श्रद्धालुओं ने निकाली जलयात्रा
नवादा : नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ सह मातारानी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को श्रद्धालुओं ने जलयात्रा निकाली।कार्यक्रम का आयोजन नारदीगंज प्रखंड के पंडपा गांव में किया गया। पौ फटते ही श्रद्धालु जलयात्रा की तैयारी में जुट गये। गांव में स्थित यज्ञ मंडप से 251 श्रद्धालु महिलाएं व कुमारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर जल यात्रा में शरीक हुए।
गया निवासी पुरोहित राजेश पाण्डेय कीअगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। मुख्य यजमान पंडपा निवासी अनुप कुमार सिन्हा सपत्नी सोनी देवी ,उदय कुमार व सपत्नी सुधा देवी, समेत 251 श्रद्धालु महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर पंचाने नदी में साथ जल भराई की। इस दौरान गाजे बाजे व भजन कीर्तन में लोग झुमते हुए मंजिल तय किया। जय माता दी की जयघोष से सारा वातावरण भक्तिमय रहा। जल भराई के उपरांत गांव में स्थित मंडप पर कलश रखकर पूजा अर्चना की। बताया गया 26 जनवरी कोअग्नि मंथन,मंडप पूजन,पंचाड्ड पूजन,31 जनवरी को माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 2 फरवरी को यज्ञ का समापन किया जाएगा।
एनआरसी बिल के विरोध में सैकड़ो लोगो ने निकाली रैली
नवादा : शनिवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखण्ड के उपरडीह पंचायत क्षेत्र के भटबीघा, केंदुआ, एवम अहियापुर के सैकड़ो लोगो ने पूर्व मुखिया सह सामजसेवी बिनोद कुमार के नेतृत्व में एन आर सी बिल के विरोध में जागरूकता रैली निकालकर विरोध किया।
रैली का आयोजन भटबीघा उर्दू मध्य विद्यालय के प्रांगण से किया गया। जो भटबीघा से उपरडीह, भलुआहि, अकौना, अहियापुर होकर स्टेट हाइवे 70 हाई स्कूल चौक से होकर थाना रोड होकर ब्लॉक परिसर में जाकर समाप्त किया गया।
इस दौरान मो ठाकुर नसीम, अख्तर अली, मो कैफ ने बताया कि केंद्र सरकार देश के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में विराजमान हो गए हैं। हमलोगों ने बेस कीमती मतदान कर देश के नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में एक-एक कीमती मतदान किये हैं।
सरकार में आकर मोदी जी एन आर सी बिल विधेयक लाकर हम अल्पसंख्यक लोगो को नुकसान देने का प्रयास किया जा रहा है। जो हम लोग बर्दाश्त नही करेंगे।
मौके पर मो नौशाद,मो कालू, मो इबरार, मो इब्राहिम,मो एनुल, मो एहसान गैसीय खातून, सबीरा खातून समेत करीब आठ सौ लोग उपस्थित थे।
कोचिंग गया छात्र रास्ते से लापता, परिजन ने पुलिस से लगाई गुहार
नवादा : शनिवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के पांडेडीह गांव के रामविलास दास ने थाना में आवेदन देकर पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है।
पीड़ित ने बताया कि 12 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार शुक्रवार को सिरदला बाजार कोचिंग करने गया था। देर शाम तक नही लौटने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया। नही मिलने पर शनिवार को सिरदला पुलिस से बरामदगी की गुहार लगायी है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में ए एस आई बिनय कुमार चौबे को छात्र की बरामदगी को लेकर अनुसंधान का जिम्मा दिया गया है।
दिनेश बने प्रदेश युवा जदयू के महासचिव
नवादा : जिले के सिरदला प्रखण्ड सांढ़ पंचायत लक्ष्मी बीघा गांव निवासी दिनेश यादव को बिहार प्रदेश युवा जद यू महासचिव मनोनीत किया गया है।
जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी है। अभय कुशवाहा ने 21जनवरी को इससे संबंधित पत्र जारी किया है। सूचना पार्टी के सभी पदाधिकारियों को उपलब्ध करायी गयी है।
दिनेश को युवा जद यू महासचिव बनाये जाने पर जदयू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सह मुखिया अफरोजा खातुन, जदयू नेत्री सह जिला परिषद चेयरमैन पिंकी भारती, साधु यादव, सिरदला प्रखण्ड जद यू अध्यक्ष हरिश्चंद्र राजबनशी, संजय यादव बबुआ, बिनोद यादव, सुशील कुमार पासवान, ललन चौधरी, अविनाश कुमार पासवान सांढ़, लालकेशर प्रसाद विलारपुर समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा कि उनके मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
शराब ढूंढने के लिए लगाए गए डॉग स्क्वायड पर नहीं मिली शराब
नवादा : पुलिस को शराब की तलाशी के लिए डॉग स्क्वायड की मदद लेनी पड़ रही है। डॉग स्क्वायड की मदद से झारखंड की ओर से नवादा आने वाली यात्री वाहनों की चेकपोस्ट पर सघन तलाशी की गई। हालांकि इसमें पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
उसके बाद रजौली थाना क्षेत्र के हाथोचक और मोहकामा गांव के किनारे शराब की खोज में डॉग स्क्वायड को उतारा गया। जहां जंगल में छिपाकर रखा 80 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुई। इसके अलावा संदिग्ध अवस्था में जंगल में छिपाकर रखे गए एक बाइक जब्त की गई। मौके पर कई अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।
थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि डॉग स्क्वायड की शराब बरामदगी को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत रजौली चेक पोस्ट पर भी झारखंड की ओर से आने वाली सभी यात्री वाहनों की जांच की गई। उसके बाद हाथोचक और मोहकामा गांव के किनारे डॉग स्क्वायड की मदद से 80 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई। इस क्रम में आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।
नाबालिग आरोपितों के लिए जल्द होगा नवादा में बाल सुधार गृह
नवादा : जिले में विभिन्न मामलों में पकड़े गए नाबालिगों को अब नालंदा जिला नहीं जाना पड़ेगा। नवादा जिला मुख्यालय से सटे बुधौल गांव में बाल सुधार गृह बनकर तैयार हो गया है। तकरीबन छह करोड़ की लागत से भवन का निर्माण कराया गया है। अगले एक महीने में इसके चालू होने की उम्मीद है।
भवन निर्माण विभाग से हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि अभी भी कुछ काम बाकी है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। नवादा के बुधौल में बाल सुधार गृह चालू हो जाने के बाद प्रशासन को काफी सहूलियत होगी। फिलहाल, नवादा के नाबालिग आरोपितों को नालंदा में बाल सुधार गृह में रखा जाता है और उन्हें किशोर न्याय पर्षद में पेशी के लिए नवादा लाया जाता है।
नालंदा पुलिस को विशेष वाहन से उन्हें लेकर नवादा आना पड़ता है। फिर पेशी कराने के बाद वापस नालंदा ले जाना पड़ता है। फलस्वरूप उन बाल कैदियों को भी 35 किलोमीटर का सफर करने से छुटकारा मिलेगा।
50 नाबालिगों को रखने की है क्षमता
नवनिर्मित बाल सुधार गृह में 50 नाबालिगों को रखने की क्षमता है। यहां बाल आरोपितों को शिक्षा देने की व्यवस्था रहेगी। इंडोर खेल मसलन वॉलीबॉल, लूडो, कैरम आदि खेल किट उपलब्ध कराए जाएंगे। उन नाबालिगों के कौशल विकास के लिए कई प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाने की भी व्यवस्था की जाएगी।
नालंदा में रह रहे नवादा के दस बच्चे
विभिन्न मामलों में पकड़े गए दस नाबालिगों को नालंदा जिला स्थित बाल सुधार गृह में रखा जा रहा है। किशोर न्याय पर्षद में पेशी के लिए तय तिथि पर नवादा लाया जाता है। वहीं जघन्य मामलों में पकडे़ गए चार नाबालिगों को शेखपुरा जिला स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी में रखा जा रहा है।
