25 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

डेगूं से बचाव के लिए छिड़काव कार्य शुरू

मधुबनी : फलेरिया नियंत्रण विभाग मधुबनी से डेंगू मच्छर के प्रकोप से बचाव को लेकर बुधवार को 16 सदस्यीय टीम जयनगर पहुंचा। जो अनुमंडलीय अस्पताल, ब्लॉक, स्टेशन, बस स्टेशन समेत कुछ वार्डो में जाकर टेमीफास का छिड़काव किया।

दलकर्मी का नेतृत्व फलेरिया नियत्रंण विभाग के इंस्पेक्टर अमरनाथ झा व विभाष चंद्र झा के नेतृत्व में हुआ। जो अलग अलग पांच टीम बनाकर विभिन्न जगहो पर छिड़काव कार्य करेंगे।

swatva

बता दें कि जयनगर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में डेंगू फीवर के प्रकोप से दर्जनों लोग पीड़ीत है। डेंगू जनित एडिस मच्छर व लार्वा साईट के लिए पांच मेनुअल फोगिंग मशीन से बुधवार को कुछ टारगेट जगहो पर छिड़काव किया गया है।

फलेरिया इंस्पेक्टर विभाष झा ने बताया कि फिलवक्त दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत छिड़काव के निर्देश मिले है। एक सवाल के जबाब में बताया कि नप के 14 वार्डो के छिड़काव में कम से कम पुरे टीम को एक सप्ताह का समय लगेगा।

इस टीम में सुर्यनारायण यादध,भरत सहनी, शशिकांत मिश्र, उमेश पासवान, सुबोध, असर्फी सहनी, सुमन कुमार दास, इंद्रकांत मिश्र, राज कुमार राम, धीरेंद्र झा शामिल थे। सुपरवाइजर में नरेन्द्र नारायण झा, गणेश झा, राम उद्गार मंडल, राम गुलाम झा शामिल रहे।

हाईस्कूल के खेल मैदान का होगा जीर्णोधार

मधुबनी : जयनगर में एकलौता हाई स्कूल का खेल मैदान को उपयुक्त व सुरक्षित बनाने को लेकर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र के सैकड़ों युवा खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने के दिशा में पहल करते हुये खेल मैदान को सुरक्षित करने तथा मैदान के गढ्ढे में मिट्टी भराने का निर्देश दिया है। ताकि खेल मैदान की उपयोगिता बनी रहे तथा भर्ती के लिए प्रतियोगी दौड़ प्रेक्टिस में मैदान मददगार सिद्ध हो।

इस मौके पर नगर पंचायत के ईओ अमित कुमार व प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह उपस्थित थे। एसडीएम ने खेल प्रेमी युवाओं को आश्वासन दिया कि खेल मैदान को शीध्र ही उपयुक्त बनाया जाऐगा। मैदान के चारो ओर पौधारोपण भी किया जाऐगा।

बता दें कि इस वक्त मैदान में गढ्ढे होने के कारण खिलाड़ियों और विद्यार्थी नौकरी में भर्ती होने के लिए दौड़ते है, उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि  बरसात के कारण मैदान ने जगह जगह पानी से गड्ढा बन गया है।

जयनगर में इंटरलॉकिंग कार्य हुआ समपन्न, ट्रेनों परिचालन शुरू

मधुबनी : जयनगर स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग से डिजिटल इंटरलॉकिंग का कार्य संपन्न होते ही सभी ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। जिससे स्टेशन पर रेलयात्रियों की चहलकदमी बढ़ गयी।

बता दें कि रेलवे द्वारा पिछले 18 अक्टूबर से 22 तक पैनल इंटरलॉकिंग को डिजिटल इंटरलॉकिंग में तब्दील करने को लेकर जयनगर तक रेल परिचालन स्थगित किया गया था। रेलवे के इंलेक्ट्रिकल विभाग के इंजीनियरों द्वारा ससमय पैनल इंटरलॉकिंग को डिजिटल इंटरलॉकिंग के बुधवार को संपन्न  हो गया।

एसएम प्रवीण कुमार ने 10 बजे बताया कि गंगासागर, इंटरसिटी ट्रेन आ चुकी है। तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन नयी दिल्ली तक के लिए 10:45 में रवाना होगी। इंटरसिटी ट्रेन 11:15 बजे रवाना होगी।

