25 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

ताला तोड़ लाखों रुपए मूल्य के आभूषण की चोरी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर गांव के सेवा निवृत शिक्षक श्याम नारायण सिंह के घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपए मूल्य का जेवरात सहित अन्य सामान चुरा लिया। चोरी की सूचना थाने में दर्ज करायी गयी है ।
पीड़ित शिक्षक ने मंगलवार को स्थानीय थाना में आप बीती सुनाते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से इलाज को लेकर बाहर गया था। सोमवार को जब घर लौटा तो दरवाजा समेत अंदर कमरे में रखा वक्सा आदि का ताला टूटा था। जबकि वक्से में रखा करीब सात भर सोने का जेबर के साथ चांदी आभूषण गायब था। पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

नवादा : नवादा के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत बारत पंचायत के उदयपुर गांव के 38 वर्षीय दिनेश मांझी, पिता रामबृक्ष मांझी की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी। सुबह परिजनों ने शव को गया- क्यूल रेलखंड से बरामद कर अंतिम संस्कार किया है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक को रात में कम दिखाई पङता था। देर रात वह बगैर किसी को बताये रेलवे लाइन के किनारे शौच के लिए चला गया । अचानक ट्रेन की चपेट में आ उसकी मौत हो गयी। सुबह क्षत-विक्षत शव रेलवे लाइन के किनारे से बरामद किया गया। परिजनों के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कराया गया है। मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये कबीर अंत्येष्टि के तहत राशि उपलब्ध करायी है।

swatva

घर से निकला 7वीं का छात्र लापता, परिजन परेशान

नवादा : नवादा जिलांतर्गत पकरीबरावां प्रखंड में धमौल बाजार निवासी सुरेंद्र कुमार वर्मा का 14 वर्षीय पुत्र अमन कुमार वर्मा रविवार से लापता है। वह ब्रज इंदु ज्ञान भारती स्कूल में 7वीं का छात्र है। काफी खोजबीन के बाद अबतक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
परिजनों ने बताया कि रविवार को नाश्ता कर वह करीब दस बजे घर से निकला था। उसके बाद से घर वापस नहीं लौटा है। उसके चाचा संतोष वर्मा ने बताया कि दोपहर में खाना खाने नहीं पहुंचा तब उसकी खोज की गई। उसके दोस्तों, परिजनों सहित लगभग सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई, परंतु कहीं अता-पता नहीं चला। थक-हारकर इसकी सूचना धमौल ओपी को दी।
सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी विभा कुमारी तुरंत हरकत में आई। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए छात्र के परिजनों, उसके दोस्तों आदि से पूछताछ की। साथ ही छात्र के स्कूल, बस स्टैंड, होटल सहित विभिन्न स्थानों से छात्र के संबंध में जानकारी ली। धमौल बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में छात्र के गुस्सा में होकर भाग जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। इधर, छात्र के लापता होने से उसके परिजन काफी परेशान हैं। किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों में भय का माहौल है।

बिहार केशरी के नाम पर खनवां डाकघर होगा अपग्रेडेड

नवादा : नरहट प्रखंड के आदर्श सांसद ग्राम खनवां के डाकघर को अपग्रेडेड किया जाएगा। वहां की शाखा को अपग्रेड करते हुए बिहार केशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर उपडाकघर बनाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। नवादा जिले में डाकघर की सुविधाओं और सेवाओं के मुद्दे पर केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह ने पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने पटना में आवश्यक जानकारियां ली।
पोस्टमास्टर जनरल के निर्देशन में डाक विभाग के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने बिहार में डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का विस्तृत ब्योरा लिया एवं कई बिदुओं पर चर्चा की।
जिले में जन-जन तक डाक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 15 नए डाकघर खोलने का निर्देश दिया गया। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की समीक्षा में बताया गया कि नवादा शाखा से 35000 लाभुकों को लाभ मिला है और डिजिटल बैंकिग से जोड़ा गया है।
बताया गया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खातों में हर तरह की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिसमें सब्सिडी के तौर पर गैस, मनरेगा, डीजल अनुदान, वृद्धा पेंशन योजना इत्यादि का लाभ डायरेक्ट डीपीटी के माध्यम से खातों में किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने पासपोर्ट सेवा केंद्र नवादा शाखा में लाभुकों की परेशानियों के विषय में भी जानकारी ली। पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि अभी तक तीन हजार व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जा चुका है।

स्वच्छता अभियान पर भी हुई चर्चा

बैठक में डाकघरों में स्वच्छता को लेकर भी चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू ने मुख्य डाकघर के समीप गंदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पोस्टमास्टर जनरल ने अस्पताल की सफाई को लेकर विभागीय कर्मियों को निर्देश दिया। साथ ही आगाह करते हुए कहा कि निरीक्षण के क्रम में गंदगी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता अभियान और पर्यावरण पर विस्तृत चर्चा हुई। कहा गया कि बिहार सर्किल के तहत जितने भी कर्मचारी हैं, वे सभी पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक-एक पेड़ लगाएं।

फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल जविप्र दुकानदार पर प्राथमिकी

नवादा : रजौली प्रखंड के धमनी पंचायत में फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र पर बहाल जन वितरण विक्रेता मनोज कुमार पांडे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशिकांत कुमार ने सोमवार को धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाने को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मनोज कुमार पांडे ने जनवितरण दुकान का लाइसेंस लेने के लिए बहाली के दिन फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा किया था। जांच कराने पर मामला सही पाया गया। तब एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने लाइसेंस रद कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया था। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है कि धमनी में मनोज कुमार पांडे का फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए जनवितरण दुकान का लाइसेंस लिया था। 6 मई को एसडीओ ने मगध विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का जांच की मांग की थी। 17 मई को मगध विश्वविद्यालय ने एसडीओ को पत्र लिखकर जानकारी दी की मनोज कुमार पांडे रोल नंबर-405409 रजिस्ट्रेशन नंबर–00695/1889 बीएससी पार्ट 3 में गणित प्रतिष्ठा मगध विश्वविद्यालय के द्वारा जारी नहीं किया गया हैं।

बिजली बिल की गड़बड़ी से नहीं उबर पा रहे उपभोक्ता

नवादा : नवादा जिले में बिजली विभाग से जुड़े उपभोक्ताओं की परेशानियां कम होती हुई नहीं दिखाई पड़ रही हैं। सुबह के 10 बजे नहीं कि गांव-कस्बे से लेकर शहरी इलाके के उपभोक्ता अपनी-अपनी तकलीफों के साथ कार्यालय पहुंच जाते हैं। सबकी अपनी-अपनी दलील होती है, हर कोई परेशान ही दिखता है।

समय सुबह के 11 बजकर आठ मिनट। नवादा विद्युत डिवीजन कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर रेवेन्यू कलेक्शन सेंटर है। आठ काउंटर में से महज 2 काउंटर पर ही कर्मी काम करते दिखे। सीसी कलर्क तनवीर आलम व जेएसई विनोद कुमार ड्यूटी पर दिखे। बाकी काउंटर खाली पड़ा है। बगल के एई सप्लाई के कक्ष में पहुंचा । वहां एई साहब नहीं दिखे। कार्यालय के कई दूसरे कर्मी लोगों की शिकायतों को सुनने में लगे थे।
उपरी फ्लोर पर नवादा डिवीजन व रजौली डिवीजन के कार्यपालक अभियंता का कक्ष है। लेकिन मौके पर दोनों साहब नहीं मिले। इनके सहयोगी कर्मियों ने बताया कि ये दोनों अधिकारी फिल्ड में गए हुए हैं। एई साहब भी कैंप में गए हैं। वहीं एई रेवेन्यु शौकत अली कार्यालय का काम निपटाते दिखे। इनके बगल के जेनरल सेक्शन में कई महिला कर्मी भी कामकाज करती दिखीं। रजौली डिवीजन में कर्मी संजय कुमार काम कर रहे थे।

लोगों की परेशानियां सुनने में व्यस्त दिखे जेई

पूर्वाह्न 11 बजकर 29 मिनट में नवादा सबडीविजन कार्यालय में पहुंचे। यहां के मुख्य गेट के पास रेवेन्यू कलेक्शन काउंटर पर कई उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने के लिए पहुंचे थे। अंदर में कनीय अभियंताओं का अलग-अलग कक्ष है। हर अभियंता के पास उपभोक्ता अपनी-अपनी परेशानियां बयां करते दिखे। ग्रामीण जेई संजीत कुमार गांव से पहुंचे लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। पश्चिमी प्रशाखा के जेई पंकज कुमार व पूर्वी के मंजय कुमार लोगों की समस्याएं सुनने में लगे थे।

कार्यपालक अभियंता ने कहा

बिजली विभाग नवादा डिवीजन के सप्लाई एक्सक्यूटिव रवि आर्यन ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के निपटारे के लिए विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है। हाल ही में रजौली व नवादा डिवीजन अलग-अलग हुआ है। इसके चलते कुछ बिलिग की समस्या आ रही है। इसका भी निपटारा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिग में भाग लेने के लिए गया था। विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली और उनकी समस्याओं के निपटारे के लिए तत्पर हूं।

पशुपालन विभाग में चिकित्सकों व कर्मियों की कमी

नवादा : नवादा में पशुओं के इलाज के लिए विभाग की ओर से 38 अस्पताल संचालित किये जा रहे हैं। लेकिन इन पशु अस्पतालों में चिकित्सकों व कर्मियों की घोर कमी है। जिसके कारण विभागीय कार्यों के निपटारे में भी काफी परेशानी होती है। वहीं पशुपालकों को भी पशुओं के इलाज कराने में विभाग की ओर से बेहतर सुविधा नहीं मिल पाती है।

38 की जगह मात्र 26 चिकित्सक हैं कार्यरत

विभाग की ओर से पूरे जिले भर में पशुओं की इलाज के लिए कुल 38 अस्पताल संचालित हो रहा है। इन अस्पतालों के संचालन के लिए मात्र 26 चिकित्सक कार्यरत हैं। इसी से स्पष्ट होता है कि पशुओं की इलाज कराने में बेहतर सुविधा मिल पाना संभव नहीं हो रहा है। बता दें कि चिकित्सक की कमी के कारण विभाग द्वारा एक चिकित्सक को दो अस्पतालों में ड्यूटी पर तैनात किया गया है। ऐसे में चिकित्सक पर काम का बोझ अधिक होता है। जिसके कारण दो अस्पतालों में चिकित्सक पूरी समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में पशुपालकों को पशुओं के इलाज कराने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मजबूरन पशुपालकों को पशुओं के इलाज के लिए निजी क्लीनिक का सहारा लेना पड़ रहा है। 103 की जगह 33 कर्मी हैं कार्यरत जिले के पशु अस्पतालों के संचालन के लिए 103 कर्मियों का पद सृजित है। जिसमें मात्र 33 कर्मी कार्यरत हैं। जिला कार्यालय में प्रधान लिपिक 1, लेखापाल 1 एवं लिपिक का 1 पद स्वीकृत है। जो कई वर्षों से रिक्त पड़ा है। इसके अलावा पशुधन सहायक 19 एवं परिचारी का 81 पद स्वीकृत है। पशुधन सहायक पद पर मात्र 10 एवं परिचारी पद पर मात्र 23 कर्मी कार्यरत है। विभाग में परिचारी की कमी के कारण चिकित्सकों को काफी परेशानी होती है।
क्या कहते हैं अधिकारी नवादा के जिला पशुपालन अधिकारी ने कहा कि चिकित्सक व कर्मियों की कमी से कार्यों के निपटारे में परेशानी हो रही है। सभी पशु अस्पताल में इलाज,दवा व कृत्रिम गर्भाधान की मुफ्त व्यवस्था है। इसका लाभ पशुपालकों को मिल रहा है। विभाग द्वारा चिकित्सक व कर्मियों की कमी को पूरा कर दिया जाए तो कार्यों के निपटारे में सहूलियत होगी। और पशुपालकों को भी बेहतर सुविधा मिल पाएगी। चिकित्सक व कर्मी की कमी को लेकर विभाग के उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है। कमी को जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया गया है।

सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने बीडीओ को दिया आवेदन

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड धमनी पंचायत की धमनी गांव के दर्जनों ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
इसके साथ ही लिखित आवेदन देकर कहा कि हम लोग आज तक सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। हम लोगों को न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और न ही पीने का शुद्ध पानी। पेंशन योजना सहित सरकार की अन्य कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं से हम ग्रामीण वंचित हैं। सभी ग्रामीण कई बार प्रखंड कार्यालय आकर लिखित व मौखिक रूप में इस बात की जानकारी दी है, फिर भी सुविधा से वंचित हैं।
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद बीडीओ ने आश्वासन दिया कि आप लोगों को जल्द ही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा।
बीडीओ ने सरकारी सुविधाओं से वंचित लोगों को चिन्हित कर उसे अगले वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिलाने का वादा किया है। साथ ही ग्रामीणों से अपील किया कि जो भी बुजुर्ग महिला और पुरुष 60 वर्ष उम्र के हो गए हैं, उन सभी का वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन जमा कराएं। ताकि उनको पेंशन योजना का लाभ मिल सके। इस मौके पर दक्षिणी जिला परिषद मंजू देवी, उत्तरी जिला परिषद नरेश चौधरी सहित दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे।

कार्य में लापरवाही बरतने पर जमादार निलंबित

नवादा : एसपी हरि प्रसाथ एस ने मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान कांडों की समीक्षा की गई। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जमादार ओमप्रकाश यादव को निलंबित कर दिया गया। वहीं दूसरे जमादार दानी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया। बता दें इसके पूर्व नरहट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को प्राथमिकी में छेङछाङ के आरोप में निलम्बित किया जा चुका है।

प्रेमी युगल को लड़की के पिता और भाई ने जमकर पीटा

नवादा : नवादा नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल को पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के सम्बन्ध में गांव के युवक धनंजय कुमार ने बताया कि वह इसी गांव की एक युवती से चार वर्षों से प्रेम करता था। सोमवार की देर शाम युवती ने उसे अपने घर मिलने के लिए बुलाया था। उसने कहा कि जब हम दोनों एक साथ थे उसी दौरान युवती के पिता और भाई दोनों ने देख लिया।
दोनों को साथ देखने के बाद पिता और भाई आग-बबूला हो गए। इसके बाद उन दोनों ने प्रेमी युगल की जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई के बाद दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गांव के किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
नगर थाने की पुलिस ने बताया कि युवक और युवती के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के पिता ने दोनों को पकड़ कर जमकर पिटाई की है। इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा की आवेदन देने पर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो दोनों की जान भी जा सकती थी। हालांकि युवती ने कहा कि हम दोनों प्यार करते हैं हमारे प्यार के आगे कोई भी आएगा तो हम झुकने के लिए तैयार नहीं हैं। जबकि युवक और युवती की माँ ने कहा कि दोनों के बीच के प्रेम-प्रसंग की उन्हें जानकारी नहीं है।

30 जून तक सदस्य बनने वाले ही पैक्स चुनाव में डालेंगे वोट

नवादा : राज्य सरकार पैक्स चुनाव की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। चुनाव को लेकर सुगबुगाहट भी शुरू हो गयी है। कयास लगाये जा रहे हैं कि सितम्बर-अक्टूबर में पैक्स चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी जायेगी। उसके बाद नवम्बर माह में पैक्स का चुनाव होने की बात समाने आ रही है। चुनावी सरगर्मी को लेकर पैक्स सदस्य बनने की होड़़ भी जारी है।
इस संदर्भ में बीसीओ गौरव कुमार ने बताया अगामी 30 जून तक सदस्य बनने वाले ही पैक्स के मतदाता होंगे और वे मतदाता वर्ष 2019 में होने वाले पैक्स चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर पायेंगे। इस तिथि के बाद सदस्य बनने वाले व्यक्ति अगले पैक्स चुनाव में अपना मत डालेगें। यों कहा जाय तो 30 जून तक पैक्स सदस्य बनने वाले ही इस बार होने वाले पैक्स चुनाव में वोट डाल पायेंगे। उसके बाद की तिथि में सदस्य बनने वाले को अगले चुनाव तक मत डालने के लिए प्रतीक्षा करनी पडे़गी। उन्होने बताया सरकार ने पैक्स का सदस्य बनने के लिए दो प्रकार का मापदण्ड बनाया है। दोनों विकल्प के आधार पर पैक्स सदस्य बन सकते हैं।
सरकार ने अब पैक्स सदस्य बनने के लिए ऑन लाइन आवेदन लेने की भी प्रक्रिया शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत सदस्य बनने बाले इच्छुक व्यक्ति कैफे सेन्टर पर अपना आधार कार्ड या किसी प्रकार का पहचान पत्र,आवेदन पत्र पर दो पैक्स सदस्य का अनुशंसा,पासपोर्ट साइज का फोटो को संलग्न करना अनिवार्य है। इसके अलावा अगर संभव हो सके तो पासबुक का छायाप्रति भी आवेदन के साथ दे सकते है,वैसेइसकी कोई आवश्यकता नहीं है। आवेदन ऑन लाइन के बाद विभागीय पॉटल पर चला जायेगा,उसके बाद प्रखंड सहकारितापदाधिकारी के माध्यम से पैक्स अध्यक्ष को आवेदन पत्र तामिला कराया जायेगा,। बीसीओ श्री कुमार ने कहा उक्त आवेदन को पैक्स अध्यक्ष केपास भेजा जायेगा, ताकि वे 15 दिनों के अंदर ही आवेदन को।स्वीकृत/अस्वीकृत कर सकते है,इसके लिए विभाग ने उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी है।

बाइक की डिक्की तोड़ बदमाशों ने उड़ाए 2 लाख

नवादा : नवादा जिले में आए दिन बाइक की डिक्की तोड़ कर रुपये उड़ा लिए जाने की घटना हो रही है। इसी कड़ी में हिसुआ बाजार के नवादा रोड स्थित शर्मा बीज भंडार के समीप बदमाशों ने बाइक की डिक्की तोड़ दो लाख रुपये गायब कर दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के अरियन गांव निवासी ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू भारतीय स्टेट बैंक की हिसुआ शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की थी। इसके बाद वे रुपयों को बाइक की डिक्की में रखकर धान के बीज एवं खाद की खरीददारी करने चले गए। दुकान से लौटने पर उन्होंने देखा कि डिक्की टूटा हुआ है और उसमें रखे रुपये गायब थे। तब वे परेशान हो उठे। आसपास के दुकानदारों से पता चला कि बदमाश बाइक से विश्वशांति चौक की तरफ भागे हैं। घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जिला मुख्यालय में भी हो चुकी है ऐसी घटना

गौरतलब है कि दो दिन पहले जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन रोड में गोविदपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी विजय कुमार की बाइक की डिक्की तोड़ कर 50 हजार रुपये गायब कर दिया था। जबकि इसके पहले जिला मुख्यालय में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के समीप आंती उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल हमीद अंसारी से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये छीन लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here