Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

25 फरवरी नवादा की प्रमुख खबरें

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा जख्मी

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांट गांव के समीप सुबह बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई जख्मी जख्मी हो गया। मृतक सोनू कुमार कौआकोल थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी रविद्र सिंह का पुत्र था। उसके चचेरे भाई कुंदन का इलाज नालंदा जिला के गिरियक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों युवक तिलक समारोह में बिहारशरीफ से वापस गांव लौट रहे थे। तभी हादसा हुआ घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। बताया जाता है कि सोनू की फुफेरी बहन की शादी 26 फरवरी को है। शादी समारोह मृतक के घर पर आयोजित है।

सोनू अपने चचेरे भाई कुंदन के साथ बहन की शादी के तिलक समारोह में भाग लेने नालंदा जिला के बिहारशरीफ गया था। सुबह बाइक से दोनों वापस लौट रहा था। तभी खरांट मोड़ के समीप बिहारशरीफ की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही बस की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने दोनों को गिरियक स्थित पीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सोनू को देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर स्वजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य गिरियक पहुंचे और शव लेकर सदर अस्पताल नवादा पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया।मृतक सोनू के घर पर ही उसकी फुफेरी बहन की शादी का समारोह आयोजित होना था। घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी। 26 को बरात आनी थी। लिहाजा परिवार के सदस्य बरातियों के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे, लेकिन फुफेरी बहन की डोली उठने से दो दिन पहले सोनू की अर्थी उठ गई। इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध थे। परिवार के लोगों को भी घटना पर विश्वास नहीं हो पा रहा था। इस घटना से रविद्र के घर का चिराग बुझ गया।

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी

नवादा : जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार की देर रात झमाझम बारिश हुई। मंगलवार को दिन में भी हल्का बादल छाया रहा। हालांकि बादलों की ओट से सूर्यदेव दर्शन देते रहे। बारिश के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है। दलहनी फसलों, आलू, आम में नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है ।

मौसम के जानकारों की मानें तो 27 फरवरी तक जिले में मध्यम बारिश होने का आसार बना हुआ है। केवीके के मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि अगले तीन दिन बारिश होने का अनुमान है। सबसे ज्यादा 26 फरवरी को 11.2 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। 24 से 27 फरवरी के बीच औसतन 20 मिमी तक बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी से मौसम साफ रह सकता है। अगले तीन दिनों में 8 से 11 किलोमीटर की रफ्तार से हवा बह सकती है। अरहर, मसूर, चना समेत अन्य दलहनी फसलों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। आलू में भी पिछैती अंगमारी (पाला) की बीमारी होने संभावना है। आम को भी नुकसान हो सकता है।पूर्व कृषि वैज्ञानिक सैयद आबिद इमाम ने बताया कि आम के बचाव के लिए इमिडा क्लोरोपिक 8 एमएल व कॉपर ऑक्सीक्लोराइट 2 ग्राम का छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि फूल की अवस्था में दवा का छिड़काव नहीं करें। मसूर में कार्बनडॉजिन 2 ग्राम प्रति लीटर की हिसाब से छिड़काव करें। खलिहान में रखी मसूर की फसल पर भी दवा का छिड़काव करना कारगर होगा। इससे फंगस नहीं लगेगा।

डीएम ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

नवादा : समाहरणालय में सोमवार की देर शाम जिला पदाधिकारी यशपाल मीना वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से प्रखंड के अधिकारियों से रूबरू हुए। उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं बीपीएम जीविका के साथ बारी-बारी से जिले में चल रही विकास योजनाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की। जिले में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से इस प्रकार के बैठक की शुरुआत की गई। सात निश्चय योजना की समीक्षा करते हुए शौचालय निर्माण के भुगतान की स्थिति, जिओ टैगिग के कार्याें के पूर्ण करने की स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिओ टैगिग का प्रमाणपत्र अवश्य लें। नली-गली योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि पूर्ण स्कीम का अभिलेख तैयार करें।