इधर ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से रेलयात्रियों में खुशी है। वे लोग को पिछले पांच दिनों से खजौली, मधुबनी से ट्रेन पकड़ने तथा खजौली व मधुबनी स्टेशनों से टेम्पो, बस से आना व जाना पड़ रहा था।

वृक्ष संरक्षण महाअभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा जिले के पुराने पेड़ों के संरक्षण की दिशा में महाअभियान की शुरुआत की गई। जिसे ‘सेविंग द गार्जियंस ऑफ मिथिला’ का नाम दिया गया।

इस अनोखे कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल के रूप में रहिका प्रखंड अंतर्गत सुगौना पंचायत के वनदेवी परिसर को चुना गया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जन प्रतिनिधि, जीविका दीदी और हरियाली प्रेमी पहुंचे थे।

पुराने वृक्षों को महावृक्ष की संज्ञा देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के प्रत्येक पंचायत से कम से कम दस पेड़ों का चयन किया गया है, जिसके संरक्षण की जिम्मेदारी उसी गांव के लोगों पर होगी। इसके लिए प्रत्येक पंचायत से 10 लोगों से सहमति लेते हुए जिला स्तर पर उन्हें अपने परिवेश के उन पेड़ों के संरक्षक की भूमिका प्रदान की जाएगी। ताकि पुराने हो चले पेड़ों की सही देखभाल हो सके। उनका कहना था कि सामुदायिक चेतना को जागृत कर सामाजिक सरोकार से जुड़े हर संकल्प को पूरा किया जा सकता है। स्वयं कृषि क्षेत्र से आने वाले जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि पुराने वृक्षों ने अपने जीन की गुणवत्ता प्रमाणित कर दी है, जिसका मुकाबला आज के हाइब्रिड जीन पर आधारित नए पेड़ नहीं कर पाते। यदि हम पुराने हो चले वृक्षों के जीन आधारित नए-नए वृक्षों को लगाएं तो वे अधिक कारगर हो पाएंगे। अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मधुबनी में आई हुई बाढ़ की विभीषिका के दौरान उन्होंने पाया की पेड़ ना केवल मानवो बल्कि पशुओं और पक्षियों की रक्षा करने वाले भी बनकर सामने आए और बाढ़ के दौरान एक अभिभावक की भूमिका निभाते रहे। यह पेड़ हमारे ऐसे अभिभावक हैं, जो किसी से भी भेदभाव नहीं करते, वह सभी को एक समान छांव देते हैं। आज वक्त आ गया है, जब हम पुराने हो चले पेड़ों के संरक्षण का बीड़ा उठाएं और यह सब सामाजिक सहयोग से ही हो सकेगा। हम सभी पुराने पेड़ों की रक्षा करें और नए पेड़ों को भी लगाएं तो वह दिन दूर नहीं जब मधुबनी अपने नाम के अनुरूप मधुबन बन जाएगा।

वनदेवी परिसर की प्रशंसा करते हुए उन्होंने वहां के सेवक रामअवतार यादव के प्रयास की भी सराहना की और कहा कि ऐसे ही मधुबनी के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर अवस्थित महावृक्षों और उनसे जुड़ी कथाओं के संग्रह का कार्य जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। कला सर्किट, रामायण सर्किट के साथ-साथ यह क्षेत्र महान वृक्षों के सर्किट की संभावनाओं से भी जुड़ा है। लाखों पेड़ों में से कुछ एक पेड़ ही ऐसे होते हैं, जो सैकड़ों वर्षों तक मौजूद रह पाते हैं, अतः वक्त रहते ही इनके संरक्षण की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। इस परिप्रेक्ष्य में यह कोशिश राज्य में चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली अभियान की सफलता में एक अत्यंत उपयोगी प्रयास साबित होगा। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग और जिले का कृषि विभाग सतत प्रयत्नशील है।

इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। मौके पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर मधुबनी श्रीमती रेणु कुमारी, वन विभाग के रेंजर श्री पी के सिन्हा, कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्री पी एन झा सहित रहिका प्रखंड के प्रखंड प्रमुख प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पूर्व सैनिक ने गरीब बच्चों के बीच किया अध्ययन सामग्री का वितरण

मधुबनी : पूर्व सैनिक एवं आगामी 2020 विधानसभा चुनाव के खजौली विधानसभा प्रत्याशी एवं लोकसभा चुनाव 2019 के पूर्व प्रत्याशी बबलू गुप्ता ने करीब 50 गरीब बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने हेतु कॉपी, किताब, कलम, पेंसिल का वितरण किया साथ ही सभी बच्चों को विद्यालय जाने के लिए समझाया और पढ़ाई के फायदे भी बताये।

