Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

25 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

नवादा में वज्रपात ने बरपाया कहर  8 की मौत

नवादा : भारी बारिश के साथ हुए वज्रपात ज़िले में कहर बनकर टुटा है, आज हुए वज्रपात में जिले से आठ लोगों की मौत होने की सूचना है। 2 लोगों के बुरी तरह से झुलस गए है।

वज्रपात की घटना में मनुष्य के साथ ही दो मवेशियों की भी मौत हुई है। मिली सुचना के अनुसार वारसलीगंज के मसनखावा में 4 लोग,मोहतालिफचक एवं पैंगरी के रामावतार नगर में दो ब्यक्ति की हुई मौत, वही मुफस्सिल के पथरा इंग्लिश एवं बलोखर रामगढ़ में दो महिला की वज्रपात से हुई मौत, नारदीगंज के इचुआकरना में दो भैंस की भी हुई मौत।

सीओ के विरूद्ध दर्ज हुआ परिवाद

नवादा : अंचल अधिकारी नवादा के विरूद्ध व्यवहार न्यायालय नवादा में वाद दर्ज किया गया है। मामला जमीन के हेराफेरी से जुड़ा हुआ है। वाद गोनावां निवासी रविन्द्र कुमार ने दर्ज कराया है। जिसकावाद संख्या 330/2020 है। शिकायत कर्ता गोनावां निवासी रविन्द्र कुमार का कहना है कि मेरे गांव के अर्जुन सिंह ने 5 नवम्बर 1983 को अपनी पुत्री शैल देवी को अपना संपति बक्शीश किया था,जिसका बसिका संख्या 22921है।

उसी बसीका के अनुसार मैंने शैल देवी से 3 सितम्बर1984 को भूमि खरीद किया था,जिसका खाता संख्या 88 व प्लौट संख्या 2534 है। खरीद की गयी भूमि का केवाला संख्या 1738 है। भूमि की खरीद करने के बाद वर्ष 2018/19 तक भूमि का लगान भी जमा कियाहूं। इतना ही नहीं भूमि भी मेरे कब्जे में है।उक्त भूमि को नवादा सीओ अभय कुमार ने नामांतरण वाद संख्या 6602/आर 27 के द्वारा वर्ष 2019/20 में मेरे द्वारा खरीदी गयी भूमि को पुन;शैल देवी के नामपर कर दिया है। जबकि मैंने भूमि की बिक्री नही किया है । इसकी शिकायत जब सीओ से किया,तो किसी बात को सुनने को तैयार नहीं है। विवश होकर नवादा सीओके खिलाफ न्यायालय में वाद दर्ज का न्याय की गुहार लगाया हूं।

आहर से अज्ञात युवक का शव बरामद

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव आहर में 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव होने से आसपास इलाके में सनसनी फैल गयी। आहर में पानी रहने के कारण शव तैर रहा था।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया गुरूवार की दोपहर के बाद सूचना मिली कि नंदपुर गांव स्थित आहर में एक अज्ञात युवक का शव है। सूचना पर पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। संवाद प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

विधानसभा चुनाव को ले जदयू की बैठक

नवादा : आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू की सफलता को लेकर बूथ जीतो, चुनाव जीतो के तहत सबल पंचायत सक्रिय बूथ सदस्यों की बैठक अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के माखर पंचायत में अध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में की गई। सर्वसम्मति से बूथ कमिटी के सदस्यों ने निर्णय लिया गया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा जो भी प्रत्याशी भेजा जायेगा उसे बूथ या पंचायत से जीत दिलाकर मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करेगें।

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पटेल, उपाध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद, जदयू नेता तीर्थों दत्ता राय, मो. मोहीव, मसूदन यादव, संजय यादव, सुनील वर्णवाल आदि लोग मौजूद थे।

आवास पर्यवेक्षक को दी गयी विदाई

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड आवास पर्यवेक्षक संदीप कन्हैया को गुरुवार की प्रखंड कार्यालय में विदाई दी गयी । बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आवास सहायक समेत कई लोग मौजूद थे ।

