25 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

डीएम व विधायक से थानाध्यक्ष की शिकायत

नवादा : जिले के पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम के अड़ियल रवैये की शिकाय प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी तथा जिला पदाधिकारी से शनिवार को एक लिखित आवेदन देकर किया है । उन्होंने अपने दिये आवेदन में बताया है कि थानाध्यक्ष -एमओ से मिलीभगत कर किसानों के आनाज को जबरन पकड़कर थाना ले आते हैं । पीडीएस का अनाज बताकर किसान व व्यापारी का दोहन करते रहते हैं। जिनके आजीज रवैया के कारण बाजार के दुकानदार डोला के किसान का आनाज खरीदने से अपना हाथ खड़ा कर दिया है। जिसके कारण कई घरों में शादी-विवाह का माहौल तो कई अपने बच्चे के स्कूल का फीस भरने में असमर्थ हो गए हैं। बीमार किसान अपना इलाज भी कराने में भी असमर्थ हो गए हैं। आज से कृषि कार्य भी प्रारम्भ हो गया है। जब किसानों के पास पैसा नही रहेगा तो कृषि कार्य होना काफी ही मुश्किल हो जाएगा।
यह खेल थाना प्रभारी के द्वारा तीन महीनों से चल रहा है। वैसी स्थिति में डोला में क्रय केंद्र खोलाना अनिवार्य है। नही तो किसानों के समक्ष एक गंभीर समस्या उतपन्न हो जायेगी।

बेखौफ अपराधियो का तांडव, युवक को मारी गोली

नवादा : नगर में एकबार फिर बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी 40 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी और आराम से चलते बने। घटना में गंभीर रुप से घायल युवक को परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गये, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार घटना के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। परिजनों के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

swatva

जल संरक्षण पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

नवादा : नगर भवन, नवादा में उप विकास आयुक्त सावन कुमार की अध्यक्षता में जल संरक्षण संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मनरेगा योजना अन्तर्गत नवादा जिले के क्रिटिकल ग्राम पंचायतों के रूप में चयनित किया गया है।

  1. रजौली- सवैया टांड़,चितरकोली एवं हरदिया
  2. गोविन्दपुर- माधोपुर, सरकंडा, गोविन्दपुर, सुघड़ी एवं बुधवारा
  3. सिरदला- चौकिया, खटांगी एवं बांधी
  4. नवादा सदर- भदोखरा, भदौनी, लोहरपुरा एवं कादिरगंज
  5. काशीचक- खखरी एवं चंडीनावां
  6. हिसुआ- सोनसा, कैथिर, तुगी एवं दोना
  7. नारदीगंज-हांडिया
  8. कौआकोल- सरौनी एवं महुडर
  9. अकबरपुर- बधुआ।

चिन्हित ग्राम पंचायतों में चल रहे प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संबंधी कार्य जल संरक्षणएवं जल संचयन, लघु सिंचाई, पुराने जल निकाय का पुनरोद्धार, जल संरक्षण क्षमता से संबंधित कार्यां खेत, पोखर निर्माण, रिचार्ज पीट, शॉक पीट आदि कार्यांको वर्षा प्रारम्भ होने से पूर्व निर्माण कराना आवश्यक है। सार्वजनिक भूमि पर जल संरक्षण और जल संचयन हेतु चेक डैम, आहर उड़ाही, पैन उड़ाही, पोखरों की उड़ाही, रिचार्ज हेतु नहरों की उड़ाही, बृक्षारोपण आदि कार्य किये जाने पर विषेष बल दिया गया है। मनरेगा मार्गदर्शिका के अनुसार जल स्तर के गिरावट के कारण क्रिटिकल चिन्हित ग्राम पंचायतों में मनरेगा से निजि कुंए के निर्माण को निगेटिव लिस्ट में शामिल किया गया है। इस कार्यशाला में भू जल संरक्षण, संबर्द्धन एवं प्रबंधन विषय पर विभागीय परिपेक्ष्य में उल्लेखित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन, योजनाओं के चयन एवं सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर यथोचित रणनीति तैयार करने पर विशेष बल दिया गया है।

रणनीति तैयार करने के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी सभी कनीय अभियंता पंचायत तकनीकी सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, जीविका कर्मी, पदाधिकारी एवं जीविका दीदी।आपस में समन्वय स्थापित कर इस कार्य को पूरा करेंगे। ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मनरेगा योजना अन्तर्गत 31 मई, 2019 तक कार्य योजना तैयार किया जाना है। मनरेगा योजना अन्तर्गत चिन्हित योजनाओं को ग्राम पंचायत की विषेष ग्राम सभा दिनांक 07 जून, 2019 को आयोजित कर ग्राम सभा का अनुमोदन प्राप्त करलिया जाना आवश्यक है। ग्रामीण विभाग द्वारा यह भी निर्देश है कि ग्राम सभामें पारित जल संरक्षण, संचयन संबंधित कार्यां को शीघ्रता से प्रारम्भ करते हुए वर्षा प्रारम्भ होने के पूर्व पूर्ण किया जाना है। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी  चन्देश्वर राम, कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम जीविका पंचम कुमार, सभी मनरेगा पीओ,एवं जीविका दीदी आदि उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना महिला की मौत, प्राथमिकी

नवादा : जलावन लाने गई एक अधेड़ महिला बाइक की चपेट में आने से जख्मी हो गयी। बाद में महिला को इलाज़ के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया। इलाज़ के दौरान महिला की मौत हो गई।

बताया गया कि नगर पंचायत की वार्ड संख्या-9 अम्बेडकर नगर निवासी नगीना पासवान की पत्नी केशरी देवी(56 वर्ष) बुधवार की शाम जलावन लाने नगर पंचायत की पटेल नगर मुहल्ला जा रही थी। रास्ते में एक बाइक जिसकी संख्या बीआर 21 एफ/8762 है। चालक ने महिला को धक्का दे बाइक छोड़ भाग गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगो ने जख्मी को इलाज़ के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया। महिला की मौत बाद मृतका के पति ने उक्त बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है। पुलिस ने संबंधित बाइक को घटना स्थल से जब्त किया है।

लावारिस हालत में दो बाइक बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने कदहर-चन्द्रदीप मुख्य पथ पर नाटा नदी  पुल के पास से लावारिस हालत में पड़े दो बाइक को बरामद कर थाना लायी है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गयी कि बरामदगी स्थल पर लावारिस हालत में दो बाइक पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बाइक जिसका नम्बर बीआर 46डी 2725 तथा बीआर 46 एच 2454 को बरामद कर कौआकोल थाना ले आयी है। पुलिस के अनुसार बाइक किसकी है और किस अवस्था में बरामदगी स्थल पर पड़ा हुआ था, इसकी जांच की जा रही है।

बाइक की बरामदगी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का मानना है कि बाइक चोरी की है जिसे बिक्री के लिए यहां लाकर छिपाया गया था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

पानी के लिए मचा हाहाकार, घंटों लगता लाइन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविदपुर प्रखंड के बनिया विगहा पंचायत में बढ़ती गर्मी के साथ सभी चापाकल सूख जाने से लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बनिया विगहा पंचायत की वार्ड दो तथा तीन में समस्या ज्यादा गंभीर बनी है।

गांव के दीनानाथ साव, बंगाली सिंह, ओंकार कुमार, मंजर अकिल ,चंदन साव विक्रम कुमार, सदाम आलम, आशीष सिंह, नुरेसा खातुन, मीरा देवी, सकीला प्रवीण, सरिता देवी, संकुतला देवी समेत सैकड़ों महिला-पुरुषों ने बताया कि हमारे गांव में सभी कुआं चापाकल सूख चुका है। जिसके कारण हमलोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। हमलोगों को प्यासे रहना पड़ रहा है। मात्र एक चापाकल थोड़ा थोड़ा पानी दे रहा है जिससे ही हमलोग पानी पीने की व्यवस्था कर रहे हैं। वहां पानी लेने के लिए घंटों लाइन लगाना पड़ता है, तब जाकर पानी मिल पाता है। पानी नहीं मिलने से खाना भी देर से बनता है।

