25 फरवरी को नवादा के प्रमुख समाचार

0

ट्रैक्टर से कुचलकर मजदूर की मौत

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के पांडेयडीह गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि मृतक विनोद रविदास ट्रैक्टर पर मजदूरी का काम करता था। सुबह मजदूरों के साथ काम पर निकला। ट्रैक्टर गड्ढे में फंस गया। चालक ने उसे आगे के मेडीगार्ड पर चढने के लिए कहा। ट्रैक्टर के एकाएक धक्का मारने से वह आगे के पहिए के नीचे आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिये नवादा लाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत गयी।
सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। चालक वाहन के साथ फरार होने में सफल रहा है। मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गये। परिवार का रो—रो कर बुरा हाल है।

सामाजिक बदलाव से ही व्यवस्था परिवर्तन संभव : जम्बूदीप भन्ते

नवादा : एक ओर जहां दुनिया के लोग चांद तारों पर जाने की सोच रहे हैं तो दूसरी ओर हमारे देश में पाखंड, आडम्बर और अंधविश्वास चरम सीमा पर पहुंच गया है। भरत के नाम पर ही हमारे देश का नाम भारत पड़ा, तो दूसरी ओर भारत माता की जय कहा जाता है। समाज में कैसे जागृति और वैज्ञानिक सोच पैदा होगी, यह चिंता का विषय है। उक्त बातें बोधगया के जम्बूदीप भंते लगन मांझी ने वंचित जन अधिकार मोर्चा, अकबरपुर प्रखंड के सुपौल में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
भंते ने कहा कि सामाजिक बदलाव से ही व्यवस्था परिवर्तन संभव है। वहीं बहुजन समाज पार्टी के लोक सभा प्रभारी सह भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी ने जनसभा में कहां की व्यवस्था परिवर्तन से ही सत्ता परिवर्तन होगी। क्योंकि हमारा समाज आडंबर के मकड़जाल में बुरी तरह फंसा हुआ है। टीवी के माध्यम से सुबह शाम रक्षा कवच बेचा जा रहा है। जब हमारे देश में रक्षा कवच यंत्र बेचा जाता है तो हमारे देश के जवान कैसे शहीद हो जाते हैं। यह चिंता का विषय है कि आज हमारा देश किस ओर जा रहा है। समाज में अंधविश्वास की दलदल को आखिर क्यों इतनी मजबूत किया जा रहा है।
वंचित जन अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम में गीत संगीत के माध्यम से अंधविश्वास के खिलाफ सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। भीम आर्मी जिला सलाहकार गौरब गजराज से कहा कि समाज को जगाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन हर साल किया जाना चाहिये , जिसमें वक्ता के रूप में बंचित जन अधिकार मोर्चा के संयोजक सुरेंद्र राजवंशी, जिला सचिव सुरेश राजवंशी,भीम आर्मी गौरव गजराज ,सुरेश रविदास प्रदीप राजवंशी के अलावा कई वक्ताओं ने अपने अपनी अपनी बात रखी।

swatva

जज्बा और जिद हो तो हर काम होता है आसान : पोस्टल जेनरल

नवादा : अगर दिल मे जज्बा और जिद्द हो तो हर काम आसान हो जाता हैं। उक्त बातें बिहार के पोस्टल जनरल अनिल कुमार ने अपने पैतृक गांव डुमरावां के पंचायत भवन के समीप स्वक्षता मिशन के द्वारा किये गए स्वच्छता कार्यक्रम के दैरान कही।
उन्होंने गांव के बड़ों के साथ- साथ नौजवानों,नवयुवतियों तथा महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता के विभिन्न अंग होते हैं। स्वछता का मतलब सिर्फ नाली को ही स्वच्छता रखना नही बल्कि अवैध बिजली खर्च को बचाएं,सौरऊर्जा का इस्तेमाल करें,बेफिजूल पानी न बहाएं, स्वच्छ वातावरण के लिये पेड़-पौधें लगाएं। उन्होंने युवाओं से लेकर युवतियों तक को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस तरह से दशरथ मांझी ने अकेले दम पर पहाड़ को काट कर पथ बना दिया था। ठीक उसी तरह से आप चाहें तो गांव को स्वच्छ के साथ-साथ हरा-भरा गांव भी बना सकते हैं। बशर्ते कि आपमें वो जुनून होनी चाहिये जो दशरथ मांझी में था। उनके जिद्द और जज्बा के कारण ही पहाड़ से पथ बन गया।उसी तरह आप भी गांव में जुनून पैदा कर स्वच्छ गांव व हरित गांव बना सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष विनीत प्रसाद सिंह ने किया वंही मंच का संचालन प्रोफेसर विजय प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर कार्यक्रम के पूर्व गांव की युवतियां क्रमशः चम्पक कुमारी,लता कुमारी,रखी कुमारी,स्वीटी कुमारी,फ्रूटी कुमारी तथा खुशबू कुमारी के द्वारा एक स्वागत गान मुख्य अतिथियों के लिये गाया गया।
मौके पर उपस्थित बिहार,बंगाल,झारखण्ड के कृषि वैज्ञानिक पिंटू कुमार ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए इस अभियान में और तेजी लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिर्फ साफ कपड़े पहनने से आप स्वच्छ नही हो सकते इसके लिए आपको अपने घर से लेकर मुहल्लों तक,गांव की गलियों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक साफ रखना को होगा,जगह-जगह पौधा रोपण करना होगा तभी आपको स्वच्छ खाना और स्वच्छ हवा मिल सकेगी। वंही नवादा के अभियान एएसपी आलोक कुमार ने भी स्वछता को लेकर काफी विस्तृत चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम के संयोजक शिक्षाविद विनीत प्रसाद सिंह की सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इनके अंदर की जज्बा को देख मैं भी कायल हो गया हूँ। इसी तरह से यह अभियान आगे चलता रहा तो यह जिले का ही नहीं बल्कि राज्य का एक मिशाल होगा। नालन्दा के प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार,शिक्षाविद दिलीप कुमार,सत्येंद्र कुमार,रामाशीष प्रसाद,सुभाष कुमार,दीपक कुमार,मिट्ठू पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।

पोस्टल जेनरल ने गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

बिहार पोस्टल जेनरल ने अपने पैतृक गांव डुमरावां में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे गांव में अपने हाथों में झाड़ू लेकर गलियों की सफाई की। उन्होंने से इन दौरान कहा कि यह हमारे देश के प्रधामनंत्री नरेंद मोदी के द्वारा चलाया गया अभियान काफी कारगर सिद्ध होने लगी है। जिसका अनुकरण अब विदेशों में भी होने लगा है।
जहां सफाई रहेगी वहां बीमारी नहीं होगी। जंहा अधिक पेड़-पौधे होंगे वँहा का वातावरण भी काफी अच्छा होगा। इसके साथ ही गांव भी हरा-भरा दिखेगा।
उन्होंने आगे कहा कि फरवरी माह के अंत तक गांव के सभी गलियों में स्ट्रीट लाइटें स्वच्छता मिशन के सदस्यों के द्वार लगवाई जायगी। जून-जुलाई तक लगभग 5000 हजार छायादार पेड़ भी लगवाएं जाएंगे।
इस मौके पर बिहार,बंगाल,झारखण्ड सहित अन्य राज्यों के कृषि वैज्ञानिक पिन्टू कुमार,नालन्दा के प्रशिक्षु राजेश कुमार,स्वछता मिशन के अध्यक्ष विनीत प्रसाद सिंह,दिलीप कुमार,परमानंद शर्मा,रामाशीष कुमार,सुभाष कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

नामांकन रद किए जाने की शिकायत जिला पदधिकारी से

नवादा : पकरीबरांवा प्रखंड उपचुनाव में नामंकन हो जाने के दो दिनों के बाद नामांकन को अवैध करार प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चुनाव पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार के द्वारा घोषित कर दिए जाने को ले प्रत्याशी ने इसकी लिखित शिकायत जिलापदधिकारी से की है । पीड़ित प्रत्याशी ने बीडीओ,सचिव आदि पर आरोप लगाते हुए देवधा पंचायत के दक्षिणि पंचायत के प्रत्याशी कामदेव कुमार ने कहा है कि आम निर्वाचन नियमावली 2016 में क्रमांक 68 वार्ड संख्या 16 में दर्ज है। जब्कि 2018 के सामान्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नियमावली में क्रमांक 570 पर पर दर्ज है। इसी के आधार पर 20 फरवरी को मेरा नामंकन देवधा पंचायत के दक्षिणी भाग से पंचायत समिति के पद पर नामांकन हुआ था। परन्तु पदधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सांठ-गांठ के कारण ही यह समस्या उत्पन्न हुई है।
इतना ही नही एक साजिश के तहत एक साथ इसी वार्ड से ही 250 लोगों का नाम कट गया है। इस मामले की शिकायत वे जिलापदधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी सहित कई अन्य को गई है।
इस बाबत बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 के विखण्डन में नाम काटे जाने की जानकारी अभ्यर्थी के द्वारा नही दी गई थी। जिसके कारण जांच के दौरान इनके नामंकन को रद्द कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here