25 जनवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

मतदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

सारण : मतदाता दिवस के उपलक्ष पर युवाओं की सामाजिक टीम ब्लड फॉर सारण के द्वारा ब्लड बैंक छपरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विधि मंडल छपरा के महासचिव रविरंजन सिंह,रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जीनत मसीह,रोटरी क्लब सारण के सचिव, अमरेंद्र सिंह,भारत स्काउट गाइड के आलोक रंजन एवं अमन कुमार,रोटी बैंक छपरा के संरक्षक, संजीव चौधरी, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक राहुल राय, गाइडलाइन से गुड्डू सिंह व ब्लड बैंक छपरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ  किरण ओझा के द्वारा वैदिक विधि से दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से उद्घाटन कर किया गया और सबसे पहले रक्तदान की शुरुआत अपेक्स इंटिट्यूट के डायरेक्टर रीपु सुदन सिंह ने किया रक्तदान शिविर में सारण के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए युवाओं ने रक्तदान कर मतदाता दिवस के अवसर पर एक अद्भुत संदेश प्रस्तुत किया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप आये सभी लोगों ने रक्तवीरों का हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि,रक्तदान श्रेष्ठदान है,हमारे रक्त का हर कण अमूल्य है व सभी शारिरीक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों को नियमित रक्तदान करना चाहिए जिससे कभी भी किसी जरूरतमंद को रक्त के अभाव में अपनी जान न गवानी पड़े।

swatva

सभी ने ब्लड फॉर सारण के इस जनकल्याणकारी मुहिम की प्रशंसा की। सभी रक्तदाताओं के लिए रिफरेसमेंट में विशेष रूप से कुलहड़ चाय का प्रबंध किया गया था, व सभी को उपहार स्वरुप एक-एक पौधा प्लांट लवर्स की टीम के द्वारा भेंट किया गया जो पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से एक अनोखा संदेश प्रस्तुत कर रहा था। रक्तदान शिविर में सारण के सभी प्रमुख सामाजिक संगठनों के लोगों की विशेष सहभागिता थी। सभी ने एक साथ मिलकर इस रक्तदान के मुहीम को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।ब्लड फॉर सारण की टीम से संरक्षक संजीव चौधरी, कुमारी पंखुरी, मनीष सिंह, रंजन यादव, अविनाश कुमार,सतीश, अमन,आकाश, प्रशांत, अतुल, आकाश, चंदन, रौशन, पवन कुमार सिंह,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नाले के जमीन पर अतिक्रमण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

सारण : छपरा गड़खा प्रखंड के इटवां पंचायत चिन्तामनगज गाँव में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को थाना में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि नाले के जमीन में गांव के ही हरेन्द्र माझी, त्रिभुवन माझी, सतन माझी, कुलदीप माझी, विलास माझी और महावीर माझी द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।

सरकार द्वारा जल जीवन और हरियाली योजना के तहत हर जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है,परंतु गांव के नाले के जमीन के अतिक्रमण होने की वजह से गांव में घर में ही पानी घुस जा रही है। यदि जल्द ही इसे अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो ग्रामीण आगे भी प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : छपरा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के तत्वावधान में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन थाना चौक पर किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि छपरा सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय तथा विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से स्लोगन लिख कर किया।

मुख्य अतिथि छपरा सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा ‪राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के सभी मतदाता ज़िम्मेदार मतदाता बनने का संकल्प लें ,जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे अपना नाम दर्ज करवायें और सशक्त लोकतन्त्र के निर्माण में भागीदार बनें।

विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा देश की असली शक्ति आपका मत है, इसलिए इसके प्रति जागरूक बनें और अपने मत का उपयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लें। लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मतदान होता है और लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति हमारा मत। “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर देश के सभी मतदाताओं से अपने मत के प्रति जागरूक बनने और मत के सदुपयोग करनें की अपील करता हूँ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हम अपने मताधिकार के प्रति जागरूक बने और आगामी विधानसभा चुनाव-2020 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रदेश के विकास में अपना सहयोग दें। कार्यक्रम के संयोजक निकुन्ज कुमार ने बताया सबसे अच्छा स्लोगन लिखने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के अध्यक्ष रो० आलोक कुमार सिंह, सचिव रो० सैनिक कुमार,कार्यक्रम के संयोजक निकुंज कुमार, ईरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव ,राज कुमार, नवनीत कुमार, अभिषेक कुमार उपस्थित थे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

सारण : छपरा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेंट जोसेफ एकेडमी सराय बॉक्स के छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लड़की भ्रूण हत्या, बाल विवाह इत्यादि से संबंधित छात्राओं द्वारा चित्र कला,  स्लोगन, कविता और भाषण द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु रैली निकाला गयी।

जिसमें छात्राओं ने बहुत अच्छे ढंग से चित्र के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए गर्ल्स सुरक्षा एवं उसके उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों का वर्णन किया। आज लड़कियां अपनी प्रतिभा दुनिया के हर क्षेत्रों में दिखा रही हैं। इसलिए अब लड़के और लड़कियों में भेदभाव करने का समय नहीं रहा जिस प्रकार हम लड़कों को बढ़ावा देते हैं यदि लड़कियों को भी वैसा सुविधा और बढ़ावा मिलने लगे तो ओ लड़कों से कहीं अच्छा अपने प्रतिभा को दिखा सकेंगी और यह साबित कर सकेंगी कि वह लड़कों से कहीं कम नहीं है अतः बदलते हुए समय को देखते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके अगर लड़की अच्छी शिक्षा ग्रहण करेगी तो जब वह एक मां बनेगी तो अपने बच्चों को अच्छा नागरिक बना पाएगी जिससे एक अच्छा समाज बनेगा और हमारा देश सर्वोत्तम देशों में गिना जाएगा।

50 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

सारण : छपरा एकमा पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर एकमा-परसा मार्ग पर लोहैली पुल के समीप से 50 लीटर देशी शराब के साथ कार जब्त कर धंधेबाज व चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रम्हपुर मोहल्ला निवासी लक्ष्मी यादव का पुत्र आकास यादव बताया गया है। इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

अगलगी में बाइक सहित लाखों रुपए की कीमती सामान हुई खाक

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित सेमरिया वार्ड 02 के एक फूसनुमा घर में आग लग गयी। जिससे घर में रखे एक बाइक समेत लाखों रुपये मूल्य की कीमती समान एवं एक गाय भी जल गई। हलांकि आग कैसे लगी इसकी सही जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम सेमरिया नयका टोला के रविन्द्र यादव के घर में अचानक आग की लपटे निकलने लगा। आग की लपटे देख आसपास के लोग दौड़कर कर पहुंचे तथा घर के अंदर आग से घीरे बच्चों को बाहर निकालने के बाद आग बुझाने लगे। स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन बाइक एवं गाय सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

गणतंत्र दिवस पूर्व किया गया परेड का पूर्वाभ्यास

सारण : गणतंत्रता दिवस को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा शहर के राजेंद्र स्टेडियम में प्रेड का पूर्वा अभ्यास किया गया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा सहित कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रेड ली, जहां कुल 13 प्लेटून में शामिल हुए।

जिलाधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को 9:30 बजे झंडा तोलन किया जाएगा। जहां मुख्य अतिथि सारण प्रमंडल कमिश्नर होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सुबह में एक रैली निकाली जाएगी तथा सरकार के किए गए कार्यों का झलक एक झांकी के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम प्रांगण में प्रस्तुत किया जाएगा।

वही एक इको फ्रेंडली मैच का भी आयोजन किया गया है, जो कि राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होगा जबकी साम मे एकता भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।

पवन बने भाकियुलो के जिलाध्यक्ष सह महासचिव

सारण : छपरा भाकियूलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शैलेश कुमार गिरि, राष्ट्रीय मुख्य सचिव ठा.सत्यभान सिंह के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष बिहार सोनेलाल सिंह ने पवन कुमार सिंह को छपरा जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है।

उन्होंने विश्वास जताया कि पवन कुमार के मनोनयन से संगठन को किसानों के हितो में कार्य करने व संगठन के विस्तार हेतु बल मिलेगा। इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शैलेश कुमार गिरि ने दी।

राजेंद्र प्रसाद बने जेपीयू के प्रभारी कुलपति

सारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रोफ़ेसर डॉक्टर हरिकेश सिंह के कार्यकाल  की समाप्ति के बाद राज्य भवन से प्राप्त सूचना के अनुसार मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नए प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया। जिसकी जानकारी राजभवन से प्राप्त सूचना व लिखित पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सारण : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सारण जिला प्रशासन में शहर के राजेंद्र स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाला गया।

 जहां दो रथ के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी  तथा रेडक्रॉस के छात्रों ने हिस्सा लिया। वही कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय कमिश्नर, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली, सदर डीसीएलआर संजय कुमार, डीपीआरओ वेद प्रकाश सहित कई अतिथियों ने दीप जलाकर उद्घाटन किया।

 वही ने मतदाता सूची में अच्छे काम करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जबकि कुछ नए वोटरों को भी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया जिसमें दर्जनों नए वोटर शामिल हुए जबकि इस अवसर पर बीएलओ शिक्षक स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी सहायिका सेविका सहित सैकड़ों क संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here