गौरतलब है कि पूर्व में गया जिला स्थित बाल सुधार गृह में नाबालिग आरोपितों को रखा जाता था। वहां गया और नवादा सहित औरंगाबाद, जहानाबाद व अरवल के बच्चों को भी रखा जाता था। उस केंद्र पर 50 नाबालिगों को रखने की क्षमता थी। बीच के दौर में नाबालिगों की संख्या में इजाफा हो गया। जिसके बाद पिछले साल 16 सितंबर से नवादा जिले के नाबालिग आरोपितों को नालंदा जिले के बाल सुधार गृह में शिफ्ट कर दिया गया।
किशोर न्याय पर्षद में लंबित हैं 589 मामले
किशोर न्याय पर्षद, नवादा में फिलवक्त 589 मामले लंबित हैं। जिसके आलोक प्रतिदिन सुनवाई की कार्रवाई की जाती है। सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय के प्रथम तल पर किशोर न्याय पर्षद का कार्यालय संचालित है। न्यायिक पदाधिकारी सहित दो सदस्य सुधा रानी और पुष्पा कुमारी मामले की सुनवाई करते हैं। अब पूर्ण अवधि में किशोर न्याय पर्षद का कार्यालय संचालित होता है।
कहते हैं अधिकारी
बाल सुधार गृह के भवन निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। फर्नीचर का काम कराया जाना बाकी है, जिसे जल्द पूरा करा लिया जाएगा। विभाग से पत्राचार किया जाएगा। इसके बाद अधीक्षक समेत अन्य पदों पर बहाली की जाएगी। उम्मीद है अगले एक महीने में नवादा में बाल सुधार गृह चालू हो जाएगा, संतोष कुमार झा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा।
नवादा वन प्रमंडल को मिले 43 नव वनरक्षी
नवादा : नवादा वन प्रमंडल में वनरक्षियों की कमी काफी हद तक दूर हो गई है। नव चयनित 43 वनरक्षियों की पदस्थापना नवादा में की गई है। जिसमें 14 महिलाएं व एक दिव्यांग शामिल हैं। पदस्थापित कर्मियों ने अपना योगदान वन प्रमंडल कार्यालय में दिया। वन प्रमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार ओझा ने इस आशय की जानकारी दी।
बता दें कि नवादा वन प्रमंडल में वनरक्षियों की काफी कमी थी। कुल 538 वर्ग किलोमीटर में फैला नवादा जिले के वन क्षेत्र के लिए 100 स्वीकृत पदों के विरूद्ध महज 7 वनरक्षी ही अबतक कार्यरत थे। ऐसे में वन व वन्य प्राणियों की सुरक्षा, संरक्षण सहित अन्य कार्यों में विभाग के अधिकारियों को काफी मुश्किलों से जूझना पड़ता था। हालांकि 43 नए वनरक्षियों के योगदान देने के बाद भी आधी सीटें रिक्त है। बावजूद कर्मियों की कमी काफी हद तक दूर हुई है।
डीएफओ ने बताया कि नव नियुक्त वनरक्षियों का प्रशिक्षण होना बाकी है। बारी-बारी से सभी को प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग वन प्रशिक्षण संस्थानों में भेजा जाएगा। गया, कानपुर और भोपाल में स्थित प्रशिक्षण केंद्रों में इन सभी को भेजा जाना है। कब प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा इसकी तिथि फिलहाल निर्धारित नहीं हुई है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय पुलिस चयन परिषद द्वारा राज्य में 897 वनरक्षियों का चयन प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया था। जिनकी पदस्थापना अलग-अलग जिलों में की गई है। वन प्रमंडल कार्यालय में योगदान देने के बाद वनरक्षियों में काफी खुशी देखी गई।
पथ दुर्घटना में स्कूली छात्र की मौत, मां-नानी जख्मी
नवादा : पटना रांची राजमार्ग 31पर रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए मोड़ से आगे अशोक वाटिका होटल के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पार कर रहे बच्चे के कुचलने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। मृतक सूरज कुमार (12 वर्ष) अपने ननिहाल रामदाशी गांव आया हुआ था। आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जामकर दिया जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा।
बताया जाता है कि सूरज ट्यूशन पढकर अपने नानी राजकुमारी देवी व मां मुन्नी देवी के साथ घर वापस लौट रहा था। झारखंड कै कोडरमा से नवादा की ओर आ रहे तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। इस क्रम में मां-नानी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक वाहन लेकर फरार हो ने में सफल रहा।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जामकर दिया जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा। बाद में बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा आश्रित को मुआवजा देने का आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
शराब की नशे में धुत्त युवक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थाली बाजार चौक पर से शाम शराब के नशे में एक युवक सुधीर राम हो-हल्ला कर रहे थे। जिसे गश्ती दल के पुलिस ने शराब के नशे में थाली चौक पर हल्ला करते हुए गिरफ्तार कर थाने लाया। जहां जांच में शराब पीने कि पुष्टि किया गया।
थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सुधीर राम पिता मोसाफीर राम गांव थाली बुजुर्ग निवासी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर थाने लाया गया। गिरफ्तार सुधीर राम पर शराब अधिनियम के तहत कांड संख्या 37- इ-दर्ज कर न्यायिक हिरासत में नवादा भेज दिया।
कादिरगंज क्रिकेट क्लब ने बोल बम क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराया
नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के द्वारा नवादा के कुंती नगर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के मैदान में कराए जा रहे जिला क्रिकेट लीग के आज के मैच में बोलबम क्रिकेट क्लब एवं कादिरगंज क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया।
सुबह कादिरगंज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और बोलबम क्रिकेट क्लब की टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें सुरजीत ने 89 प्रिंस ने 30 एवं शूरवीर ने 20 रन बनाए ।कादिरगंज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में आकिब ने चार विकेट लिए।
जवाब में 214 रनों का पीछा करने उतरी कादिरगंज क्रिकेट क्लब की टीम ने 1 ओवर शेष रहते आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया ।जिसमें इरशाद 58 रोहित ने 33 पंकज 33 और अरबाज ने 32 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया इस प्रकार कादिर गंज क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 2 विकेट से जीतकर अपने सफर की शुरुआत की। बोलबम क्रिकेट क्लब की ओर से सूर्यवीर चार विकेट लिए जबकि अमित मिश्रा ने दो विकेट झटके। आज के मैच के अंपायर राजेश कुमार एवं अजय कुमार जबकि स्कोरर के रूप में सौरव एवं गौरव मौजूद थे।
मैच के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद , कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक राजेश कुमार मुरारी , मीडिया प्रभारी मनीष गोविंद , राकेश रंजन ,अविनाश कुमार , विकास कुमार आदि मौजूद थे।
नारद संग्रहालय सप्ताह का हुआ आयोजन
नवादा : जिला मुख्यालय के नारद: संग्रहालय में शुक्रवार को संग्रहालय सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घघाटन अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अन्नू कुमार,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के संयोजक-सह-संरक्षक श्रवण कुमार वर्णवाल ने बताया कि संरक्षक के रूप में शिव कुमार प्रसाद तो वंही निर्णायक मंडल के रूप में सहायक शिक्षक महुलीरामपुर बिद्यालय के रवि शंकर कुमार,अर्चना भरद्वाज, पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर हैं। इस कार्यक्रम में कायनात,हंसिका, अस्मत एवं माही के द्वारा स्वागत गान गाया गया।
मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी अन्नू कुमार ने संग्रहालय की वितरित चर्चा करते हुए जानकारी दिया। मौके पर आए विभिन्न विद्यालयों क्रमशः राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नवादा,गुलमोहर यूनिक स्कूल नवादा,प्रो0 कन्या ईंटर विद्यालय नवादा,गाँधी इंटर विद्यालय नवादा,कल्हाई इंटर विद्यालय नवादा,गार्डेन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने म्यूजियम का अवलोकन कर कई जानकारियां प्राप्त किया।
मंच का संचालन श्रवण कुमार वर्णवाल द्वारा किया तो वंही धन्यवाद ज्ञापन इंद्रदेव प्रसाद ने किया। इस अवसर पर निदेशक गुलमोहर यूनिक स्कूल नवादा प्रमोद कुमार, निदेशक गार्डेन पब्लिक स्कूल नवादा प्रमोद कुमार सिंहा के साथ-साथ संग्रहालय के लिपिक मो0 आमिर आदि उपस्थित थे।
अंतरजिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का धेवधा कॉलेज के खेल मैदान में हुआ शुभारंभ
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के शांति सद्भभावना क्लब धेवधा के बैनर तले कृषक कॉलेज धेवधा के खेल मैदान में शुक्रवार को अंतरजिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट का उदघाटन भाजपा के जिला मंत्री मनोज कुमार,पूर्व पंसस पंकज सिंह एवं थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घघाटन मैच शेखपुरा एवं मोकामा के बीच खेला गया। मोकामा के खिलाड़ियों ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा की टीम को आसानी से हरा दिया। इस तरह मोकामा की टीम ने अगले राउंड में जगह बनाई।
आयोजन समिति के रंजीत कुमार,कृष्णा कुमार,मनोज कुमार,पप्पू सिंह आदि ने बताया कि टूर्नामेंट में नवादा,शेखपुरा,मोकामा सहित विभिन्न जिलों की कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा।
सोना साफ करने का झांसा दे उड़ाया सोना
नवादा : शरारती तत्वों ने सोना को साफ करने वाले पाउडर का झांसा देकर दस तोला सोने का जेबर लेकर चलता बना।जानकारी के अनुसार हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के बङही विगहा में किराये के मकान में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी अविनाश कुमार की पत्नी इन्दु कुमारी से उच्चकों ने सोना का जेबर लेकर चलता बना । दो उच्चके पतंजली का एजेंट बताकर शाम उन्हें एक पाउडर दिखाया और इससे सोना और चाॅदी साफ करने की बात बताया ।
उक्त शरारती तत्वों ने उसका पायल और कान के बाली को साफ कर नमूना के तौर पर दिखलाया । सोना साफ करने के लालच में अपना सभी जेबरात साफ करने के लिए लाकर दिया । उक्त उच्चकों ने पाउडर के साथ सारे जेबर को एक डिब्बा में बंद कर डिब्बा को बीस मिनट के बाद खोलने को कहा तथा उनसे थोड़ा पानी माॅगा। जब वह पानी लाने गयी तब-तक उच्चके डिब्बा को बदल डाला । बीस मिनट के बाद जब उसने डिब्बा खोला तो उसमें जेबर की जगह पत्थर के छोटे -छोटे टुकड़ा मिला।
पत्थर का टुकड़ा देख वह ठगा महसुस करने लगी । उसके पति अविनाश ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया। हाॅलाकि वह जिस मकान में रहता था ,उस मकान में लगा सीसीटीवी कैमरा में दोनों का फोटो कैद हो चुका है । यदि पुलिस चाहे तो सीसीटीवी फुटेज के सहारे शरारती तत्वों तक पहुंच सकती है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजकुमार ने शीघ्र ही उच्चकों को पकड़ने की बात बताया।