25 नवंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी की तुलना में तीन गुना किफायती

सारण : पुरुष नसबंदी के बाद शारीरिक कमजोरी आती है। इसके बाद पहले की तुलना में यौन कमजोरी भी आ जाती है। कुछ ऐसे ही सामाजिक मान्यताओं के कारण पुरुष नसबंदी अपनाने में लोग हिचकिचाते हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस कड़ी में 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। इस दौरान अधिक से अधिक लोगों को पुरुष नसबंदी के विषय में जागरूक भी किया जा रहा है।

महिला नसबंदी की तुलना में 20 गुना सुरक्षित :

कर्रेंट ओबस्ट्रेटिक गायनाकोलोजी की एक रिपोर्ट के अनुसार पुरुष नसबंदी की तुलना में महिला नसबंदी 20 गुना जटिलता से भरा होता है। पुरुष नसबंदी की तुलना में महिला नसबंदी के फेल होने की संभावना भी 10 गुना अधिक होती है। साथ ही पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी की तुलना में 3 गुना कम महंगा होता है।

swatva

प्रोत्साहन राशि का प्रावधान :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सामान भागीदारी होनी जरुरी है। इसके लिए 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। जिला से लेकर समुदाय स्तर पर आम लोगों को पुरुष नसबंदी पर जागरूक किया जा रहा है। पुरुष नसबंदी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन धनराशि का प्रावधान किया गया है। महिला नसबंदी की तुलना में पुरुष नसबंदी कराने पर अधिक धनराशि दी जा रही है। पुरुष नसबंदी अपनाने पर लाभार्थी को 3000 रूपये की राशि देने का प्रावधान किया गया है।

पुरुष नसबंदी के लिए योग्यता :

  • लाभार्थी की उम्र 22 वर्ष से कम ना हो
  • लाभार्थी शादी-शुदा हो
  • लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष से कम हो
  • लाभार्थी की एक संतान हो जिसकी उम्र नसबंदी के समय कम से कम 1 साल हो
  • मानसिक तौर पर बीमार लाभार्थी मनोरोगी चिकित्सक द्वारा प्रमाणित हो

पुरुष नसबंदी है बिल्कुल सुरक्षित :

  • बिना टांका एवं चीरा 1 घण्टे के भीतर होता है नसबंदी
  • नसबंदी के बाद किसी भी प्रकार की शारीरिक एवं यौन दुर्बलता नहीं होती
  • नसबंदी के बाद अस्पताल में रहने की जरूरत नहीं होती
  • नसबंदी के बाद किसी भी प्रकार के दूरगामी स्वास्थ्य जटिलताएं नहीं होती

नसबंदी के बाद इन बातों का रखें ख्याल :

  • पुरुष नसबंदी के शुरूआती 3 महीने तक गर्भनिरोधक साधन का इस्तेमाल जरुर करें. 3 महीने तक असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बचें।
  • यौन संक्रमण एवं एचआईवी-एड्स जैसे रोगों से बचने के लिए नसबंदी के बाद भी कंडोम का इस्तेमाल जरुरी है।
  • नसबंदी कराने के बाद इसे पुनः सामान्य नहीं किया जा सकता, इसलिए तय करने के बाद ही नसबंदी कराए।
  • पुरुष नसबंदी बिल्कुल सुरक्षित है, इसलिए इसे कराने के बाद किसी भी प्रकार का नकारात्मक विचार मन में नहीं लाए।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे गौरव

सारण : छपरा सीपीएस के 10वीं का छात्र गौरव पांडेय ने 27 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चयनित होकर जिला और विद्यालय का नाम रौशन किया है। संजय पाण्डेय और रानी पाण्डेय के पुत्र बाल वैज्ञानिक गौरव ने अपने शोध में बताया कि बहुत की कम खर्च में कैसे यूरिन वाटर को पीने के योग्य बनाया जा सकता है और विद्यालय के ही विज्ञान प्रयोगशाला में कर के दिखया जिसके लिए नासा जैसी अंतरिक्ष एजेंसी लाखों डॉलर खर्च करती है।

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 में विद्यालय के जीलास्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक गौरव पाण्डेय तथा दिव्यांशु राज ने 08 नवंबर से 10 नवंबर 2019 तक रीजनल सेकण्डरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता मधुबनी मे आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में अपने जिला स्कूल का सम्मान बढ़ाया।

वहां इन दोनो बाल बैज्ञानिको के परियोजना को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया।इनके परियोजना का चयन राज्य पुरष्कृत परियोजना के रूप मे किया गया तथा विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अनिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 22से 24 नवंबर तक तारामंडल सभागार अदालत गंज पटना में आयोजित राष्ट्रीय परियोजना चयन एवं समृधिकरण कार्यशाला मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाल वैज्ञानिक गौरव पांडेय ने एक बार फिर जिला और स्कूल का सम्मान बढ़ाया है। अब वे केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम मे 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विशेष अभियान में पुलिस ने कई भट्ठियों को किया ध्वस्त, पांच गिरफ्तार

