की शिक्षिका अनीता सिन्हा को 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित करना था लेकिन शिक्षिका की व्यस्तता के कारण सम्मान नहीं हो सका जिसको लेकर आज क्लब के अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा, शायला जैन, आशा शरण तथा सोनी गुप्ता ने विद्यालय परिसर में जाकर शिक्षिका को एक समारोह के दौरान सम्मानित किया। उनको अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र देकर बच्चों के प्रति सजग रहने तथा अपने दायित्वों का निर्वाहन करना पर्यावरण को लेकर बच्चों के बीच जागरूकता लाने तथा बच्चों में पाठ्यक्रम के अलावा सामाजिक ज्ञान देने में अहम भूमिका को लेकर क्लब के द्वारा यह सम्मान दिया गया।

बाइक सवार दो उचक्कों ने छात्रा की उड़ाई मोबाईल

सारण : छपरा जय प्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में दोपहर प्रवेश करते ही प्रशासनिक भवन के पास अचानक एक बाइक पर सवार दो उचक्के छात्रा के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए, छात्रा कुछ समझ पाती इतने में बाइक सवार दोनों उचक्के विश्वविद्यालय के पिछले रास्ते से फरार हो गए, पीड़ित छात्रा ने जब इस मामले को लेकर कुलपति से मिली तो कुलपति ने कहा कि यह मामला मेरे बस का नहीं है। यह कहते हुए मामले को टाल दिया, वही पीड़ित छात्रा का कहना है कि प्रशासनिक भवन के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उचक्के का फोटो आया होगा क्योंकि वह दोनों उचक्के पहले से ही वहां पर खड़े थे। पीड़ित छात्रा ने इस मामले को मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गाँधी के आदर्शो को छात्रों तक पहुचने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : छपरा पाटलिपुत्र सहोदया स्कूल कंपलेक्स जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत काम करती है, के तत्वधान में पूरे पटना जोन में गांधीजी के 150वीं जयंती पर आधारित उनके जीवनी पर 350 प्रसंग जो 150 नोडल सेंटर बनाकर किया जा रहा है।  जिसके अंतर्गत सारण में सेंट जोसेफ एकेडमी सराय बख्श में “मेरा बचपन और गांधी जी का बचपन”  पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छपरा एवं पटना के विद्यालय सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता के  निर्णायक श्री राम दयाल शर्मा एवं सीमा सिंह को बनाया गया था।

इस प्रतियोगिता का प्रारंभ गांधी जी के प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा प्रारंभ किया गयाl  जिसमें प्रथम स्थान शक्ति शांति एकेडमी के आयुषी सिंह को द्वितीय पुरस्कार सालवी सिंह सेंट जोसेफ एकेडमी एवं वेदिका सिन्हा स्कॉलरर्स  एबोड पटना तथा तृतीय पुरस्कार रितिका कुमारी सेंट जोसेफ एकेडमी एवं हर्षिता अग्रवाल स्कॉलर एबोड स्कूल पटना को मिला  पाटलिपुत्र सहोदया स्कूल कंपलेक्स का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में गांधी जी के आदर्शों को पालन करने हेतु प्रेरित करना है, जिससे प्रभावित होकर एक दूसरा गांधी का अवतरण हो सके  अतिथियों का स्वागत सेंट जोसेफ एकेडमी के प्राचार्य श्री राहुल कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सचिव डॉक्टर देव कुमार सिंह ने कियाl

भारत के ज्ञान राशि को शोध में समाहित करें छात्र

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित विशेष व्याख्यान माला का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर तथा प्रोफेसर उषा कुमारी सहित कई अतिथियों ने मिलकर कार्यक्रम उद्घाटन दीप जलाकर करते हुए कुलपति ने कहा कि भारत में होने वाले शोधों के लिए एक अलग से पीठ की आवश्यकता है, जो समस्याओं को चिन्हित करके समाधान  निकालें वहीं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि जब तक व्यक्ति हृदय से राष्ट्रीय नहीं होता वह राष्ट्रीय परिकल्पना से पूरित और इसकी दृष्टि विकसित नहीं कर सकता शिक्षा और शोध दो नहीं है। उन्होंने भारत के लोक जीवन में छिपी ज्ञान राशि को शोध के जरिए सामने लाने की अपील की। वही इस अवसर पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई तथा विभूतियों को स्मरण किया गया जबकि भारत शिक्षण मंडल के प्रबंधन से जुड़े ओम प्रकाश सिह अजीत कुमार श्री हिमांशु वर्मा प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह प्रोफेसर राकेश कुमार प्रोफेसर रविंद्र सिंह प्रोफेसर हरिश्चंद्र प्रोफेसर अजय कुमार डॉक्टर सुधीर कुमार डॉक्टर केदारनाथ जैसे विद्वान उपस्थित रहे वही कार्यक्रम के समापन पर प्रति कुलपति प्रोफेसर ए के झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

