Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

25 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

रोटी बैंक के बाद अब कपड़ा बैंक की हुई शुरुआत

नवादा : नगर में रोटी बैंक की टीम द्वारा अब कपड़ा बैंक की शुरुआत की गई है। जिसे शहर के लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है।

बता दें गरीबों के लिए मसीहा बने दीपक ने लगभग एक साल पूर्व रोटी बैंक की शुरुआत कर एक अनोखी मिसाल कायम की। वह इस कार्य को बड़ी ही शिद्दत व मनोयोग से कर रहे है, उनके इस नेक काम की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

वहीं अब कपड़ा बैंक की शुरुआत करने पर लोगों ने मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसे सहयोग करने की बात कही। इस अभियान का नगरवासियों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है कि वे सदा मानवीय मूल्यों की रक्षा में सफल रहते हुए यशस्वी बनें रोटी बैंक वो कपड़ा बैक अब संयुक्त रुप से मिलकर भाईचारे का संदेश देकर इसांनियत का फर्ज मिलकर अदा करेगें।

कपड़ा बैंक का उद्घाटन मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने किया। कपड़ा बैंक के अध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने लोगों से आग्रह किया है कि जरूरत से अधिक रखे गए गर्म कपड़े, सूती कपड़े, चादर, शॉल, कंबल, कपड़ा बैंक में जमा कर दें ताकि उसे गरीबों के पास पहुंचाया जा सके।

मौक़े पर मौजूद रोटी बैंक के सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष अमित राय, शैलेश कुमार सिन्हा, अर्चना सिन्हा, आलोक कुमार, उपेंद्र यादव, समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा, रामबालक यादव आदि मौजूद थे।

फिल्म ‘ललक’ की शूटिंग आरंभ

नवादा : सपना देखना कोई बुरी बात नहीं है, अगर एक कुडा उठाने वाले बच्चे के अन्दर कुछ ललक हो और उसे सही मार्गर्दशन मिले तो वह देश के लिए और समाज के लिए एक मिसाल बन सकता है। इसी उद्देश्य के साथ नवादा के लाल राहुल वर्मा ने एक लघु फिल्म बनाने की सोची है। फिल्म का नाम है ‘ललक’। फिल्म की शुटिंग शुरू हो चुकी है।

रोह के समहरीगढ़ में फिल्म की शुटिंग हुई। फिल्म के निर्देशक और लेखक राहुल वर्मा हैं। इस लघु फिल्म में राहुल वर्मा और बाल कलाकार की भुमिका में अभिनित तिवारी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में डिओपी एम डी इकबाल हैं।

प्रोडक्सन टीम की बात करें तो फिल्म में विकास वर्मा, रंजन सिंहा, राजकमल और आदित्य शामिल है। विवेक प्रजापति और रौन राय असिस्टेंट डारेक्टर की भूमिका में हैं। ये लघु फिल्म समाज के लिए एक प्रेरणा का काम करेगी। फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म में राहुल वर्मा डीएसपी. के किरदार में नजर आयेगे।

बतौर निर्देशक राहुल वर्मा ने बताया कि जरूरी नहीं की हम अच्छे विद्यालय में पढ़ें तभी हम अच्छा कर सकते हैं, बस हमें सही मार्गर्दशन की जरूरत है और हमारे अन्दर ललक होनी चाहिए। जिस तरह से मै एक कलाकार होने के नाते यह कार्य करता हूँ कि मैं अपने काम से समाज में अपना योगदान दे सकूं उसी प्रकार सभी को अपने क्षेत्र में बेहतर कर अपने स्तर से समाज में योगदान देना चाहिए।

समाजसेवी की पुण्यतिथि पर कंबल व भोजन पैकेट का हुआ वितरण

नवादा : जिले के प्रखर समाजसेवी सह नप के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय बच्चू साव की पांचवी पुण्यतिथि पर सोमवार क़ो गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल एवं भोजन का पैकेट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम नवादा के द सेलिब्रेशन होटल में आयोजन किया। कार्यक्रम में नवादा जिला पदाधिकारी कौशल कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी, अभियान एसपी नवादा कुमार आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, उपसमाहर्ता भूमि सुधार वीरेंद्र कुमार, डीएसपी विजय कुमार झा, कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता शामिल हुए। मौके पर जिले के समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं पत्रकारगणो क़ो आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम में उनके पुत्र पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा हमारे पिता स्व. बच्चू साव एक समाजिक व्यक्ति थे जिन्हें समाज सेवा औऱ समाजिक कार्यों से लगाव रहता था। उनके मृदुल स्वभाव औऱ शांति विचार जिले में पहचान बन गया है। उनके निधन क़ो पांच वर्ष हो गए हैं। उनके स्मृति में पिछले पांच वर्षों से पुण्यतिथि के मौके पर इस तरह का आयोजन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा हर वर्ष अब गरीबों का ध्यान रखते हुए पुण्यतिथि पर अलग-अलग जनहितकारी कार्य किए जाएंगे।

