25 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

युवक को प्रेम करना पड़ा महंगा, थानेदार ने कराई शादी

नवादा : ओमप्रकाश को प्रेम करना उस समय महंगा पड़ा जब उसे न चाहते हुए भी शादी करने पर मजबूर होना पड़ा। मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र का है।

बताया जाता है कि अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर गांव की नंदू महतो की पुत्री संगीता कुमारी का प्रेम प्रसंग गया जिला के डेरवा गांव निवासी ओम प्रकाश से चल रहा था। सोमवार को वह लोदीपुर गांव नन्दू महतो के घर आया हुआ था। इसी बीच परिवार वालों को पता चला कि संगीता और नंदू में काफी दिनों से प्रेम चल रहा है। लड़की के परिवार वालों ने लड़का से शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया लेकिन शादी से इंकार कर गया।

swatva

बात बनते ना देख परिवार वालों ने मंगलवार की दोपहर इसकी सूचना अकबरपुर थाने को दी।  मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़का-लड़की को अकबरपुर थाना बुलाया गया। इसी क्रम में लड़के के परिवार वालों को भी सूचना दी गई। दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने पंडित को बुला शादी संपन्न कराने के बाद विदा किया। इस प्रकार ओमप्रकाश को प्रेम करना महंगा सौदा साबित हुआ।

वार्ड सदस्य व सचिव ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

नवादा : जिले के सिरदला प्रखण्ड के चौवे पंचायत वार्ड नं 05 पड़िया गांव के वार्ड सदस्य कौशल्या देवी वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव राजकिशोर सिंह ने सिरदला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई  की मांग की है। कौशल्या देवी ने चार दिन पूर्व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार से शिकायत किया था कि नल-जल योजना का कार्य गांव के ही आशीष कुमार, सुनील कुमार और दीपक कुमार ने जबरन बंद करा दिया है। शिकायत के बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार ने मुख्यंत्री नल जल योजना की जांच कर आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही किया।

वार्ड सदस्य ने गांव के विकास को देखते हुए पुनः अनुमंडल पदाधिकारी रजौली से इसकी शिकायत किया। एसडीओ के निर्देश पर वार्ड सदस्य ने बुधवार को सिरदला थाना में रंगदारी मांगने एवं  सरकारी कार्य को बाधित करने की लिखित शिकायत किया है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच का जिम्मा एस आई गोविंद प्रसाद सिंह को सौंप दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई आरम्भ कर सरकारी योजना का कार्य पुनः चालू करा दिया जाएगा। योजना बाधित किये जाने से गांव के दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उतपन्न हो गयी है।

आभार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

नवादा : नगर में सीएए व एनआरसीसी के समर्थन में बुद्धिजीवी विचार मंच के द्वारा निकाले गए आभार यात्रा में जन सैलाव उमङ पङा। इस क्रम में प्रशासन द्वारा सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था की गई थी। आभार यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

आभार यात्रा गांधी विद्यालय से आरंभ होकर भगतसिंह चौक,मेन रोड, पुरानी बाजार, मुस्लिम रोड,स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, विजय बाजार होते गांधी विद्यालय में समाप्त हुआ। आभार यात्रा में शामिल लोग 24 मीटर लम्बा तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।

यात्रा की सुरक्षा को ले एएसपी अभियान कुमार आलोक स्वाट दस्ता के साथ मौजूद थे तो सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा,अपर आरक्षी अधीक्षक महेंद्र कुमार वसंत्री, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे।

आभार यात्रा को सफल बनाने के लिए विधायक अनिल सिंह, भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिप सदस्य सरदार अखिलेश सिंह, अंजनी कुमार, रामानुज कुमार, अमित कुमार समेत भारी संख्या में लोगों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

एससी/एसटी के तहत रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के नाद निवासी हरिश्चंद्र राजबनशी की पत्नी गिरजा देवी ने दलित अत्याचार अधिनियम के तहत रंगदारी मांगने को लेकर सिरदला थाना में कांड संख्या 508/019 दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात्रि चालान के साथ बालू का उठाव कर रहे चार ट्रैक्टर औऱ एक जेसीबी मशीन बडगांव के कुछ दबंगो ने जबरन रोक लिया और गश्ती पुलिस के हवाले कर दिया। खनन विभाग के जांच के बाद सभी वाहनों को थाना से ही मुक्त कर दिया गया।