लोगों ने कहा कि गांव में पेयजल कि व्यवस्था करने तथा नल-जल योजना चालू करवाने के लिए मुखिया के पास गांव के सैकड़ों लोग पहुंचकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या दूर नहीं हो रहा है। हालांकि मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र पासवान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। गांव के महिला-पुरुष प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ कुंज बिहारी सिंह से पेयजल संकट दूर करने की गुहार लगाई। साथ ही गांव में नल-जल योजना का काम जल्द से जल्द शुरू करवाकर पीने का पानी मुहैया कराने कि मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमलोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।

बीडीओ कुंज बिहारी सिंह ने बताया कि जल्द ही दोनों वार्ड में नल-जल योजना का कार्य करवा कर लोगों को घर घर पेयजल आपूर्ति करवाया जाएगा।

साइबर अपराध में तेजी से हुई बृद्धि

नवादा : जिले में साइबर अपराध में तेजी से बृद्धि होती जा रही है। रोह के कुंजैला से ग्यारह युवकों की एक साथ गिरफ्तारी ने लोगों के कान खडे कर दिए हैं। कम मेहनत में अच्छी कमाई के जाल में युवा तेजी से इस ओर आकर्षित हो रहे हैं। प्रति 24 घंटे के अंदर जिले में कहीं न कहीं साइबर अपराध की घटनाएं हो रही है। इन सबों से इतर एटीएम क्लोन की घटनाओं में ईजाफा होने से पुलिस का सरदर्द बढा है तो बैंकों के ग्राहको में असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। जिले में साइबर आपराध की हाल के दिनों में हुई घटनाओं में सर्चाधिक घटनाएं एटीएम क्लोनिंग के माध्यम से हुई है। ऐसा एटीएम के आसपास सुरक्षा गार्ड के नहीं रहने के कारण हो रहा है। जिले में विभिन्न बैंकों के 86 एटीएम हैं जिसमें से मात्र 10 प्रतिशत एटीएम के पास निजी सुरक्षा गार्ड है। ऐसे में अपराधी आसानी से एटीएम के अुदर प्रवेश करमशीन से छेडछाड करते हैं और आसपास के लोगों को पता तक नहीं चल पाता। परिणाम यह होता है कि अपराधरी आसानी से ग्राहकों की गाढी कमाई का चूना लगा रहे हैं। यह न सिर्फ ग्राहकों बल्कि बैंकों व पुलिस के लिए भी सरदर्द बनता जा रहा है।

हाल के दिनों में बढे हैं ऐसे मामले

जिले में हाल केदिनों में बैकों से रूपये हस्तांतरण के मामले बढे है और तो और खुद पुलिसकर्मी भी इसके शिकार हो रहे हैं। ऐसा होने से लोगों का विश्वास बैंको से समाप्त होने लगा है। इसके पूर्व तक बैंकों में राशि जमा कराना काफी सुरक्षित माना जाता था। अब तो पासबुक से लेकर एटीएम कार्ड तक आपके पास है और बगैर निकासी कराए ही आपके मोबाइल पर राशि निकासी के कब संदेश आ जाए कहना मुश्किल है।