साथ ही नल-जल योजना का कार्य पूर्ण करने एवं पूर्णत: भौतिक जांच करने का भी निर्देश दिया।उन्होंने सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, ग्राम आवास सहायक, पीआरएस, कार्यपालक सहायक एवं लेखापाल को इन कार्यों का अभिलेख तैयार करने एवं भौतिक जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 4 मार्च तक हर हाल में रिपोर्ट तैयार करें। योजनाओं में किए गए कार्याें की गुणवत्ता जांच कर रोस्टर तैयार करने को कहा गया। उन्होंने निर्देश दिया कि निश्चय सॉफ्ट, आइएमएस में इंट्री करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लंबित कार्याें को 15 अप्रैल तक हर हाल पूरा करें। उन्होंने कहा कि वैसे लोग जिनका कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत पलायन करने के वजह से शेष रह गया है, उन सभी कार्यों को भी जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए।

उन्होंने सहायक अभियंता और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नली-गली का एमवीआइ अभिलेख संधारण का रेंडमली जांच कर ज्वाइंट रिपोर्ट मंगलवार तक तैयार कर हर हाल में भेजें। उन्होंने अंचलाधिकारी से समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि गैर मजरूआ, आम, खास, गौशाला, भूदान की जमीन की सूचीबद्ध पंजी तैयार करें और इसका शीघ्र निवारण करें। उन्होंने ऑन लाइन मोटेशन, लगान रसीद, मापी के लंबित कार्य, अतिक्रमणवाद से संबंधित विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रति सप्ताह थानाध्यक्षों के साथ बैठक करें एवं उसमें भूमि विवाद, जमाबंदी रद करने, लगान वसूली, सैरात बंदोबस्ती आदि संबंधित विषयों पर चर्चा कर निष्पादित करने का कार्य करें। जीविका के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से समीक्षा के क्रम में एसएचजी के क्रेडिट लिक की स्थिति से अवगत हुए एवं निर्देश दिया कि जो भी सदस्य जीविका समूह में हैं, उनकी तरक्की के लिए बुनाई, अगरबत्ती निर्माण, नैपकिन निर्माण एवं कृषि से संबंधित कार्याें में प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाने का कार्य किया जाए। मौके पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी चंदेश्वर राम, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, एनआइसी के आइटी मैनेजर विवेकानन्द आदि उपस्थित थे।

वारिसलीगंज स्टेशन पर ट्रेन परिचालन से टिकट बुकिंग तक करते है बाहरी व्यक्ति

नवादा : पूर्व मध्य रेल अंर्तगत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड पर वारिसलीगंज एक ऐसा स्टेशन है जहां ट्रेन परिचालन से टिकट बुकिंग का काम बाहरी व्यक्ति द्वारा किया जाता है। इस स्टेशन पर एक स्टेशन प्रबंधक, तीन स्टेशन मास्टर, तीन बुकिंग क्लर्क तथा एक गुड्स क्लर्क के अलावा दर्जन भर कर्मचारी इस स्टेशन पर कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों पर विभाग लाखों रूपये वेतनमद में प्रतिमाह खर्च करती है। बाबजूद बाहरी व्यक्ति द्वारा ट्रेन परिचालन से लेकर टिकट बुकिंग तक का काम किया जाना रेलवे पर ऊंगलियां उठने लगी है। अप्रशिक्षित बाहरी लोगों द्वारा मालगाड़ी का शंटिंग का भी काम कराया जाता है। जिससे कई बार मालगाड़ी डिरेल हो चुकी है। कुछ माह पूर्व गुड्स सेट का बफर तोड़ते हुए ब्रेक भान खेत में चला गया था।स्थानीय लोगों ने बताया कि आरक्षण काउंटर पर तत्काल आरक्षण कराने के लिए रात्रि में एक सादा पेपर रखा जाता है। जिस पर तत्काल टिकट लेने वाले रात्री में ही अपना नाम और नम्बर लिखकर सुबह तत्काल टिकट लेने के लिए लाईन में खड़ी हो जाते है। लेकिन जब उन्हें टिकट लेने की बारी आती है तब लिंक फेल होने की बात कह टिकट से वंचित कर दिया जाता है। लेकिन इस दौरान दलालों द्वारा बुकिंग रूम के अंदर दूसरा गुल खिलाया जाता है। जिससे रात्रि से ही तत्काल टिकट लेने के लिए लाईन में खड़ी लोगों को निराशा हाथ लगती है और वे लोग विभाग को कोसते हुए अपना घर वापस लौट जाते है।

