Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

25 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

अवैध संबंध का विरोध करने पर बहू ने सास को मार डाला

सारण : छपरा जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर चट्टी निवासी राम विनोद गिरी की पत्नी धर्मावती देवी की उसकी बहू प्रियंका देवी ने गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद परिजनों ने बहू प्रियंका पर प्राथमिकी दर्ज कराई। परिजनों ने बताया कि प्रियंका का किसी गैर पुरुष से अवैध संबंध था जिसको लेकर उसकी सास उसके व्यवहार का विरोध करती रहती थी। इसी कारण प्रियंका ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका प्रेमी फरार बताया जाता है। पुलिस छानबीन कर रही है।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत दूसरा घायल

सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटिया गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप भान ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंदते हुए पलट गई। घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई। वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान सरोज कुमार के रूप एन हुई है। जबकि घायल रंजन कुमार विद्यार्थी का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार

representative image

सारण : छपरा डोरीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत सिगही मदनपट्टी गांव  में छापेमारी कर डोरीगंज पुलिस ने आठ लीटर देशी शराब  के साथ  एक धंधेबाज को गिरफ्तार  कर जेल भेज  दिया।  पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया धंधेबाज सिगही के मदनपट्टी निवासी जानकी राय बताया  जाता है। जो लम्बे  समय से इस कारोबार  को अपने घर से ही चला रहा था। जिसे गुप्त  सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर उसके घर पर हुई छापेमारी के दौरान आठ लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

सड़क किनारे बैठी तीन महिलओं को कार ने रौंदा, मौत

सारण : छपरा जिला अंतर्गत नगरा थाना क्षेत्र के अरवा गांव के समीप सड़क किनारे बैठी महिलाओं को अनियंत्रित कार ने तीन महिला को रौंद डाला। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिलाओं को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार चालक इस घटना के बाद भागने में सफल रहा। वहीं घटना के बाद परिवारों का रोते बिलखते बुरा हाल सदर अस्पताल परिसर में देखा गया।

टोका लगाने के विवाद में पेचकस से किया हमला, मौत

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतनपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र अमरेश कुमार सिंह का गांव के ही अभिषेक कुमार से बिजली का टोका फसाने को लेकर नोकझोंक हो गई। जिसके बाद अभिषेक ने अमरेश के सीने पर पेचकस से वार कर दिया जिससे अमरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। अमरेश को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को डेड बॉडी सौप दी। जबकि हमलावर हरेंद्र राय के पुत्र अभिषेक ने गरखा थाना में अपराध कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आरएसए ने कुलपति का पुतला फूंका

सारण : छपरा आरएसए के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन विश्वविद्यालय के पुराने कार्यालय के सामने किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019-22 मैं नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा किया गया है। लेकिन अभी तक साइट ठीक से खुल ही नहीं रहा है। साइट पर तीन महाविद्यालय का ऑप्शन ही मात्र दिखा रहा है जबकि कम से कम 10 महाविद्यालय का ऑप्शन दिखाना चाहिए। ऑनर्स पेपर ऑप्शन भी नहीं खुल रहा है। ऑनलाइन पेमेंट किसी भी छात्र का नहीं हो पा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से ठान लिया है कि यहां के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित कैसे रखा जाए। इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। पहले तो ऑफलाइन पेमेंट किया गया उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट किया गया वह भी ऑनलाइन पेमेंट हो नहीं पा रहा है। किसी भी छात्र का अप्लाई अभी तक नहीं हो पाया है। छात्र एवं छात्राएं दिनभर साइबर कैफे एवं बैंक का चक्कर काट रहे हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहा है। जब से यह कुलपति यहां आए हैं सारण प्रमंडल के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए तरह-तरह के कुकृत्य किए जा रहे है। यह संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। संगठन के नेता जब छात्रों की मुद्दा लेकर कुलपति से मिलने जाते हैं तो उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाया जाता है। संगठन इन फर्जी मुकदमों से ना डरेगा ना आंदोलन को रोकेगा। जल्द से जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन ऑनलाइन सिस्टम सुधार करें एवं ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था करें अन्यथा छात्रों के गुस्सा जब सीमा पार करेगी तो विश्वविद्यालय में बैठे पदाधिकारी एसी में बैठ ना भूल जाएंगे। पीएचडी सेक्शन में ओएसडी के द्वारा आर्थिक भ्रष्टाचार का चरम सीमा पार कर दिया गया है। अभी तक एक्सटेंशन का लेटर ओएसडी ने नहीं निकाली लेटर निकालने के लिए पैसे की मांग कर रही है। वही नियम को ताक पर रखकर स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के कॉपियों का मूल्यांकन यहां कराया और जानबूझकर यहां के छात्र एवं छात्राओं को फेल करा दिया गया संगठन इन तमाम मुद्दों पर चुप नहीं बैठेगी। विश्वविद्यालय से इस बार आर या पार की लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अभिषेक प्रताप सिंह, भूषण सिंह, परमजीत कुमार, प्रमेंद्र कुमार सिंह, सौरभ कुमार गोलू, विकास सिंह सेंगर, अमरजीत यादव, अभिषेक मांझी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रक्तदान कर मरीज को पहुंचाई मदद

सारण : स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा के बैनर तले राजा कुमार सोनी ने आज एक मरीज को रक्तदान कर उसकी जान बचाई। पीआरओ आलोक गुप्ता ने बताया कि रक्तदान महादान है हमारी निरंतर प्रयास जारी है रक्त के कारण न जाएं जान किसी भी व्यक्ति का आप भी आगे आए और रक्तदान करे और समझदार युवा बने एक रक्तदान आपको जरूरतमंद के लिये भगवान बना देता है, कि आप स्वयं को कमजोर ना समझे, एक कदम आगे बढ़ाएँ, रक्तदान करें, अच्छा लगता है ।इस पावन मौके पर मुख्य रूप से क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, पीआरओ लियो आलोक गुप्ता, लियो पिन्टू गुप्ता, सचिव लियो विकास मौजुद थें ।
उक्त जानकारी लियो क्लब के ऊर्जावान पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी ।

बाइक—आटो की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल

सारण : छपरा नगरा थाना क्षेत्र के मुख्य पथ पर मोटरसाइकिल और ऑटो के आमने सामने की टक्कर में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक दरियापुर थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव निवासी दिनेश्वर सरताज का पुत्र प्रिंस कुमार बताया जाता है। जबकि घायल दिलीप प्रसाद का पुत्र छोटू कुमार बताया जाता है। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज चल रहा है। जबकि मृतक का पोस्टमार्टम करते हुए पुलिस में डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया। टेंपो के बारे में बताया जाता है कि घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा।