कोरोना से मौत पर प्रशासनिक चुप्पी से सहमे लोग, प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा अनुपालन
चंपारण : बेतिया, बेतिया पश्चिम मण्डल भाजपा अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता की कोरोना से मौत के बाद एक बार फिर भाजपा नरकटियागंज पूर्वी मंडल किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह की मौत भी कोरोना से हो गई। कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते संगठन ने दो अच्छे कार्यकर्ता खो दिया। उनकी मौत से भाजपा कार्यकर्त्ता मर्माहत हैं। दुःख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को धैर्य प्रदान धारण करने की शक्ति प्रदान करें। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें। बेतिया मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की व्यवस्था से भाजपा कार्यकर्त्ता काफी व्यथित हैं।
राजकुमार सिंह की मौत के बाद सुबह साढ़े आठ बजे उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत बरगजवा स्थित नहर किनारे किया गया। उधर नरकटियागंज आर्य समाज चौक निवासी प्रदीप गुप्ता पिता स्व. रमेश प्रसाद गुप्ता का अंतिम संस्कार भी शनिवार को किया गया। उनके अंतिम संस्कार में घर के अधिकांश लोग शामिल नहीं हुए। चर्चा है कि प्रदीप को कोरोना नहीं हुआ था तो आखिर मृतक के शव को उसके परिवार के लोगों ने छुआ क्यों नही। शवयात्रा में परिजन शामिल नहीं हुए।
प्रबुद्धजनो ने पूरे परिवार की कोरोना टेस्टिंग की मांग की है। इतना ही नहीं बाज़ार की एक अल्प्संख्यक महिला के कोरोना से मौत की खबर है, लेकिन नगर परिषद प्रशासन ने इस दिशा में उनके घरों को सैनेटाइज करने का कार्य प्रारम्भ नहीं किया है। राजकुमार सिंह और कन्हैया गुप्ता की मौत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के प्रति मुखर होकर विरोध में प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अवधेश कुमार शर्मा
डीएम और सिंचाई विभाग के अभियंता प्रमुख ने पूर्वी चंपारण के बाढ़ग्रस्त इलाके का चौपर से लिया जायजा
- बाढ़ समस्या से निजात को लेकर गोपालगंज के डीएम से की वार्ता
चंपारण : मोतिहारी डीएम एसके अशोक ने आज सिंचाई विभाह के अभियंता प्रमुख के साथ पूर्वी चंपारण जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का एरियल सर्वे किया। इसके लिए आज पुलिस लाइन से चॉपर के माध्यम से हवाई निरीक्षण के लिए निकले । यह हवाई सर्वे पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में करते हुए आम जन के नुकसान के साथ बर्बाद हुए फसल का भी किया गया। साथ ही बाढ प्रभावित लोगों के बीच ड्राई फूड पैकेट ड्रापिंग के लिए अधिकारियों से विमर्श की गई।
वहीं डीएम ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद गोपालगंज के जिलाधिकारी से बाढ़ के संदर्भ में वार्ता की और बाढ में फंसे लोगों को निकालने, राहत व बचाव कार्य के लिए विमर्श किया।
राजन दत्त द्विवेदी
डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की कि अपील
- हेल्पलाइन नंबर 9264457291 एवं 06252242418 जारी किया
चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से अपील किया है कि लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। इस बाढ आपदा में धैर्य व साहस से काम लें, जिला प्रशासन हर वक्त आपके साथ है। मिलजुल कर इस बाढ आपदा से निपटना है।
इस दौरान डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि जहां बाढ़ प्रभावित लोग रह रहे हैं उनके लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करें और उन्हें हर प्रकार की मदद करें। इस क्रम में जिला अधिकारी लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ से सहायता के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 9264457291 एवं 06252242418 जारी किया।
डीएम ने अधिकारियों को सूखा खाद्य सामग्री बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटने का निर्देश देते हुए सुखा खाद्य सामग्री पैकेट का भी निरीक्षण किया। डीएम ने संग्रामपुर प्रखंड में फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट के अभियंता एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बांध को सुरक्षित रखने के लिए निर्देश दिया । उन्होंने कहा जितने भी बांध है वहां प्रभावकारी ढंग से कटाव निरोधी कार्य कराए जाएं। संवेदनशील कटाव वाले स्थल पर विशेष निगरानी और चौकसी बरती जाए। फ्लड फाइटिंग का कार्य कराया जाए। फ्लड फाइटिंग मटेरियल का भी भंडारण करें।
राजन दत्त द्विवेदी
बाइक की ठोकर से युवक की मौत, विरोध में एनएच को किया जाम
- ठोकर मारने वाले बाइक को जलाया, आश्वासन बाद जाम किया खत्म
चंपारण : मोतिहारी, बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा में एनएच 28 ए पर स्थित शंकर ढाबा के पास रोड ऐक्सीडेंट में एक युवक की जान चली गई। वहीं विरोध में लोगों ने एनएच को जाम कर बवाल काटा। इसी बीच देसी शराब बाइक पर ले जा रहे युवक की लोगों ने धुनाई करते हुए बाइक में आग लगा दिए। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मृतक की पहचान चैलाहा बाबू टोला निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह के रूप में हुई है। जो सुबह करीब दस बजे साइकिल से जा रहा था, तभी तेज गति से आ रही एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही प्रमोद ने दम तोड़ दिया।
स्थनीय लोगों के मुताबिक बाईक सवार झँखिया से चैलाहा की ओर तेज रफ्तार से आ रहा था। उसी दरम्यान साइकिल सवार को जोर से टक्कर मार दिया। बाईक का नम्बर बीआर 22 ए एल 1632 है । जिसे गुस्साए स्थानीय लोगों ने मौके पर ही ऊक्त बाइक में आग लगा दिया। जख्मी बाइक चालक का इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी में चल रहा है।स्थानीय लोगों ने सड़क के बीच शव को रखकर सुबह से ही एन एच 28 ए को जाम कर दिया था। जिसे प्रशासन के काफी मशक्कत और मुवावजे की राशि देने की आश्वासन पर शाम को जाम खत्म हुआ। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मृतक के घर में चीत्कार मची हुई है। मृतक के परिवार में बूढ़ी मां, पत्नी और एकमात्र 10 वर्षीय पुत्र है। गांव में मातम की माहौल बना हुआ है।
पिपराकोठी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का मंत्री ने किया निरीक्षण
चंपारण : मोतिहारी, बिहार सरकार के युवा कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने आज पिपराकोठी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बेला, विशुनपुर, चकरधे, हथियाही, वीरछपरा सहित अनेक गाँवों का निरीक्षण किया। भ्रमण के क्रम में मंत्री श्री कुमार ने अविलंब सामुदायिक किचन शुरू करने के आदेश दिए। जहां कल से ही बाढ़ पीड़ितों को खिलाने का काम शुरू हो जाएगा। वही जिनको रहने की सुविधा नहीं है उनको प्लास्टिक उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर धनौती नदी के टेढ़ी घाट पुल एवं अप्रोच रोड पर हुए भारी कटाव को देखते हुए मंत्री ने कार्यपालक अभियंता (आरडब्लूडी ) को फोन पर तुरंत गिट्टी भरने के निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता ने अतिशीघ्र कार्य को पूरा करने की बात कही। मंत्री श्री कुमार के साथ सदर एसडीओ प्रिय रंजन राजू, वरीय उपसमाहर्ता ज्योति कुमारी, भाजपा जिला महामंत्री डॉ. लाल बाबू प्रसाद, मुखिया रविन्द्र सहनी, राजदेव कुशवाहा, अंचलाधिकारी, कामेश्वर चौरसिया, मदन मोहन सिंह सहित अनेको गणमान्य उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
गंडक नदी का तटबंध टूटा तो मची अफरा-तफरी
- बिहार-यूपी की लाइफ लाइन डुमरियाघाट पुल पर ध्वस्त होने का बढ़ा खतरा
चंपारण : लगातार बारिश से पूर्वी चंपारण की नदियां उफना गई है। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात गंडक नदी का संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में स्थित तटबंध टूट जाने से वहां अफरा-तफरी मच गई। जिससे अब तक कई दर्जन गांव बाढ की चपेट में आ गए हैं। वहीं बिहार-यूपी की लाइफ लाइन मानी जाने वाली मोतिहारी-गोपालगंज एनएच 28 पर स्थित डुमरियाघाट पुल के बेड का मिट्टी धंस व बह जाने के बाद पुल के ध्वस्त होने का खतरा बढ गया है। इस खतरे को देखते हुए डीएम ने पुल पर वाहनों के परिचालन पर तत्काल ब्रेक लगा दिया है।
वहीं दूसरी ओर सुगौली जंक्शन के रेल ट्रैक समेत सभी सरकारी कार्यालय परिसर में बाढ का पानी बहने लगा है। जिससे रेल परिचालन व सरकारी कार्य प्रभावित हो गए हैं। बाढ व बारिश के कारण जिले के सुगौली, बंजरिया, फेनहारा व संग्रामपुर प्रखंड के सैकड़ों गांव प्रभावित हैं तो धान, दलहन व गन्ने की फसल बर्बाद हो गई है। जानकारी के अनुसार भवानीपुर में तटबंध टूटने की सूचना के बाद डीएम एसके अशोक, एसपी एनसी झा, एसडीओ, डीएसपी, विधायक राजेश कुमार व राजू तिवारी एनडीआरएफ की टीम के साथ पूरे दिन राहत व बचाव कार्य में जुटे रहे। जबकि बांध टूटने के कारण केसरिया, कोटवा प्रखंड के कई गांव चपेट में आने की आशंका है। पानी का फैलाव अन्य इलाकों में तेजी से होने लगा है। वहीं मुखिया मुनानी शर्मा, मुखिया नन्हे सिंह बाढ में फंसे लोगों को निकालने में लगे है।
गंडक नदी के पानी के फैलाव होने के कारण संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र में भवानीपुर, इजरा, पुछरिया, बीनटोली समेत कई गांव जलमग्न हैं। लोकनाथपुर में गंडक का पानी का दबाव तटबंध बना हुआ है। जबकि सरेया बदुराहां गांव के समीप गंडक के तटबंध टुटने का खतरा है। वहीं अरेराज -हाजीपुर मुख्य पथ एचएस-74 पर इजरा एवं भवानीपुर के समीप सड़क पर चार से पांच फिट पानी बह रहा है। जिससे सड़क पर आवागमन ठप है। ग्रामीण बढ़ते पानी को लेकर पलायन कर तटबंध व सड़कों पर शरण ले रहे हैं।
वहीं डीएम एसके अशोक ने कहा कि बाढ आपदा में सभी लोग धैर्य व सतर्कता बरतें। बांध व सड़कों को नहीं काटे। क्षतिग्रस्त सड़क व बांध को फ्लड कंट्रोल व संबंधित विभाग शीघ्र दुरूस्त करेगा। राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासनिक टीम मुस्तैद हैं। लोग धैर्य व साहस से काम लें।
राजन दत्त द्विवेदी
जीएमसीएच प्रबंधन रोगियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये : आयुक्त
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल में रोगियों को सरकार की प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराए जीएमसीएच प्रबंधन, उपर्युक्त निर्देश तिरहुत प्रमण्डल के आयुक्त पंकज कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन केन्द्र में भर्ती मरीजों की जान हर हाल में बचानी है। इसके लिए डाॅक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिक स्टाॅफ एवं अन्य कर्मी तत्परतापूर्वक कर्तव्य निवर्हन करें। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन केन्द्र में ऐसी व्यवस्था करें कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्हें सरकार की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का लाभ मिले वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर घर जायें। उन्होंने डाॅक्टरों से कहा कि वे धरती पर भगवान हैं, हर कीमत पर मरीज की जान बचाना आपका फर्ज है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार आइसोलेशन केन्द्रों में भर्ती मरीजों को प्रत्येक सुविधाएं मुहैया करायी जाय।
इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए अन्यथा संबंधित डाॅक्टर्स, पैरामेडिक स्टाॅफ, नर्सेज के विरूद्ध विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी। आयुक्त ने शुक्रवार को जीएमसीएच अस्पताल में संचालित आइसोलेशन केन्द्र के प्रशासनिक कार्यालय में डाॅक्टरों एवं संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कंटेनमेंट जोन में आईसीएमआर के तहत जो भी गाइडलाइन जारी किये गये हैं। उनका अक्षरशः पालन किया जाना सुनिश्चित करें। आइसोलेशन केन्द्रों में भर्ती मरीजों को आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक दवाईयां तथा सुविधाएं मुहैया कराएँ।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से प्रत्येक कोरोना पाॅजिटिव मरीज का नियमित तौर पर फीडबैक लिया जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव वैसे मरीज जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं तथा वे होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं उनका भी नियमित तौर पर डाॅ उनका स्वास्थ्य परीक्षण नियमित करें। आयुक्त पंकज कुमार के अनुसार कोविड-19 आइसोलेशन केन्द्रों में मरीजों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं पूर्ण गुणवता के साथ उपलब्ध कराएं। इस कार्य में सभी डाॅक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडक स्टाॅफ तथा अन्य कर्मी तत्परतापूर्वक सेवा भावना से उनकी सेवा करें तथा उनको पूरी तरह से स्वस्थ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े। आयुक्त ने आइसोलेशन केन्द्र में मौजूद दवाईयों सहित अन्य सभी आवश्यक संसाधनों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसेज को देखते हुए आइसोलेशन केन्द्र में बेडों की संख्या को बढ़ाना आवश्यक है।
इसके लिए अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए बेडों की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों की गंभीर अवस्था में उन्हें आॅक्सीजन तथा वेंटिलेंटर की सुविधा अचूक रूप दें तथा गंभीर मरीजों पर पल-पल निगाह रखते हुए, उनको स्वस्थ किया जाय। मेडिकल स्टाॅफ की कमी पर आयुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि अविलंब अपने स्तर से पैरामेडिक स्टाॅफ की प्रतिनियुक्ति आइसोलेशन केन्द्र में करें। आवश्यकता पड़ने पर रिटायर्ड कर्मियों को मानदेय पर प्रतिनियुक्त किया जा सकता है। आयुक्त ने पूछे जाने पर सिविल सर्जन ने बताया कि सभी पीएचसी में सभी आवश्यक संसाधन पूरी तरह अपडेट हैं, किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। इस पर आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया गया। आयुक्त ने कहा कि आइसोलेशन केन्द्रों में पूर्व से बनें रोस्टर के अनुसार सभी डाॅक्टर्स, नर्सेंज, पैरामेडिक स्टाॅफ तथा अन्य कर्मी अपने कर्तव्यों का निवर्हन अचूक रूप से करेंगे। कोविड-19 आपदा को देखते हुए डाॅक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिक स्टाॅफ तथा अन्य कर्मियों के अवकाश को रद्द कर दिया गया है।
जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने को को आवश्स्त किया कि दिये गये निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाया जायेगा। जिला प्रशासन की पूरी टीम कोविड-19 आपदा के समय दिनरात मेहनत कर रही है। जिला पदधिकारी ने जीएमसीएच प्रबंधन को लोगों के उपचार के प्रति संवेदनशील होने तथा मरीजों की चिकित्सीय आवश्यकता को तत्काल पूरा करने का निदेश दिया तथा रोस्टर के अनुरूप डॉक्टर्स, नर्सेज एवं पैरामेडिक स्टॉफ की उपस्थिति तथा सीनियर डॉक्टरों की भी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। अस्पताल प्रबंधन को पीआरओ सेल भी बनाने का निदेश दिया है। ज्ञात हो कि जीएमसीएच एवं एसकेएमसीएच का पर्यवेक्षण प्रमंडलीय आयुक्त को करना है। इसी क्रम में उनका जीएमसीएच में आगमन हुआ। इस दौरान डीआईजी ललन मोहन प्रसाद, पुलिस अधीक्षक बेतिया निताशा गुड़िया, सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, बेतिया एसडीएम, विद्यानाथ पासवान, बगहा एसडीएम विशाल राज, सिविल सर्जन डाॅ अरूण कुमार सिन्हा, जीएमसीएच के डिप्टी सुपरिटेंडेट, प्रिसिंपल बिनोद प्रसाद, व्यवस्थापक, बेतिया राज सहित संबंधित विभागों को अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
बाबा पातालेश्वरनाथ मंदिर परिसर में चल रहा निःशुल्क भोजन शिविर
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया भाजपा नेत्री गरिमादेवी सिकारिया व्यक्तिगत कोष से सहयोगी के साथ 5 अप्रैल 2020 से लगातार लाचार व लॉक डाउन में फँसे लोगों को गर्मागर्म भोजन उपलब्ध रहीं है। नप सभापति व उनकी टीम लगातार शहर अथवा शहर में आये असहायों को प्रतिदिन 12 से 04 बजे तक निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराते रहे है। सभापति के अनुसार पति व परिवार के अनवरत सहयोग से 101 दिन तक असहाय लोगों के बीच निःशुल्क भोजन वितरण कर मानवता की रक्षा किया है।
बताया कि गृह वार्ड 24 अंतर्गत लाल बाजार के बाबा पातालेश्वर मंदिर की रसोई में बनने वाले सुस्वादिष्ट भोजन वितरण में सोसल डिस्टेंस के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित है। कहा कि हजारीमल धर्मशाला के नजदीक स्थित बाबा पातालेश्वरनाथ मंदिर परिसर में संचालित इस भोजन वितरण शिविर का संचालन उनके जीवन की उपलब्धि एक उत्कृष्ट सुखानुभूति का कारण है। सभापति की ओर से भोजन तैयार कराने की व्यवस्था मंदिर परिसर की रसोई में की गयी है। शिविर का संचालन व तैयार भोजन परोसने की नियमित व्यवस्था में समाजसेवी व मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष वरीय कांग्रेसी नवेन्दु चतुर्वेदी व उनके कतिपय सहयोगीजन अनुराग चतुर्वेदी, रेमी पीटर, रवि रंजन, चंदन कुमार, राजू, सिद्धार्थ कुमार, निखिलेश चतुर्वेदी की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है।
सभापति गरिमादेवी सिकारिया के निःशुल्क भोजन वितरण शिविर में मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान सभापति ने कहा कि कोरोना ऐसी विकट त्रासदी का मुकाबला लॉक डाउन के नियमों का दृढ़ता से अनुपालन करके किया जा सकता है। जिसके कारण प्रतिदिन कमाकर खाने वाले परिवारों के सामने जीवनयापन का संकट आ गया है। हर प्रकार का काम ठप होने से बहुत सारे लाचार लोगों के सामने भोजन तक की समस्या खड़ी हो गयी। शहर के ऐसे लाचार या शहर में रुकने को मजबूर लोगों के लिये यह शिविर है।
अवधेश कुमार शर्मा
उतरी भवनीपुर निहालू टोला में चम्पारण तटबंध टूटने से हजारों परिवारों पर संकट
चंपारण : संग्रामपुर, प्रखण्ड के उत्तरी भवनीपुर पंचायत के निहालु टोला में गुरुवार की देर रात्री रिसाव होने के चलते चम्पारण तटबन्ध टूट गया। पहले तो तटबंध लगभग दस फीट की दूरी में टूटा था, लेकिन बढ़ते बढ़ते उसने उग्र रूप लेकर सौ फीट तक में फैल गया। जिससे गण्डक नदी के पानी का बहाव पूरी तरह मुड़ते हुए दर्जनों गांवों को अपनी चपेट में लेते जा रहा। बांध टूटने के बाद आलम यह रहा कि अगल बगल के लोंग रात्रि में ही अपना समान समेटने लगे। बावजूद, इसके बांध के किनारे बसे लोग अपने समनो को नहीं बचा सके।
एनडीआरफ टीम बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में जुटी हैं। पानी बहाव इतना तेज है कि देखते देखते कुशवाहा ग्राम के समीप नव निर्मित एक बड़ा सा पक्का मकान अपने चपेट में लेते हुए धरासायी कर दिया। इधर गाँवो में घुसे पानी के चलते लोग अपने परिजनों के साथ उच्चे स्थल पर पलायन करने में जुटे हैं। आलम यह हैं कि मतवाराम मध्य विद्यालय से लेकर मंगलापुर के समीप तक एचएस-74 पर दो से चार फीट पानी बह रहा जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हैं।पीड़ितों ने बताया कि बांध मरम्मती के समय जब संवेदक द्वारा बांध के बगल से जेसीवी मशीन से मिट्टी कटाई कर बांध पर डाला जा रहा था तो उसी समय विभागीय पदाधिकारी को अनहोनी की आशंका से अवगत कराया गया था लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी जिसके चलते यह स्थिति बनी हैं।यदि समय रहते संवेदक पर करवाई की गई होती तो शायद बांध नही टूट पाता।
दक्षिणी भवनीपुर के मुखिया राय सुबोध कुमार शर्मा उर्फ मुनानी शर्मा व उतरी भवनीपुर के मुखिया प्रतिनधि रणधीर कुमार उर्फ नन्हे सिंह ने बताया कि दोनों पंचायतो की पूरी आबादी इसके चपेट में हैं। वहीं डुमरिया, बरियरिया टोला राजपुर समेत कई पंचायत भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। सूचना पर पहुचे डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी नवीन चन्द्र झा ने टूटे तटबन्ध का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्र,सीओ सह प्रभारी बीडीओ सुरेश पासवान बाढ़ को लेकर तैनात एसडीएम सतीश रंजन हरसिद्धि बीडीओ सुनील कुमार को बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।