Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

25 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

क्रिसमस डे पर गिफ्ट के साथ साफ सफाई का दिया संदेश

सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी  संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा क्रिसमस डे के अवसर पर स्थानीय मिशन रोड स्थित चर्च में लगभग 200 से अधिक बच्चों के बीच चॉकलेट, बिस्किट, बलून, संता की टोपी इत्यादि का वितरण करके मनाया।

साथ ही पंपलेट बांटकर अपने आस पड़ोस की सफाई, डेंगू से बचने के लिए इत्यादि की जागरूकता फैलाई इस अवसर पर अध्यक्ष लियो अली अहमद लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कुंवर जायवाल, उपाध्यक्ष विकास समर आनंद,  सचिव मोहम्मद नसरुद्दीन,  कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, अमित कुमार, मोहम्मद सलमान,  मोहित कुमार,अक्षय कुमार, लवली गुप्ता सुष्मिता, शबाना, लायन  शकील हैदर कुमार,  विभूति इत्यादि  सदस्यगण मौजूद थे।

विजेता टीम को विधायक ने किया पुरस्कृत

सारण : छपरा मांझी प्रखंड के महम्मदपुर गांव के खेल मैदान में स्व त्रिभुवन पाण्डेय के स्मृति में आयोजित फुटबॉल मैच के फाइनल मैच का आयोजन किया गया।  इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ली थी। जिसमें पहला फाइलन मैच एसएस क्लब मांझी तथा जीरादेई के नरेन्द्रपुर के बीच खेला गया। जिसमे मांझी की टीम ने जीरादेई की टीम को हराकर खिताबी जीत हासिल की।

दूसरा फाइलन मैच सिवान के आरसीएच क्रिकेट टीम तथा मोतिहारी के बीच खेला गया। जिसका फैसला ट्राई ब्रेकर के माध्यम से मोतिहारी की टीम ने सिवान की टीम को पराजित कर खिताबी जीत हासिल की. मैच का विधिवत उद्घाटन विधायक धूमल सिंह ने खिलाड़ियों से पात्र परिचय कर किया। मैच में पहले जिला स्तरीय टीमों ने खेल कर मैच की शुरुआत की। जिसमे मांझी की टीम विजेता तथा जीरादेई की टीम उपविजेता बनी।

जिलास्तरीय मैच में मोतिहारी जिले की टीम ने सिवान की टीम को पराजित कर के ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को एकमा के विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, शत्रुध्न उपाध्याय तथा सतेन्द्र उपाध्यक्ष ने ट्रॉफी प्रदान की। दोनो विजेता टीम विधायक ने एक एक हजार तथा उप विजेता टीम को पांच-पांच सौ रुपये नगद दिए।

उप विजेता टीम को भूटानी ग्रुप के प्रबंधक शत्रुघ्न उपाध्याय तथा सतेंद्र उपाध्याय ने उप विजेता ट्राफी दी. प्रदान की। मौके पर मुन्ना शाही, प्रमेन्द्र सिंह, बच्चा सिंह, सन्तोष मांझी, शैलेन्द्र उपाध्याय, लक्ष्मण मांझी, शम्भू साह, हसनैन अंसारी, विकास उपाध्याय, आकाश उपाध्याय, सुधीर उपाध्याय, अंकित कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। मैच का आयोजन बीसीएस सेंट्रल स्कूल तथा लक्ष्मण गैस एजेंसी ने किया था।

CAA व NRC के समर्थन में उतरा रोटरी एवं वैश्य महासभा

सारण : रोटरी क्लब सारण एवं सारण जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तिरंगा यात्रा में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त रोटरी सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, शैलेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद सारण जिला वैश्य महासभा के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, बैजनाथ प्रसाद,गजेन्द्र प्रसाद ब्याहुत, सुनील कुमार व्याहूअरूण कुमार रौनियार आदि सभी ने एक स्वर में CAA & NRC का समर्थन किया तथा समर्थन में नारें भी लगाएं।

