Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

25 दिसंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

एलएस कॉलेज में एबीवीपी का होगा प्रांतीय अधिवेशन

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिश्रटोला कार्यालय पर पोस्टर विमोचन किया गया। आगामी 61वां प्रांतीय अधिवेशन 26 से 29 दिसंबर 2019 एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर में होने जा रहा है। बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिंटू भंडारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक साल की तरह इस बार भी प्रांतीय अधिवेशन हो रहा है।

इस अधिवेशन में दरभंगा से लगभग 150 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है।

वही पोस्टर विमोचन में विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मणिकांत ठाकुर, नगर सह मंत्री राकेश कुमार सोनकर, चंद्रनंद महाराज, प्रदुमन झा, अमित यादव, यस जूमनानी, अमन कुमार, संदीप कुमार झा, रितेश रंजन, सुमन सिंघानिया, अमरजीत कुमार, कार्यालय मंत्री प्रिंस कुमार चौधरी, शुभम कुमार, नटवर झा, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, नवनीत कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सीएम कॉलेज में एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

दरभंगा : सीएम कॉलेज में एनसीसी का 15 वाँ संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-2019 का 8 बिहार बटालियन एनसीसी,दरभंगा के तत्वावधान में आज विधिवत् उद्घाटन कालेज परिसर में एनसीसी सी ओ कर्नल वी के कालरा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य ए, बी और सी सर्टिफिकेट की परीक्षाओं में होने वाली समस्याओं को दूर कर मुकम्मल तैयारी के गुर सिखाना है।

उन्होंने बताया कि शिविर में हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र पढ़ना, युद्ध-कौशल तथा युद्ध के मैदान में संकेतों के इस्तेमाल के साथ ही बाधा-दौड़, ड्रिल तथा कई प्रकार के अन्य प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे।

सत्र की अध्यक्षता करते हुए कैंप एडुजेन्ट कैप्टन डा इंसान अली ने कहा कि यह शिविर 24 दिसंबर को प्रारंभ होकर 2 जनवरी, 2020 तक पूरे अनुशासन के साथ चलेगा। जो कैडेट्स सही समय पर अपने कैंप नहीं कर पाए, उन्हें भी इस प्रशिक्षण के माध्यम से एक और मौका दिया जाएगा, ताकि वे भी ए, बी या सी सर्टिफिकेट हेतु परीक्षाओं में शामिल हो सके।

इस अवसर पर डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन,सहयोग,सद्भाव तथा नेतृत्व क्षमता का विकास कर संगठित, प्रशिक्षित तथा राष्ट्रभक्ति युवाओं का एक मानव संसाधन तैयार करता है। ऐसे प्रशिक्षणों से छात्रों में समाजसेवा,आत्मविश्वास तथा नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। शिविर की समाप्ति के उपरांत छात्रों में न केवल ज्ञान-वृद्धि होगी,बल्कि उनकी रचनात्मक क्षमता का भी काफी विकास होगा। महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि वैशाली,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर,दरभंगा आदि जिलों के  करीब 500 एनसीसी कैडेटों का प्रशिक्षण नियमानुसार चलाया जा रहा है। उन्होंने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा मुश्ताक अहमद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय में हो रहे व्यापक आयोजन हेतु एनसीसी के उच्च पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।

मौके पर सूबेदार मेजर सुभाष राय, ट्रनिंग जेसीओ नायब सूबेदार इंद्रजीत सिंह,बीएचएम लालकाजी प्रधान,फस्ट ऑफिसर परवेज नजीर,शबाना खातून, पंकज कुमार गुप्ता,डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव,डॉ आर एन चौरसिया,जीसीआई गरिमा जसवाल,प्रेम कटवाल, हाकिम सिंह,जहान सिंह, प्रिंस कुमार,अविनाश कुमार, अनुज कुमार लाल,मनोज कुमार,मनीष कुमार झा, सौरभ मिश्रा,साजन कुमार पासवान,सुषमा झा,कोमल कुमारी सहित कई एन ओ,सीटीओ और पीआई स्टाफ व कैडेट उपस्थित थे।

मुरारी ठाकुर