25 अगस्त : सारण के प्रमुख समाचार

0
chhapra news

उमानाथ मंदिर समेत समूचे छपरा में कृष्णोत्सव की धूम

सारण : श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर छपरा शहर के विभिन्न मंदिरों में झूला लगाया गया तथा भगवान का जन्म उत्सव मनाया गया। इस क्रम में दहियावां स्थित दधीचि नगर उमानाथ मंदिर परिसर में जन्मोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन धर्मनाथ मंदिर के महंत विंधेश्वरी पर्वत डॉ बैजनाथ मिश्र, ब्राह्मण युवा चेतना मंच के अध्यक्ष आचार्य पंडित हरिराम शास्त्री के द्वारा सामूहिक रुप से दीप जलाकर किया गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या तथा झूला उत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष पांडे, आचार्य अंजनी कुमार मिश्रा, आचार्य संजय पाठक, आचार्य श्यामसुंदर मिश्रा, आचार्य ध्रुव कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना बाबा, कमलेश पांडे और आयोजन समिति के पुरोहित पंडित, अरुण आचार्य, रंगनाथ तिवारी, मदन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिविलगंज में युवक की गल रेतकर हत्या

सारण : छपरा जिलांतर्गत रिवीलगंज थाना क्षेत्र में शहर से नजदीक घर्म नाथ मंदिर के पीछे दियारे के इलाके में एक युवक की गला रेत कर हत्या किए जाने की सूचना है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराते हुए पहचान के लिए सुरक्षित रख लिया। जबकि घटनास्थल से शराब के पाउच को भी जप्त किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

swatva

बच्चा चोर होने के शक में वृद्ध की पिटाई

सारण : छपरा जिलांतर्गत डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में लोगों ने बच्चा चोर होने के शक में एक वृद्ध को पकड़ लिया और जमकर पीट दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से वृद्ध को अपने कब्जे में लिया। वह मानसिक रूप से विछिप्त बताया जाता है। पुलिस ने उसे सीजीएम कोर्ट में पेश करते हुए मेंटल हॉस्पिटल कोईलवर भेजने का प्रयास में जुट गई है।

 

मवेशी काटे जाने की सूचना के बाद मांझी में तनाव

सारण : छपरा में मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के पूर्व सरपंच पति द्वारा सामूहिक रूप से मवेशी काटे जाने को लेकर ताजपुर मांझी मुख्य सड़क को घंटों जाम किए जाने की सूचना है। स्थानीय पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा आरोपी डुमरी पंचायत के पूर्व सरपंच पति छोटू खान के घर की तलाशी ली गई। वहां ना कोई सामान और न कोई सदस्य मिला। मौके पर आरोपियों ने मांझी बीडीओ, थाना अध्यक्ष, पूर्व मुखिया महेश यादव, रिवीलगंज थाना पुलिस तथा दाउदपुर थाना पुलिस की मौजूदगी में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद मामले को शांत कराया जा सका।

पांच सरकारी मदरसों के शिक्षकों का सम्मेलन

सारण : छपरा जिला मदरसा शिक्षक संघ के चुनाव को लेकर पांच सरकारी मदरसों के शिक्षकों का सम्मेलन मदरसा वारिसूल-उलूम के तत्वावधान में किया गया। सम्मेलन में 11 सदस्यीय कमिटी का भी गठन किया गया जिसमें मदरसा गोदना रिविलगंज के शिक्षक मो. शहाबुद्दीन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया। जबकि मदरसा वारिसूल उलूम के अफताब अहमद को सचिव बनाया गया है। सम्मेलन की अध्यक्षता नई बाजार मदरसा के प्रिंसपल डाॅ. अब्दुल हफीज ने किया। संघ के चुनाव का प्रथम सम्मेलन में उपाध्यक्ष मौलाना मंजर हसन तथा अरशद अली को संयुक्त रूप से बनाया गया है। वहीं मो. शारिक को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। सम्मेलन का उद्घाटन शिक्षक संघ के नेता सुरेन्द्र सौरभ ने किया और अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में शैक्षणिक संस्थानों पर हमले हो रहे है। प्रस्तावित नयी शिक्षा नीति में शिक्षकों पर सबसे ज्यादा हमला करने की कोशिश हो रही है। ऐसी परिस्थिति में मदरसा शिक्षकोंको भी एक जुट होने की जरूरत है। इस अवसर पर मो. सैफुद्दीन खां, अली अख्तर, मो. अयूब का अभिनंदन किया गया। सम्मेलन मे मदरसा वारिसूल उलूम नई बाजार, मदरसा हमिदियां गोदना, मदरसा, फैयाजूल उलूम नबीगंज, मदरसा हबी बिया दारूल बनात नई बाजार तथा मदरसा कबारीयां फरीदिया अस्दकिया धनगरहा के सभी प्रिसंपल व शिक्षक उपस्थित थे।