तेजी से बढ रहा नेटवर्क

साइबर अपराध का नेटवर्क जिले में तेजी से बढ रहा है। जिले में कई प्रकार के साइबर अपराधी सक्रिय है। इनमे एटीएम क्नानिंग के अलावा ई-ट्रांजक्नश, डाटा हैकर आदि शामिल हैं। इसके साथ ही एटीएम बदलकर राशि की हेराफेरी, चेहरा पहचानो, ईनाम पाओ आदि की घटनाएं तोकाफी पुरानी हो चुकी है। कम मेहनत में घर बैठे अधिक रुपए कमाने की लालच में नेटवर्किंग व इंटरनेट के जानकार बेरोजगार युवा वर्ग बडी तेजी से इस धंधे की ओर आकर्षित हो रहे हैं। नवादा, अकबरपुर, वारिसलीगंज, हिसुआ नारदीगंज व रोह के सैकडों युवाओं का नेटवर्क इस धंधे को अंजाम तक पहुंचाने में लगे है। इनमें से वारिसलीगंज व काशीचक जैसे कुछ थाना क्षेत्र तो साइबर अपराध का गढ माना जाता है। वैसे आर्थिक अपराध इकाई ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति जब्त करने का आदेश दे रखा है लेकिन अबतक इस दिशा में कार्रवाई तक आरंभ नहीं की गई है।

सात माह वूर्व झारखंड पुलिस ने किया था आगाह

सात माह पूर्व झारखंड राज्य के बोंकारों पुलिस ने नवादा पुलिस को उस समय आगाह किया था तब 10 नवम्बर को चंदनकियारी थाने से चंदन कुमार नामक युवक को एटीएम के पास से एक ग्राहक का एटीएमक्लाने करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। वह अंतरराज्यीय एटीएम क्लानिंग गिरोह का अपराधी निकला जो नवादा जिले के कौआकोंल थाना क्षेत्र के गोलाबडराजी का निवासी था। तब चंदन ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए धंधे में नवादा के कई युवकों के शामिल रहने के साथ धंधे का संचालन नवादा से किए जाने की जानकारी दी थी। सूचना के सात माह व्यतित होने के बावजूद उक्त सूचना पर किसी तरह की कार्रवाई करना पुलिस ने उचित नहीं समझा। परिणाम हुआ कि साइबर अपराध मेंदिनों दिन ईजाफा होता जा रहा है।

लगा रहे स्कैनिंग डिवाइस

साइबर अपराधी एटीएम में स्क्निंग डिवाइस का प्रयोग कर रहे है। इसके लिये वे तीन प्रकार के उपकरणों का प्रयोग कर रहे हैं। पहला प्लास्टिक के जैसा।होता है जो बैट्री से चलता है। इसके अंदर स्कैनिंग कैमरा, बैट्री व मेमोरी कार्ड लगा होता है। इसे अपराधी की बोर्ड के उपर वाले हिस्से या फिर छत के पास लगा देते हैं। वैसे कैमरे का फोकस की बोर्ड पर होता है जिसे ग्राहक द्वारा दबाते ही पिनकोड से लेकर खातेका सारा डाटा डिवाइस में स्कैन हो जाता है। दूसरा डिवाइस प्लास्टिक का पतला झिल्ली जैसा जिसे की बोर्ड पर चिपका दिया जाता है। उक्त कार्य को अपराधी आसानी से अंजाम दे रहे हैं जो ग्राहकों को पता तक नहीं होता।

क्या कहते हैं अधिकारी

बैंक ग्राहकों को लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है। ग्राहकों को की बोर्ड का उपयोग करने के पूर्व उसे अच्छी प्रकार से देखने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही एटीएम के पास सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। नरेन दत्त, एलडीएम, अग्रणी पंजाब नैशनल बैंक, नवादा, एटीएम में हो रही हेराफेरी को रोकना बैंक का काम है। पुलिस की कार्रवाई अपने अनुसार चलती है। ग्राहकों की सुरक्षा बैंक की जिम्मेवारी बनती है। सुरक्षा गार्ड का होना आवश्यक है जिसके लिए बैंकों से बातें की जा रही है। जल्द ही कोइ न कोइ उपाय निकाल लिया जाएगा। बावजूद पुलिस सतर्क है तथाकार्रवाई कर रही है। तीन दिन पूर्व रोह थाना क्षेत्र केग्यारह साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी इसका ज्वलंत प्रमाण है, हरि प्रसाथ एस, आरक्षी अधीक्षक, नवादा।

चुनाव आयोग और इवीएम के घालमेल से जीती भाजपा : शास्त्री

नवादा : शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनी राम शास्त्री ने लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत का कारण चुनाव आयोग और इवीएम का घालमेल बताया और कहा कि विपक्षी दलों के शिकायत और अनुरोध को चुनाव आयोग एक साजिश के तहत ठुकराता रहा जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।
शोषित नेता प्रो॰ उमाकांत राही की अध्यक्षता में आयोजित शहीद द्वारिका प्रसाद के शहादत दिवस पर वे शनिवार को रजौली प्रखंड क्षेत्र के हनुमानगढ़ -तारगीर में मुख्य अतिथि के पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शोसद पिछले 47 साल से जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करता आ रहा है, जिसमें द्वारिका प्रसाद, जगदेव प्रसाद, लक्ष्मण चौधरी समेत सैंकड़ों शोषित‌ शहीद हो गये , जेल भेजे गये , चुनाव में साजिश के तहत हराये गये फिर भी हम न तो हताश हैं और न निराश हैं। श्री शास्त्री ने कहा कि मोदी‌ सरकार द्वारा पिछड़े दलितों की‌ हकमारी की जा‌ रही है‌। पर पिछड़े दलितों को अभी समझ में नहीं आ रहा‌ है‌ जो चिंता का विषय है। दल के प्रदेश अध्यक्ष उषा शरण ने कहा कि नीति, सिद्धांत और‌ कार्यक्रमों को लेकर संघर्ष करते रहे हैं । देश नीतियों से चलेगा नेताओं से नहीं।
अर्जक संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने कहा कि शहीद द्वारिका प्रसाद अर्जक संघ के प्रचार प्रसार में पूरा जीवन लगा दिया पर 8 मई 1999 को पलामू के पसहर कसमार में डॉ अंबेडकर की जयंती मनाते समय मंच से खींचकर राजनीतिक साजिश के तहत द्वारिका बाबू‌ की हत्या कर दी गयी। उन्होंने अर्जक संघ की शिक्षा नीति को अमल में लाने की मांग सरकार से की है। समारोह को अन्य लोगों के अलावा दल के राज्यमंत्री‌ रामबिलास प्रसाद, उमेश पटेल,मथुरा प्रसाद अकेला, केदारनाथ भाष्कर,धर्मेन्द्र कुशवाहा,अशोक कुमार, स्वर्गीय सियाराम महतो आदि ने भी द्वारिका प्रसाद के कार्यकलापों की चर्चा की और शोषित‌ समाज दल की नीतियों और कार्यक्रमों को जन जन पहूंचा कर शोषित‌ की सरकार बनाने तक संघर्ष करते रहने का संकल्प दोहराया।

पीडीएस का अनाज किसान का निकला

नवादा : नवादा जिले में पकरीबरावां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक झरझरी पर पीडीएस का अनाज कालाबाज़ारी के लिये ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई और त्वरित करवाई करते हुए मुख्यालय के राइस मोड़ पर एक झरझरी पर लदे लगभग 14 बोरी गेहूं को बरामद कर थाना लाया। जब्त आनाज की जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारीं संतोष कुमार को दी गई। जानकारी मिलते ही थाना आकर अनाज की जांच के क्रम में बताया कि यह अनाज किसान का है। ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है।
इस दौरान उन्होंने जनवितरण दुकान का भी जांच किया जंहा पंजी स्टॉक से मिलाया गया तो सही पाया गया। इस बाबत एमओ ने बताया कि कुछ लोग अपने लाभ के चक्कर मे गलत मैसेज फैलाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। पूरे प्रखंड में खाद्यान्न दिवस प्रारम्भ है। मामला चाहे जो हो इस मामले को लेकर प्रखंड के अन्य डीलरों में हड़कम्प मची हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here