सारण : छपरा जिले के कई थाना क्षेत्रों से पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दर्जनों शराब भट्टीयो को ध्वस्त करते हुए कई धंधाबाजो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देश के अनुसार यह विशेष अभियान चलाया गया।

जिसमें खैरा, मढौरा, भेल्दी जैसे थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर लगभग 1,000 हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया तथा इस मामले में आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

कबड्डी प्रतियोगिता में राजपूत कबड्डी टीम ने की जीत दर्ज

सारण : छपरा इसुआपुर प्रखंड के बिशुनपुरा गांव के खेल मैदान में खेले गए कबड्डी के फाइनल मैच में राजपूत कबड्डी टीम नवादा ने निराला सेंट्रल स्कूल इसुआपुर को 23 अंकों की बढ़त से कप पर कब्जा जमा लिया। जय भीम कबड्डी प्रतियोगिता के बैनर तले खेले गए इस फाइनल मैच में निराला सेंट्रल स्कूल की टीम ने 48 अंक बनाए।

वहीं नवादा की टीम 71 अंको के स्कोर के साथ जीत दर्ज की। खेल की शुरुआत प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कबड्डी के खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उपविजेता टीम के टाप डिफेन्डर रहे रितेश कुमार व विजेता टीम के टाप रेडर गोलू सिह को सतासी गांव की सामाजिक कार्यकर्ता पुतुल सिंह तथा आंगनबाङी सेविका समता देवी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

विजेता टीम के कैप्टन रिजवान खान व उपविजेता टीम के नीरज कुमार को मुखिया सरोज गिरी ने कप देकर सम्मानित किया। टुर्नामेन्ट के आयोजक अमीर साह, सनोज कुमार, विजय कुमार, शंकर राम व रेफरी अजय व राजेश थे।

मनाई गई महेंद्र प्रसाद की 143वीं जयंती

सारण : छपरा शहर के ज्योति सिनेमा हॉल व महिंद्र ट्रस्ट मंदिर प्रांगण में महेंद्र प्रसाद की 143वी जयंती मनाई गई जहां मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ महेंद्र प्रसाद के तैलीय चित्र के सामने दीप जलाकर व पुष्प माला पहनाकर कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सारण प्रमंडल क्षेत्र के डीआईजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद शफी सचिव दुर्गेश नारायण सिन्हा, एचके वर्मा, मंजूर अहमद, प्रोफेसर मृदुल शरण, मनोज प्रसाद सिन्हा, सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, रवि नंद सहाय, राकेश नारायण सिन्हा, सहित कई अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

वही मौके पर स्थानीय कलाकार तबला वादक राजेश मिश्रा तथा गायक स्निग्धा मिश्रा व अन्य कलाकारों द्वारा महेंद्र गीत प्रस्तुत किया गया। ट्रस्ट के सचिव दुर्गेश नारायण सिन्हा ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महेंद्र प्रसाद के जन्म से लेकर उनके द्वारा सामाजिक स्तर पर किए गए  कार्य तथा देश की स्वाधीनता में दिए गए योगदानओं का चर्चा करते हुए आज भी उनके द्वारा किए गए कार्यों को ट्रस्ट के माध्यम से चलाया जाने वाले कार्यो को प्रस्तुत किया।

वही कार्यक्रम के अगले कड़ी में अन्य सदस्य द्वारा महेंद्र प्रसाद के जीवन पर आधारित कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। महेंद्र प्रसाद के जीवन पर आधारित कई नाटक व समाज सुधारक गीतों की प्रस्तुति हुई। अंत में महेंद्र अस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। जहां कार्यक्रम में पुनीत रंजन प्रोण्रामबाबू प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

फिर से हड़ताल पर गए गरखा स्वास्थ्य कर्मी

सारण : छपरा गरखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय उपद्रवियों द्वारा उत्पात मचाने तथा कर्मचारी को पीटे जाने को लेकर फिर स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ही मैकी गांव निवासी विपिन कुमार सिंह एवं उनके पुत्र शनि कुमार इलाज कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आए थे। जहां नंबर से आने व लाइन लगाने को लेकर कर्मचारी तथा शनि को विपिन के साथ विवाद बढ़ गया।

जिस पर सनी ने अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया और जमकर उत्पात मचाते हुए कर्मचारी को पीटा। जिसमें कर्मचारी ब्रज माधव राय गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सूचना दिए जाने पर थाना प्रभारी ने सुरक्षा बलों के साथ अस्पताल पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रण करते हुए मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया और प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधी भागने में सफल रहे।

रौनियार वैश्य महासभा की बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति

सारण : छपरा अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की छपरा इकाई ने मौना चौक के समीप वैश्य समाज के द्वारा बनाए गए कार्यालय पर एक बैठक कर संगठन के दो व्यक्तियों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

साथ ही शहर में एक सामुदायिक भवन का निर्माण करने की भी योजना बनाई। इस बैठक में आरएन साह, श्याम सुंदर प्रसाद, राजेश बम, कृष्णा प्रसाद, संतोष कुमार, महेश कुमार, महेश प्रसाद, संतु कुमार, गोविंद कुमार सहित दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाई गई एनसीसी दिवस

