Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

25 सितंबर : बक्सर की मुख्य ख़बरें

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पति व पुत्र घायल

बक्सर : डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग पर धवई गांव के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान रोहतास जिला के दावथ थाना क्षेत्र के रहनेवाले है। चालीस वर्षीय गुलशनआरा पति जुनैद आलम के साथ अपनी ससुराल डुमरांव लौट रही थी। दूसरी बाइक पर उसका बेटा भी सवार था। तभी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें गुलशनआरा की मौत हो गई। पति भी घायल हो गया। मां-पिता को घायल होते देख बेटा रिजवान (18) बाइक से कूद पड़ा। उसका भी एक हाथ टूट गया।

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की एंट्री से राजनितिक गलियारे में मची खलबली

सभी लोग कैमुर के तिलौथू से डुमरांव आ रहे थे। तभी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं रिश्तेदार ने इसकी सूचना डुमरांव के लोगों को फोन पर दी। यहां से घर वाले मौके पर गए और सभी को लेकर डुमरांव आए। यहां से घायल जुनैद को वाराणसी रेफर कर दिया गया। यह परिवार डुमरांव शहर के रामलगन कहार की गली में रहते हैं।

शिक्षा पदाधिकारी के दफ्तर में रेड

  • शिकायत पर हुई कार्रवाई

बक्सर : बक्सर शिक्षा पदाधिकारी के दफ्तर में लग रहे जमावड़ा की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सदर बीडीओ और सीओ को स्थिति की जाँच के लिए भेजा उनके साथ पुलिस बल भी तैनात थे। दफ्तर में मौजूद सभी लोगों का ब्यौरा तैयार किया गया।

पिछले कई दिनों से शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में दलालो व अन्य शिक्षकों द्वारा कार्यालय में जमावड़ा लगाने की शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने जाँच के आदेश दिए। दरवाजे के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। अंदर कौन-कौन लोग मौजूद थे। सबका ब्योरा बनाया गया। उनसे पूछताछ हुई।

कार्यालय में लगे सीसी टीवी कैमेरे का वीडियो फुटेज भी लिया गया। जिसके आधार पर वहां आने-जाने वालों की जांच हो सके। कुल मिलकर छापामारी ऐसी थी। जैसे कोई बच नहीं सके। इसको लेकर आज पूरे दिन शिक्षा विभाग में दहशत का माहौल रहा। सूत्रों की माने तो यह पूरी कार्रवाई दलाल किस्म के लोगों की धरप-पकड़ के लिए थी। लेकिन, वैसा कोई व्यक्ति जद में नहीं आया।

बड़े गड्ढे में डूबने से दो किशोर की मौत

बक्सर : बक्सर के पास स्थित कृतपुरा और ठोरा नदी के बीच एक बड़े गड्ढे में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी है। बताया जाता है कि घर से दो किशोर बुधवार को साथ निकले थे। लेकिन, शाम तक जब उनका पता नहीं चला तो गांव वालों ने तलाश शुरू की। देर शाम एक जगह ठोरा और कृतपुरा गांव के मध्यम उनके पकड़े और मोबाइल फोन मिले। यह क्षेत्र मुफस्सिल थाने में पड़ता है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। लेकिन, रात में उचित मदद नहीं पहुंची। उनमें से एक बच्चे का शव गुरुवार की सुबह बरामद कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी थी ।

ग्रामीणों के अनुसार लक्ष्मीपुर निवासी अजय राय के पुत्र अनुराग राज (12) और बलुआ गाँव के सचिन राम के के जिगर का टुकड़ा रितिक कुमार 18 दोनों ही ही हादसे के शिकार हो गये। जहां दुर्घटना हुई है ,वह तारनपुर गांव का मौजा है। जो मुफस्सिल थाने की सीमा में आता है। यहां के लोग मिट्टी काटकर बेचते हैं। इस वजह से यहां बहुत बड़ा गड्ढ़ा बन गया है। बच्चे संभवत: नहाने के क्रम में डूब गए। तभी तो किनारे से उनके कपड़े और फोन बरामद हुए हैं। सूचना के अनुसार एनडीआरफ की टीम दूसरे किशोर के शव को तलाश रही है । खबर लिखे जाने तक दूसरे की शव बरामद नहीं हुआ था।

परिवहन मंत्री ने कई सड़कों का किया शिलान्यास

बक्सर : परिवहन मंत्री संतोष निराला ने बुधवार को तीयरा-धनसोई पथ के हरपुर से कनेहरी तक मार्ग के नव निर्माण का आधार रखा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सेवा योजना के तहत स्वीकृत तियरा धनसोंई पथ के हरपुर से कनेहरी तक 2 किलोमीटर 143.41 लाख, दुसरा ककरियां धनसोंई पथ से चचरियां तक 2.740 किलोमीटर प्राकल्लित राशि 231.026 लाख, तीसरी सुरुआत ककरियां धनसोंई पथ से देवकुली होते हुए खेमराजपुरा 1.526 किलोमीटर तक राशि 95.31लाख चौथी सडक 2.3किलोमीटर राशि 220.87 राशि से परसियां से लोदीपुर भैरोडीह तक बनेगी । इन सड़कों के शिलान्यास के बाद ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिली।

दो सड़के पथ निर्माण में जिम्मे, 40 करोड़ होंगे खर्च

जिले के सबसे लंबे पथों में से एक कोरानसराय-सरेंजा पथ। जो वास्तविक रुप में ब्रह्मपुर से सिकरौ तक है। इसका सबसे खास भाग है। कोरानसराय से सरेंजा। इस पथ को राज्य सरकार ने पथ निर्माण विभाग के हवाले कर दिया है। जिससे अब भविष्य में इसकी मरम्मत आसान हो जाएगी। साथ ही चौसा-धनसोई, भाया दिनारा पथ को भी अब पथ निर्माण विभाग के जिम्मे सौंप दिया गया है। इन दो सड़कों पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्र नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

स्थानीय स्तर पर परिवहन मंत्री संतोष निराला ने जनता की उपस्थिति में नारियल फोड़कर इसका शिलान्यास किया।इसके लिए कोरानासराय में शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया था। सरेंजा पथ की लंबाई 28.65 किलोमीटर है। इस मार्ग के निर्माण में 2396.99 लाख की राशि सुकृति किया गया। वहीं दूसरी योजना चौसा से धनसोंई तक (शेरशाह सूरी पथ) जिसकी लंबाई 17.30 की मी है। इस पर 1742.56 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए कुकुढ़ा में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा, विनोद राय, वीर राय ,इंद्रेश पाठक उपेंद्र सिंह ज्योति प्रकाश सुखदेव राय ,अमितेश सिंह, दिनेश सिंह के अलावे एनडीए घटक दल के नेता मौजूद रहे।

चंद्रकेतु पांडेय