उन्होंने मौके पर इस्तिथ सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को पढ़ाई से होने वाले फायदे और आने वाले समय मे इसके महत्व पर बताते हुए कहा कि ज्ञान बिना मनुष्य पशु समान है। अगर हम पढ़ लिखकर ज्ञान हासिल करेंगें तो हम अपने जीवन मे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, अफसर इत्यादि बन पाएंगे और अपना जीवन स्तर सुधार पाएंगे। इस मौके की सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 साईं बाबा मंदिर में एक बैठक का हुआ आयोजन

मधुबनी : साईं बाबा मंदिर में आज एक बैठक की गई। साई बाबा मंदिर के सचिव राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि श्री साई मन्दिर, साईं नगर कमलाबांध जयनगर में 13 नवंबर से 18 नवंबर तक श्री साई, शनि देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शोभा यात्रा, वैदिक पूजा, साई कथा, प्राण प्रतिष्ठा पूजन इतियादी कार्यक्रम किया जायेगा।

दो दिवसीय उच्चैठ कालिदास राजकीय महोत्सव का हुआ शुभारंभ

मधुबनी : सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान स्थित कालिदास विद्यापति विज्ञान महाविद्यालय में पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत दो दिवसीय उच्चैठ कालिदास राजकीय महोत्सव का गुरुवार की देर शाम शुभारंभ किया गया। जिसका सूबे के कृषि व मधुबनी जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमकुमार, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, एमएलसी डा. दिलीप चौधरी, विधायक सुधांशु शेखर, डीएम शीर्षत कपिल अशोक सहित अन्य गणमान्यों ने दीप जलाकर उदघाटन किया।

इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि उच्चैठ कालिदास महोत्सव आनेवाले समय में उच्चैठ के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार ने सभी सिद्धपीठ व पौराणिक तथा ऐतिहासिक स्थानों को विश्व के पर्यटन मानचित्र में जोड़ विकास का निर्णय लिया हैं।

डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी सत्यप्रकाश, एडीएम दुर्गानंद झा व डीडीसी अजय कुमार ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत व पाग दोपटा तथा माला से सम्मान किया।

वहीं एसडीएम मुकेश रंजन और डीएसपी पुष्कर कुमार ने सभी अतिथियों व आमजनों का धन्यबाद ज्ञापन किया। राइजिंग स्टार की उपविजेता मैथिली ठाकुर, अर्जुन राय, डॉ. बिपिन बिहारी मिश्रा, वंदना सिंन्हा, लावण्य राज, नीतू नवनीत, पवन नारायण, रामबाबू झा, अरविंद कुमार, गौरव ठाकुर सहित अन्य कलाकारों ने लोक गीत, लोक नृत्य, जट जटीन, कत्थक नृत्य व गायन की सुंदरतम प्रस्तुति से छटा बिखेर महोत्सव को यादगार बना दिया गया।

पिनल्टी से बचे , शीघ्र जमा करे जीएसटी रिटर्न

मधुबनी  : बेनीपट्टी, जयनगर के करीब दो हजार व्यवसायी जीएसटी रिटर्न जमा करने के मामले में काफी पीछे है। सेलटैक्स विभाग मधुबनी के संयुक्त आयुक्त देवानंद शर्मा ने व्यापारियों को शीध्र जीएसटी रिटर्न जमा करने की अपील किया है। ताकि पिनल्टी की कारवाई से बच सके।

वे जयनगर स्थित एक संक्षिप्त वार्ता में जानकारी दिया कि जयनगर, मधुबनी, बेनीपट्टी के करीब दो हजार व्यापारियों का जीएसटी रिटर्न पेन्डिंग है। जिससे सरकार के राजस्व में कमी हो रही है। आनलाईन जीएसटी रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक थी। पर काफी व्यापारियों द्वारा जीएसटी रिटर्न नही भरा गया है। उन्होने शीध्र जीएसटी रिटर्न को अपडेड करने को कहा नही तो पेलेन्टी की कारवाई होगी।

उन्होंने एक सवाल के जबाब में बताया कि ससमय जीएसटी रिटर्न नही भरने वालो के खिलाफ 3ए की नोटिस की कारवाई किया जा रहा है। 15 दिनों का ग्रेस के बाद पेलेन्टी डिमांड की कारवाई होगी।

नेहरु युवा क्लब के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मधुबनी : नेहरू युवा केन्द्र, मधुबनी के द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता क आयोजन किया गया। देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण जैसे विषय पर वक्ताओं ने अपनी बाते रखी।

नेहरू युवा केन्द्र के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य रामा शंकर एंव शम्भुनाथ ठाकुर के द्वारा प्रथम पुरस्कार बिट्टू मिश्रा को दिया गया। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के रूप में शम्भुनाथ ठाकुर थे।

इस मौके पर उपस्थित नेहरू युवा केन्द्र मधुबनी के लेखापाल सुहैल जफर, एमटीएस ललित कुमार झा, जिला सलाहकार समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह एंव हरलाखी प्रखण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंशु कुमार आदि उपस्थित रहे।

एसडीएम ने युद्धस्तर पर साफ सफाई व फोगिंग का दिया निर्देश

मधुबनी : एसडीएम ने कार्यालय के सभागार में डेगूं से बचाव व जागरूगता को लेकर एक बैठक में डेंगू से बचाव व इस समस्या से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की तर्ज पर कम करने का निर्देश दिया है।

इस बैठक में नगर पंचायत, स्वास्थय विभाग, स्कूल संचालक समेत बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थिति थे। एसडीएम ओमी ने कहा कि डेंगू को हलके में न ले। युद्धस्तर पर शहर की साफ सफाई, फोगिंग, बिलिचिंग, करे। ताकि समय रहते डेगूं मच्छर से बचाव हो सके। बुद्धिजीवियों ने शहर में गंदगी व साफ सफाई करने को लेकर सुझाव दिए तथा लगातार फोगिंग से छिड़काव पर बल दिया। साथ ही बचाव के लिए पम्पलेट, माइकिंग के जरिये जागरूगता फैलाने पर बल दिया गया।

इस बैठक में अस्पताल के डीएस डा.एस.के.विश्वकर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक अर्चना भट्ट, प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह,नप मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, ईओ अमित कुमार, राम बाबु कामत, मोर्डन चिलिड्रेन स्कूल के निदेशक मुनीन्द्र दास, राजकुमार सिंह, वार्ड पार्षद गोविंद मंडल, शिवजी पासवान, मोहन राय, डानबोस्को स्कूल निदेशक पी.दिनाकरण, सेंट जेवियर्स के स्टीफेन जॉनशन समेत अन्य स्कूल के संचालक व शहर के बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे।

डेगूं व चिकनगुनिया को ले बच्चों के बीच चलाया जागरूगता अभियान

मधुबनी : अनुमंडल,  नप तथा अस्पताल प्रशासन ने डेंगू व चिकनगुनिया बीमारी से रोकथाम, उपाय, स्वच्छता और उपचार को लेकर विभिन्न स्कूलो में चौपाल लगाकर जागरूगता अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व एसडीएम शंकर शरण ओमी ने किया।

सुबह 10 बजे से दोपहर तक शहर के सेंट जेवियर्स, डॉनबोस्को, ऑक्सफोर्ड, समेत विभिन्न स्कूलों में चौपाल लगाया गया, जिसमें डेंगू के कारण व उपचार तथा बचाव के उपाय बताया गया।

जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने कहा धबराने की जरूरत नहीं है। घर व आसपास के इलाकों को स्वच्छ तथा पानी जमा नहीं होने देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इसके जांच की किट तथा उपचार उपलब्ध है।

डीएस डॉ एसके. विश्वकर्मा ने कहा कि दिन हो या रात मचछर दानी तथा पूरे कपड़े से शरीर ढक कर रखे। तेज बुखार पर सिर्फ पारासिटामोल का प्रयोग करे। ब्रुफेन व एस्प्रीन का प्रयोग बिलकूल नहीं  करे। उन्होंने छात्रों को बिमारी बे बचाव, उपचार, स्वच्छता पर बल देते ही अपने अपने परिजनों व आसपास के लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। बच्चों के बीच पम्पलेट भी बाटे गये।

इस अभियान में डॉ रविभूषण प्रसाद, डा.बैधनाथ प्रसाद स्वास्थ्य कर्मी, स्कूल के संचालक पी.दिनाकरण, विद्या दिनाकरण, स्टीफन जॉनशन, सुभाष शर्मा, विवेक कुमार, पंकज झा समेत स्कूल के शिक्षक व छात्र ,छात्राए उपस्थित रहे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here