Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

25 फरवरी : मधुबनी की प्रमुख खबरें

राशनधारियों को समय पर करे खाद्यान्न की आपुर्ति – एसडीएम

मधुबनी :आज जयनगर के अनुमंडलाधिकारी कक्ष में अनुश्रवण समिति की बैठक हुयी। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम शंकर शरण ओमी ने किया। जिसमे अनुश्रवण सदस्यों ने राशन कार्डधारियों को समय पर आपुर्ति नही किये जाने, रसौई गैस की आपुर्ति सुचारू करने समेत कई मुद्दो पर एसडीम का ध्यानाकृष्ट किया। जिसके बाद उन्होने अनुश्रवण सदस्य के सभी शिकायतों को संज्ञान में लेकर शीध्र निष्पादन का आश्वासन दिया। एसडीएम ने आपुर्ति पदाधिकारी को समय पर राशनकार्ड धारियों को आपुर्ति करने का निर्देश दिया। इसमें जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, उप-प्रमुख मिथलेश पासवान, रामचंद्र साह, रामप्रसाद यादव, विनय सिंह, प्रदीप पासवान समेत अन्य सदस्य तथा संबधित अधिकारी मौके पर थे। साथ ही साथ इस बैठक में जयनगर, लदनिया, बासोपट्टी के कई अनुश्रवण सदस्य भी भाग लिए।

राम-जानकी भगवान का डोला परिक्रमा जयनगर से जनकपुर(नेपाल) को निकला।

मधुबनी :हर साल कमला नदी में कल्पवास के पश्चात भगवान राम-जानकी जी का डोला कमला नदी के तट से उठकर पूरे गाजे-बाजे ओर हजारों लोगों के जुलूस के साथ होली से एक दिन पहले पड़ोसी देश नेपाल ई राजधानी जनकपुर के रामजानकी मंदिर जाने के लिए परिक्रमा मेला भ्रमण के नाम से शुरू हो गई है। ये परिक्रमा जयनगर के कमला नदी से जनकपुर तक जाएगी। इस दौरान हर उस जगह पर रुकते हुए जाएगी जिसका वर्णन रामायण जैसे ग्रंथों में उल्लेखित है। यह डोला परिक्रमा कलना, फुलहर जहाँ जनकनंदिनी सीता माँ खुद अपने सखी-सहेलियों के साथ फूल लेने आया करती थीं वह भी रुकेगी। जिसके बाद उसी के नजदीक एक जगह विशोल बजी रुकेगी जिसका जिक्र भगवान राम जी के बारात के दौरान बराती के यहाँ ठहरने से संबंधित है।

इस पूरे परिक्रमा में हजारों भक्त एवं श्रद्धालुओं का हुजूम साथ चलते हुए नजर आए तथा हर जगह रुकने की समुचित व्यवस्था भी नजर आई। इस मौके पर जानकारी देते हुए महंथ सुनैना शरण जी महाराज ने बताया कि यह परिक्रमा 21दिनों तक चलता है और इसमे स्वतः हर साल हजारों भक्त सम्मलित होते हैं। उन्होंने बताया कि यह मेला पिछले कई सालों से आयोजित होता आ रहा है ।

परिक्रमा मेला में जन जीवक कल्याण संघ का मुफ्त चिकित्सा शिविर।

 मधुबनी :जन जीवक कल्याण संघ(आरएमपी) की तत्वावधान में परिक्रमा यात्रियों के लिए कल्यानेश्वर स्थान में डाॅ० दुर्गानंद लाल कर्ण की अध्यक्षता में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ ए०पी० सिंह, डाॅ० रविन्द्र ठाकुर, डाॅ० अविनाश, डाॅ० गुड्डू सिंह व एस०आइ० विनय शर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उदघाटन किया। उदघाटन के बाद सभी अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि के रुप मे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० रविन्द्र ठाकुर ने कहा की मिथिला के महापर्व परिक्रमा मेला मे जन जीवक कल्याण संघ के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिक्रमा के सभी पड़ाव पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस मेले में भारत नेपाल से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को डाॅ० दिनेश महतो के देखभाल व उनके स्वास्थ्य जांच के अलावा मुफ्त दवा भी दी जाएगी ।वहीं, डाॅ० ए०पी० सिंह ने कहा कि जन जीवक संघ के द्वारा हमेशा ही जरुरतमंदो की सेवा किया जाता है, जो कि एक सराहनीय कदम है। इस दौरान शिविर में सैकड़ों कि संख्या में साधु महात्माओं एवं परिक्रमा यात्रियों ने प्राथमिक उपचार के साथ निःशुल्क दवाइयां का लाभ उठाया।इस मौके पर डाॅ अरशद कमाल, उदय चन्द्र यादव, डाॅ० राम विनय मिश्रा, डाॅ० मुनिदेव सिंह, डाॅ० राम प्रबोध ठाकुर, डाॅ० लालजी प्रसाद साह, डाॅ० अमर कुमार, डाॅ० श्याम ठाकुर, डाॅ० प्रवीण रंजन, डाॅ० नियाज अहमद, डाॅ० राम सोगारथ, डाॅ० रकिब अंसारी, डाॅ० राम स्नेही, डाॅ० सरोज कुमार समेत संघ के अन्य ग्रामीण चिकित्सकों की भागीदारी रही।

सुमित राउत