मनाई गई अटल बिहारी व मदन मोहन मालवीय की जयंती

सारण : छपरा युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वावधान में महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जयंती सह अटल बिहारी वाजपेयी जयन्ती समारोह का आयोजन शहर के प्राचीन धर्मनाथ मन्दिर परिसर में किया गया। समारोह की अध्यक्षता धर्मनाथ मन्दिर के महंथ विन्देश्वरी पर्वत ने की समारोह में युवा ब्राह्मण चेतना मंच के महासचिव पण्डित कमलेश मिश्र, प्रवक्ता पण्डित अमरेंद्र ओझा, पण्डित शशिप्रकाश मिश्र, पण्डित गुड़ु दुबे, पण्डित राकेश त्रिपाठी, पण्डित ध्रुव कुमार मिश्र, पण्डित दीपू, पण्डित हरिओम, पण्डित बीटू के साथ सैकड़ों ब्राह्मण मौजूद थे।

कार्यक्रम के सम्बोधन में भरतेश्वरी मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ चन्द्रभान त्रिपाठी जी ने शिक्षा संस्कार और संस्कृति की रक्षा पर बल दिया वही युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिलाध्यक्ष आचार्य हरेराम शास्त्री जी आगत अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन पण्डित अरुण पुरोहित ने किया।

क्रिसमस डे की पूर्व संध्या कार्यक्रम आयोजित

सारण : छपरा इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा ने क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर छपरा क्लब में केक काटकर ईसा मसीह का जन्मदिन मनाई गई। वही क्लब के प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा तथा सेक्रेटरी अर्पण मिश्रा ने केक काटते हुए मौके पर उपस्थित क्लब के सदस्य आशा शरण, अलका जैन, कांति पांडे, किरण सहाय, मधुलिका तिवारी, मंजू सिंह, अर्चना रस्तोगी, रानी सिन्हा, करुणा सिन्हा, नीतू सिंह, सोनी गुप्ता जैसे सभी सदस्यों को केक खिलाकर खुशी जाहिर की।

इस मौके पर एक दूसरे को बधाई भी दी वही मौके पर प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा ने बताया कि इनरव्हील क्लब सर्व धर्म समाहित क्लब है। जहां हर धर्म के लोग इस क्लब के सदस्य हैं इसमें सभी धर्मों के उत्सव तथा उससे संबंधित खास अवसरों पर सेलिब्रेशन करते हैं। इसी कड़ी में क्रिसमस डे मनाया गया जहां केक काटकर सांस्कृतिक माहौल में जयंती मनाई गई।

मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती

सारण : छपरा जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय समाहरणालय परिसर में भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 95वीं जयंती मनाई गई।

पूर्व प्रधानमंत्री के तैलचित्र पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हार किशोर राय, सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा और एडीएम अरुण कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने तैलीय चित्र पर पुष्प चढ़ाकर याद किया। वही मौके पर जिलाधिकारी ने उनकी जीवन से प्रेरणा लेने की बात भी कही।

गरीबों के बीच गर्म कपड़ो का किया वितरण

सारण : छपरा दिधवारा प्रखंड के त्रिलोकचक पंचायत के इशमेला गांव में मंगलवार को शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट पटना के तत्वावधान में गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए शीत वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे 800 से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्रों का वितरण हुआ, वहीं सबों को भोजन भी कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह एवं अमनौर के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने किया।

उन्होंने कहा कि गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है एवं हर क्षमतावान लोगों को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए तभी मानव जीवन की सार्थकता है, वहीं पूर्व विधायक मंटू सिंह ने कहा कि समाज में आर्थिक रुप से संपन्न हर लोगों को अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद कर मानवता की मिशाल पेश करनी चाहिए ताकि भावी पीढ़ी भी अपने बुजुर्गों के कार्यों से अनुकरणीय सीख ले सके। समारोह में लगभग 800 लोगों के बीच शीत वस्त्र का वितरण किया गया। इस दौरान आयोजन स्थल पर भारी भीड़ देखी गयी। समारोह में ट्रस्ट के सेक्रेटरी सुनील सिंह, प्रेसिडेंट अरुण कुमार सिंह समेत राम लायक सिंह, अखिलेश सिंह, संजय सिंह,राजेश सिंह व पूर्व मुखिया गुडेश्वर सिंह गुड्डू सरीखे प्रबुद्ध लोगों ने गरीबों के बीच वस्त्रों का वितरण किया।

जिला पार्षद प्रतिनिधि जनार्दन सिंह चौहान, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राम जंगल सिंह इंटर कॉलेज के सचिव अशोक कुमार सिंह, मोहन शंकर प्रसाद, मुखिया संजय सिंह, जयकिशोर पंडित, सुधीर सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, नरेशू सिंह, सच्चिदानंद सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, मुनीलाल, नरेंद्र सिंह पुटुन, उमाशंकर सिंह,पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह, कौशल सिंह, कुणाल सिंह आदि लोगों ने देर शाम तक चले वितरण कार्यक्रम में गरीब व असहाय लोगों के बीच वस्त्रों का वितरण कर अपना हरसंभव सहयोग दिया।

कार से सैकड़ो लीटर शराब बरामद

सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप पुलिस गश्ती को देख एक कार सवार अपराधियों ने कार का नियंत्रण खो दिया जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे में पलटी कार से सैकड़ों लीटर शराब बरामद किया। पुलिस ने कार से शराब जब्त कर गाड़ी मालिक की तलाश में जुट गई है।

चलाया गया अतिक्रमण मुक्ति अभियान

सारण : छपरा सदर अंचल क्षेत्र स्थित डोरीगंज चिरांद के बीच एनएच-19 पर अतिक्रमण को लेकर सदर सीओ पंकज कमार सिंह ने अभियान के तहत भारी संख्या में पुलिस बल जवान के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया। जिसमें कई लोग घर के आगे सड़क पर पलानी रखने तथा पशुओं की रखने की व्यवस्था कर रखी थी उसे अतिक्रमण मुक्त किया गया।

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, महिला जख्मी

सारण : छपरा नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अर्वाकोठी गांव के समीप नगरा जलालपुर मुख्य पथ पर मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। युवक के पैकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचना हुई है।

युवक जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी जगदीश प्रसाद का पुत्र बिट्टू कुमार प्रसाद (20 वर्ष) बताया जाता है। वहीं युवक की बाइक पर बैठी महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल को स्थानीय लोगो के सहयोग से नगरा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक महिला की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए छपरा सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि महिला की दोनो पैर ट्रक की चपेट में आने स फ्रेक्चर हो गया है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला। वहीं गुस्साये लोगो ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया हालांकि स्थानीय पुलिस की मदद से ज्यादा देर तक सड़क जाम नही रहा.वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर नगरा ओपीध्यक्ष रामयश राय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर सड़क जाम कर रहे लोगो को समझा बुझाकर जाम हटवाया।

घटना स्थल से प्राप्त जानकारी अनुसार नगरा से जलालपुर के तरफ जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठी महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गई.वहीं नगरा ओपीध्यक्ष घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.वहीं इस सबंध में थानाध्यक्ष रामयश राय ने बताया कि कागजी करवाई की जा रही है।

जयंती समारोह का होगा आयोजन

सारण : युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वावधान में महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय सह अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती समारोह आयोजित की गई है। जिसमें मालवीय और अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा। जिसमें छपरा जिला के सभी विप्र उपस्थित होंगे। कार्यक्रम 11 बजे से धर्मनाथ मन्दिर परिसर में रखा गया है। जिसमे सभी को आमंत्रित किया गया है, इसकी जानकारी मंच के प्रवक्ता आचार्य अमरेंद्र ओझा उर्फ पिंटू बाबा ने दी।

परिजनों को मिली मुआवज़े की राशि

सारण : कई महीनों से लंबित आपदा प्रबंधन विभाग की मंजूरी के बाद भी मृतक के परिजनों को मुआवज़े की राशि नहीं मिली थी। कल प्रखंड कार्यालय में प्रत्येक परिवार को चार-चार लाख की अनुदान राशि दिया गया। सड़क दुर्घटना में  मृतक कुदर बाधा पंचायत के परसा गाँव निवासी सचिव कुमार के परिजन को चार लाख, वही रामपुर वीरभान गाँव के राहुल मिश्रा के परिजन को चार लाख, डूबने से हुई राजेश्वर माँझी के मौत पर परिजन को भी आपदा प्रबंधन विभाग के मंजूरी के बाद अनुदान राशि दिया गया।

अनुदान राशि प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार श्रीवास्तव अचंलाधिकारी मो इस्माइल द्वारा चेक के माध्यम से राशी दि गई।