वहीं वाहन छुड़ाने गयी ट्रैक्टर मालिक दलित महिला गिरिजा देवी से रंगदारी की मांग करते हुए गाली गलौज किये जाने तथा पास में रहे 3700 सौ रुपया छीन लेने का आरोप महिला ने लगाई है। जिसके आलोक में मंगलवार की देर संध्या बडगांव गाँव के अनिल सिंह, सुनील सिंह,रविन्द्र सिंह, योगेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, एवम सुनील मिस्त्री को नामजद अभियुक्त बनाया है।

शीतलहर पर एडवाइजरी जारी, अस्पतालों में मुकम्मल इंतजाम का निर्देश

नवादा : जिले में पिछले एक सप्ताह से जारी शीतलहर और ठंड के बीच स्वास्थ्य महकमा ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में ठंड से निपटने के लिए हर तरह की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है। अस्पताल में शीतलहर से बीमार होकर पहुंचे मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी होने के बाद एसीएमओ सह जिला संरक्षण पदाधिकारी डॉ. उमेश चंद्र ने सदर अस्पताल व रजौली अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक व सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। जिसमें सभी सरकारी अस्पतालों से हर एक दिन शीतलहरी से प्रभावित मरीजों की दैनिक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान समय में समस्त बिहार शीतलहर से प्रभावित है। सूबे में हर रोज तापमान गिर रहे हैं। इससे जगह-जगह लोगों को ठंड सताने लगी है।

हार्ट अटैक से लेकर ब्रेन हेमरेज तक का खतरा, बरतें चौकसी :

विभागीय हेल्थ एडवाइजरी में कहा गया है कि शहर समेत गांव कस्बे में लोग कॉमन कोल्ड, फ्लू, हेडक, अस्थमा, कोल्ड वेब, अर्थराइटिस, हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज, जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। मृत्यु दर एवं प्रभावित रोगियों की संख्या में नियंत्रण करने के लिए शीतलहर से प्रभावित रोगियों के दैनिक प्रतिवेदन का आकलन अनिवार्य है।

जिला सर्वेक्षण कार्यालय को हर दिन सुबह में 11:30 बजे तक दैनिक रिपोर्ट देनी है। जिला स्तर पर रिपोर्ट तैयार कर भेजा जाएगा। यदि किसी सरकारी अस्पताल में कहीं किसी दिन एक भी मरीज नहीं आते हैं तो उसे शून्य रिपोर्टिंग दिखानी है। लेकिन रिपोर्ट भेजना अनिवार्य किया गया है।

सिविल सर्जन ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में कंबल आवंटित करा दी गई है। भर्ती होने वाले सभी मरीजों को कंबल देने का निर्देश दिया गया है।

15 जनवरी को मनेगी मकरसंक्रांति

नवादा : मकर संक्रांति पर्व का नाम आते ही हमें 14 जनवरी याद आ जाती है। कारण हिदू धर्म में एकमात्र मकर संक्रांति का पर्व ऐसा है, जो तारीख से मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। पर्व पर स्नान दान का विशेष महत्व होता है। इस वर्ष सुबह 7:05 बजे से दोपहर 12:25 बजे तक स्नान व दान विशेष फलदाई होगा।

बताया जा रहा है कि सूर्य ग्रह के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश काल को सक्रांति कहा जाता है। साल में 12 संक्रांति होती है, लेकिन हिदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। सूर्य जब धनु राशि को छोड़कर मकर में प्रवेश करता है तो लोग मकर संक्रांति मनाते हैं। आमतौर पर सूर्य 14 जनवरी को ही धनु राशि से मकर में प्रवेश करता है।

रजौली निवासी मां भगवती ज्योतिष वेद विज्ञान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित वेद मूर्ति ने कहा कि सूर्य 14 जनवरी को रात्रि 2:08 बजे धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश कर रहा है। इसलिए यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा।

निर्धन गरीबों के लिए लाभप्रद होगी संक्रांति :

पंडित वेदमूर्ति ने बताया कि सूर्य दक्षिणायन व उत्तरायण होते हैं। मकर संक्रांति के साथ ही सूर्य भगवान उत्तरायण हो जाएंगे। सूर्य के उत्तरायण होते ही क्रमश: दिन बड़े और रातें छोटी होना शुरू हो जाएगी।