सारण : छपरा प्रखंड के अमनौर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को एनसीसी दिवस मनाया गया। 7 बिहार बटालियन एनसीसी, छपरा के सामावेशी  पदाधिकारी कर्नल एनएलएस यादव के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी दिवस के मौके पर एनसीसी गीत, सेल्यूट के विभिन्न नमूने के साथ जोश भरे कारनामे प्रस्तुत किए।

मालूम हो कि एनसीसी दिवस नवंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है। एनसीसी पदाधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह ने सभी एनसीसी कैडेटो को हौसला अफजाई किया तथा देश पर किसी प्रकार के मुसीबतों से डटकर मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर धीरज कुमार, विशाल कुमार, अमृत कुमार, रितिक कुमार, प्रमोद कुमार, अशमित सिंह, समीर अहमद, नीरज कुमार, अभिमन्यु कुमार, अंशु कुमार, नरेंद्र कुमार, शुभम कुमार, आकाश कुमार, विकास कुमार, विद्या कुमारी, नेहा कुमारी, निशा कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशी कुमारी, अनिता कुमारी, निकी कुमारी आदि दर्जनों एनसीसी कैडेट शामिल हुए।

नीतीश व मोदी के नेतृत्व में हो रहा बिहार का विकास

सारण : नीतीश कुमार व सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार के सभी क्षेत्रों में चौमुखी विकास हो रही है। उक्त बातें रविवार को प्रखंड के आदर्श राजकीय मध्य विधालय, रसुलपुर का उच्च माध्यमिक विद्यालय अपग्रेड होने के बाद  भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन करने के दौरान स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने कही।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों के विकास के लिए संकलित है। जिसको लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। जहां सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, पेयजल, पुल, पुलिया, भवन, छठ घाट सहित अन्य जनकल्याणकारी कार्य तेज गति से हो रहे हैं। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण व पुजा पाठ के साथ नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से विधालय के प्रधानाध्यापक अशोक सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक विपिन बिहारी सिंह, वार्ड सदस्या सरस्वती देवी, भाजपा के दक्षणी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सोनी, उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर, बच्चा ठाकुर, राकेश सिंह, जीतू दुबे, सुनील कुमार, शंकर पांडेय, घोष सिंह, उमेश ठाकुर, धर्मेंद्र राय, रंजन सहनी, नीरज सिंह, उत्तिम चंद राय समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

जदयू ने मतदान केंद्र अध्यक्ष व सचिव के चयन को ले की बैठक

सारण : छपरा तरैया बाजार स्थित जदयू कार्यालय में मतदान केंद्र अध्यक्ष व सचिव के चयन को लेकर जदयू प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने जदयू कार्यकताओं के साथ रविवार को एक सामीक्षात्मक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया।

प्रदेश सचिव ने कहा पार्टी को प्रत्येक पंचायत एवं प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर मजबूत बनाने के लिए तरैया विधान के तरैया, पानापुर एवं इसुआपुर तीनो प्रखण्डों के सभी मतदान केंद्र पर मतदनकेन्द्र अध्यक्ष और मतदान केंद्र सचिव का चयन किया जायेगा।

तरैया विधानसभा के जदयू प्रभारी जितनारायन मंडल ने बताया कि विधान सभा के 297 बूथों पर बूथ अध्यक्ष व बूथ सचिव का चयन करना है, जो अब अंतिम चरण में चल रहा है। 99 प्रतिशत बूथ अध्यक्ष व सचिव के चयन कार्य कर लिया गया है। आगामी 2020 में होने वाले विधान सभा की तैयारी को लेकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

उक्त मौके पर तरैया जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार सिंह कुशवहा, इसुआपुर प्रखण्ड अध्यक्ष छविनाथ सिंह, पानापुर प्रखण्ड अध्यक्ष वीगन महतो, डुमरी मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कु, विनोद माँझी, चन्देश्वर राम, दुर्योधन महतो, रविन्द्र माँझी व अन्य मौजूद रहे।

विधानसभा में शिक्षको की मांग उठाएंगे विधायक

सारण : छपरा बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के आह्वाहन पर समान कार्य के लिए समान वेतन एवं अन्य मांगों को विधानसभा में उठाने के लिए रविवार को तरैया बाजार पर स्थानीय विधायक मुद्रिका प्रसाद राय को तरैया के नियोजित शिक्षकों ने घेरा और अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा।

विधायक ने आश्वाशन दिया कि आपकी समस्याओं को वह जरूर विधानसभा में उठाएंगे। तरैया शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के अध्यक्ष महेश्वर सिंह व सचिव मुन्ना प्रसाद ने विधायक को ज्ञापन सौपा। उक्त मौके पर बबन सहनी, मो.अनीस, अनिल कुमार यादव, मो.रेयाज, शत्रुध्न प्रसाद व अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here