बिहार की प्रतिभा देश में लहराएंगे परचम : राधामोहन सिंह
मोतिहारी : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में मोतिहारी जिला स्कूल के मैदान में आयोजित ‘राज्य स्तरीय युवा उत्सव’ का दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्धघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार की मौजूदगी में किया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह, विधायक सचिन्दर सिंह, श्यामबाबू यादव, एमएलसी बब्लू गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, प्रभारी जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एएसपी विनित कुमार समेत जिला प्रशासन के पदाधिकारी समेत कई अतिथि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार कार्य कर रही है, तब से एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लक्ष्य पर कार्य कर रही। इस राज्य स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन में बिहार के सभी जिलों के प्रतिभागी अठारह विधाओं में भाग लेकर अपनी प्रताभा प्रदर्शन कर लखनउ में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अव्वल आकर बिहार को गौरवान्वित करेंगे।
राजन दत्त द्विवेदी