Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

25 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

नामांकन नहीं लेने के विरोध में दिया धरना

नवादा : लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-39 के चार प्रत्याशियों का निर्देशन पत्र नहीं लेने के खिलाफ प्रत्याशियों ने समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप धरना दिया।

धरना पर बैठे जनअधिकार पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण मुरारी कुमार, निर्दलीय नवीन कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र नोनिया तथा संटू कुमार ने बताया कि हमलोग सभी प्रत्याशी निर्वाचन आयोग के नियमानुसार समय पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पास नामांकन के लिए पहुंच चुके थे। दूसरे प्रत्याशियों का नामांकन प्रक्रिया चल रहा था।

हमारे बाद निर्दलीय प्रत्याशी निवेदिता सिंह पहुंची जिसका नामांकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने ले लिया। लेकिन हमलोगों को नामांकन का समय समाप्त होने का हवाला देकर बिना नामांकन दाखिल कराये वापस कर दिया। इन प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी पर जान बुझकर नामांकन नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीसीटीवी में पहुंचने का समय व फुटेज निकालकर जांच किया जाय। इन प्रत्याशियों ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकतंत्र की हत्या की है। हमलोग वोट का बहिष्कार करेगें और न्याय के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से लेकर भारत निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटायेगें।

डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिलानिर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन हेतु सभी कोषांगों के पदाधिकारियों से बारी-बारी से समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना हमारी जिम्मेवारी है। उन्होंनेसमीक्षा करते हुए कार्मिक कोषांग के पदाधिकारी को आवष्यक निर्देष दिये एवं सेकेन्ड रेंडमाईजेषन की पूरी तैयारी करने के लिए कहा।

ईवीएम एवं वीवीपैट के स्थिति की भी जानकारी ली गयी। प्रषिक्षण कार्य अच्छा चल रहा है। परिवहन कोषांग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ससमय समुचित वाहन की व्यवस्था कर ली जायेगी। सामग्री कोषांग के पदाधिकारी को आवष्यक निर्देष देते हुए जिला निर्वाचनपदाधिकारी ने कहा कि कार्यां में तेजी लाकर कार्य को ससमय पूरा करें।

विधि-व्यवस्था कोषांग की भी समीक्षा की गयी। उन्होंने सस्त्र जप्ती में तेजी लाने को कहा। अर्द्धसैनिक बल के लिए ठहरने, पेयजल, बिजली आदिकी व्यवस्था में कोई कमी न रहे। उन्होंने बज्र गृह हेतु मरम्मति का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग एवं एमसीएमसी कोषांग की भी समीक्षा कीगयी। इस बैठक में उप विकास आयुक्त सावन कुमार, अपर समाहर्त्ता ओमप्रकाष, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदरअनु कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस रष्मि रंजन, व्ययएवं अनुश्रवण कोषांग पदाधिकारी पंकज कुमार सहित सभी कोषांग केपदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

आईकॉन कर रहे मतदातओं को जागरूकता

नवादा : मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को मतदान के प्रतिजागरूक करने के लिए नवादा जिला के आईकॉन राहुल वर्मा लागातार प्रयासरत हैं। वे लागातार 18 दिनों से नवादा जिले के गॉवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वैसे गॉव जहां मतदान साक्षरता बहुत कम है, वहां राहुल वर्मा के द्वारा लोगों के बीच जाकर उन्हें मतदानकरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इस क्रम में कादिरगंज/अकबरपुर/रोह/कौआकोल/पकरीबरावां/वारिसलीगंज/रोह के मोरमा पंचायत के साथ गांव में राहुल वर्मा एवं उनकी टीम के संयोग से फिल्म दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया और मतदान की बहुमूल्यता पर चर्चा हुई। इस अवसर पर फिल्म कलाकार राजकमल, राजेश सिंह,टिंकू, विकास वर्मा, रंजन सिंहा के द्वारा गॉव के पंचायत समिति सदस्य इंद्रदेव पंडित, वरूण पंडित, त्रिवेणी प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, भोलासिंह, उपेन्द्र प्रसाद, अषोक दास, जयराम दास, केदार राम एवं सुरेन्द्र शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। इर दौरान लोगों को मतदान की महत्वता केबारे में बताया गया साथ ही चुनाव आयोग द्वारा दिये गए सुविधाओं के बारे में बताया गया।

33 पर हुई सीसीए के तहत कार्रवाई

नवादा : जिला दण्डाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश के आलोक में तथा पुलिस अधीक्षक नवादा से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से लोक सभा चुनाव 2019 को सम्पन्न कराने तथा बिधि-व्यवस्था को घ्यान में रखते हुए बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के धारा-03 की उपधारा 03 (क) के अन्तर्गत निम्नआरोपी को लोक सभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया पूर्ण होने तक के लिए उन्हें आदेश दिया जाता है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से लोक सभाचुनाव 2019 सम्पन्न होने तक अपने संबंधित थाना में प्रतिदिन उपस्थितिदर्ज करेंगे।

वैसे लोगों की सूची निम्न है- 1. इस्लाम अंसारी पे  इसराईल अंसारी सा मननपुर थानारजौली, 2. खाजाउद्धीन पे स्व. बकार अली, सा मननपुर, थाना रजौली, 3.अमीन अंसारी पिता-समसुद्दीन अंसारी, साकिन मननपुर, थाना रजौली, 4.विपिन सिंह, पिता मिश्री सिंह, ग्राम बलिया बुजुर्ग, थाना अकबरपुर, 5. महेषराम उर्फ महेष प्रसाद पिता-सीतारामधीन, ग्राम अकबरपुर, थाना अकबरपुर 6.राजबल्लभ प्रसाद, पिता रूपलाल यादव, ग्राम करहरी, थाना अकबरपुर 7. सुबोधसिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पिता विजय सिंह, सा दोपटा, थाना रजौली 8.हीरा चौधरी, पिता परमेष्वर चौधरी, सा-जन्धौल, थाना सिरदला 9.भोला साव उर्फ ब्रजेष साव, पिता-सुरेष साव, साकिन घाटवक षिला,थाना सिरदला 10. पॉचु चौधरी, पिता स्व जीवलाल चौधरी, सा पतलुका,थाना गोविन्दपुर 11. उमेष मिस्त्री, पिता साधु मिस्त्री, सा-डुमरी,थाना गोविन्दपुर, 12. मो चॉद उर्फ चंचल पिता-निजाम मियां,सा-बकसोती, थाना गोविन्दपुर 13. दुलार यादव पिता कमाल यादव उर्फखलीफा, साकिन महेषपुर, थाना गोविन्दपुर 14. अनिल तिवारी पिता स्व0परमेष्वर तिवारी, ग्राम पचरूखी थाना अकबरपुर 15. पवन यादव, पिता-अषोकयादव, ग्राम करहरी, थाना अकबरपुर 16. मो. जफर, पिता कलीम वारसी, ग्रामअकबरपुर, थाना अकबरपुर, 16. राजेन्द्र यादव, पिता गंगा यादव, ग्राम परतो करहरी, थाना अकबरपुर 17. प्रमोद यादव, पिता सुरेष यादव, ग्राम करहरी,थाना अकबरपुर 18. मो सिप्टन उर्फ मो0 तबरेज आलम, पिता स्व. राहतहुस्सैन, ग्राम मस्तानगंज, थाना अकबरपुर 19. लिट्टो यादव, पिता केदारयादव, साकिन बिरनामा, थाना काषीचक 20. राहुल कुमार, पिता स्व. मैनायादव, साकिन बिरनामा, थाना काषीचक 21. नुनु लाल यादव, पिता देवनंदनयादव, साकिन बिरनामा, थाना काषीचक 22. मल्लू राउत उर्फ पुरूषोत्तमकुमार पिता सनोज राउत, साकिन बिरनामा 23. पुरूषोत्तम कुमार, पिता जगदीषकहार, साकिन चौथा, थाना रजौली 24. संटू कुमार, पिता स्व. रामचरित्रसिंह, साकिन खखरी, थाना काषीचक 25. रामप्रवेष सिंह, पिता भासो सिंह,साकिन खखरी, थाना काषीचक 26. लक्ष्मीकांत सिंह, पिता स्व0 राजकुमार सिंह,साकिन खखरी, थाना काषीचक 27. भिखम सिंह, पिता षिवदानी सिंह, साकिननारो मुरार, थाना वारिसलीगंज 28. विपिन चौधरी, पिता कृष्णा चौधरी,साकिन मेंहंदीपुर, थाना वारिसलीगंज 29. विनोद यादव, पिता भागवतयादव, साकिन बलवापर, थाना वारिसलीगंज 30. सुबोध यादव, पिता जगदीषयादव, साकिन खानपुर, थाना हिसुआ 31. चन्दन कुमार, पिता गौरी शंकरपंडित, साकिन पांचु सुढ़ी टोला, थाना हिसुआ 32. अरविन्द कुमार उर्फटुन्नी सिंह, पिता नवल सिंह, साकिन अरियन, थाना हिसुआ 33. नवल सिंह पितागया सिंह, साकिन अरियन, थाना हिसुआ। इन लोगों के विरूद्ध बिहार अपराधनियंत्रण अधिनियम 1981 के धारा 3 (3)(ख) (1) के अन्तर्गत कार्रवाईकरने का अनुरोध किया गया है।

 ट्रॉली सहित डीजे हुआ जब्त

नवादा : जिले की पकरीबरावां पुलिस ने कबला पंचायत की असमा गांव से एक डीजे को ट्रॉली सहित जब्त कर थाना ले  आई। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने दी है। बताया जाता है कि बिना इजाजत किसी भी कार्यक्रम में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबन्धित है। इसके बाबजूद भी संचालक अपने रवैये से बाज नहीं आ रहे थे और अपनी मनमानी से विभिन्न पार्टियों व कार्यक्रमों में इसका इस्तेमाल करते हैं। बुधौली पंचायत, अटारी गांव के डीजे ने बिना सूचना के बुढ़वा होली के दिन असमा में डीजे बजाय। इस दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई। जिसमे दो महिला के घायल होने की सूचना पकरीबरावां थाना को मिली। इस मामले में अपनी सजगता को दिखाते हुए डीजे को जब्त कर थाना ले आया।  इस बाबत थानाध्यक्ष ने सख्त निर्देश देते हुए बताया कि किसी भी सूरत में अवैध धंधों को गति नहीं दी जायगी। चाहे वह कोई भी हो। क्षेत्र में शांति भाईचारा मेरी पहली प्राथमिकता है।

लखीसराय पुलिस ने विवाहिता को केशौरी से किया बरामद

नवादा : लखीसराय पुलिस ने पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लखीसराय निवासी जयकुमार सिंह की विवाहित पुत्री को केशौरी स्थित सूर्य सिंह के घर से बरामद किया। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लड़की को लखीसराय पुलिस अपने साथ ले गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त लड़की का विवाह शेखपुरा में हुआ है। जंहा उसके पति उसे काफी प्रताड़ित करता है। जिसके कारण उसके परिजनों ने उक्त लड़की की शादी केशौरी निवासी सूर्य सिंह के पुत्र गौरव कुमार के साथ कर दी। जंहा दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। इसकी जानकारी जब उसके पुराने ससुराल में मिली तो लखीसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसका  सुराग मिलते ही पुलिस ने उसे अपने गिरफ्त में ले लिया।

कौआकोल पीडीएस बिक्रेता पर हुई प्राथमिकी

नवादा : जिले की पकरीबरावां-कौआकोल सड़क के कचना मोड़ के समीप बुधवार को एक पिकअप वैन को उस समय पकरीबरावां पुलिस ने जब्त कर लिया जब वह कौआकोल से पीडीएस का चावल व गेंहू की 52 बोरी को लेकर वारसलीगंज की ओर जा रहा था। वाहन को जब्त कर पकरीबरावां थाना लाया गया। इस मामले की जानकारी सदर एसडीओ अन्नू कुमार को दी गई। वे पकरीबरावां के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार तथा कौआकोल के एमओ को संयुक्त रूप से जांच का आदेश दिया था।

पकरीबरावां थाना आकर चावल के 48 बोरी तथा गेंहू के 4 बोरी की जांच की। जांच के बाद कौआकोल के नवल कुमार तथा विजय कुमार पीडीएस बिक्रेता के स्टॉक की जांच की गई जंहा अनियमितता पाते हुए दोनों डीलर के अलावे वारसलीगंज के पीडीएस माफिया तथा वाहन चालक के विरुद्ध पकरीबरावां थाना में देर शाम को प्राथमिकी दर्ज की गई। जानकारों की माने तो पीडीएस माफियाओं के अंदर उपजे विवाद के कारण यह करवाई की गई है।

नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन

नवादा : मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रजौली प्रखंड के रजौली, खीजुआ तथा बैजदा, नरहट प्रखंड के नरहट तथा बभनौर तथा पकरीबरावां प्रखंड के मध्यविद्यालय पकरीबरावां उ0  कन्या मध्य विद्यालय पकरीबरावां उ0 तथा सुन्दरी मेंनुक्कड़ नाटक दिखाया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि अपने-अपने मतों का प्रयोग अवश्य करें। आगामी 11 अप्रैल, 2019 को चुकें नहीं। सभी कामों को छोड़कर अपने-अपने संबंधित बूथ पर पहुंचकर वोट अवश्य दें।

गाने के बोल थे ’’सैंया लेके चल कौनो पहचनावां, देवे के वोट मनवां करेला’’ नुक्कड़ नाटक के टीम लीडर विनोद सिंह, राजकुमार, संतोष, विक्की, रोहित, काजल कुमारी, अनु कुमारी, खुशबू कुमारी, विरज, अखिलेश, संजीत कुमार तथा साथी आदि कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी।