25 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

देशी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार

नवादा : जीआरपी ने नवादा रेलवे स्टेशन से सटे मुसहरी टोला में छापेमारी कर एक देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में दोनों को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष भरत उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन से सटे मिर्जापुर मुसहरी टोला में दो युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस जवानों के साथ मुसहरी टोला में छापेमारी की गई।

इस दौरान मिर्जापुर मोहल्ला निवासी अमन कुमार एवं अनिल कुमार को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी की एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। इसके अलावा अपाची बाइक को जब्त कर लिया गया।

swatva

उन्होंने बताया कि अमन कुमार पूर्व में भी जेल जा चुका है। जीआरपी थाना क्षेत्र से बाहर रहने के कारण दोनों युवकों को नगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

 

चार वाहन लुटेरे हथियार के साथ गिरफ्तार

नवादा : एक सप्ताह पहले वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा मोड़ के पास हुई स्कॉर्पियो लूट मामले में वारिसलीगंज पुलिस ने लुटेरा गिरोह की पहचान करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में वारिसलीगंज बाजार में छापेमारी की गई। इस दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से देसी कट्टा, जिदा कारतूस व कई मोबाइल बरामद किए गए हैं। हालांकि पुलिस जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए विस्तृत जानकारी देने से बच रही है।

बता दें की 17 सितंबर की शाम लखीसराय बाजार से एक युवक ने हिसुआ जाने के लिए स्कॉर्पियो को किराया पर लिया। रात में वारिसलीगंज पहुंचने के बाद वाहन में सवार युवक ने फोन कर तीन अन्य साथियों को साथ चलने को बुला लिया।

हिसुआ जाने के दौरान बाघीबरडीहा वारिसलीगंज एसएच 83 पथ में स्थित भलुआ मोड़ के पास वाहन में सवार युवकों ने ड्राइवर को मारपीट कर नीचे उतार दिया व वाहन लेकर फरार हो गए। बाद में वाहन चालक के आवेदन पर चार लुटेरों के विरुद्ध वाहन लूट का मामला वारिसलीगंज थाना में दर्ज किया गया था। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस वाहन लुटेरों को पकड़ने के लिए लुटेरों के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर तहकीकात कर रही थी।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पवन कुमार, अपर थानाअध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने पुलिस बल के साथ कई स्थानों पर छापेमारी की और चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

सिमरी निवासी पंकज सिंह के पुत्र गोलू कुमार सहित वारिसलीगंज के एक मकान व अन्य स्थानों पर छापेमारी कर कुल चार वाहन लुटेरों को देसी कट्टा, कई जिदा कारतूस कई मोबाइल आदि के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए सभी अपराधियों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अपराधियों से चल रही सघन पूछताछ में बड़ा वाहन लूट गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है।

मात्र एक लाख दस हजार में बेच दी गई 13 लाख की स्कॉर्पियो:-

जानकारी के अनुसार लूटे गए स्कॉर्पियो को अगले दिन ही पटना में मात्र एक लाख दस हजार रुपये में बेच दिया गया था। बता दें कि चोरी की गई स्कॉर्पियो एस 10 मॉडल की कीमत लगभग 13 लाख से अधिक है।

वाहन लुटेरों के पकड़े जाने की सूचना पर थाना पहुंचे लखीसराय के वाहन मालिक ने बताया कि मात्र 2 महीना पहले ही स्कॉर्पियो खरीदी थी।

दुकान में सेंधमारी कर नकदी व सामान की चोरी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बागीबगड़िहा मोड़ समीप नवादा पकरीबरांवा पथ पर रेड रोज स्कुल के बगल में चोरों ने सेंधमारी कर नकदी समेत लाखों के सामान की चोरी कर ली। सूचना थानाध्यक्ष पवन कुमार को दी गयी है।

बताया जाता है कि दोसुत गांव के सुधीर कुमार पिता विसुनदेव महतो दस साल से राशन दुकान चलाते आ रहे हैं। मंगलवार की मध्य रात्रि वे पूर्व की भांति दुकान बंद कर घर चले गये थे। अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे सेंधमारी कर गल्ला में ब्यापारी के मार्फत से लौटाया रूपये 1,25 लाख नगद, राशन दुकान में 32 बोरा चाबल, रिफाइन धारा तेल 20 डिब्बा व सवा लाख रुपये का राशन लेकर लेकर बङे आराम से चलते बने।

सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान में चोरी की सूचना पीङित को दी। आश्चर्य तो यह कि इतनी बड़ी घटना को तब अंजाम दिया गया जब वहां वारिसलीगंज व पकरीबरांवा दोनों थाना की पुलिस नियमित गश्ती का दावा करती है।

दुकानदार सुधीर कुमार ने वारिसलीगंज थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दर्ज कर नगद रूपये व सामान वरामद करने की गुहार लगाई है।

जन समस्याओं को ले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का धरना-प्रदर्शन

नवादा : जिले के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर भाकपा जिला ईकाई के तत्वाधान मे समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया।

भाकपा कार्यकर्ताओं ने नवादा रेल परिसर मैदान से रैली निकालकर शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पंहुच जमकर प्रदर्शन किया । उसके बाद प्रजातंत्र चौक के पास रैन बसेरा मे धरना पर बैठ गये।

उनकी मांगो मे सम्पूर्ण नवादा जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने,बाढ़ व सुखाड़ का स्थाई समाधान निकालने, गिरती कानून व्यवस्था पर रोक लगाने तथा सभी बंद नलकूपों को चालू करने समेत अन्य मांग शामिल है। धरनार्थियों को श्यामकिशोर सिंह, जयनंदन सिंह, अर्जुन सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

जदयू महासचिव का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

नवादा : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद श्री आर सी पी सिंह का बिहार से झारखंड जाने के क्रम में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया । अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर मोङ के पास गोविन्दपुर पंचायत मुखिया अफरोजा खातुन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना भव्य स्वागत किया । मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

रजौली में जद यू प्रदेश महासचिव दीपक कुमार मुन्ना के नेतृत्व में संजय वर्मा, कारू सिंह, प्रमोद चंद्रबंशी, अनुज कुमार, उदय सिंह अरुण कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सांसद को फूल मालाओं से लाद दिया। अर्चना होटल में आयोजित स्वागत समारोह में उन्होंने रजौली के बालूशाही की जमकर प्रसंशा करते हुए कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने की अपील की।

बांके मोङ पर संजय यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना भव्य स्वागत किया।

ज्ञात हो कि झारखंड में विधानसभा चुनावों की तैयारी हेतु सांसद झारखंड जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं से मिलने रुके थे। इनके साथ पूर्व राज्य सभा सांसद कहकशां प्रवीण, रविन्द्र सिंह, मुकेश विद्यार्थी, ललन कुशवाहा, राजीव रंजन, अवधेश प्रसाद आदि मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री ने किया महसई गुरुपर्व मेला का उद्घाटन

नवादा  : जिले के रजौली  संगत के पास लगे महसई गुरुपर्व मेले का मंगलवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ श्रवण कुमार ने  फीता काट कर शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार महेंद्र पाल सिंह ने की।

नानक शाही संगत रजौली में गुरु नानक देव जी महाराज एवं बाबा श्रीचंद जी महाराज का 550 वां वार्षिक पावन प्रकाशोत्सव गुरुपर्व मेला 24 सितम्बर से 26 सितम्बर तक प्रबंधक कमिटी तख्त श्री पटना साहिब एवं समूह साध संगत के सहयोग से मनाया जा रहा है।

शुभारंभ के मौके पर रजौली के राजद विधायक प्रकाशवीर, नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, वारिसलीगंज के पूर्व विधायक प्रदीप महतो आदि उपस्थित हुए।मंत्री समेत उक्त आगंतुकों का सम्मान महेंद्र पाल सिंह ने अंग वस्त्र देकर किया।

शुभारंभ के बाद ग्रामीण विकास मंत्री ने मेले का जायजा लिया। मंत्री ने कहा  कहा कि यहां की धरती महान है हम इस धरती को नमन करने आए हैं। जहां गुरू गोविंद सिंह जी महाराज व उनके पुत्र श्री चंद जी का पावन चरण पड़ा।

उन्होंने कहा कि संगत मठ को विकास की जरूरत है। यह संगत काफी पुराना है, जिसका रख- रखाव सही ढंग से नहीं हो पाया है। जिसके कारण कितने ही प्रकार की समस्या हुई होगी। अब उन लोगों का ध्यान इस संगत मठ की ओर आकर्षित हुआ है। वे लोग यहां उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

