चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही बैनर- पोस्टर हटाने का कार्य आरंभ
नवादा : चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तारीखों की घोषणा का ऐलान करते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया । जिले में तीसरे चरण यानी 07 नवम्बर को चुनाव कराया जाना है । चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों के साथ आदर्श आचार संहिता लागू कराने के प्रयास में जुट गयी है ।
पहले चरण में सदर व रजौली एसडीओ ने अपने अपने क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है । यह अगले आदेश तक लागू रहेगा । इसके साथ ही ही आदर्श आचार संहिता के तहत पूर्व से लगाये गये बैनर- पोस्टर हटाने का कार्य आरंभ किया गया है । नगर में बीडीओ व सीओ शिवशंकर प्रसाद के नेतृत्व में इसकी शुरुआत समाहरणालय व प्रजातंत्र चौक के पास से आरंभ की है । समाहर्ता यशपाल मीणा ने सभी संबंधित प्रखंडों के बीडीओ व सीओ को अपने अपने क्षेत्रों से बैनर- पोस्टर हटाने का आदेश निर्गत किया है ।
सेविका- सहायिका संघ नेहड़ताल पर लगाया विराम
नवादा : गुरुवार को सिरदला प्रखंड के सभी 167 आंगनबाड़ी केंद्रों के सभी सेविका- सहायिका अध्यक्ष इंदु देवी की उपस्थिति में अपना जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले लिया । इस दौरान पहले बाल विकास परियोजना कार्यालय ई किसान भवन में संचालित है वहां जमकर नारेबाजी किया। इसके बाद हड़ताल पर विराम को लेकर परियोजना कार्यालय में ज्ञापन देकर आधिकारिक तौर इसकी जानकारी दी।
बताते चलें कि सेविका सहायिका का मानदेय कुछ बढ़ोतरी किए जाने एवम् आदर्श आचार संहिता प्रभावित होने को ले तत्काल हड़ताल को वापस लिया है। मौके वाम दल के नेता दानी विद्यार्थी के साथ सैकड़ों सेविका सहायिका उपस्थित थे।
खोजी कुत्ते की मदद से 30 लीटर महुआ शराब बरामद, एक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से बेलरूआ गांव में छापामारी कर पिंकू राम के घर से 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया है । इस क्रम में धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करआरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बेलरूआ गांव से लगातार अबैध शराब निर्माण व बिक्री की सूचना मिल रही थी । छापामारी में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में विभागीय खोजी कुत्ते की मदद लेने का निर्णय लिया ।
कुत्ते द्वारा घर घर ली गयी तलाशी के क्रम में पिंकू राम द्वारा घर के कमरे में छिपाकर बिक्री के लिए रखी 30 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
तेज बारिश के कारण टूट गई सड़क, मुश्किल में इलाके के लोग
नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के मोहदीनपुर पथ पर तेज बारिश के कारण कटी रोड ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। गांव के धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद, संजय आदि ने बताया कि जब से रोड बन रहा था तब से ही रोड काफी खराब था। इसकी शिकायत को लेकर जिले के तमाम अधिकारी को आवेदन दिया गया , लेकिन किसी भी अधिकारी को इस रोड पर ध्यान नहीं गया।
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात बारिश होने के कारण रोड टूट गई जिससे हम सब ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नवादा से 3 किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रोड का निर्माण 2019 में किया गया था।
फिलहाल अभी तक किसी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उनका मानना है कि ठेकेदार से लेकर अधिकारी तक सभी बस कमाई करने में लगे हैं कोई जनता की सुनने को तैयार नहीं है ।
किशोर-किशोरियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा होगी मुहैया
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएस ने की युवा क्लीनिक की शुरुआत
नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में गुरुवार को युवा क्लीनिक का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की सहयोगी संस्थान नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति के सहयोग से किशोर किशोरियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से युवा क्लीनिक की स्थापना की गई है। जिले के युवक युवतियां पूर्व से ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए युवा क्लीनिक खोलने की मांग कर रहे थे।
युवाओं के आग्रह पर ही बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इसकी स्थापना का संकल्प लिया था। सीएस ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता से आराम एवं आत्मविश्वास महसूस होता है।
उन्होंने नैपकिन के इस्तेमाल की चर्चा करते हुए बताया कि कम से कम दिन में तीन बार सैनेटरी पैड या कपड़े के नैपकिन का उपयोग करना चाहिए। कपड़े के नैपकिन को साबुन और पानी से धोएं और धूप में सुखाएं। नियमित स्नान करें। नियमित व्यायाम करने से पीड़ा का सामना करने में आसानी होगी। कब्ज से बचने के लिए नियमित रूप से ज्यादा पानी और नियमित पोषक आहार का सेवन करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि युवा क्लीनिक में एनीमिया की जांच उपचार एवं परामर्श, मादक एवं नशीले पदार्थों के सेवन के रोकथाम हेतु परामर्श, किशोरावस्था के दौरान पोषण संबंधित सलाह, महामारी से संबंधित समस्याओं पर सलाह, विवाह के आयु पर परामर्श, प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, प्रजनन तंत्र संक्रमण व यौन जनित रोगों पर परामर्श, प्रसव पूर्व जांच एवं सलाह, परिवार नियोजन एवं गर्भनिरोधक संबंधी परामर्श, सुरक्षित गर्भपात हेतु सलाह एवं मार्गदर्शन, गर्भनिरोधक संबंधी परामर्श, घरेलू एवं यौन शिक्षा से संबंधित परामर्श जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिसके द्वारा युवक और युवतियों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल में हर हमेशा मदद मिलेगी।
मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. जुबेर, पीएफआई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पप्पू कुमार शेखर बीएचएम विश्वजीत देवगन सहित कई अन्य उपस्थित थे।
टीएस कॉलेज के प्राचार्य का एएनएस कॉलेज नवीनगर तबादला
नवादा : जिले के हिसुआ टीएस कॉलेज के प्राचार्य का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनका तबादला एएनएस कॉलेज नवीनगर किया गया है। वहीं डॉ. विजय रजक को कॉलेज का नया प्राचार्य बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से कॉलेज के कर्मियों व प्राचार्य के बीच विवाद चल रहा था।
प्राचार्य पर मनमानी एवं अभद्र व्यवहार को लेकर विगत 16 सितंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी था। शैक्षणिक माहौल बहाल करने एवं छात्रहित को लेकर कुलपति ने प्राचार्य एवं कॉलेज कर्मियों को दो-दो बार विश्वविद्यालय तलब किया था।
कुलपति के आदेश को अनदेखी करते हुए प्राचार्य ने हड़ताल समाप्त कराने का प्रयास नहीं किया। हड़ताल के चलते रजिस्ट्रेशन नहीं होने से करीब 500 छात्रों का भविष्य में अधर में अटका हुआ था। जिसके बाद दर्जनों छात्रों ने विधायक सह सचेतक अनिल सिंह से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई थी।
छात्रों से मिले शिकायत पर विधायक ने कुलपति मगध विश्वविद्यालय से सम्पर्क छात्रहित एवं शैक्षणिक माहौल पुन: स्थापित करने के लिए सुझाव दिया। विधायक से मिले सुझाव पर कुलपति ने 23 सितम्बर को तबादला समिति की बैठक बुलाई और टीएस कॉलेज के प्राचार्य का तबादला नवीनगर कर दिया।
गरीबों की थाली से दूर हुआ आलू -प्याज, कीमतें छू रहीं आसमान
- सब्जियों की बढ़ती कीमत से बिगड़ रहा घर का बजट
नवादा : आम आदमी की सब्जी आलू और प्याज एक बार फिर उपभोक्ताओं को परेशान करने लगा है। गांव व शहर के आम घरों खासकर गरीबों की थाली की मुख्य सब्जी के रूप में परोसा जाने वाला आलू-प्याज की कीमत एक महीने में ही दोगुनी से अधिक हो गई है। गरीबों की थाली से हरी सब्जी तो पहले ही दूर थी। अब आलू प्याज भी दूर होने के कगार पर पहुंच चुका है।
बता दें कि लॉकडाउन से पहले व लॉक डाउन की अवधि में जो हरी सब्जियां 20 से 30 रुपये प्रति किलो आसानी से मिल रही थी। आज वही हरी सब्जियां 40 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
आसमान छूती कीमतों के कारण गरीब, दिहाड़ी मजदूर व छोटे – मोटे नौकरी कर चौका सजाने वाले लोगो के साथ ही छोटे व्यवसायी सहित आम लोगों को सब्जी की बढ़ती कीमत अब परेशान करने लगी है। जो लोग लॉकडाउन के कारण अपनी नौकरी, म•ादूरी और व्यवसाय गवा कर गांव स्थित घर में बैठे हुए हैं। उन लोगों की थाली से आसमान छूती हरी सब्जियां तो पहले ही पहुंच से बाहर हो चुकी थी। जबकि कुछ दिन पहले तक आलू और प्याज की औसत कीमत काफी कम थी वह कीमत बढ़कर अब गरीबों को रूलानें लगा है।
दो सप्ताह पहले तक जो आलू और प्याज 15 से 20 रुपये किलो उपलब्ध हो रही थी। वह अब 35 से 40 रुपये प्रति किलो मिल रही है। इसी प्रकार आम मध्यम वर्गीय घरों की किचन में सब्जी का जायका बढ़ाने में उपयोग में आने वाला महत्वपूर्ण प्याज के साथ ही हरी मिर्च, टमाटर, कोवी अदरख, लहसुन आदि जो पिछले माह तक कम कीमत पर बाजार में मिल रही थी। आज वही प्याज 40 से 45 रुपये प्रति किलो खुदरा दर पर बाजार में बेची जा रही है।
पानीपुरी, आलूचॉप विक्रेताओं पर पड़ रहा बोझ
आलू और प्याज की बढ़ती कीमत का असर पानीपुरी और आलूचॉप समेत अन्य आलू से बनने वाले व्यंजनों को बेचकर गुजर बसर करने वाले लोगों पर प्रतिकूल असर पड़ा है। कुछ तो अपनी दुकान बंद कर चुके हैं। जबकि कुछ जो अभी भी दुकान लगा रहे हैं उन्हें मुनाफा कम और मेहनत ज्यादा करना पड़ रहा है। कीमत बढ़ने से उत्पन्न संकट से उबरने को ले दुकानदारों द्वारा आलू और प्याज से बना व्यंजन का कीमत बढ़ा दिया गया है । जिस कारण बिक्री प्रभावित हुई है। साथ ही उपभोक्ताओं के जेब पर अतिरिक्त दबाव पड़ने लगा है।
जान जोखिम में डाल पकरीबरावां-बुधौली सड़क पर सफर को मजबूर लोग
- जान जोखिम में डाल आने-जाने को मजबूर हैं लोग
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली पथ पर कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। फलस्वरुप इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बाहरी लोग जहां इस पथ से सफर करने में कतराते हैं, वही इस पथ से संबद्ध लोगों के लिए तो मजबूरन इस पथ से यात्रा करने की विवशता को समझा जा सकता है। गांव के लोगों के लिए जहां कृषि सहित अन्य कार्यों के लिए को लेकर आवागमन की मजबूरी होती है। वहीं गड्ढे से यात्री हिचकोले खाते हुए भगवान का नाम लेकर यात्रा कर रहे हैं। बारिश के बाद इस सड़क पर आवागमन दुरुह हो गया है।
गड्ढों में पानी भर जाने से तथा कीचड़ हो जाने से यात्रा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। कई स्थानों पर फिसलन की समस्या हो गई है। ऐसी हालत में इस पथ से यात्रा करना मुश्किल एवं संकट भरा होता है। बदहाल सड़क के कारण हर तबका परेशान है। आम लोगों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं।
विदित हो कि यह मार्ग कचना, भलुआ, बुधौली सहित दर्जनों गांव के साथ-साथ रूपौ, रोह प्रखंड को जोड़ती है। लोगों का इस पथ से आवागमन निरंतर होता रहता है। ग्रामीण बताते हैं कि गड्ढेनुमा सड़क पर यात्रा करने से 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में दो से ढाई घंटे लग जाते है। रोगियों को अस्पताल पहुंचाना बहुत ही कठिन होता है। सड़क का हाल ऐसा है कि रोगी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दे। हालत बद से बदतर हो गया है। पथ पर यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे होती है।
कई चालकों ने बताया कि गड्ढा युक्त सड़क के कारण वाहनों के कलपुर्जे टूटते ही रहते हैं तथा गाड़ियों के माइलेज भी घट जाता है।जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में गुणवत्ता का अभाव है, जिसके कारण बरसात के पूर्व ही गड्ढे बन गए थे।