सोनपुर मेले को लेकर डीएम ने की बैठक

सारण : छपरा जिले के सोनपुर अनुमंडल सभागार में शनिवार को विश्व प्रशिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के लेकर सारण जिलाधकारी के अध्यक्षता में प्रथम बैठक आयोजित की गयी । इस बैठक में जिलाधकारी ने मेले के विधिव्यवस्थाओ के लेकर एक -एक बिंदु पर विचार विमर्श किया गया जिसमें स्वास्थ, सड़क सुरक्षा ,पानी , बिजली , सुरक्षा व्यवस्था रखाव ,स्वच्छता सीसीटीवी की व्यवस्था , सरकारी विभागीय द्वारा प्रदर्शनी के साथ इस वार मेले में हाथी का आगमन ,पशु पक्षियों का भी आगमन होगी लेकिन प्रतिवन्धित पशुओं के खरीद- बिक्री पर रोक रहेगी ।साथ ही जिस तरह से प्रयाग, काशी जैसे शाही स्नान भी इस वार कार्तिक पूर्णिमा के लेकर व्यवस्था की जाएगी । जिस तरह से पटना में मधुबनी पेन्टिंग की गई है उसी तरह से मेले में भी व्यवस्था करने के लिए पहल की । मेला की उद्घाटन 10.11.19 को स -समय पर करने के साथ मेले में पुस्तक मेला व मेलार्थियों को अपने जिले से आवागमन के लेकर ट्रंसपोर्ट की व्यवस्था करने, घोड़ा दौड़, टमटम ,नाव दौड़, के लेकर पहल करने के साथ इस वार प्रदर्शनी में जल ,जीवन और हरियाली के साथ बेटी -बचाव बेटी -पढ़ाओ तथा न्यूट्रिशन पर विशेष फोकस किया जाएगा । मेले मे अन्य व्यवस्थाओं के लेकर विस्तार से चर्चा की गयीं । जिलाधकारी ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर आम लोगों को पर्यावरण को प्रति बढ़ावा दी । इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिलाधकारी सुब्रत कुमार सेन , एडीएम अरुण कुमार ,उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश , जनसम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद , सिविल सर्जन , अनुमंडल पदाधिकारी शंभू शरण पांडेय , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतानु दत्ता , भूअर्जन पदाधिकारी रवि रंजन , प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार दीक्षित , अंचलाधिकारी रमाकांत महतो, नगर कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार , उप प्रमुख श्यामबाबू राय,नरोत्तम कुमार सिंह ,रामविनोद सिंह, विजय कुमार सिंह एवं सभी पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मढ़ौरा के गौरा में राजद सदस्यता अभियान

सारण : राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मढौरा विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार सदस्य बनाए जाएंगे। इसको लेकर गौरा में रविवार को सदस्यता अभियान शिविर का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन विधायक जितेंद्र कुमार राय ने किया। प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मांझी ने बताया कि सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में सदस्यता अभियान शुरू किया गया है । इस आलोक में मढौरा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायतों में पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले मढौरा नगर पंचायत क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 1000 सदस्य बनाए गये। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि सभी पंचायतों के अध्यक्षों को सदस्यता अभियान में सभी वर्ग के लोगों को समान रूप से सदस्य बनाने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here