उन्होंने रजौली वासियों से कहा कि वर्षों से यहां गुरुपर्व मेला का आयोजन होता आ रहा है। यह मेला उदासीन संप्रदाय के संत श्रीचंद जी महाराज की याद में आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि रजौलीवासी शांति व सद्भाव से भयमुक्त होकर मेले का आनंद लें। विधायक प्रकाश वीर ने संगत मठ का जीर्णोद्धार करने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि वे संगत मठ के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यहां पर होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए विधानसभा में  आवाज उठाया जायेगा।

मौके पर बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा, बीसीओ अमित कुमार, विधि व्यवस्था के प्रभारी अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई फूलन सिंह, मुखिया सुनीता यादव, प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव,  मुखिया प्रतिनिधि संदीप कुमार उर्फ भोली सिंह आदि मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री ने की पोषण पुनर्वास केंद्र की जांच

नवादा : ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ श्रवण कुमार मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली पहुंचे। अनुमंडलीय अस्पताल में उन्होंने राष्ट्रीय पोषण दिवस के मौके पर राज्य में पूरे सितम्बर महीने में चल रहे पोषण माह के तहत रजौली के पोषण पुनर्वास केंद्र में हो रहे कुपोषित बच्चों के इलाज के बारे में अस्पताल कर्मियों से जानकारी ली।

प्रभारी मंत्री ने पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों व उसकी माताओं से पोषण पुनर्वास केंद्र में मिलने वाले सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना व रात का खाना के साथ साथ आवश्यक दवाएं व सुविधाओं के बारे में बारी-बारी से पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में मरीजों के परिजनों द्वारा दिए गए जानकारी से प्रभारी मंत्री संतुष्ट दिखाई दिए।

अस्पताल पहुंचे प्रभारी मंत्री से एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 15 लाख रुपए की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में बनने वाले पीकू नवजात सघन चिकित्सा इकाई के अब तक शुभारंभ नहीं होने की बात कही।

एसडीओ ने कहा कि 12 बेड के पीकू में प्रत्येक बेड पर एक लाख 41 हजार रुपया स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। बावजूद अब तक पीकू की शुरुआत रजौली में नहीं हो पाई है।

उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक व जीएनएम की कमी के कारण पीकू के शुभारंभ होने में कठिनाई आ रही है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने डीएस डॉ एन के चौधरी को कहा कि जिले को 80 जीएनएम व एएनएम मिले हैं तो क्या अनुमंडलीय अस्पताल रजौली को 80 में से एक भी नर्स नहीं दिया गया।

डीएस ने कहा कि पहले से पदस्थापित 14 जीएनएम से ही वे अस्पताल को चला रहे हैं। अभी तक उन्हें कोई जीएनएम नहीं दी गई है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने डीएम से इस संबंध में बात करने की बात कही। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व शौचालय की व्यवस्था पर उन्होंने मामले के संज्ञान में आने की बात कह कर इसका निदान किए जाने की बात कही है।

मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, रजौली उतरी के जिला परिषद सदस्य नरेश चौधरी, रजौली दक्षिणी की मंजू देवी, वारिसलीगंज के पूर्व विधायक प्रदीप महतो, जदयू प्रखंड सुनीता देवी आदि उपस्थित थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की स्वागत की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

नवादा : नव मनोनीत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल का आगमन 26 सितम्बर को नवादा में होने जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष नवादा नगर भवन में 26 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय एकता अभियान जन जागरण सभा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । भाजपा कार्यकर्ता अभी से हीं नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी में जुट गये हैं।

जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बब्लू की अध्यक्षता में तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनका आगमन नवादा की पावन धरती पर प्रथम बार होने जा रहा है।

हम सभी कार्यकर्ता मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। नवादा नगर भवन में कार्यक्रम समापन के बाद नवादा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उर्मिला भगत के यहां जाएंगे तथा उसके पश्चात नवादा परिषदन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार, जिलाध्यक्ष केदार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, नालंदा प्रभारी नवीन केसरी , कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री अर्जुन राम, महामंत्री अरविंद गुप्ता, श्यामलाल, प्रियरंजन श्रीनिवास, विनय सिन्हा, अमित कुमार, प्रताप रंजन, दीपक कुमार, सतेंद्र सिंह, मंगल सिंह, भत्तू मांझी, मुन्ना कुमार, जितेंद्र पासवान सहित कई अन्य लोगों ने अपने अपने विचार रखे ।

प्रभारी सचिव ने की जलशक्ति अभियान की समीक्षा

नवादा : समाहरणालय सभागार में अतीश चन्द्रा संयुक्त सचिव, भारत सरकार-सह-प्रभारी सचिव, नवादा जिला की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान/अकांक्षी जिला से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा सचिव महोदय का स्वागत किया गया। साथ ही नवादा जिले में जल शक्ति अभियान में हुई कार्य प्रगति से अवगतकराया। प्राजेक्टर के माध्यम से जल शक्ति अभियान में सफलता को बताया गया।अभी देश भर में 252 आकांक्षी जिला को लिया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर नवादा जिला का स्थान 42वां है तथा बिहार में दूसरे स्थान पर है।

जल शक्ति अभियान के तहत नवादा जिले में ऐक्सन प्लान के अनुसार कार्य चल रहे हैं। जिसमें पीएचईडी, स्वायल कन्जरवेशन, भवन, वन विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा लागातार 01 जुलाई 2019 से कार्य चल किये जा रहे हैं जो 30 सितम्बर 2019 तक चलेगा। जल शक्ति अभियान के तहत आहर, पईन,तालाव, डगवेल, चेकडैम का निर्माण हेतु कार्य योजना बनाई गयी है। 02 अक्टूवर 2019 को गॉधी जयन्ती के शुभ अवसर पर नवादा जिले के सभी पंचायतों में कम से कम एक योजना तालाव की ली जा रही है जो एक एकड़ से कम की योजना मनरेगा द्वारा निर्माण किया जायेगा तथा एक एकड़ से उपर एरीगेशन विभाग द्वारा कार्य पूर्ण किया जायेगा।

जल शक्ति अभियान मेसकौर प्रखंड में काफी प्रगति पर है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, साइकिल रैली के माध्यम से, वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जा रही है।अपसङ गॉव के बड़े तालाव का जीर्णाद्धार करने का निर्णय लिया गया है। 02 अक्टूवर को सभी पंचायतों में 02 चापाकल के पास सोख्ता का निर्माण किया जायेगा। माइनर एरीगेशन के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जल शक्ति अभियान से संबंधित सभी टेंडर शीघ्र प्रकाशित कराकर ससमय कार्य को पूर्ण करें।

श्रम दान के माध्यम से भी जल शक्ति अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत बृक्षारोपण का कार्य बदस्तूर जारी है। पौधाशाला का निर्माण किया जा रहा है। पूरे बिहार में एक ही दिन 2.5 करोड़ पौधा लगाया जायेगा। अतिक्रमित जल श्रोतों पर से दिसम्बर तक अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा। सार्वजनिक जल श्रोतों यथा तालाव, आहर, पईन, कुॅआ का जीर्णोद्धार किया जायेगा। भविष्य में गंगा के पानी को नवादा जिले में लाने का प्रयास जारी है। जल संचय अभियान को सुदृढ़करने के लिए वैकल्पिक कृषि को अपनाने के लिए किसानों में जागरूकता लानी आवश्यक है। यहां सौर उर्जा को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जल श्रोत घटरहा है। इसके लिए सर्वेक्षण लागातार किये जा रहे हैं।

उपस्थित मुखिया जी से अनुरोध किया गया कि जिस जलश्रोत पर अतिक्रमण है, सार्वजनिक जलश्रोतों को बिना विवाद के मुक्त कराने में मदद करें। जल श्रोतों पर से अतिक्रमण न हटाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। इस कार्य के लिए सभी जन प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है।

सचिव महोदय ने बैठक को संबोधित करते हुएबताया कि धान का फसल कम पानी में संभव नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक किलो चावल उपजाने में पाच से सात हजार लीटर पानी खर्चहोता है। उन्होंने कहा कि किसान भाई नये कृषि पद्धति को अपनायें। वैकल्पिक कृषि पर विशेष बल दें। दलहन, तेलहन, मूंग जैसे कम पानी वाले फसल पर विशेष ध्यान दें। हमारा देश के किसान धान, गेहूं एवं फल शब्जि में काफी अग्रणी है। उन्हें दलहन एवं तेलहन फसलों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मेसकौर में जल शक्ति अभियान को सफल बनाने में मनरेगा, वन विभाग, लघु सिंचाई का बहुत बड़ा योगदान है। उद्देश्य यह है कि जल को कैसे सुरक्षित रखें। जलवायु परिवर्तन लागातार होते जा रहे हैं। देश में स्वच्छता अभियान सफल हुई है। इसी तरह जल संचय।अभियान पर भी गंभीरता से उपाय करने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण केउपाय किये जायं साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी जीवन यापन में कम जल अपनाने की आवश्यकता है। पानी को ज्यादा बरबाद न होने दें।

मेसकौर प्रखंड को सेटेलाइट से अध्ययन किया जा रहा है। जल का दुरूपयोग होने पर टोका-टोकी करे। आम आवाम तक जागरूकता पहुंचाएं। इस अभियान को सफल बनायेंगे तभी आने वाली आगे की पीढ़ी को जल समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से आग्रह किया कि जल संरचनाएं अधिक से अधिक बनायी जाय ताकि जल की कमी को पूरा किया जा सके।

भारत सरकार निति आयोग द्वारा नवादा जिला को आकांक्षी जिला में लिया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पीएचईडी विभाग, भवन विभाग के कार्यां की प्रगति की समीक्षा की गयी।

बैठक में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार, सहायक समाहर्त्ता श्रीमती साहिला, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश  समेत सभी विभागों के अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

रूठे इन्द्र भगवान को खुश करने के लिए अखंड यज्ञ शुरू

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर में रूठे इन्द्र भगवान को खुश करने के लिए प्रखंड के दर्शन गांव मे 24 घंटे का अखंड पाठ मंगलवार की सुबह कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों नर नारियों ने सकरी नदी पहुंच मंत्रोच्चार कर कलश में जलभरी किया। उसके बाद कलश को यज्ञ स्थल पर रखकर अखंड पाठ का शुरूआत किया गया।

ग्रामीणों  ने कहा कि बारिश नहीं होने से किसान काफी परेशान हैं। इसके लिए ग्रामीणों ने इन्द्र भगवान को खुश करने के लिए 24 घंटे का अखंड पाठ शुरू किया। इस दौरान हरे रामा-हरे रामा की गुंज से गांव हीं नहीं बल्कि आसपास के गांव भी गुंजायमान होता रहा।

अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद यादव ने बताया कि विधिवत रूप से यज्ञशाला में कलश स्थापित किया गया और उसके बाद 24 घंटे तक लगातार चलने वाली अखंड यज्ञ का शुभारंभ किया गया। जिसके साथ ही लोग लगातार हरे रामा हरे कृष्णा के भजन कीर्तन आरंभ की है जिसका समापन बुधवार को किया जाएगा।

नवादा से अपहृत छात्र कौआकोल के जंगल से बरामद

नवादा : रविवार की दोपहर नवादा से अपहृत छात्र व कन्हाईनगर निवासी डाकघर एजेंट राजीव कुमार की 14 वर्षीय पुत्र लक्ष्य राज उर्फ राहुल को आखिरकर पुलिस ने कौआकोल जंगल से सकुशल बरामद कर ली है। पुलिस दबिश एवं कौआकोल के जंगलों में लगातार की जा रही छापेमारी से बौखलाकर अपहरणकर्ताओं ने बुधवार की अहले सुबह नेढिला जंगल मे छोड़ दिया।

बता दें कि अपहृत छात्र का लोकेशन कौआकोल जंगल मे होने के बाद सोमवार की रात्रि से ही नवादा एसपी हरि प्रसाथ एस के नेतृत्व में अभियान एएसपी कुमार आलोक,सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा,पकरीबरावां डीएसपी मुकेश कुमार साहा समेत कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार,रूपौ थानाध्यक्ष संतोष कुमार,रोह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव एवं पुलिस बल लगातार कौआकोल के भोरमबाग मलाही,भुआलटाँड़ समेत जमुई जिले के सीमाई भलुआना आदि जंगलों में छापेमारी अभियान चला रखी थी,जिसके कारण पुलिसिया दबिश में आकर अपहरणकर्ताओं को अगवा छात्र को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।

पशु खरीदकर कर लौट रहे किसान की गला दबा कर हत्या

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के बधार में किसान की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गला दवाकर कर दी। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि पतरंग नाला पर के किसान लखन यादव पिता सांचो यादव मंगलवार को गाय खरीदने घर से 25 हजार रुपये नकद लेकर निकले थे। देर रात तक वापस नहीं लौटे।

सुबह पहाड़पुर बधार की ओर शौच गये ग्रामीणों की नजर शव पर पङी। सूचना परिजनों व पुलिस को दी गयी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने तत्काल अनि नन्दकिशोर सिंह को भेज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

उन्होंने बताया कि मृतक की हत्या गला दवा कर की गयी है। संभवतः रूपये छीनने के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here