Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

25 फरवरी : सारण की प्रमुख खबरें

कांग्रेस निकालेगी संविधान बचाओ कारवां

सारण : प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा प्रदेश में “संविधान बचाओ कारवाँ निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत छपरा से की जाएगी। उक्त बातें कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय समन्वयक सह प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने कही।
उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार के द्वारा संविधान की आत्मा को चोट पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। जिस संविधान में धर्मनिरपेक्षता की बात कही गई है आज उसी संविधान को केंद्र सरकार बदल रही है। एनआरसी, एनआरपी और सीएए के द्वारा देश को बाँटने की कोशिश हो रंही है।
रहमानी ने कहा यह लड़ाई किसी जाति, धर्म या मजहब की लड़ाई नहीं हैं बल्कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए संविधान को बचाने की लड़ाई । आज़ादी के बाद पिछले सत्तर वर्षों में किसी भी पार्टी या प्रधानमंत्री ने अपने देश की जनता से अपनी अपनी नगरिकता साबित करने को कहा लेकिन मौजूदा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।आज पूरी दुनिया भारत को साझी शहादत-साझी विरासत के लिए जानती है लेकिन आज साझी विरासत के ऊपर ख़तरा है ।
इन्हीं सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा पुरे राज्य में “संविधान बचाओ कारवाँ” की शुरुआत आज छपरा से की जा रही है । इसके तहत हम जनता के बीच जा कर सरकार की विफल एवं दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ उन्हें अवगत कराएँगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कामेशवर प्रसाद सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि नदीम अख्तर, अंसारी फिरोज एकबाल, अब्दुल कादरी खान लाल बाबु गिरी फजलुर रहमान प्रमुख हैं।

श्याम अग्रवाल ने की ग्रीन बजट की सराहना

सारण : बिहार विधानसभा में राज्य के वित्त मंत्री के रूप में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने 13 वां विकासोन्मुख बजट पेश किया है। भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने इस बार के बजट की प्रशंसा करते हुए श्री मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य हैं जिसने बजट में पर्यावरण को शामिल किया हैं और ग्रीन बजट पेश किया गया हैं जो सराहनीय हैं।

वज्रपात से खेत पटा रहे किसान की मौत

सारण : रसूलपुर थाना क्षेत्र के पाण्डे छपरा में आकाशीय बिजली के गिरने से 22 वर्षीय पुष्पेंद्र कुमार प्रशाद की मौत हो गई। बताया जाता है कि स्वर्गीय लालबाबू प्रताप के पुत्र पुष्पेंद्र कुमार प्रसाद खेत पटा रहे थे। उसी क्रम में मौसम अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश के साथ आकाशीय गर्जन और बिजली चमकना शुरू हुआ। उसी समय बारिश के साथ अकाशीय बिजली गरजते हुए उनके ऊपर गिर गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एकमा पीएचसी लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सुंदर कांड पाठ के साथ मनाया गया अभिनंदन समारोह

सारण : बनियापुर प्रखंड के पुछरी बाजार पर डा. शैलेश कुमार गिरि राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन ” लोकशक्ति ” का भव्य अभिनंदन समारोह पंच सोपान सुन्दर कांड पाठ कर किया गया। इस सुन्दर कांड पाठ का नेतृत्व महंत दामोदर दास सहित उनके 11 बाल शिष्यो के साथ 11 आचार्य के मंत्रमुग्ध कर देने वाले मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अभिनंदन समारोह के मुख्य आयोजन कर्ता सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा के साथ भाकियूलो के बिहार प्रदेश मुख्य सचिव – अमित चंद्र प्रकाश, हेमंत कुमार चतुर्वेदी प्रखंड अध्यक्ष बनियापुर के साथ सैकड़ो लोग बारी बारी से आते जाते और मिलते रहे और डा. शैलेश को शुभकामना देने का तांता लगा रहा । भाकियूलो के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. शैलेश कुमार गिरि ने 27 फरवरी को हवाई अड्डा छपरा मे आयोजित किसान महापंचायत व किसान जागरुकता पद यात्रा मे अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
आज ही राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. शैलेश कुमार गिरि ने राष्ट्रीय कमेटी से बात कर प्रदेश अध्यक्ष श्री सोनेलाल सिंह को आदेश दिया कि हेमंत कुमार चतुर्वेदी उर्फ काका को प्रखंड अध्यक्ष बनियापुर पुर की नियुक्ति की जाए और राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह और राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. शैलेश कुमार गिरि जी के आदेशानुसार हेमंत कुमार चतुर्वेदी उर्फ काका को बनियापुर प्रखंड अध्यक्ष जबकि किशुनपुर पंचायत अध्यक्ष जयराम राय को बनाया गया।

आठवें दिन भी जारी रही शिक्षकों की हड़ताल

सारण : दरियापुर बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आयोजित हड़ताल आठवें दिन भी जारी रहा। वही सभी शिक्षको के द्वारा स्थानीय बीआरसी भवन पर एक बैठक भी आयोजित की गई। जिसे सम्बोधित करते हुए समन्वय समिति के अध्यक्ष श्यामकुमार करुणेश ने कहा कि सरकार हमारे शांतिपूर्ण तरीके से की जा रही हड़ताल को बलपूर्वक दबाना चाहती है,जो कि सम्भव नही है।यदि सरकार हमारी मांगो की अनदेखी करती है तो आंदोलन और तेज की जाएगी। वही वरीय शिक्षक नेता जाहिर हुसैन अहमद ने सभी शिक्षको से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि पूरे सूबे की शिक्षको की चट्टानी एकता का ही परिणाम है कि सरकार भी अब सोचने पर मजबूर हो गयी है। सरकार को अब जल्दी ही वार्ता करनी मजबूरी बन गयी है। प्रमोद कुमार पप्पू ने भी सरकार की दमनकारी नीतियों का जमकर विरोध किया।कुमार शैलेश ने सूबे की सरकार को घोर अहंकारी और निरंकुश बताते हुए कहा कि यदि राष्ट्र निर्माता के साथ ऐसी दमनकारी नीति अपनाई जा रही है,तो निश्चित ही सरकार का अंत नजदीक है।वही प्रमुख प्रतिनिधि मैनेजर सिंह ने भी शिक्षको की मांगों को जायज बताते हुए हड़ताल का समर्थन किया। बैठक को सम्बोधित करने वालों में शिक्षक नेता रामानुज सिंह,अशोक सिंह,प्रमोद सिंह,अमित रंजन,पंकज कुमार सुमन,रविन्द्र कुमार,चन्दन शर्मा,प्रियंका कुमारी , रेखा कुमारी,चंचला कुमारी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।