25 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

धनतेरस पर बाइक की बिक्री बढ़ी

सारण : छपरा धनतेरस के शुभ अवसर पर छपरा हीरो टू व्हीलर एजेंसी और टीवीएस टू व्हीलर एजेंसी के पास बाइक खरीदने वालों की भीड़ लग गई है।  वही बाइक खरीदने आए कुछ ग्राहकों को  डंका बजाते हुए बाइक ले जाते हुए देखा गया। खरीदारों का कहना है कि आज के दिन बाइक खरीदना शुभ माना जाता है और आज के दिन धनतेरस की शुभ अवसर पर सभी एजेंसी ऑफर दिया करती है। ऑफर को देखते हुए काफी ग्राहक बाइक खरीदने आते है।

प्रवासी बिहारियो के लिए निकाली परिवार नियोजन जागरूकता रथ

सारण : छपरा दीपावली एवं महापर्व छठ पूजा पर बिहार से बाहर रोजगार करने वाले प्रवासी लोग वापस अपने घर लौटने लगे हैं। घर लौटे परदेसियों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। प्रवासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ निकाली गयी है।

swatva

शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडो में जागरूकता रथ को रवाना किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गड़खा में डॉ. आरएस ठाकुार, डॉ. शीखा कुमारी, केयर इंडिया के बीएम प्रशांत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करेगा। इसमें जागरूकता वैन में परिवार नियोजन के साधनों के साथ अस्पताल के कर्मियों को भी भेजा गया है।

परिवार नियोजन के साधनों का होगा वितरण :

इस अभियान के दौरान लाभार्थी परिवार को परिवार के बीच परिवार नियोजन के साधनों का वितरण किया जायेगा। त्यौहार के लिहाज से यह समय अत्यधिक महत्वपूर्ण होने वाला है। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने इस अवधि के दौरान अधिक से अधिक प्रवासी लोगों को परिवार नियोजन पर जानकारी देने एवं साधनों के इस्तेमाल को सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया है।

25 से 31 अक्टूबर तक होगा प्रचार-प्रसार :

जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार शुरू हो चुका है। इस दौरान लक्षित लाभार्थियों तक सरलता पूर्वक सूचना पहुंचाने व प्रचार-प्रसार हेतु ऑडियो वीडियो के माध्यम से भी जागरूक किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के ओर से आये वीडियों को लाभार्थियों के दिखाया जायेगा और उन्हे परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से समझाया जायेगा।

जागरूकता वैन से दिया गया स्लोगन :

जिले में चलायी जा रही है जागरूकता वैन पर स्लोगन के माध्यम से भी प्रचार किया जा रहा है। बैनर पर ‘स्वास्थ्य जीवन एक महत्वपूर्ण, पत्नी हमेशा रखे याद स्वस्थ्य जीवन की सही जानाकरी पूरी तैयारी खुलकर करें बात’ जैसे स्लोगन लिखा गया है।

गृह भ्रमण करेंगी आशा कार्यकर्ता :

परिवार नियोजन पखवाड़े के तहत 20 नवंबर तक आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा लक्षित प्रवासी परिवारों में गृह भ्रमण के दौरान परामर्श दिया जाएगा।  इस समय दी गई परामर्श सामग्री का उपयोग करते हुए दंपतियों को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी दी जाएगी।दंपतियों से बात कर उपयुक्त समय में गर्भधारण और बच्चों के बीच सही अंतराल के साथ स्वास्थ्य जीवन जीने हेतु आशाओं द्वारा परामर्श दिया जाएगा।

जिला सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया जागरूकता वैन से लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक करने में आसानी होगी. जिले के गाँव-गाँव में घूमकर वैन के द्वारा सामुदायिक स्तर पर लोगों को परिवार नियोजन के संबंध में जानकारी दी जाएगी।  दीपावली व छठ पूजा पर घर लौटने वाले प्रवासियों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है। इसके अंतर्गत जिले में अभियान की शुरूआत कर दी गयी है।

रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण : छपरा शहर मौना पकडी स्थिति उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दिवाली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की सभी वर्ग की बच्चे भाग लिए। ज्ञात हो कि रोटरीकल्वद्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वगॅ 8 के बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किए थे। आज विद्यालय द्वारा उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्रीमती प्रीति सिंह,  विकास कुमार सिंह, वर्तिका व्यास तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

लायंस क्लब ने रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन

सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण की युवा इकाई लिओ क्लब छपरा सारण द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर स्थानीय आरबीएस पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या नीलम गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि क्लब के द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता के बच्चे के अंदर छिपी कला प्रतिभा का पता चलता है। वही लियो क्लब के सचिव आलोक गुप्ता ने इसे सार्थक प्रयास बताया जिससे बच्चे कला के क्षेत्र में प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर लियो साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो रोहित प्रधान, सचिव लियो आलोक गुप्ता, लियो चंदन कुमार, लियो सान्या गुप्ता, लियो नारायण जी,  लियो सालिनी एवं स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे।

रोटरी व रोटेक्स क्लब ने वर्ल्ड पोलियो डे पर निकाली जागरूकता रैली

सारण : छपरा ‘दो बूंद दवा पोलियो हवा’ के नारे के साथ रोटरी क्लब छपरा और रोटेक्स क्लब छपरा ने वर्ल्ड पोलियो डे पर शहर में जागरूकता रैली निकाली। जिला परिषद कार्यालय से यह रैली निकालकर विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए नगर थाना चौक पहुंची जहां लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर देश से पोलियो मिटाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने लोगों से पोलियो उन्मूलन अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को पोलियो की दवा देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश से पोलियो खत्म होने के कगार पर है और कोई भी नया के अब सामने नहीं आ रहा है, जो पोलियो के खिलाफ जंग में हमारे विजय को दर्शाता है। इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी लोगों से पोलियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के सभी बच्चों को पोलियो की दवा लेनी आवश्यक है। क्योंकि एक भी बच्चा छूटने से इस बीमारी को दोबारा फैलने की संभावना बढ़ जाती है।

समारोह में डॉ मृदुल शरण, रोट्रैक्टर आजाद, अभिषेक,  मशाउद्दीन, राजा बाबू, सावन, पप्पू यादव स्काउट के छात्र छात्राएं भी शामिल रहे।

सर्व धर्म सभा के साथ संपन्न हुआ स्काउट गाइड का परीक्षण शिविर

सारण : राजेन्द्र कॉलेजिएट छपरा में 21 अक्टूबर से संचालित प्रथम/द्वितीय सोपान परीक्षण शिविर का समापन सर्व धर्म प्रार्थना सभा, दीक्षा संस्कार, ओपन सेशन और क्लोजिंग सिरोमनि के साथ सम्पन्न हुआ। सर्व धर्म प्रार्थना सभा उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, जिला आयुक्त (गाइड) श्रीमती ज्ञान्ति सिंह, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन के संयुक्त नेतृत्व में आयोजन हुआ।

झंडोतोलन और दीक्षा संस्कार जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन के नेतृत्व में आयोजित हुआ जिसमे संस्था के नियमो को मानने के लिए वचन बद्ध हो रहे स्काउट गाइड को दीक्षित किया गया। अंत मे शिविर का खुला सत्र आयोजित किया गया जिसमें बच्चो ने शिविर के अनुभव को सबके बीच में रखा। क्लोजिंग सिरोमनि का आयोजन जिला संगठन आयुक्त के मुख्य अतिथित्व और विद्यालय प्रधान के विशिष्ठ अतिथित्व में प्रारम्भ हुआ जिसमें शिविर प्रधान ने बच्चो में विकसित हुए अच्छे आचरण को जीवनपर्यंत अपनाने की बच्चो से अपील की वही जिला आयुक्त गाइड ने बच्चों को आत्मनिर्भर होने की बात कही तथा स्काउट गाइड के नियम को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की बात कही।

सभा को संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने अपने लक्ष्य राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करना तथा जीवन में एक सफल सुयोग्य नागरिक बनने की बात कही एवं शिविर से प्राप्त शिक्षा को जीवन मे अपनाने की बात कही। शिविर प्रधान राजेन्द्र राय ने बच्चो को अनुशाशन को अपने दैनिक जीवन मे अपनाने की अपील की। इस अवसर पर शिविर सहायक के रूप में सुरेश, अमन राज, विशाल कुमार,सुश्री रितिक प्रिया उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि यह शिविर 21 अक्टूबर से संचालित था जिसमे बच्चो को नियमप्रतिज्ञा, प्रार्थना,झंडा गीत,गांठ,कैम्पिंग, पायनियरिंग,टेंट लगाना,वन विद्या आदि की जानकारी दी गई।वही शिविर की ओर से दिनांक 24 अक्टूबर को एक जागरूकता रैली निकाली गई जो पॉलीथिन के उपयोग से होने वाली हानि,वृक्ष कटाव से हानि,स्वच्छता संबंधी जागरूकता संदेश के माध्यम से जागरूक किया। इस शिविर को राष्ट्रपति स्काउट प्रणव,अभिमन्यु,विकास, सुमित,करण,दीपू और शारदा आदि ने सहयोग किया।

बिजली का पोल लगाने गई छात्रा को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के रघुपुर गांव के समीप बिजली पोल लगाने के लिए गए ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच जाने के क्रम में छात्रा की मौत हो गई। छात्रा जगदीशपुर गांव निवासी संतोष राय की पुत्री है, मौत के बाद लोगो ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही।

अनियंत्रित स्कॉर्पियो नहर में गिरा

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के बरौली पथ पर देर रात माधोपुर गंडक नदी पुल पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो नहर में गिर गया। जहां गाड़ी में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया। जिसमें बक्सर जिला निवासी राम नारायण पांडे, धर्मेंद्र पांडे, धनु कुमार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया। वही बताया जाता है कि स्कार्पियो सवार यात्री गोपालगंज से महाराजगंज होते हुए बक्सर जा रहे थे। इसी बीच में यह घटना घट गई।

डीएम ने ससमय मेले की तैयारियां  पूरी करने का दिया निर्देश

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सोनपुर अनुमंडल सभागार में विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला को लेकर समीक्षा बैठक की गई। सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे वही कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ससमय मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली जाए। ताकि मेले में घूमने वाले लोगों को आधुनिक स्वरूप देखने को मिले।

समीक्षा बैठक में साफ सफाई पेयजल तथा विद्युत की समुचित व्यवस्था पर चर्चा की गई संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश के साथ व्यवस्था कराने का जिम्मा दिया गया तथा मेला में आधुनिक स्वरूप को दिखाने को लेकर भारतीय परिधानों में फैशन शो लगाने फुटबॉल, हैंडबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, दंगल जैसे प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

खेल के खिलाड़ियों में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले को क्रमशः 20 हजार 15000 तथा 10 हजार का पुरस्कार का निर्णय लिया गया। वहीं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने तथा सुरक्षा का जिम्मेदारी की भी व्यवस्था को ध्यान में रखकर चर्चा की गई। इस बैठक में स्थानीय विधायक रामानुज प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, डीडीसी, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर तथा समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here