25 अगस्त : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से बंदूक की नोक पर लूटी 2.30 लाख

सिवान : बड़हरिया में दिन दहाड़े सशत्र अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से 2 लाख 30 हजार रुपये आज लूट, कर फरार हो गए ।अपराधियो ने वहाँ पैसा निकालने आये ग्राहकों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया।

बताया जाता है कि बड़हरिया तरवारा रोड में बैंक ऑफ इंडिया का सीएस पी ऑफिस है।जिसको नासीर अहमद संचालित करते हैं। आज सुबह सीएसपी का ऑफिस खुलने के कुछ देर बाद ही अपराधी आये और बंदूक दिखाकर संचालक से दो लाख 30 हजार रूपये लूट कर फायरिंग करते फरार हो गए।

swatva

मौके पर पुलिस पहुच घटना की जांच कर रही है और अपराधियों के धर पकड़ के लिए छानबीन कर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। सिवान में अपराधी बेलगाम हो गए है इन्हें प्रसासन का कोई भय है न डर सिवान में रोज चोरी की घटनाएं हो रही है जिसे रोक पाने में पुलिस असमर्थ है, अब लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियो ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दे दी है

लाखों रुपए के कंप्यूटर एवं प्रोजेक्टर की हुई चोरी

सिवान : बीती रात चोरों ने शहर के शास्त्री नगर में इंडो सॉफ्ट कंप्यूटर सेंटर से लाखों रुपए के बहुमूल्य सामानों की चोरी कर ली।घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब दुकान खोलने के लिए मालिक वहाँ पहुँचे।पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छान बिन कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मुहल्ले में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उमेश प्रसाद के इंडो सॉफ्ट कंप्यूटर सेंटर में इस घटना को अंजाम दिया।चोरो ने 2 लैपटॉप,1 प्रोजेक्टर,20 माउस ,सीसीटीवी कैमरा,20 की बोर्ड ,बायो मैट्रिक सिस्टम एवम 5 हजार रुपये गुल्लक में रखा चुरा ले गए।पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छान बिन कर रही है।
की

चोरी की घटना बना प्रसासन के लिए सिरदर्द

  • दखिन टोला में चोरों ने दिया घटना को अंजाम

सिवान : जिले में बढ़ती चोरी की घटनाएं प्रसासन के लिए चुनौती बनती जा रही है, कुछ दिन पहले हुई महादेवा में चोरी की घटना से पुलिस चैन की सांस भी नहीं ले पाई थी की बीती रात चोरों ने सिवान के दखिन टोला में एक मकान का ताला काटकर 50 हजार कैश सहित 10 लाख के समान के साथ जेवर की चोरी कर ली ।

घटना के बारे में बताया जाता है कि दखिन टोला निवासी बिबेक कुमार अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे घर मे किसी के नही रहने की भनक चोरों को लग गई और चोर घर का ताला काटकर घर मे घुसकर घर के सभी किम्मति समान समेत रुपये गहने लेकर फरार हो गए।

सुबह जब बिबेक के चाचा जो बगल में ही रहते है उनके पास घर की सफाई कराने के लिए एक चाभी रहती है जब चाचा सफाई कराने घर के पास गए तो उनके होश उड़ गए घर मे घुस कर उन्होंने देखा कि घर मे चोरी हो गई है। इसके बाद चाचा ने बिबेक को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी और घरवालों ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस घटना स्थल पर पहुच मामले की जांच कर रही है और चोरों को पकड़ने के लिए छानबीन में जुट गई है। आपको बता दे कि सिवान के हर मुहल्ले में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। प्रसासन द्वरा रात में गस्ती सही से नही कराये जाने पर सिवान के लोगो मे काफी गुस्सा है।

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here