खरमास भी समाप्त हो जाएगा। शादी, विवाह, गृह प्रवेश जैसे शुभ काम जो एक माह से बंद है फिर से शुरू हो जाएंगे। इस बार संक्रांति गदर्भ पर बैठकर आ रही है। सफेद वस्त्र धारण किए हैं। शरीर पर मिट्टी का लेप कर रखा है। इसीलिए गरीबों-निर्धनों के लिए समय अच्छा होगा। मेवा, गुड़ शक्कर आदि के व्यापारियों को लाभ होगा।

वेद मूर्ति ने कहा कि इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में संक्रांति पर्व मनाया जाएगा। इसलिए स्नान दान का विशेष फल प्राप्त होगा। इस दिन तेल लगाकर स्नान करने के साथ खिचड़ी दान का महत्व माना जाता है।

किस राशि पर क्या असर करेगी संक्रांति :

मेष- भाग्यवर्धक,रोग

वृष- कष्ट,पीड़ा

मिथुन- चिता,सुख

कर्क- लाभ,पद प्राप्ति

सिंह- आमदनी,धार्मिक यात्रा

कन्या- पदोन्नति, संतोष

तुला- सुख,मानोसह्य

वृश्चिक- लाभ,भाग्य वर्धक

धनु- हानि,रोग

मकर- संघर्ष, हानि

कुंभ- धर्म,लाभ

मीन- आर्थिक लाभ,सुख

मोटरसाइकिल दुर्घटना में छायाकार जख्मी

नवादा : नगर में हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक हिन्दी दैनिक अखबार के छायाकार जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें पैर व कंधे में चोट आई है। चिकित्सकों के अनुसार वे खतरे से बाहर हैं।

बताया जाता है कि ईलू सिंहा सुबह फ़ोटो के लिए घर से मोटरसाइकिल से निकले। बाजार में सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने सीधी टक्कर मारी थी जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पत्रकारों ने सदर अस्पताल पहुंच उनका हाल जाना तथा आवश्यक सहयोग कर जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

चार मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से छापेमारी कर चार मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ के बाद सभी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि सोहदा गांव के गोरेलाल कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपने अपाचे मोटरसाइकिल संख्या बीआर 27 ई 4235 चोरी होने को ले अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इसी मामले में थाने में पदस्थापित एएसआई अजय कुमार सिंह ने मामले की छानबीन शुरू की जिसके बाद लक्ष्मी बीघा गांव से अजीत कुमार उर्फ गब्बर व अखिलेश कुमार पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इन दोनों की निशानदेही पर बंधन छपरा गांव से सूरज कुमार पांडे उर्फ सोनू को हिरासत में लिया गया । इन तीनों की निशानदेही पर गया जिले के मारनपुर गांव के रहने वाले अजय कुमार शर्मा उर्फ छोटू शर्मा को रजौली थाना क्षेत्र के दुलरपुरा गांव से पकड़ कर हिरासत में लिया गया और चारों से कड़ी पूछताछ की ।

इन लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल की चोरी कर सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के टेकपुर गांव में छुपाया गया है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम इन लोगों को लेकर वहां पहुंची और गाड़ी को बरामद कर लिया। गाड़ी बरामद होने के बाद इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गयाऔर सभी को चोरी के मामले में जेल भेज दिया गया।

चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा डीसीए ब्लू,फाइनल मैच कल

नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के द्वारा हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में डीसीए ब्लू एवं डीसीए ग्रीन की भिड़ंत मंगलवार को हुई। सुबह डीसीए ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 28.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन बनाए ।डीसीए ग्रीन की ओर से सचिन ने 27 अमरनाथ 24 रनों का योगदान दिया।

डीसीए ब्लू की ओर से मनीष मेहताब ने दो-दो विकेट अनमोल ने तीन और सुमन सौरव ने एक विकेट लिया। जवाब में 111 रनों का पीछा करने उतरी डीसीए ब्लू की टीम ने रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य को 28.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में कप्तान सुमन सौरव के शानदार 46 एवं शिवम पटेल के 12 रन महत्वपूर्ण थे ।

डीसीए ग्रीन की ओर से गौरव ने चार और जावेद रोशन और गुड्डू ने एक-एक विकेट लिया। डीसीए ब्लू के कप्तान सुमन सौरव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा एवं सचिव मनीष आनंद ने संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया।

इस मैच के अंपायर मनीष गोविंद एवं आशीष पटेल थे। मैच के दौरान टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन राजेश कुमार मुरारी,अजय कुमार,सुभाष प्रसाद आदि मौजूद थे फाइनल मैच 25 दिसंबर दिन बुधवार को खेला जाएगा।

