25 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

एबीवीपी ने एनआरसी व सीएए के समर्थन में निकला मार्च

मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जयनगर इकाई के तत्वाधान में प्रदेश करयकारीणी सदस्य के अध्यकता में नागरिकता सांसोधन कानून, NRC व राष्ट्रीय नागरिकता पणजी के समर्थन में समर्थन मार्च निकाला गया।

यह मार्च जयहिंद सिनेमा से मैन रोड होते हुए भेलवा चॉक से होते हुए ब्लॉक रोड होते हुए एफसीआई रोड होते हुए पटना गद्दी होते हुए स्टेशन रोड होते हुए शहीद चॉक होते हुए पुराना बिजली ऑफिस महाबीर मंदिर होते हुए जय हिंद सिनेमा के पास नुक्कड़ सभा के रूप में तब्दील हुआ।

swatva

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रो ने सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व मिथिला विश्वविध्यालय के पूर्व कोषाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि नागरिकता सांसोधन कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से तारिक हिंदू, सिख,ईसाई जैन बौद्ध धर्म को भारत मे नागरिकता देने का प्रावधान हैं।

इस अधिनियम को भारत मे तोरने वाली शक्ति इसे इस्लाम विरोधी बताकर देश के छात्रो को गुमराह कर रही हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस अधिनियम का समर्थन करती हैं। वही बीजेपी के नगर अध्यक्ष राज कुमार साह, अरविंद तिवारी, राजेश गुप्ता, सुधीर खर्गा एवं छात्र संघ महासचिव निखिल तिवारी, कोषाध्यक्ष विश्वाश कुमार माझी, राहुल माझी, विकाश कुमार, गोविंद कुमार, बिट्टू कुमार, नीलेश कुमार, शिवम सिंह, संजू कुमार, मनीष कुमार, ने कहा कि सरकार के द्वारा लिया गया यह फैसला देश हित मे हैं। जल्द से जल्द एनआरसी भी लागू हो। और इस देश में जो घुसपैठिये हैं, उन्हें बाहर निकाला जाय।

चार दिवसीय मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल का हुआ आगाज

मधुबनी : जिले के राजनगर राज कैप्स में चार दिवसीय मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल का उदघाटन जिला अधिकारी शीर्षक कपिल अशोक, पद्मश्री गोदावरी दत्ता, एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट मनीराम, डॉ० शिदानन्द जोशी, साहित्यकार रामभरोस कपरी, भाषाविद प्रो० सीताराम झा, महाविद्यालय प्रधानाचार्य हीरानन्द आचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर संचालिका सविता झा खान के द्वारा अतिथियों को खादी दोपट्टा फेटिवल मोमेंटो से सम्मानित किया गया। साहित्य व कला का महाकुम्भ सेंटर फ़ॉर स्टडीज ऑफ ट्रेडिशन एंड सिस्टम्स, नई दिल्ली के द्वारा मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल आयोजन किया जा रहा चार दिनों तक चलेगा इस फेस्टिवल में बॉस, मिटी, एवं मिथला पेंटिंग से मंच को सजाया गया है।

वही विभिन्य तरह के स्टॉल लगाए गए है। मिथला पेंटिग हस्तकला, सिकिक्ला, जनेऊ, बुक स्टॉल, सहित खाने पिने जैसे मिथला खान पान व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया गया है।

सखी बहिनपा ग्रुप की महिला ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। चार दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में कई सत्र होंगे। जिसमें हर आयु और हर वर्ग के लिए बहुत कुछ है। साथ ही कला प्रेमियों के लिए संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई है।

मधुबनी लिटरचेर फेस्टिवल के आयोजकों का कहना है, कि पांच सत्र आयोजित किया गया है। उदघाटन सत्र के बाद शैक्षणिक न्याय, मिथिलाक स्थानीय इतिहास, मैथिली भाषा आ संबद्ध बोली, पानि: पोखरि-रजोखरि सत्र का आयोजन किया गया है। इसमें संबंधित विषय के निष्णात यानी एक्सपर्ट अपनी बातों को लोगों के सामने रखेंगे।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को ले हंगामा

मधुबनी : बीते कुछ दिन पूर्व मधुबनी के अरेर थाना क्षेत्र के पौना मोड़ के समीप बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के डिहुलिशेर गांव के राजमिस्त्री को गोली मार बाईक लूट मामले में अबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने अरेर थाना के समीप स्टेट हाईवे सड़क जाम कर हंगामा किया। साथ ही तोड़फोर और आगजनी भी किया।

सूत्रों के मुताबिक इस घटना में चल रहे पुलिसिया कार्रवाई के संबंध में जानकारी लेने के लिये लोग थाना पर पहुंचे और गिरफ्तारी अबतक क्यों नही हुआ तथा क्या कार्रवाई चल रही है? इस संबंध में सवाल किया जहां थाना के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की गयी। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने अरेर थाना के समीप स्टेट हाईवे को जाम कर हंगामा और तोड़फोर शुरु कर दिया।

जाम और हंगामा की बात एसडीएम और डीएसपी को मिली, जहां अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन व डीएसपी पुष्कर कुमार दलबल के साथ अरेर थाना के समीप जाम स्थल पर जाम करने वाले लोगों से वार्ता कर जाम हटवाया।

माध्यमिक शिक्षक संघ का जिलास्तरीय कन्वेंशन का शुभारंभ

मधुबनी : नगर के शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने विभा कुमारी की अध्यक्षता मे जिलास्तरीय कन्वेंशन का कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य बिन्दुओं मे नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षो के साथ सरकार की दोअम दर्जे के व्यवहार पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही राज्य संघ की मांग से यथा सेवा शर्त, समान कार्य हेतु समान वेतन इत्यादि से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया तथा सरकार यदि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मांग नही मानतीं है, तो आगे की आन्दोलन की रुपरेखा पर चर्चा हुई।

13वें संकल्प दिवस समारोह का आयोजन

मधुबनी : बेनीपट्टी कटैया रोड स्थित डॉ० एनसी कॉलेज परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के द्वारा 13वें संकल्प दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन एमएलसी डॉ० दिलीप चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान एमएलसी ने कहा कि शिक्षकों के हित के लिए उन्होंने हमेशा लड़ाई लड़ने का काम किया है  और आगे भी लड़ते रहेंगे। जिस तरह सरकार अपने अधीनस्थ अन्य कर्मियों को वेतनमान दे रही है, उसी तरह सभी शिक्षकों को सातवां वेतनमान का लाभ देना चाहिये। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here