वारिसलीगंज स्टेशन रोड के एक युवक ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि स्टेशन प्रबंधक अपना सभी कार्य उक्त बाहरी व्यक्ति को ही सौप दिया है। इतना ही नहीं स्टेशन प्रबंधक कार्यालय का चाभी भी उस बाहरी व्यक्ति के पास ही रहता है। जिससे वह व्यक्ति अपने आप को स्टेशन प्रबंधक के राॅल में रहकर यात्रियों पर धौस जमाते हैं। इस संबंध में जब स्टेशन प्रबंधक अरूण कुमार के मोबाईल नम्बर 9199782390 पर बात किया गया तब उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।पदाधिकारी ने बताया की जब भी मैं वारिसलीगंज स्टेशन का औचक निरीक्षण के अलावा अन्य कोई विभागीय कार्य से स्टेशन पहुंचा हूॅ तब किसी भी बाहरी व्यक्ति को रेल विभाग का काम करते नहीं देखा है। एक व्यक्ति के द्वारा शिकायत मिली है कि बाहरी व्यक्ति ट्रेन परिचालन से लेकर टिकट बुकिंग का काम करते हैं। शिकायत की जांच की जायेगी, अगर विभागीय कार्य में कोई बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप हुआ तो वैसे व्यक्ति किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे। जांचोपरांत वैसे व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी ।

मुखिया के विरुद्ध मारपीट व रजिस्टर छिनतई की प्राथमिकी दर्ज

नवादा : सिरदला थानाध्यक्ष ने सोमवार की संध्या दो अलग अलग आवेदन के आलोक में मारपीट कर आम सभा का रजिस्टर छिनने व दलित अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के बांधी ग्राम पंचायत भवन में रविवार को आम सभा का आयोजन मुखिया कमला देवी की अध्यक्षता में किया गया था। इस दौरान वन प्रवन्ध समिति के अध्यक्ष पद चुनाव में रजौली पश्चमी के वन पाल अवधेश पाठक भी मौजूद थे। चयन प्रक्रिया समाप्ति के पूर्व रजिस्टर को ले मुखिया कमला देवी भागने की कोशिश किया तो लोग रोकने का प्रयास किया था। इस बीच दो पक्षो में हाथापाई एवम मारपीट की घटना हो गई । जिसके बाद पांडेडीह गांव निवासी उपेंद्र रविदास ने मुखिया कमला देवी, नंदकिशोर गुप्ता व पैक्स अध्यक्ष चन्द्रिका यादव के विरुद्ध मारपीट व आम सभा का रजिस्टर छिनने एवम दलित अत्याचार अधिनियम के तहत आवेदन दिया, जिसके आलोक में थानाध्यक्ष ने जांच कर तथ्य सही पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज की है। दूसरी ओर मुखिया कमला देवी के आवेदन के आलोक में पांडेडीह गांव के विजय यादव, दिलीप प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, गुड्डू कुमार, बालेशर प्रसाद, कुमुन्दनी देवी, एवम रेखा देवी समेत 20 अज्ञात पांडेडीह, केवाल, चैली, चपरी,एवम कसियाडीह गांव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इधर जिला मुखिया संघ अध्यक्ष उदय यादव व जद यू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अफरोजा खातुन ने मुखिया के विरुद्ध एससी-एसटी ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।

पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

नवादा : पुलिस केन्द्र में पुलिस सप्ताह के दौरान जल जीवन हरियाली के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगी में एस स्कूल, टॉपर्स स्कूल सहित कई स्कूली बच्चों ने शिरकत किया तथा मनमोहक पेंटिंग जल जीवन हरियाली थीम बनाया ।पेंटिंग देख एसपी काफी खुश दिखे तथा बच्चों को पेंटिंग की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें भी बचपन की कहानी बच्चों के संग साझा किया ।स्कूली छात्र छात्राओं को एसपी ने संवोधन करते हुए कहा कि जीवन का कोई भी क्षेत्र हो ईमानदारी से मेहनत करे सफलता अवश्य मिलेगी।पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन में एसपी हरि प्रसाथ एस के अलावे अभियान एसपी कुमार आलोक सार्जेंट मेजर ,सहित कई स्कूलों के टीचर गण मौजूद रहे।

नियोजन मेला 29 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय,नवादा द्वारा दिनांक 29.02.2020 को जिला नियोजनालय, नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।मेले में वास्तु बिहार कम्पनी भाग ले रही है, जिसमें सिविल इंजिनियर पद के लिए योग्यता डिप्लोमा या बी0टेक0पास, एकाउंटेन्ट पद के लिए योग्यता बी0कॉम या एकाउंटिग, मार्केटिंग मैनेजमेंट एजक्युटिव पद के लिए योग्यता बी0बी0ए0 या स्नातक, सुपरवाईजर पद के लिए योग्यता इन्टरमीडिएट मैथ से पास तथा अंग्रेजी और कम्प्युटर की जानकारी रखने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी।

कुल रिक्त पद 50 है तथा उम्र 18 से27 वर्ष निर्धारित है। वेतन योग्यता के अनुसार दिया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल (जिला नियोजनालय, नवादा) के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक निबंधित हैं वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नहीं है वो आवेदक अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं ।

नवादा से दिल्ली के लिये बस सेवा शुरू

नवादा : नवादा वासियों के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार के बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस जैसे यात्रियों के लिएमनोरंजन के लिए गोल्डेन सिट, वाई-फाई, मूवी एवंसुरक्षा हेतु कैमरा इत्यादि उपलब्ध है। वीवो 2ग2ए0सी0 बस का सेवा बिहार शरीफ से नवादा, गया, शेरघाटी,औरंगाबाद, सासाराम, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा होते हुए नोयडा, दिल्ली (आनन्द बिहार) के लिए प्रारंभ हो गया है। बुकिंग नवादा, गया, शेरघाटी एवं औरंगाबाद निगम के बस पड़ाव से किया जा रहा है। 01ः00 बजे अप0 में इस बस की सेवा नवादा मेंउपलब्ध होगी। अधिक जानकारी एवं टिकट बुकिंग के लिए मो0 नं0- 8409125402 तथा 9430070768 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

एक प्रत्याशी ने किया नामांकन

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के माखर पंचायत मुखिया पद उपचुनाव के लिए मंगलवार को एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल कराया । नामांकन नसरीन खातून पति मो0 अफताव ने अपना नाम दाखिल किया ।सामान्य महिलाओं के लिए अनारक्षित सीट पर अब तक दो प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल कराया है । नामांकन कार्य का समापन 27 फरवरी को होगा ।निर्वाची पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दिकी ने बताया कि मंगलवार दिन पंचायत की माखर गांव की नसरीन खातून ने अपना नामांकन दाखिल कराया । इस क्रम में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी । इसके पूर्व नामांकन के पहले दिन हुङराही गांव की शीला देवी ने अपना नामांकन दाखिल कराया था। नामांकन का समापन 27 फरवरी को होगा जबकि नामांकन पत्रों की जांच 29 फरवरी को होगा ।