10 लीटर महुआ शराब बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड मुख्यालय से सटे थाना क्षेत्र के बिझो गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो घरों से लगभग 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया तथा काफी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट कर दिया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष  मनोज कुमार ने बताया कि कौआकोल थाना के एसआई अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी के क्रम में बिझो गांव के रुबी देवी एवं टेनी तुरीया के घर से महुआ से निर्मित लगभग 10 लीटर से अधिक शराब बरामद कर मौके पर काफी मात्रा में जावा महुआ व शराब निर्माण में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों को नष्ट किया।

पुलिस के पहुंचने की भनक लगने के साथ ही दोनों शराब कारोबारी घर छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों शराब कारोबारी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध  अधिनियम के तहत कौआकोल थाना काण्ड संख्या 392/ 19 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है।

जनवितरण दुकानदार का निधन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के पहाड़पुर पंचायत की दुधपनियाँ गांव निवासी  जनवितरण दुकानदार मथुरा साव का सोमवार की देर रात्रि आकस्मिक निधन हो गया।

उनके निधन पर कौआकोल प्रखण्ड जनवितरण दुकानदार संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद,पैक्स अध्यक्ष रजनीश कुमार,नरेंद्र कुमार सिंह,सुनील कुमार साव,डीलर उमेश कुमार,अभय कुमार आदि ने शोक जताते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

अवैध अभ्रक उत्खनन में खनन माफिया गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत की चटकरी शारदा माइंस में अवैध अभ्रक का उत्खनन करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि सोमवार को अवैध अभ्रक उत्खनन करने की सूचना पर एसटीएफ जवानों के साथ चटकरी और ललकी माइंस में छापेमारी अभियान चलाया गया था। छापेमारी की खबर मिलते ही खनन माफिया खदान छोड़कर भागने में कामयाब हो गए थे। जिसके बाद सवैयाटांड़ पंचायत की चटकरी समेत आसपास के अभ्रक माइंस में खनन करने वाले माफियाओं के विरुद्ध रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जिसमें से एक खनन माफिया चटकरी निवासी ब्रह्मदेव सिंह घटवार को मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर चटकरी गांव से गिरफ्तार कर लिया।

ठेकेदार से लेवी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत की छतनी गांव के खुरी नदी पर पुल निर्माण करा रहे ठेकेदार विजय सिंह से नक्सलियों द्वारा लेवी मांगने के मामले में रजौली पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि सिमरकोल-धमनी पथ पर पुल निर्माण करा रहे कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठीकेदार से पुल निर्माण की लागत का  10 प्रतिशत लेवी की मांग की गई थी। लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी। नक्सलियों के मगध जोनल कमिटी द्वारा पत्र जारी कर कहा था कि संगठन के इलाके में जो भी ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जाता है, उन सभी ठेकेदारों से लेवी के रूप में लागत का 10 प्रतिशत लिया जाता है। दिए पत्र में चेतावनी दी गई थी कि दो दिनों में संपर्क कर राशि का भुगतान करें अन्यथा काम बंद कर दे। काम चालू रखने की कोशिश की गई तो नुकसान उठाने के लिए तैयार रहें।

पत्र मिलने के बाद से पुल निर्माण करा रहे कुमार कंट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार विजय सिंह काफी दहशत में थे। उन्हें जान-माल का खतरा नजर आ रहा था। लेकिन धमकी की वजह से वे कुछ नहीं बोल पा रहे थे।

लेकिन एएसपी अभियान कुमार आलोक ने नक्सलियों से धमकी भरे पत्र मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की और मंगलवार को गंगटिया का अवधेश यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

राष्ट्रीय उपभोगता दिवस पर कार्यक्रम

नवादा : कार्यक्रम आयोजित कर जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम ने राष्ट्र्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया। फोरम के अध्यक्ष अमर ज्योति श्रीवास्तव तथा सदस्य डा0 पूनम शर्मा व डा0 अनिल कुमार ने उपभोक्ता संरक्षण फोरम के महत्व की जानकारी उपस्थित लोगों को दिया। वही फोरम परिसर में उपस्थित अधिवक्ता व अन्य लोगों के बीच उपभोक्ता संरक्षण कानून पर परिचर्चा भी की गई।

उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए फोरम के अध्यक्ष अमर ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि 24 दिसम्बर 1986 को पूरे भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया गया। इस दिन को राष्ट्र्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इसके पूर्व उपभोक्ताओं के हित के लिये कोई कानून नही था। जिससे आम उपभोक्ताओं को अपने हित की रक्षा के लिये कोई न्यायालय नही था।  कानून पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को सुरक्षा का अधिकार, सूचित किये जाने का अधिकार, चयन का अधिकार, क्षतिपूर्ति पाने का अधिकार, खरीदे गये सामान का रसीद पाने का अधिकार सहित कई अधिकार प्राप्त हैं। फोरम के सदस्य डा0 पूनम शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता जब तक अपने अधिकार को नही जानेगें तब तक उनके अधिकार का हनन होता रहेगा। व्यापारी अपने लाभ के लिये उपभेक्ता को सदा ठगने का प्रयास करते रहेगें। यही कानून है जो उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करता है तथा खरीदे गये सामानों की गुणवता को बरकार रखता है।

वहीं फोरम के सदस्य डा0 अनिल कुमार ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन कहा कि लोग किसी भी सामान को खरीदने के समय गुणवत्ता चिन्ह पर अवश्य ध्यान दें। इसके अलावे बीमा कम्पनी, विद्युत कम्पनी, बैक, चिकित्सक, ट्रांसपोर्ट कम्पनी, डाकघर, रेलवे  के द्वारा किये गये मनमाना कार्य के विरूद्ध भी फोरम मे मुकदमा लाया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत  स्वयं फोरम में दायर कर सकता है। इसके लिये बनाये गये प्रपत्र को भर कर फोरम मे दायर किये जाने का प्रावधान है।

आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता किशोर कुमार रोहित, डा0 संजय कुमार मिश्रा, अनिल कुमार बुल्लु, अजीत कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, उपेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, सुरेश प्रसाद, सूरज कुमार,, जगदीश प्रसाद,बाबर अली, रवीन्द्र कुमार सहीत कई लोग उपस्थित थे। वर्ष 1990 से कार्यरत है जिला फोरम:- उपभोक्ता संरक्षन कानून के अस्तित्व में आने के बाद जिला में उपभोक्त संरक्षण फोरम की स्थापना वर्ष 1990 में हुई। तत्कालिन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमीर दास को फोरम का अध्यक्ष प्रतिनियुक्त किया गया था। जिन्होंने कई माह तक फोरम के वादों को निपटारा करते हुए व्यापरियों के गलत कार्य पर अंकुश लगाया था।  फोरम के स्थापना  से अबतक लगभग 2600 लोगों ने अपनी शिकायतों को फोरम के समक्ष रखा है।

 कहते है उपभेक्ता:

उपभोक्ता पार नवादा निवासी मधुलिका सिन्हा ने बताया कि फोरम के कारण ही उन्हे न्याय मिला। वरना बीमा कम्पनी बीमा का लाभ देने में आनाकानी कर इन्हें परेान कर रहे थे।

नगर निवासी प्रो0 मदन प्रसाद ने कहा कि गलत विद्युत विपत्र का सुधार इस न्यायालय के आदेश के उपरांत किया गया। दोनो ने कहा कि अगर उपभोक्ता संरक्षण कानून नही होता तो उपभोक्ता न्याय से वंचित रहता।

डॉ अनिल को दी गई बिदाई

नवादा : जिला उपभोक्ता संरक्षण के सदस्य डा0 अनिल कुमार को मंगलवार को समारोह आयोजित कर बिदाई दी गई। मौके पर अध्यक्ष अमर ज्योति श्रीवास्तव ने मोमेन्टो दिया तथा उन्हें न्यायालय के प्रति समर्पित व्यक्ति कहा। वहीं सदस्य डॉ  पूनम शर्मा ने भी उनके कार्य को सराहा तथा कहा कि वे बीते अवधि में फोरम के संचालन में निष्पक्ष रूप से कार्य का निष्पादन किया।

इस अवसर पर अधिवक्ता किशोर कुमार रोहित ने उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया। जबकि अधिवक्ता रवि शंकर, अनिल कुमार, डा0 संजय कुमार मिश्रा सहित अन्य ने फूल माल से लाद कर उन्हें बिदाई दी। न्यायालय कर्मी जगदीश प्रसाद, बाबर अली, रविन्द्र कुमार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here