मौके पर बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी ने अपने संबोधन में उनके कार्यालय की प्रसंशा करते हुए कहा कि अपने दायित्व का पालन उन्होंने न केवल किया बल्कि अपने सहयोगियों को भी ऐसा करने पर मजबूर किया । यही कारण है कि काजल की कोठरी में रहते हुए भी उनके उपर किसी प्रकार का दाग नहीं लगा। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज वे अपने मेहनत व प्रतिभा के बल पर हमसे भी उपर पद पर जा रहे हैं जिससे मैं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।

बता दें कन्हैया ने बिहार सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण किया था। सरकार ने उन्हें जहानाबाद में बन्दोबस्त पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति की है । जिम्मेवारी के पूर्व उन्होंने आवास पर्यवेक्षक के पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है ।

27 को मनेगी हेलेन केयर की जयंती

नवादा : बहु दिव्यांगता के बावजूद कला स्नातक की उपाधि पाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता हेलेन केलर की जयंती 27 जून 2020 को मनायी जायेगी।  पूरे राज्य में 51 लाख दिव्यांगों व उनके परिवारों के साथ हेलेन केलर जयंती केअवसर पर वर्चूअल ई-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत 21प्रकार के दिव्यांगों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से ई-संवाद कर जागरूकता फैलाना है।

इस संवाद में दिव्यांगों को आगामी चुनाव में शत् प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जायेगा। इसे लेकर राज्य निःशक्तता आयुक्त डॉ0 शिवाजी कुमार ने ई-समारोह के माध्यम से इस जयंती को मनाने हेतु दिव्यांगों से संबंधित विभाग, संस्थाओं व अधिकारियों को पत्र लिखा है। दिव्यांग मतदाताओं के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान अति गंभीर दिव्यांग जन, दिव्यांगजन, अभिभावकगण, कानूनी अभिभावकगण, सरकार के अधिकारीगण, पूर्णवास विशेषज्ञ, सिविल सोसायटी एवं सभी गॉव, पंचायत,प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर गठित डीपीओ (दिव्यांगजन)को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

दिव्यांगजनों के लिए आयोजित ई-संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया जो सरल, सुगम,समावेशी एवं बाधा रहित होगी के बारे में जागरूक करना है ताकि विधान सभाचुनाव 2020 में दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराया जा सके।

इस वर्ष ई-संवाद कार्यक्रम का मुख्य थीम ’’शत प्रतिशत दिव्यांग करें अपने मताधिकार का प्रयोग एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत सुरक्षा,संरक्षण, पूर्ण भागीदारी, हिस्सेदारी एवं प्रोडक्टिव सिटिजन की सुविधा हर दिव्यांगजनों को द्वार-द्वार उपलब्ध कराया जाना है। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सभी दिव्यांगजनों से अपील है कि 27 जून 2020 को ई-संवादकार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करें।

बिहार विधान सभा चुनाव को बेहतर कराने कोषांगों की गठन को ले डीएम ने की बैठक

नवादा : बिहार विधान सभा चुनाव को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने की वजह से डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। विभिन्न कोषांगों के गठन पर भी चर्चा की गई । डीएम यशपाल मीणा ने कहा निर्धारित समय पर बिहार विधानसभा के चुनाव कराए जाने हैं ।इसके लिए चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए कोषांगों का गठन किया जाना है ।डीएम ने कोषांग को लेकर सारे अधिकारियों से कार्य क्षमता व सक्रियता की पहचान के हिसाब से जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही । डीएम ने कहा कि टीम भावना से काम करने से ही बेहतर सफलता संभव है ।सभी अधिकारियों को मिलजुल कर काम करना होगा।

उन्होंने वाहन कोषांग ,प्रचार-प्रसार कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग सहित कई कोषांगों के गठन पर चर्चा की। सहायक चुनाव पदाधिकारियों को भी खुद की जिम्मेदारी से अवगत कराया। साथ ही मतदाता सूची अद्यतन करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीडीसी वैभव चौधरी एडीएम ओम प्रकाश ,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे ।सभी अधिकारियों को चुनाव की सफलता को ले जी जान से काम करने के लिए डीएम ने निर्देश दिया।

रोजगार मेला में 27 को मिला नियुक्ति पत्र

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा डीआरसीसी भवन में रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। मेला में शिवशक्ति बायो टेक्नॉलॉजी, पटना के द्वारा रोजगार कैम्प लगाया गया। जिसमें 100 आवेदकों का बायोडाटा लिया गया एवं 27 आवेदकों का स्थल चयन करते हुए ऑफर लेटर दिया गया। जॉब बेरोजगारो को बिहार राज्य में और नवादा में ही दिया गया है।

इस रोजगार मेले में नियोजन पदाधिकारी जयनेन्द्र कुमार, डीआरसीसी मैनेजर रवि रंजन,के0वाई0पी0 मैनेजर अरूण मिश्रा एवं नियोजन कार्यालय के सभी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

वज्रपात से पांच की मौत तीन जख्मी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दोपहर बाद हुई वज्रपात की घटना में पांच की मौत हो गयी जबकि दो जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जाता है कि मसनखांवा गांव के भमरलाही नदी के खेत में गांव के ही कुछ मजदूर काम कर रहे थे। अचानक बारिश आ जाने से सभी पास के पुल के नीचे आ गये । इस क्रम में हुई वज्रपात की घटना में चार की मौत हो गयी जबकि एक जख्मी हो गया।

मृतक की पहचान गांव के ही शकीन्द्र मांझी, कैलू मांझी, कारू रविदास के रूप में की गयी है जबकि एक 25 वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो सकी है । जख्मी मंटू मांझी व मुकेश मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

दूसरी ओर हाजीपुर पंचायत की मोतालीचक गांव के बधार में हुई वज्रपात की घटना में द्वारिका यादव की मौत हो गयी जबकि राजकुमार चौधरी झुलस गया ।  पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

अज्ञात युवक के शव का हुआ पहचान

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव स्थित आहर में एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की शव होने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी। आहर में पानी रहने के कारण शव तैर रहा था। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया गुरूवार की दोपहर के बाद सूचना मिली कि नंदपुर गांव स्थित आहर में एक अज्ञात युवक का शव है। सूचना पर पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।

उन्होंने बताया छानबीन के दरम्यान युवक के पैकेट से उसका आधार कार्ड मिला। जिस पर उसका नाम छोटे मांझी, पिता का नाम भगवान मांझी,उम्र 25 वर्ष ग्राम बेला,पोस्ट चिरियावां जिला गया अंकित था। बताया गया युवक 23 जून को अपने गांव से नंदपुर निवासी गनौर मांझी के यहां बारात आया था। 24 जून को सभी बाराती वापस चला गया था। गांव जाने पर पता चला कि छोटे मांझी वापस नहीं लौटा है। उसके बाद उसके परिजन उसे ढूंढने लगे। गुरुवार को नंदपुर आहर में उसका शव तैरते हुए मिला।उसके बाद गनौर मांझी ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दिया। सूचना के उपरांत उसके परिजन आए और शव का पहचान किया।उसके परिजनों ने बताया कि युवक शराबी था।हमेशा शराब के नशे में ही रहता था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है ।

नगर के दो घरों से चोरों ने उड़ाई लाखों की संपत्ति

25 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : नगर में चोरी की घटना में लगातार बृद्धि हो रही है । ताजा घटना न्यू एरिया मुहल्ले की है जहां नटराज सिनेमा हाल के पीछे के दो मकानों से चोरों ने लाखों रूपये के सामानों की चोरी कर ली । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है । बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के सिसवां गांव के ललन सिंह घर गये थे। घर सूनसान देख चोरों ने बङे आराम से एक एक कमरे का ताला तोङ सामानों की चोरी कर ली ।

25 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंइसी प्रकार चोरों ने जितेन्द्र के घर में रखे सामानों की चोरी कर आराम से चलते बने । सुबह ताला टूटा देख आसपास के लोगों गृहस्वामी को सूचना दी । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। बता दें इसके पूर्व हुए चोरी की कई घटनाओं का उद्भेदन तो दूर अबतक एक भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है।

सड़क दुर्घटना में बालक की मौत,दो जख्मी, पथ जाम

25 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के एनएच 83 हिसुआ -गया पथ के कहरिया मोड़ के पास अनियंत्रित बस की चपेट में आ 10 वर्षीय गुलशन कुमार को रौंद डाला जिससे मौक़े पर मौत हो गयी । इस क्रम में दो अन्य जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और बस संचालक पर कारवाई की मांग को लेकर एनएच 83 हिसुआ -गया पथ को जाम कर दिया।

मौक़े पर पहुँची पुलिस ने बस नम्बर बी आर 02 पी ए को जब्त किया है। चालक फरार होने में रहा। अधिकारियों द्वारा मुआवजा देने का आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

कोरोना संक्रमण से समाजसेवी का निधन

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के सरकट्टी गांव निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी कौशलेश किशोर सिन्हा (80) का बुधवार को दिल्ली स्थित निजी अस्पताल में निधन हो गया। मृदुभाषी स्वभाव के स्व सिन्हा वर्षों तक स्थानीय ग्रामीणों की निःशुल्क चिकित्सा की थी। उनके निधन की खबर सुनकर गांव में मातम छा गया। पुत्र रमण आजाद ने बताया कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित होने के पश्चात दो दिनों से वेंटिलेटर पर थे। स्थानीय प्रशासन ने अपनी संरक्षा में उनका अंतिम संस्कार कराया । वे विगत कुछ वर्षों से हरियाणा राज्य स्थित मॉडल टाउन सोनीपत में परिवार समेत रहते थे।

उनके निधन पर विधायक अरूणा देवी, समाज सेवी अखिलेश सिंह, गिरिजेश किशोर सिन्हा, सुमन किशोर, विजय कुमार, गुंजन कुमार, योगेश कुमार आदि ने मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी है।

जिले में पांच-छह फीट तक जलस्तर में वृद्धि दर्ज

नवादा : आकांक्षी जिले में शामिल नवादा में पिछले साल की तुलना में पांच-छह फीट जलस्तर में वृद्धि दर्ज हुई है। नीति आयोग के आधिकारिक ट्विटर पर इस संबंध में ट्वीट किया गया है।

कहा गया है कि जल संरक्षण के लिए टेक्नोलॉजी पर निरंतर ध्यान देने से भू-गर्भीय पानी की स्थिति में सुधार हुआ है। नवादा में कई सूक्ष्म सिचाई परियोजनाओं, कुएं समेत वर्षा जल संचयन संरचना है, जिसका यह फायदा मिला है।

गौरतलब है कि पिछले साल भारी गर्मी के चलते जिले में लोगों को बड़े पैमाने पर जल संकट का सामना करना पड़ा था। नदी-नाले सूख गए थे। जिले के कई सुदूरवर्ती इलाकों में बूंद-बूंद पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ा था। आकांक्षी जिला में शामिल होने के बाद जल संकट से निजात दिलाने के लिए इस दिशा में कई कदम उठाए गए।

तालाब, आहर, पोखर, पईन का जीर्णोद्धार शुरू किया गया। मेसकौर, सिरदला प्रखंड क्षेत्र में कई कुओं की खोदाई कराई गई। सरकारी भवनों, स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिग पर काम कराया जा रहा है।

अधिकारियों का मानना है कि जल संरक्षण की दिशा में चलाए गए विभिन्न योजनाओं के चलते जलस्तर में वृद्धि हुई है। जो कि जिलेवासियों के लिए अच्छी बात है। बता दें कि विकास को रफ्तार देने के उद्देश्य से नवादा आकांक्षी जिला में शामिल किया गया है। आकांक्षी जिला में शामिल होने के बाद स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, वित्तीय समावेश, कौशल विकास, कृषि व जल संसाधन आदि पर फोकस किया जा रहा है।

सरपंच के घर अज्ञात चोरों ने हजारों के सामानों की चोरी

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित  बाँधी पंचायत की कासियाडीह गांव निवासी निर्वाचित सरपंच पपु कुमार मिस्त्री के घर अज्ञात चोरों ने 15 हजार नगदी समेत सोना- चांदी के जेवरात व अन्य घरेलू सामग्री आदि की चोरी कर चंपत हो गया।

सरपंच ने थाना में आवेदन देकर बताया कि देर रात सभी परिवार घर मे सो रहे थे। सुबह हुआ तो देखा कि घर के पिछले दीवार में लगी खिड़की का पल्ला टूटा हुआ है। चोर इसी रास्ते घर मे घुसकर सभी परिवार के सोये रहने से आसानी से चोरी कर फरार हो गया । थाना में घर मे चोरी की यह दूसरा घटना है।

कोरोना के कारण बढ़ती बेरोजगारी से काम के चक्कर मे सैकड़ो लोग घूम रहे हैं। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी के मामले में छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर चोर को गिफ्तार किया जायेगा।

रोजगार मेला के पूर्व डीएम ने किया समीक्षा बैठक

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक का मुख्य उद्देष्य बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मुहैया कराने से संबंधित है। जिले भर में विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में प्रवासी महिला एवं पुरूष आये हैं। इन सभी प्रवासियों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस विषय पर चिंता जताते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया ताकि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया करायी जा सके।

प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने से संबंधित डीएलसीसी (डिस्ट्रिक्ट लेवल काउन्सिल सेंटर) की अगली सभी समीक्षात्मक बैठकें जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में ही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को उनके कार्य कौशल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। इस क्रम में प्रवासी/स्थानीय श्रमिक को अपने कार्य कौशल का जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में निबंधन कराना अनिवार्य होगा।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभिन्न क्षेत्रों में कौशल के अनुरूप प्रवासियों को रोजगार मुहैया करायी जाय। कृषि सेक्टर में प्लस्टर बनाकर रोजगार मुहैया करायी जाय। उद्योग विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उद्योग के क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योग विकसित कर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया करायें। एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक को निर्देश दिया गया कि प्रवासियों में इच्छुक उद्यमी को छोटे उद्योग लगाने के लिए लोन मुहैया करायी जाय। लोन मुहैया कराने में अनावश्यक बिलम्ब न करें, आना कानी न करें।

बैठक में उप विकास आयुक्तवैभव चौधरी, भू अर्जन पदाधिकारी बीरेन्द्र प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी विशाल राघव, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रशान्त अभिषेक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आदि मौजूद थे ।

डीएम ने किया तालाब जीर्णोद्धार का निरीक्षण

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा बुधवार को भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान वे वारिसलीगंज प्रखंड में अपसङ पोखर के जीर्णोद्धार का जायजा लिया। लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा इस तालाब का उड़ाही किया जा रहा है। अपसङ पोखर की कुल 1170 मीटर लम्बाई, 195मीटर चौड़ाई एवं गहराई 3.3 मीटर है। यह तालाब 56.21 एकड़ में फैलाहुआ है। अपसङ पोखर का कार्य पूर्ण होने पर जल संग्रह होगा जिससे क्षेत्र में सिंचाई, पटवन के साथ-साथ पशुओं के लिए पेय जल एवं मत्स्य पालन की सुविधा प्राप्त होगी।

इस तालाब से भूगर्भ जल स्तर में बृद्धि होगी। युद्ध स्तर पर जीर्णाद्धार का कार्य किये जा रहे हैं। पोखर की खुदाई से निकाली गयी मिट्टी से पोखर का मेढ़ का निर्माण कार्य के साथ-साथ मेढ़ पर पौधारोपण का कार्य किया जायेगा जो पर्यावरण को सौम्य एवं संतुलित बनाने में सहायक होगा।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस तालाब का सौन्दर्यीकरण भव्य रूप से किया जाय। तालाब के पास एक भव्य गेट का निर्माण किया जायेगा साथ ही तालाब की सुरक्षा के लिए चारों तरफ लोहे के ग्रील से घेरा जायेगा ताकि यहां के छोटे बच्चे को तालाब से कोई खतरा न हो।उन्होंने मेढ़ के उपर बृक्षारोपण कराने का भी निर्देश दिया। मेन गेट के पास आम लोगों को घूमने फिरने के लिए पार्क एवं वाहन पार्किंग निर्माण भी किया जायेगा। इसके पश्चात् जमुआवां पंचायत में तालाब जीर्णाद्धार का मुआयना करने पहुंचे एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकरी संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वारिसलीगंज आदि उपस्थित थे।