Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

25 जून : वैशाली जिले की खबरें

ड्राइवर को गोली मार कर स्कॉर्पियो लूटा

वैशाली : सराय थाना क्षेत्र स्थित मंसूरपुर गांव के समीप एनएच—22 पर रविवार रात को बाइक सवार अपराधियों ने दरभंगा के एक दवा व्यवसायी के ड्राइवर को गोली मार कर स्कॉर्पियो लूट लिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को हथियार समेत पकड़ लिया। इन अपराधियों को पकड़ने में स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता की और पकड़े जाने पर अपराधियों की जमकर पिटाई भी की गई। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर, एक मैगजीन व दो ज़िंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस मौके से भाग निकले दो अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब ड्राइवर व्यवसायी के रिश्तेदार को पटना पहुंचा कर वापस दरभंगा लौट रहा था। इस घटना में चालक को दो गोली लगी जिसे इलाज के लिए पटना भेजा गया। स्कॉर्पियो लेकर भाग रहे अपराधियों को जब यह पता चला कि गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ है तो उसे जहांगीरपुर पटेढ़ा गांव के पास सड़क किनारे छोड़ भागने लगे। सराय थाना की पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही थी और पुलिस ने एक अपराधी को सदर थाना क्षेत्र के शुभई गांव के निकट पकड़ लिया, जिसे स्थानीय लोगों ने पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य अपराधी को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से एक रिवाल्वर, एक मैगजीन तथा दो कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए अपराधियों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी बिल्टु राय तथा दूसरे की पहचान पटना के बहादुर के रूप में हुई है। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

वैशाली : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमली स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित परिजनों ने हाजीपुर-लालगंज मार्ग को जाम कर खूब हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी आनंदी सहनी की पत्नी आशा देवी को यूटरस का ऑपरेशन कराने के लिए सोमवार को बागमली स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया तथा गुरुवार को चिकित्सक ने उनका ऑपरेशन किया। परिजनों का आरोप था कि ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति लगातार बिगड़ती गयी और बार-बार डॉक्टर से संपर्क करने पर उन्हें कहा गया कि स्थिति नियंत्रण में है। जब शनिवार को महिला की स्थिति बहुत ज़्यादा खराब हो गयी तब परिजनों ने चिकित्सक को पुनः बताया; परन्तु डॉक्टर ने भरोसा दिया कि वह शीघ्र ठीक हो जाएगी। फिर रविवार की रात महिला की मौत हो गई। डॉक्टर की लापरवाही से आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया, जिसकी सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने चिकित्सक पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर सड़क जाम समाप्त कराया। परिजनों की शिकायत पर डॉक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

छात्र की गला रेतकर हत्या

वैशाली : हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के योगी ब्रह्मस्थान इलाके में किराये पर एक कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने जाते समय उसके कमरे के बाहर ताला लगा दिया। जब सोमवार को कमरे से असहनीय बदबू आने लगी तब पड़ोसियों ने मकान मालिक को बताया। इसके बाद मकान मालिक जगदीश सिंह ने सदर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़कर देखा तो कमरे में रोहित कुमार का शव पड़ा था। रोहित का गला धारदार हथियार से रेता गया था। कमरे में शराब की एक खाली बोतल भी पायी गयी। मृतक रोहित कुमार गोरौल थाना क्षेत्र के प्रेमराज के समीप इस्माइलपुर गांव के विद्यानंदन सिंह का पुत्र था। पुलिस ने जांच में सहयोग के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया, जिनका अनुमान है कि करीब 36 घंटे पहले रोहित की मौत हुई थी।

होमगार्ड की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

Mundrika Prasad, SDPO, Mahua, Vaishali

वैशाली : महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक के समीप 14 मार्च को हुए लूट के प्रयास के दौरान दो होमगार्ड की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी सोनू सिंह को लालगंज से गिरफ्तार किया है, जो लालगंज थाना क्षेत्र के काटी गांव के अरुण सिंह का पुत्र है। पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में उसने कई जिलों में लूटपाट व हत्या की आधा दर्जन घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
उक्त जानकारी महुआ एसडीपीओ मुंद्रिका प्रसाद ने सोमवार को मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि उक्त कांड में सोनू सिंह समस्तीपुर के दो अन्य अपराधियों के साथ घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने बैंक व आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज को खंगाला, जिसमें अपराधियों की पूरी करतूत सामने आई थी। सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। उन्होंने बताया कि सोनू पहली बार मारपीट के एक मामले में जेल गया था और जेल से निकल वह अपराध की दुनिया में आ गया। जेल से निकलने के बाद उसने लालगंज के संजय साह तथा एक मुखिया पुत्र की हत्या की थी। गोरौल में एलआईसी के 9 लाख व समस्तीपुर में एलआईसी के ही 52 लाख रुपये लूटकांड में भी सोनू ने अहम भूमिका निभायी थी। पुलिस उसके गिरोह के अन्य गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महुआ थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
(सुजीत सुमन)