माध्यमिक शिक्षक संघ ने की बैठक
सारण : छपरा जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सभागार में प्रमंडल के एससी, एसटी कोटे के शिक्षक, प्रधानाध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक राजा जी राजेश शिक्षक संघ के सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण प्रमंडल, के तुगलकी फरमान की निंदा की गई तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित न्याय निर्णय के विरुद्ध आरडीडीई का फरमान काफी निंदनीय है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण का पत्रांक एवं क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण प्रमंडल का निर्देश न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध है और न्यायालय की अवमानना का मामला बनता है। आरक्षित कोटि समूह के शिक्षक प्रधानाध्यापक जो प्रोन्नति प्राप्ति के पश्चात सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं। फिर भी विभागीय आदेश से उन्हें मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरना पड़ता है। जिला सचिव राजा राजेश ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि अगर न्यायालय के न्याय निर्णय की विभागीय तौर पर अवहेलना की गई तो न्यायालय में अवमानना का मामला दायर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया गया है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है। बैठक में मुख्य रुप से विद्यासागर विद्यार्थी विष्णु कुमार, शिव बचन राय, जटी विश्वनाथ मिश्र, महेश प्रसाद भोला, चैधरी योगेंद्र प्रसाद, रामाकांत प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद राम, यादी प्रसाद, छठ प्रसाद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
मुखिया के घर से बरामद हुए हथियार
सारण : छपरा मढौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव के मुखिया भोलू सिंह के घर से गुप्त सूचना के आधार पर मढौरा पुलिस ने छापेमारी कर तीन लाइसेंसी हथियार बरामद की। मुखिया ने इन हथियारों का जम्मू कश्मीर का बना हुआ लाइसेंस दिखाया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दी। तथा उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर का बना हुआ लाइसेंस का सत्यापन जिला अधिकारी से कराया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीवान से राजग प्रत्याशी घोषित होने पर लोगो ने जताई ख़ुशी
सारण : छपरा शहर के उपहार सेवा सदन प्राइवेट लिमिटेड के समीप दुर्गा माता मंदिर में सीवान लोकसभा के राजग प्रत्याशी एवं दुरौंधा की विधायक कविता सिंह तथा पति अजय सिह ने पूजा अर्चना की। वहीं इससे पूर्व सिंह को सीवान लोक सभा से राजग प्रत्याशी घोषित होने पर रविवार को छपरा आने के बाद प्रसिद्ध चिकित्सक सह समाज सेविका डॉ विजया रानी सिंह, बीजेपी नमामि गंगे के स्टेट वर्किंग कमिटी मेम्बर डॉ धीरज कुमार सिंह, वीरू एवं प्रसिद्ध चिकित्सक सह बीजेपी नेता डॉ राजीव कुमार सिंह के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं इस मौके पर मौजूद सभी गणामान्य लोगों ने सिंह के राजग प्रत्याशी चयनित होने पर देश एवं प्रदेश के एनडीए के नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया एवं खुशी जतायी तथा सिंह को बधाई दी। वहीं चिकित्सक विजया रानी सिंह, धीरज कुमार सिंह वीरू एवं प्रसिद्ध चिकित्सक सह बीजेपी नेता डॉ राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जीत की कामना की वही इस मौके पर अरविंद सिंह, मुन्ना, संजय सिंह, अभय श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, राजू सिंह, कृष्ण कांत शाही, गुड्डू सिंह, सोनू सिंह, अशोक यादव, गणेश प्रसाद, राजीव बैठा सहित भारी संख्या में लोगों के द्वारा स्वागत किया।
देशी कट्टे और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित सतघरवा मोहल्ले से शराब के विरुद्ध चल रहे छापेमारी अभियान के तहत दो बदमाशों को देशी कट्टे और चार जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही गिरफ्तार अपराधी उमेश राय उर्फ लंगड़ राय तथा संतोष राय बताया जाते हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इनके अपराधिक इतिहास को देखते हुए जेल भेज दी।
पुलिस ने दर्जनों भट्ठियों को किया ध्वस्त
सारण : छपरा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देश पर रिवीलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर दियारा क्षेत्र में अश्वरोही बल तथा पुलिस द्वारा कई दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और मौके पर 5000 लीटर से अधिक तैयार शराब नष्ट किया गया। इस अभियान में भगवान बाजार थाना, पुलिस नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
आपसी विवाद में पीटा, हुई मौत
सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव निवासी वीरेंद्र महतो को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा 16 मार्च को हुई विवाद में गंभीर रूप से पीटा। जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज के दरमियान आज वीरेंद्र महतो की मौत हो गई। सूचना मिलते हैं घरवालों पर आफत की पहाड़ टूट पड़ी वहीं स्थानीय लोगों द्वारा संत्तावना दिया गया। तथा आगे की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
आरपीएफ ने जब्त किए 110 बोतल विदेशी शराब
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आरपीएफ ने जांच अभियान के तहत याड से चार लावारिस बैग प्राप्त किया। जांच के दौरान लगभग 110 बोतल विदेशी शराब पाया गया जिस को जब्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
4 वर्षीया बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
सारण : छपरा नयागांव थाना क्षेत्र स्थित चतुरपुर गांव में एक 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी योगी राय उर्फ राकेश कुमार राय को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि आरोपी पड़ोस में खेल रही बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने पास के ही खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। खोजबीन के बाद पता चला कि दुष्कर्म का आरोपी घर छोड़ फरार हो गया है। वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने लगातार छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया तथा लड़की का मेडिकल टेस्ट कराते हुए युवक को जेल भेज दी।
डीएम ने की समीक्षा बैठक
सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव 2019 के सभी कोषांक की कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर से संबंधित सभी तैयारी पूरी होने की बात कही। प्रथम चरण में सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कुल 1711 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जो कि 1056 भवन में स्थित है। वहीं जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि कुल 44 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहा पैरामिलिट्री फोर्स को ठहरने के लिए चुना गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीएस के तहत 100 मामले प्रक्रिया अधीन है। जिस पर तुरंत सुनवाई करते हुए आदेश पारित कर दिया जाएगा। जब की बैठक में उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच निर्देशक, डीआरडीए, डीसीएलआर संजीव कुमार सहित अन्य चुनाव पदाधिकारी उपस्थित रहे।
14 बच्चों को गुरुकुल प्रवेश परीक्षा में मिली सफलता
सारण : छपरा जिले के दून सेंट्रल स्कूल के 14 बच्चों ने गुरुकुल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की जिसमें हर्षित कुमार, आयुष गुप्ता, आर्यन किशोर, अभीष्ट कुमार, दिव्यांशु कुमार, रवि कुमार, सुधांशु कुमार, आयुष पाठक, आयुष राज, सत्यम कुमार, विभोर आनंद, ऋतिक, संजय कुमार और आदित्य शामिल है। वहीं छात्रों की सफलता पर निर्देशक संतोष कुमार मिश्रा व प्राचार्य श्रीकांत सिंह ने छात्रों की कड़ी मेहनत और विद्यालय के मार्गदर्शन को सफलता का श्रेय दिया। प्रबंध निर्देशक सहित सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।