मौके पर लाभुक गरीब -असहाय लोगों ने स्व. बच्चू साव के परिजनों क़ो आशीर्वाद देते हुए उनके परिजन द्वारा किए गए ऐसे कार्यों का सराहना किया ।

प्रतिभा खोज परीक्षा में पांच जिले के प्रतिभागी हुए शामिल

नवादा : अखिल भारतीय मगही मंडप एवं टीम समरहिल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को वारिसलीगंज के छह परीक्षा केंद्रों पर पांच जिले के करीब 12 हजार प्रतिभागियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने सहयोग किया।

इस दौरान नगर के एसएन सिन्हा महाविद्यालय, महिला कॉलेज, बंदी शंकर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, संत जॉन्स पब्लिक स्कूल, नेशनल इंटर विद्यालय माफी तथा स्वामी सहजानंद मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस काफी सहयोग किया। जबकि स्काउटर राजीव कुमार के नेतृत्व में स्काॅउट एंड गाइड के एक सौ सेवको ने परीक्षा में काफी सहयोग किया। प्रतियोगिता परीक्षा के संयोजक नवलेश, अध्यक्ष अमित तथा प्रवक्ता कुमार पंकज ने संयुक्त रूप से बताया कि नवादा समेत नालंदा, शेखपुरा, लक्खिसराय एवं जमुई जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुआ।

इस दौरान गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, मगही तथा जीके विषयों से कुल 80 प्रश्न पूछे गए।संयोजक नवलेश ने कहा कि मगही के प्रश्न देख कुछ बच्चे चकराए क्योंकि मगही में पहली बार लिखित परीक्षा दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे। जबकि परीक्षा ओएमआर सीट पर लिया गया ताकि बच्चे आने वाले समय में किसी भी प्रतियोगिता का उत्तर आसानी और सहजता के साथ दे सके। परीक्षा के ओएमआर सीट का मूल्यांकन बाद आगामी 6 एवं 7 दिसम्बर को वारिसलीगंज के पौराणिक माफी गढ़ मैदान में समारोह आयोजित कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम में नवादा के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित दिग्मनी एडुकेशन दिल्ली के निदेशक सह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवाने में महारथ हासिल प्रो आलोक रंजन के हाथों पुरस्कार वितरण करवाया जाएगा।

8 दिसम्बर को नेशनल इंटर विद्यालय माफी में मगही कवि सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित कर परीक्षा में सहयोग करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियो एवं अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया जाना है।

परीक्षा में निरंजन कुमार, प्रभात कुमार, पंकज सिन्हा, शंकर कुमार, रूपेश कुमार, रूपम, अगम, विपुल, अनुपम, पीयूष, विद्याभूषण, उत्तम तथा गुंजन कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

बाईक के साथ दो शराब तस्कर गिरफतार

नवादा : बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन शराबी की कोई ना कोई घटना सामने आती है।ताजा मामला जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र का है। यहां झारखंड निर्मित देशी शराब के साथ पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही बिना नंबर वाली एक बाइक को भी जब्त किया है । वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर के बारे में

बुंदेलखंड थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार की देर शाम पुलिस अवर निरीक्षक शालिग्राम झा गीतांजलि होटल के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से 2 व्यक्ति आ रहे थे। लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर वापस लौटने लगे। तभी पुलिस बल ने बाइक सवारों का पीछा कर उनको पकड़ लिया। पुलिस ने देशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर शराब को किया जब्त किया है ।

पुलिस को शराब तस्करों के पास से एक बैग देशी शराब बरामद हुआ है। वहीं, तस्करों की पहचान राहुल कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई है। दोनों रजौली थानाक्षेत्र  के सिराडोर के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि उनके पास से मिली शराब से भरे बैग को जब्त कर लिया गया है। साथ ही बताया कि जांच के बाद तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी।