Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

25 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की हुई मौत

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत नरकटियागंज प्रखण्ड के भसुराड़ी पंचायत के विशुनपुरवा निवासी जीउत राम के 35 वर्षीय पुत्र दीपु राम एवं शिकारपुर पंचायत निवाली विजय मिश्र की मौत गुरुवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी। ग्रामीण ने बताया कि दीपू और निपू राम विशुनपुरवा सरेह में स्थित खेत में पानी के इंतजाम में लगे थे, इसी बीच वे वज्रपात की चपेट में आ गए और दीपू की मौत हो गई जबकि निपू बच गया। वहीं उधर विजय मिश्र खेत मे पम्पसेट से पानी पटाने के क्रम में वर्षा आने पर, पम्पसेट बन्द कराने खेत में पहुँच था।

इस बीच आकाश में बादल की गड़गड़ाहट व बिजली की चमक के बीच उसने मोबाइल पर व्यस्तता बढ़ाई थी कि अचानक बिजली चमकी तेज़ गड़गड़ाहट वज्रपात हुई और विजय मिश्रा (48 वर्ष) खेत में गिर पड़े। आकाशीय विद्युत की चपेट में आये दोनों के परिजन उन्हें लेकर अनुमण्डलीय अस्पताल नरकटियागंज पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है।

अवधेश कुमार शर्मा

बेतिया शहर का मुख्य नाला अवरुद्ध होने की सूचना पर पहुंची सभापति

  • नाला से निकाले गए कचरा के बड़े- बड़े गठ्ठर

चंपारण : बेतिया नगर परिषद के मीना बाजार, सोआबाबू चौक के पास का मुख्य नाला अवरुद्ध होने के कारण मुख्य मार्ग पर बरसात व नाला का पानी जमा होने लगा। कुछ ही दिन पहले इस मुख्य नाला की तल सफाई के बावजूद मेन रोड पर जल जमाव की खबर पाते ही सभापति गरिमादेवी सिकारिया, सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह, प्रधान सहायक रमन कुमार, घारी प्रभारी मोहम्मद तबरेज, सफाई निरीक्षक जुलुम साह के साथ वहाँ पहुंची । जहां वार्ड 19 के वार्ड जमादार मोहम्मद नेयामुद्दीन ने बताया कि मुख्य नाले की जल निकासी अवरुद्ध हो जाने के कारण संत कबीर चौक से सोआबाबू चौक तक के मेन रोड पर जल जमाव बढ़ने से धीरे धीरे आवागमन प्रभावित होने लगा।

सभापति के निर्देश पर मुख्य नाले से पानी का बहाव रुकने की जगह बास के बल्लियों एवं जेसीबी के माध्यम से नाला क्लियर करने का प्रयास किये जाने पर नाला जाम मिला। फिर इसको निकालने पर लीची के डंठल व पत्तियों के बड़े बड़े गठ्ठर नाले के अंदर डाले पाये गये। सभापति श्रीमती सिकारिया ने अपनी उपस्थिति में नाले केTG अंदर फेके गये कचरे व गट्ठरों के निकलवाने पर जल निकासी सुचारू हो गयी। जिसके करीब 30 से 40 मिनट में सड़क पर लगा जल जमाव निकल गया। सभापति ने कहा कि सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले लोगों को कचरे का नियमानुकूल निपटारा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी। इस बीच वार्ड 19 के वार्ड जमादार द्वारा आवेदन देकर नाले में बाज़ार का कचरा डालने वाले शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर सभापति ने सफाई निरीक्षक को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

अवधेश कुमार शर्मा

मोतीझील की सौंदर्यीकरण को लेकर डीएम ने बुद्धिजीवियों संग की बैठक

  • डीएम ने कहा मोतिहारी का धरोहर है मोतीझील

चंपारण : मोतिहारी समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला से संबंधित विभिन्न महाविद्यालयों के शैक्षणिक प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में मोतीझील की साफ सफाई अभियान एवं इससे जुड़े मुद्दों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर डीएम श्री एस के अशोक ने कहा की मोतीझील जिले का अनमोल धरोहर है। जिसका समुचित रख रखाव जनहित में अत्यंत आवश्यक है। कहा कि मोतीझील के जीर्णोद्धार के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने साफ सफाई अभियान चलाया है।

जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों की भी भागीदारी रही है, जो निसंदेह मोतीझील जीर्णोद्धार के प्रति आम नागरिकों के उत्साह को प्रदर्शित करता है। वर्तमान में मोतीझील से जलकुंभी हटाने का कार्य जल को न केवल स्वच्छ रखने में मदद करेगा, बल्कि नौकायन का संचालन भी संभव हो सकेगा। बैठक में विभिन्न शैक्षणिक संस्थान प्रतिनिधियों, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड एवं एनएसएस प्रतिनिधियों ने मोतीझील जीर्णोद्धार, जल जीवन हरियाली अभियान, शहर की साफ सफाई और ऊर्जा संरक्षण के संदर्भ में अपने सुझावों से जिला प्रशासन को अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने प्राप्त सुझावों की अनुसार नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। मौके अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी

पश्चिम चम्पारण में वर्षापात का रेड अलर्ट

  • नदियों के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थलों पर ही रहने का निर्देश

चंपारण : बेतिया, भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार ने पश्चिम चम्पारण जिला में 25-26 जून 2020 को भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण कुंदन कुमार ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, आपदा प्रभारी, सीओ, के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार द्वारा 25 एवं 26 जून 2020 को पश्चिम चम्पारण जिला में रेड अलर्ट घोषित किया है। (ऐहतियातन) सुरक्षा के दृष्टिकोण से दियारावर्ती, सीमावर्ती एवं गंडक नदी के आसपास रहने वालों को सतर्कतापूर्वक आवागमन करने एवं सुरक्षित स्थलों जाने की सलाह जिला प्रशासन ने दिया है। जिला प्रशासन ने संबंधित सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को भयंकर वर्षापात एवं बाढ़ आपदा के समय सभी परिस्थिति से निबटने को तत्पर रहने के लिए कहा गया है। जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि भयंकर वर्षापात एवं संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी संवेदनशील पंचायतों में राहत शिविरों, सामुदायिक रसोई घरों का संचालन करने के लिए, सभी तैयारियां अद्यतन कर रखें।

उन्होंने आपदा प्रभारी को निदेश दिया है कि संभावित बाढ़ आपदा के समय किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड में रखना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी ने जिला वासियों से अपील किया है कि अनावश्यक रूप से घर से नहीं निकलें। जिला प्रशासन ने विषम परिस्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर लिया है। सभी पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी अनिल राय ने बताया है कि जिला में मौसम विभाग के निदेश के आलोक में भयंकर वर्षापात एवं संभावित बाढ़ आपदा से निपटने को जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। रेड अलर्ट जारी होने के साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कर्तव्य निर्वहन पर रहने की हिदायत दी गयी है।

अवधेश कुमार शर्मा

बारिश ने रक्सौल शहर की बिगाड़ दी सूरत, लोग परेशान

  • सड़कों में बने गड्ढे में जलजमाव व कीचड़ से पैदल चलना भी हुआ दुश्वार

चंपारण : रक्सौल, बुधवार की देर रात से रक्सौल व इसके आसपास के इलाके में हो रही बारिश के कारण शहर के अधिकांश इलाको में जलजमाव एवं कीचड़युक्त हो गया है। मेन रोड हो या गली-मोहल्ले की सड़क सभी जगहे पानी इतना जमा हो गया है कि लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी है। मेन रोड में लक्ष्मीपुर बाइपास से लेकर कस्टम तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क पर बने गढ़ढों में पानी जमा है। जिससे यह सड़क चलने लायक भी नहीं रह गयी है। कुछ ऐसी ही हालत रक्सौल से भेलाही जाने वाली सड़क की है।

इस सड़क पर 200 से अधिक छोटे-बड़े गढ‍्ढे बन गये हैं, जिसमें चलना खतरे से खाली नहीं है। इधर, बारिश के बाद किसानो में खुशी की लहर है। बारिश होने के बाद से किसानो ने खेती के लिए उपयुक्त समय हो गया है और लोग खेत में धान की रोपनी कार्य शुरू कर चुके है। मौसम पुर्वानुमान की माने तो आज भी रक्सौल में बारिश हो सकती है।

किसान काँग्रेस ने गौनाहा बीडीओ का पुतला फूँका

  • भड़के लोगों ने जाँच नहीं होने पर आंदोलन जारी रखने पर ऐलान

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमण्डल स्थित गौनाहा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में व्यापक अनियमितता और भ्रष्टाचार किया गया है। गौनाहा प्रखण्ड के गौनाहा प्रखण्ड के लछनौता पँचायत के वार्ड संख्या 11 व 12 में घटिया ईंट व लोकल बालू का उपयोग किया जा रहा है। जिसकी सूचना कांग्रेस पार्टी लेकर कांग्रेस नेता अली इमाम शाह के नेतृत्व में गौनाहा बीडीओ हरिमोहन कुमार को दी गयी।

बीडीओ ने किसान काँग्रेस के गौनाहा प्रखण्ड अध्यक्ष अली इमाम शाह को कहा कि 70 वर्ष से उसी बालू से काम होता रहा तो कोई दिक्कत नहीं था, आज दिक्कत है, रंगदारी चाहिए क्या ? बीडीओ के काँग्रेस नेता के विरूद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने बीडीओ का पुतला गौनाहा प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष फूँका। श्री शाह ने बताया कि लछनौता में नल-जल- एवं नाली निर्माण की सघन जाँच शीघ्र कराई जाए। जाँच नही होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान। पुतला दहन कार्यक्रम में जमाल अब्दुल रेहान, सुभान अली, हीरामन यादव, विजय पासवान, अरविन्द कुमार, उदय जायसवाल, मो अज़मल व अन्य शामिल रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

मोतिहारी जिले में चिकित्सक सहित 7 मिले कोरोना संक्रमित

  • स्वास्थ विभाग एवं जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, सभी संक्रमितों को आइसोलेट किया

चंपारण : मोतिहारी जिले में सात लोगों के कोविड 19 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वही 12 लोग निगेटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव संक्रमितों में सदर अस्पताल के एक चिकित्सक , एक मेडिकल स्टाफ के अलावे पिपराकोठी झखरा गांव के दो , अरेराज के एक एवं घोड़ासहन लौखान का एक व्यक्ति संक्रमित है। उक्त सभी संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है। वही मेडिकल विभाग के लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। डाॅ. रणजीत राय ने बताया कि अब तक तकरीबन 1 हजार सस्पेक्टेड लोगों की जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें 19 लोगों का रिपोर्ट बुधवार को आया है। इधर ट्रू नट मशीन से भी सस्पेक्टेड लोगों की जांच की जा रही है।

प्रभात रंजन मुन्ना

पेट्रोलपंप की राशि लूट की सूचना थी गलत, शादी सालगिरह के भोज में हुई मारपीट

  • पेट्रोल पंप से राशि लूट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, चार पर प्राथमिकी

चंपारण : संग्रामपुर, थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में शादी की  सालगिरह पर हुए भोज के आयोजन में खाना खाने को लेकर बुधवार की देर रात्री  गाली गलौज व मारपीट की घटना में  पुलिस ने चार युवकों  पर प्राथमिकी दर्ज किया हैं। घटना को लेकर भटवलिया के नरुल्लाहा गांव निवासी  डीजी राज कम्पनी के मालिक ददन प्रसाद थाने में आवेदन देकर बताया हैं कि उनके आवास पर पुत्र के शादी की सालगिरह पर बीती रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें खाना खाने के दौरान उनके डीजी राज पेट्रोल पंप बेलवा पर कार्यरत  नोजल मैन गोलू कुमार से भटवलिया गांव के ही राजा कुमार, रीतेश कुमार, राहुल कुमार ,विपिन कुमार से किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं के साथ मारपीट शुरू हो गयी। जिसमे युवकों द्वारा रुपया छीन लिया गया।

घटना के बाद नोजल मैन गोलू ने पंप मालिक को पंप के बिक्री की पांच लाख की राशि छीन लेने की बाते कहीं। जिसपर पंप मालिक द्वारा त्वरित इसकी सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुची पुलिस ने एक आरोपी युवक रितेश कुमार को हिरासत में ले लिया। बाद में पता चला की नोजल मैन जो पंप से बिक्री का पांच लाख की राशि लाया था वह सुरक्षित हैं। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ चल रही है। लूट सम्बन्धी कोई मामला नहीं है।

सत्ता के लिए इंदिरा गांधी ने लगाया था आपातकाल : राधामोहन सिंह

  • आपातकाल दिवस पर जेपी सेनानियों को किया गया सम्मानित

चंपारण : रेलने स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन, मेतिहारी सांंसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में आज से 45 साल पहले आज के दिन देश में आपातकाल लगाया गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता की कुर्सी के लिए आपातकाल के माध्यम से लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। जिससे दुनिया में भारत की लोकतंत्र व्यवस्था को बदनाम कर दिया गया। सांसद श्री सिंह मोतिहारी नगर भवन में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित 25 जून आपातकाल दिवस पर जेपी सेनानियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर विनय कुमार वर्मा, राजीव शंकर वर्मा, प्रमोद शंकर सिंह, ध्रुव प्रसाद,गणेश प्रसाद,कुमार शिवशंकर,बलदेव प्रसाद,विजय जायसवाल, मिथिलेश कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता एवं देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। मौके पर कला-संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, श्यामबाबू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री द्वय डॉ. लाल बाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, आईटी सेल जिला संयोजक पंकज सिन्हा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि यादव सहित रवि यादव,बबलू पासवान,राकेश सिंह,रोहित सिंह,अमित कुमार,सरदार संदीप सिंह,अनुपम ठाकरे, लकी श्रीवास्तव, कुमारगौरव मोनू, पूजेश श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, रूही कुमारी, पवन सिंह, सनी सिंह,सागर शुभम, राजू सिंह पटेल, दीपक शर्मा, सुमन कुमार पांडेय, राजीव कुमार, मोनू चौरसिया,विक्की सिंह,डॉ. धर्में द्र ओझा, तरुण साहनी एवं बिक्की तिवारी, आशीष कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

डीएम ने पीपी तटबंध के सुरक्षात्मक कार्यों का किया निरीक्षण

  • तटबंधों की सतत निगरानी का दिया निर्देश

चंपारण : बेतिया, जिला समाहर्ता कुंदन कुमार ने गुरुवार को भितहा प्रखंड अंतर्गत रतवल पुल के पास पीपी तटबंध की सुरक्षात्मक कार्यों का औचक निरीक्षण किया। कहा कि तटबंधों की सुरक्षा को सभी कारगर उपाय सुनिश्चित करें पदाधिकारी एवं अभियंता। इसके साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को तटबंधों की सतत निगरानी करने का आदेश दिया। निरीक्षण क्रम में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने पूर्व के वर्षों में हुए, कटाव की विस्तृत जानकारी ली और उन स्थानों पर तैयारियों का निरीक्षण किया। गाइड बांध को सुरक्षित रखने का निर्देश भी दिया,जिससे पीपी तटबंध सुरक्षित रह सके। तटबंधों पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड और कनीय अभियंताओ को 24×7 पेट्रोलिंग करने का सख्त निदेश दिया। उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारियों, आपदा कंट्रोल रूम का नंबर मुहैया कराने का निर्देश दिया, जिससे विषम परिस्थिति में सूचनाओं का आदान-प्रदान संभव हो सके।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों पर कटाव की संभावना ज्यादा है, वहाँ पर्याप्त मात्रा में सभी बाढ़ सुरक्षात्मक सामग्रियां उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अंचलाधिकारी को पर्याप्त संख्या में नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को निदेशित किया गया है। इसके लिए नाविकों से एग्रीमेंट ससमय करने का निदेश भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार व शनिवार को मौसम विभाग ने अत्यधिक वर्षापात की चेतावनी दिया है। इसलिए सभी पदाधिकारी पूरी तरह सचेत व सावधान होकर अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि संभावित बाढ़ से निपटने को सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश डीएम ने पूर्व में दिया है। तटबंध की सुरक्षात्मक कार्य पूर्णगुणवत्तायुक्त कराने का निदेश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को जिला पदाधिकारी ने पीपी तटबंध का निरीक्षण कर तथा उपस्थित अभियंताओं सहित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीएम, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

बाढ़ की संभावित खतरे को लेकर डीएम का दौरा, मुख्यमंत्री के आने की संभावना

  • हेलीपैड के स्थल का भी किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण

चंपारण : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरा को लेकर अनुमंडल के ढाका थाना क्षेत्र अन्तर्गत चंदनबारा जामिया यूनिवर्सिटी कैम्पस में हैलीपैड सहित अन्य तैयारी काफी तीव्र गति से जारी है। तैयारी की जायजा लेने के लिए मोतिहारी जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का सीमावर्ती इलाका के चंदनबारा में लगातार दौरा जारी है ।

इस दौरान गुरुवार को भी जिलाधिकारी शिर्षत कपिल ने अपने अधिकारियों के साथ चंदनबारा में निर्माण हो रहे हेलीपैड सहित अन्य तैयारी का जाएजा लिए। लेकिन, इसकी पुष्टि से तमाम अधिकारी कतराते नजर आ रहे हैं । परन्तु क्षेत्र में संभावित मुख्यमंत्री के अचानक सीमावर्ती इलाकों में दौरा से लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। क्षेत्र में चर्चा है कि हाल ही में भारत नेपाल सीमा को लेकर नेपाल द्वारा भारतीय सीमा के गुआबारी में बांध मरम्मती कार्य नेपाल प्रहरी सहित बंजरहा नेपाल के चर्चित शराब कारोबारी व नेपाल के ही कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध ढंग से मरम्मती कार्य रोके जाने, रक्सौल के नौरंगीया कांड सहित सितामढी के सोनबरसा व चंपारण के बाल्मीकि नगर भारत नेपाल सीमा विवाद के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों के संभावित दौरा होने वाले है। लेकिन , अभीतक इसकी कोई अधिकारी पुष्टि नहीं हो पा रही है। चंदनबारा में करीब एक सप्ताह पूर्व से एस एस बी अधिकारियों के देखरेख में सहित कई अन्य तैयारी जोरों पर जारी है।

राजन दत्त द्विवेदी

हमारे सैनिकों से कहीं अधिक हताहत हुए चीनी सैनिक : राधामोहन सिंह

  • पिपरा विधानसभा में बिहार जन संवाद सह वर्चुअल रैली का आयोजन

चंपारण : मोतिहारी सांसद, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि अभी भारत-चीन सीमा पर तनाव है। वर्ष 1962 में हमारे पास संसाधन की कमी थी।आज हमने कठिन सीमाओं पर महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण किया है। केंद्र की सरकार ने सेना के लिए बड़े पैमाने पर आधुनिकतम हथियार उपलब्ध कराए हैं। देश के कुछ नेता दुष्प्रचार कर सेना और आम जनता के मनोबल को तोड़ने का कुकृत्य किया। चीन में तानाशाही है और हमारे यहाँ लोकतंत्र है।वहां समाचारों पर सेंसर है लेकिन हमारे यहाँ जनता तक समाचारों को पहुंचना हमारा दायित्व है।

श्री सिंह आज जिले के पिपरा विधानसभा में भाजपा के बिहार जन संवाद वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना एवं संचालन जिला महामंत्री डॉ. लालबाबू प्रसाद ने किया। हमने आंकड़े छुपाए नहीं है। चीन की सेनाओं में हताहत होने वालों की संख्या हमारे देश से अधिक है।

श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रावधान किए गये विशेष पैकेज के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होने के पथ पर अग्रसर है। जनधन खाता के माध्यम से करोड़ों लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई।इस विकट कोरोना संक्रमण काल में गरीबों,बेरोजगारों और खासनकर किसानों के साथ छोटे-बड़े उद्यमियों की सहायता के लिए केंद्र की मोदी सरकार अपने संवेदनशील चरित्र के साथ जिम्मेवार भूमिका निभा रही है। मोदी सरकार आने के बाद नई तकनीक को हथियार बनाते हुए समृद्धि और विकास के नए अध्यायों की रचना हो रही है।

कृषि आधारित उत्पाद में निर्माण और उत्पादन में पिपरा विधानसभा के लोगों अग्रणी हैं।पिपराकोठी में स्थित महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान केंद्र के माध्यम से हजारों किसानों को कृषि की विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीक से लैस कर के उनकी समृद्धि के नए द्वार खोले गए। श्री सिंह ने कहा कि डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा और इसके लिए उन्होंने बलिदान दिया। केंद्र की मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को हटा कर उनके सपनों को साकार करते है देश को एक सूत्र में बांधने का पुनीत कार्य किया।राम मंदिर के निर्माण की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हुई और मुस्लिम महिलाओं को न्याय और सम्मान मिला है।

वर्चुअल रैली में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज देश सुरक्षित हाथ में है।भारत-चीन सीमा पर हमारे जो जवान शहीद हुए वे चीनियों को सबक सिखाते हुए शहीद हुए हैं।सेना को शत्रुओं से निपटने के लिए पूरी आजादी है और आज चीन बैक फुट पर आ गई है।

कहा कि कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न हुई आपात स्थिति से निपटने ले लिए केंद्र सरकार ने उचित समय पर लॉक डाउन का उचित निर्णय लेकर हालात को बेकाबू होने से बचाया। जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में डिजिटल इण्डिया की परिकल्पना कर उसकी घोषणा की तो विपक्षियों द्वारा माखौल उड़ाया गया था। आज कोरोना संक्रमण काल में करोड़ों जनधन खाता धारियों के खाते में आर्थिक सहायता इसी डिजिटल माध्यम से पहुंचाई गई।

पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि यह मोदी जी के डिजिटल इण्डिया की परिकल्पना का ही प्रतिफल है कि हम बिहार जन संवाद के माध्यम से जुड़ कर महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम के सहभागी बन पा रहे हैं।

मौके पर डाॅ. प्रमोद कुमार सिंह, प्रो. राजेन्द्र कुमार सिंह, प्रदीप अग्रवाल, पवन कुमार चनानी, रंजीत गुप्ता, सुधीर मिश्रा, श्याम सुंदर तोदी, रोहित सिंह, विशाल कुमार, काशीनाथ त्रिपाठी, शंकर साह, बलिराम सिंह, रामबृक्ष प्रसाद, दशरथ प्रसाद,हरजीत सिंह राजू,निर्मला पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी

जल-जीवन- हरियाली को लेकर मनरेगाकर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

  • तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिले के 27 प्रखंडों मनरेगाकर्मी लेंगे भाग

चंपारण : पीपराकोठी स्थित वन विभाग के नर्सरी में बुधवार को को जल जीवन एवं हरियाली को लेकर प्रखंडवार मनरेगाकर्मियों को शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण देने की शुरुआत हुई। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अलग अलग पालियों में जिले के 27 प्रखंडों मनरेगाकर्मी भाग लेगें। पहले दिन के प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अवधेष ठाकुर ने किया।

पहले दिन पांच पालियों में मोतिहारी, कोटवा, तुरकौलिया, सुगौली, बंजरिया, चकिया, मेहसी, केसरिया, कल्याणपुर व पीपराकोठी सहित कुल दस प्रखंडो के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कर्मियों खेतों कम से पानी का खपत करने और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर चर्चा की गयी। वन प्रक्षेत्र श्री ठाकुर ने कहा कि जिस तरह पानी का स्तर नीचे गिरता जा रहा है, ऐसे में जल संरक्षण बेहद जरूरी है। फसल सिंचाई में किसान कम से कम पानी का खपत करें, इसके लिए किसानों को प्रेरित करें।

किसान सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन, प्रिरंकलर, रेन गन के प्रयोग को बढ़ावा दें। जल संचय के लिए चेक डेम बनाने, खेतों के मेड़ को ऊंची करने व अनावश्यक रूप से बहने वाले पानी को खेतों के निचले इलाके में स्टोर करने आदि के बारे में जागरूक करें। वही मनरेगा पीओ रत्नेश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए किसानों को प्रेरित करें। आम, केला आदि फलदार पौधे आदि लगाकर हरियाली बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ पर्यावरण संतुलित रहेगा बल्कि पानी की कमी नहीं होगी। मौके हरिशंकर प्रसाद, प्रमोद कुमार अरविंद कुमार व सुनील कुमार शर्मा सभी सहित प्रखंडों के पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक व वन विभाग के कर्मी मौजूद थे।

सोमनाथ

सार्वजनिक सड़क पर उठाई दीवार, लोगों में आक्रोश

चंपारण : नरकटियागंज, नगर परिषद स्थित नन्दपुर मुहल्ला, वार्ड नंबर 4 युगेश्वरी गैस एजेंसी के सामने14 फीट की पीसीसी सड़क का निर्माण वर्ष 2017 में नगर परिषद ने कराया। उस समय किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई और सार्वजनिक सड़क का निर्माण संपन्न हुआ। इधर 22 जून 2020 को शमशेर आलम पिता फखरुल आलम अपने सहयोगियों और परिजनों के साथ सड़क पर 3 फीट ऊँची दीवार खड़ी कर दी है। जिससे मुहल्ले में हिंसक संघर्ष की आशंका प्रबल हो गई है। इसके पूर्व में फखरुल आलम ने अतिक्रमण का प्रयास किया।

मुहल्लावासियो ने पँचायती के माध्यम से सुलझा लिया। अब सार्वजनिक सड़क पर अवरुद्ध खड़ी कर आरोपी विवाद को अनावश्यक तूल देने में लगा है। इस बावत 23 जून 2020 को संबोधित पत्र अंचल कार्यालय नरकटियागंज व 22 जून 2020 को थानाध्यक्ष शिकारपुर को आवेदन दिया गया। जिसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण, अपर समाहर्ता बेतिया, पुलिस अधीक्षक बेतिया और अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज को प्रेषित किया गया है। इस सम्बंध में नगर परिषद नरकटियागंज को सूचना दे दी गई है, अलबत्ता कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मुहल्ला के रिज़वानुल्लाह, वार्ड संख्या 4 के नगर पार्षद धर्मेन्द्र दास, नौशाद आलम ने उपर्युक्त पदाधिकारियों से मामला को संज्ञान लेकर समुचित कार्रवाई की मांग किया है।

वज्रपात की घटना में एक की मौत, झोपड़ी में छुपे चार लोग जख्मी

  • भारी बारिश होने से चंपारण की नदियों में उफान, जनजीवन अस्त व्यस्त

चंपारण : चंपारण में बुधवार की देर रात से जारी भारी बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। वहीं चंपारण से गुजरने वाली नदियों में लालबकेया, बागमती, सिकरहना, तिलावे, पंडई एवं गंडक नदी के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि होने की खबर है। इसी हो रही बारिश के बीच वज्रपात की घटना में सुगौली थाना क्षेत्र में वज्रपात गिरने से गुरुवार को सुबह खेत देखने गए पाकड़ पंचायत के बेलवतिया कचहरी टोला निवासी शमशुल हक हवारी की मौत हो गई और अन्य चार लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार ये सभी वहां के स्कूल की ओर खेत में गए हुए थे। तभी अचानक वज्रपात की चपेट में आ गए। स्थानीय मुखिया असफाक आलम ने घटना स्थल पर पहुंच घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। वहीं सुगौली प्रखंड के ही उतरी सुगांव पंचायत के लमौनिया निवासी गणेश महतो, गांधी महतो, छठू महतो और कारी महतो गुरुवार की सुबह सरहरी खेत की ओर गए थे। तभी बारिश होने लगी जिसके कारण वे लोग एक झोपड़ी में छुप गए। अचानक झोंपड़ी के करीब वज्रपात होने से चारों व्यक्ति झुलस कर घायल हो गए। जिनमे गणेश महतो और गांधी महतो का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ।

जबकि छठू महतो और कारी महतो का घर पर इलाज चल रहा है। मुखिया ललित सहनी ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी है।सीओ बद्री ठाकुर ने बताया कि वज्रपात से मौत हुए व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा जा रहा है। साथ हीं पीड़ितों को संभव सभी सरकारी योजना से सहायता दी जाएगी।

राजन दत्त द्विवेदी