छापेमारी कर पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा

सारण : छपरा देर रात नगर थाना क्षेत्र के सरकारी बाजार तिनकोनिया सहित कई अड्डों पर पुलिस ने छापेमारी कर पारस जुआरियों के साथ दर्जनों अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह छापेमारी की।

बताया जाता है कि देर रात तक जुआ के अड्डे पर शराब का सेवन किया जाता था। वहीं गिरफ्तार लोगों में जैनुद्दीन शहजाद, नौशाद मोहम्मद, शहजाद आलम, छोटू आलम, मोहम्मद महफूज आलम, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद खुर्शीद, सुनील कुमार, उमाशंकर शाह, जितेंद्र महतो शामिल थे। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

दुर्जा पूजा में विधि व्यवस्था पर डीएम ने की बैठक

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था पर एक बैठक की गई। जहां पंडालों के अंदर सुरक्षित मापदंडों को पूरा करने का निर्देश जारी किया गया। जिसमे पंडाल में आने-जाने का रास्ता सीसीटीवी की व्यवस्था तथा रात में गस्ती दलो की निगरानी, अग्निशमन यंत्र सभी पंडालों में अस्थाई बिजली की कनेक्शन तथा बिना लाइसेंस विसर्जन का समय तथा स्थान व मार्ग निर्धारित करने की निर्देश जारी किया गया।

वही विसर्जन स्थल पर गोताखोरों तथा नाव और प्रकाश की व्यवस्था दशहरे के दसवें दिन रावण दहन के समय विशेष सुरक्षा व्यवस्था बस स्टैंड रेलवे स्टेशन तथा संवेदनशील स्थलों पर मुस्तैदी का निर्देश दिया। वहीं इस बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, एडीएम सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

सांसद ने स्कूल के खेल के मैदान का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

सारण : छपरा जलालपुर प्रखण्ड नातार्गत हाई स्कूल जलालपुर स्थित खेल मैदान में खिलाड़ियों के शिकायत पर सांसद मंगलवार की सुबह पीओ व बीडीओ अरबिंद कुमार के साथ हाई स्कूल फील्ड का निरीक्षण किया। उन्होने खेल मैदान की स्थिति को देखते हुए पीओ व बीडीओ को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन सफाई कार्य की समीक्षा करें।

वही जंगल के अंबार लगने पर भड़कते हुए प्राचार्य से बात कर निर्देश दिया कि शीघ्र सफाई की व्यवस्था करें। खिलाड़ियो की शिकायत थी कि फील्ड में आकर बाजार वासी शौच कर गन्दगी फैलाते है। प्राचार्य ध्यान नही देते है। वही खेल के मैदान में पशुओ का चारागाह बन जाने के कारण मैदान जीर्ण शीर्ण हो गया हैं। खेल के मैदान में मिट्टी की आवश्कता हैं।

घास का ड्रेसिंग की जरूरत हैं। उन्हों ने पीओ को निर्देश दिया कि मिट्टी भराई का अभियन्ता के साथ स्टीमेट बनाकर कार्य कराये जो भी दिक्कत हो तो मुझे बताए। उन्होंने बताया कि सभी बाधाएं दूर कर खिलाड़ियों के सम्मान मे फील्ड का स्वरूप बदलेगी। मौके पर अमितांशु भूषण मिश्र, मो. मुस्तफा नितेश पांडेय सुबोध दूबे सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।हो

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से कुमारी अनीषा हुई सम्मानित

सारण : छपरा जय प्रकाश विश्वविद्यालय के जगदम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका एवं मौना पकड़ी मोहल्ले की उमेश चंद्र मिश्रा एवं सुनीता मिश्रा की पुत्री कुमारी अनीषा को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोबिन्द द्वारा राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में  राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017- 2018 से सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि कुमारी अनिषा जगदम कॉलेज की एनएसएस स्वयं सेविका के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाई है जैसे स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि कार्यक्रमों में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उसके साथ ही साथ मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य पिछले 2 वर्षों से लगातार करती आ रही हैं।

उनके कार्यों को देखते हुए पूर्व में उन्हें  फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा प्रेरणा दूत पुरस्कार 2018 से सारण के जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। अनीषा समाजिक कार्यों के साथ-साथ कथक नृत्य की प्रस्तुति करती हैं।

इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पांच राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को जिनमें मोहम्मद जहांगीर प्रवीण कुमार ऋतुराज मंटू कुमार यादव प्रीति कुमारी को पूर्व में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है जयप्रकाश विश्वविद्यालय की झोली में यह छठा पुरस्कार इस वर्ष आया है।

पूरे देश से इस पुरस्कार के लिए 30 बच्चों का चयन किया गया है जिसमें बिहार से मात्र दो ही स्वयंसेवकों का चयन हुआ है जिसमें छपरा से कुमारी अनीषा का चयन हुआ है। पुरस्कार के लिए चयन होने पर कुमारी अनीशा को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर सिद्दीकी, पूर्व एनएसएस समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, प्रोफेसर हरीश चंद्र, जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के के बैठा, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.डाॅ. जागो चौधरी, राष्ट्रपति से सम्मानित मंटू कुमार यादव, प्रिंस कुमार रचना, पर्वत ममता कुमारी, प्रीति कुमारी, नीतू कुमारी, विवेक कुमार, अभय कुमार, पिंकी कुमारी, मीना कुमारी, आशा कुमारी सहित सैकड़ों लोगों ने बधाइयां दी।

विधायक ने शिल्हौरी पंचायत में नल-जल योजना का किया शिलान्यास

सारण : छपरा गांव का सर्वांगीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी गांव में बिजली, पेयजल आपूर्ति, सड़क, शिक्षा तथा चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने का हरसंभव कार्य हो रहा है। उक्त बातें मढोरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने शिल्हौरी पंचायत के वार्ड संख्या-11 तथा 13 में नल जल योजना का शिलान्यास करते हुए मंगलवार को कही।

उन्होंने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य चल रहे हैं। सड़क निर्माण प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल की स्थापना और चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मढोरा बिहार के मानचित्र पर विकास के मामले में सबसे ऊपर होगा।

इस मौके पर राकेश राय, जगदीश राय, मुस्ताक आलम, रामप्रवेश राय, सत्यनारायण साह, जय कांत सिंह, मुसाफिर सिंह, लालबाबू सिंह, राम प्रेम राय, समेत काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने भाग लिया।

जल जीवन हरियाली पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : छपरा जिला स्कूल नव स्थापित छपरा में छात्र-छात्राओं के बीच में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय जल-जीवन-हरियाली अभियान था। जहां मौके पर प्रिंसिपल अभिषेक अरुणाभ ने कहा कि बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान में सभी लोग अपनी सहभागिता निभाएं और पानी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

जिससे जल के हर एक बूंद को बचाया जा सके। वाद विवाद प्रतियोगिता विषय जल-जीवन हरियाली अभियान प्रतियोगिता में अमन कुमार प्रथम, मोहम्मद समीर द्वितीय, मोहम्मद मून कासिम एवं पल्लवी गुप्ता तृतीय घोषित की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शिक्षक अर्जुन कुमार सिंह,शीतांशु कुमार श्रीप्रकाश कल्पना कुमारी पुष्पा कुमारी वीणा मिश्रा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विश्वजीत सिंह चंदेल ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन शीतांशु कुमार सिंह ने किया।

डबल रेलवे ट्रैक पर कर पढ़ने जाते है इस गाँव के बच्चे

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र में एक ऐसे गांव हैं जहां के लोग अपने जिंदगी को दांव पर लगाकर डबल रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर हैं। इस गाँव से प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में बच्चे डबल ट्रैक पार करके विद्यालय पढ़ने आते और जाते हैं। जाते वक्त विद्यालय के शिक्षक पार कराते हैं, तो आते वक्त बच्चे के गार्जियन ट्रैक को पार कर आते हैं।

इस ट्रैक पर दर्जनों लोग अपना जान गवा चुके हैं। लेकिन, दुख इस बात की है कि आजादी के बाद आज तक इस गांव के सड़क के बारे में कभी कोई नहीं सोचा। केवल गांव में जनप्रतिनिधि वोट मांगने गए और वोट लेकर जीत गए। उसके बाद उस गांव के भूल गए जिसके कारण आज वह गांव वीरान पड़ा हुआ है आज भी लोग किसी की तबीयत खराब हो जाता है, तो खटिया पर लादकर ट्रैक पार कर किसी सवारी से शहर में इलाज कराने के लिए लाते हैं। गांव शहर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है। फिर भी इस गांव पर किसी जनप्रतिनिधि या प्रशासन का आज तक धयान नहीं गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here