32वां प्रांतीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
सिवान : लोक शिक्षा समिति, बिहार द्वारा आयोजित 32वां प्रांतीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन सोमवार को हुआ। समापन सत्र में नकुल कुमार शर्मा, मा० प्रदेश सचिव लोक शिक्षा समिति, बिहार ने महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल के भैया-बहनों को राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर विद्यालय के आचार्य रवि श्रीवास्तव को बेस्ट कोच के रूप में सम्मानित किया।
प्रांत के कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता में विजेता, उप विजेता टीम के भैया-बहनों को संस्थागत ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। भैया कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर, बलहा नारायणपुर की टीम विजेता एवं खाकी मठिया उप-विजेता रही वहीं बहनों के कबड्डी टीम में स० शि० मं० खाकी मठिया विजेता एवं फॉरबिसगंज उप-विजेता रही तथा भैया खो-खो टीम में किशनगंज विद्या मंदिर विजेता एवं पूर्णिया उपविजेता रही वहीं बहनों की खो-खो टीम में विद्या मंदिर, दर्शन नगर छपरा विजेता एवं शिशु मंदिर बढ़डिया उप-विजेता रही।
समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों का परिचय महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल के प्रधानाचार्य आशुतोष कु० मिश्र ने किया। खेलकूद का वृत्त निवेदन प्रांत शारीरिक प्रमुख एवं विभाग निरीक्षक प्रदीप कु० कुशवाहा ने किया। मिथिलेश कु० सिंह, मा० विभाग निरीक्षक ने अपने मुख्य उद्बोधन में कबड्डी एवं खो-खो के महत्व बतलाते हुए कहा कि ये खेल हमारे जीवन में अनुशासन एवं एकता का परिचायक है। उन्होने कबड्डी एवं खो-खो के इतिहास पर भी प्रकाश डाला।
पुरस्कार वितरण विभाग निरीक्षक ललित कु० राय के द्वारा सम्पन्न हुआ। खेलकूद ध्वजावतरण कुमार विजय रंजन, प्रांतीय खेलकुद प्रमुख ने किया। कार्यक्रम समापन की घोषणा विद्यालय कोषाध्यक्ष राहुल तिवारी ने किया, उन्होंने बताया कि वह भी शिशु मंदिर के पुरातन छात्र रहे हैं। अध्यक्षीय आशीर्वचन विद्यालय के सह सचिव सूर्यज्योति वर्मा ने किया।
मंच संचालन विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सचिव, लोक शिक्षा समिति, बिहार, नकुल कुमार शर्मा जी ने किया। इस अवसर पर उन्होने विद्यालय के ऊर्जशील आचार्य/कर्मचारी को धन्यवाद धन्यवाद दिया। निर्णायक मंडली धनुर्धारी प्रजापति, कुमार विजय रंजन, रामजी, भास्कर रंजन, श्रीनिवास प्रसाद, भास्कर कुमार, रत्नेश कुमार, आनंद किशोर परासर, लालबाबू प्रसाद, उमेश कुमार, द्विजेन्दु पाठक, सोनी कुमारी, प्रमोद पाठक, अंजली कुमारी आदि समस्त निर्णायक, मीडिया परिवार का धन्यवाद किया। इस पूरे सफल कार्यक्रम का श्रेय इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक विद्यालय सचिव, शंभुनाथ गुप्ता जी ने विद्यालय परिवार को दिया।
विजय कुमार पाण्डेय