25 अगस्त : नवादा के प्रमुख समाचार

0
swatva samachar

विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर दो की मौत, दो जख्मी

नवादा : जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ला में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी रंजीत कुमार को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जबकि चिन्टु कुमार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के त्रिलोकी बिगहा निवासी 60 वर्षीय रामदेव यादव पशु चराने के लिए बधार की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था। जिसके चपेट में आकर रामदेव की मौत घटना स्थल पर हो गई। दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के गोड़धोवा गांव में घटी। मिली जानकारी के अनुसार गोड़धोवा निवासी जगरनाथ पंडित के 55 वर्षीय पुत्र केशर पंडित घर से बाहर जा रहा था। रास्ते में बिजली की पोल में विद्युत प्रवाहित हो रहा था। पोल में सटने के बाद केशर की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंसपेक्टर दरवारी चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच दोनों शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे सदर बीडीओ कुमार शैलेन्द्र ने दोनों मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रूपये का चेक सहातार्थ हेतु प्रदान किया।

रोह में वज्रपात से युवती की मौत

नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में वज्रपात से एक युवती की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं रोह थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।
बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी बहादूर यादव की 20 वर्षीय पुत्री गीता कुमारी शनिवार की देर शाम शौच के लिए घर से बाहर गई थी। तभी वज्रपात हो गया। वज्रपात की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
परिजनों ने उसे इलाज के लिए रोह पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने देर रात उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

swatva

मनोज बने कुशवाहा सेवा समिति के प्रखंड अध्यक्ष

नवादा : कुशवाहा सेवा समिति के तत्वाधान में गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर कौआकोल में रविवार को प्रखण्ड कमिटी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ भोला प्रसाद ने किया। बैठक की शुरुआत लोगों ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प समर्पित कर किया। बैठक का संचालन समिति के सचिव रामचंद्र प्रसाद सोनी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से समाज की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास पर चर्चा की गई।
वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी समाज का सम्पूर्ण विकास शिक्षा से ही हो सकती है। बदलते परिवेश में शिक्षा का स्वरूप भी काफी बदल गया है। खासकर हमारे समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े हुए गरीब प्रतिभावान बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे है। समिति वैसे बच्चों को चिन्हित कर उसे शिक्षा के उस मुकाम तक पहुंचाएगा जहाँ उसका स्वर्णिम भविष्य उसका इंतजार कर रहा होगा।
बैठक में कौआकोल सेवा समिति का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से सभी पदों का मनोनयन किया गया। कार्यक्रम में जमुई नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद को शॉल देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर मनोज कुमार एवं श्याम कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष के पद पर मनोनयन किया गया। जबकि सचिव के रूप में प्रेम कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सह सचिव सोनू कुमार, मुख्य संरक्षक जनार्दन प्रसाद, सरयुग प्रसाद, संरक्षक घनश्याम प्रसाद, अजय कुमार, शिवालक प्रसाद, इंद्रदेव महतो, अमित कुमार, गौरव कुमार संगठन मंत्री दिवाकर प्रसाद, सूर्यमणि प्रसाद, अरविंद कुमार, देवनंदन प्रसाद योजना मंत्री देवेन्द्र कुमार को मनोनीत किया गया। वही मीडिया प्रभारी का दायित्व अभिमन्यु कुमार को दिया गया।
मौके पर समिति सचिव रामचन्द्र कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, कमलेश कुमार एस एन मौर्य, खेल शिक्षक सन्तोष कुमार वर्मा, अर्जुन प्रसाद, राम किशुन प्रसाद, उपाध्यक्ष यमुना प्रसाद,नागेंद्र प्रसाद,संजय कुमार,उमेश प्रसाद तथा प्रेम सिन्हा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

सांसद ने नौकरी और ठेकेदारी के नाम पर पैसे मांगने वालों से किया सावधान

नवादा : पिछले दिनों नवादा में सांसद चन्दन सिंह के नाम पर युवाओं से ठगी करने के मामले सामने आये थे। आज नवादा सांसद ने इस मामले में अपनी सफाई दी है।उन्होंने कहा की जानकारी मिली है कि कुछ युवाओं से ठगी की बात सामने आई है। कुछ युवा ने उनसे मिलकर कहा कि नौकरी और ठेकेदारी के नाम पर कुछ लोगों के द्वारा मोटी रकम मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में नौकरी के लिए पैसे की मांग नहीं की जाती है।
सांसद ने कहा कि नवादा जिला के हर युवक और हर नागरिक से अनुरोध करते हैं कि सांसद के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई रकम नहीं मांगी जाती है। भगवान की कृपा से हमारे पास पहले से ही सब कुछ है।
नवादा के हर नागरिक किसी भी समय हम से आकर बेहिचक मिल सकते हैं। उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर बताते हुए कहा की कोई भी फोन कर हमसे मिल सकता है। जो संभव होगा जनता के लिए वह हम जरूर करेंगे। इन दलालों की चक्कर में नवादा की जनता को सावधान रहने की नसीहत दी है।

प्राक्कलन समिति के सदस्यों ने जताया असंतोष

नवादा : जिला अतिथि गृह में बिहार विधान सभा की प्राक्कलन समिति की बैठक सभापति संजय सरावगी की अध्यक्षता में की गयी। इससे पूर्व वे अपनी टीम के साथ अकबरपुर प्रखंड के ओडीएफ पंचायत नेमदारगंज तथा फरहा में बिहार सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचे। वहां पूर्ण रूपेण कार्य नहीं होने पर उन्होंनें कहा कि संबंधित पदाधिकारी से बात करते हुए जिला पदाधिकारी अधूरे कार्य को ससमय पूर्ण करायें।
अतिथि गृह में बैठक के क्रम में सभापति द्वारा विभागवार संबंधित पदाधिकारियों द्वारा दिये गए रिपोर्ट की बारी-बारी से समीक्षा की गयी। सभी विभागीय पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास योजनाओं को समय से पूरा किया जाय। कुछ विभागों के द्वारा दर्शाए गए डाटापर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जनता के लिए दिये गए सुविधाओं का उपयोग सही तरीके से करें।
बैठक में बिहार विधान सभा की प्राक्कलन समिति के अध्ययन दल-1 की राज्य के अन्दर की स्थल अध्ययन यात्रा में विरेन्द्र कुमार सिंह संयोजक सभापति-1, महेश्वर प्रसाद यादव सदस्य, आदित्य नारायण पाण्डेय सदस्य शामिल थे ।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 श्रीनाथ, नगर परिषद पदाधिकारी देवेन्द्र सुमन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, आदि वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

किस कानून में लिखा है बेटी पिता की गाड़ी से नहीं चल सकती : नीरज

नवादा : बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार खुलकर एएसपी लिपि सिंह के पक्ष में आ गये हैं। नीरज कुमार ने कहा है कि क्या किसी बेटी को यह अधिकार नहीं कि, वो सरकारी सेवा में है तो अपने पिता की गाड़ी पर चल सकती? साथ ही विरोधियों पर हमला करते हुये उन्होंने कहा कि इस पर ऐसे लोग सवाल उठा रहे हैं, जिन्हें हाईकोर्ट ने ‘ट्रैजिडी ऑफ सोसाइटी’ कहा था।

नीरज ने किया बचाव

नीरज कुमार ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा की पदाधिकारी और उसकी नियत पर सवाल उठाया जा रहा है, ये तो अद्भुत बात है। उनके(अनंत सिंह) समर्थकों को इस बात का जबाव देना चाहिए कि क्या किसी का बेटी होना गुनाह है? क्या किसी बेटी को यह अधिकार नहीं है कि, वो सरकारी सेवा में है तो अपने पिता के गाड़ी पर चल सके। कौन सा कानून है, किस सर्विस कोड में है, किसमें बना हुआ है। क्या ये राज्यसभा के कार्य संचालन नियमावली में बना हुआ है।

लिपी सिंह पर विपक्ष ने उठाया सवाल

बता दें कि विधायक अनंत सिंह को दिल्ली से बिहार लाने गई एएसपी लिपि सिंह दिल्ली में जिस गाड़ी में घूमती रहीं, वह बिहार के सत्तारूढ़ पार्टी जदयू के एक विधान पार्षद की थी। एमएलसी की गाड़ी के ऊपर एमपी का स्टीकर लगा हुआ था। जिसके बाद से विपक्ष ने इस मामले में सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

पुलिस ने अवैध शराब भट्टी को किया ध्वस्त

नवादा : उग्ररवाद प्रभावित रजौली थानाक्षेत्र के गिरगी गांव स्थित अवैध शराब भट्टी को रजौली पुलिस ने ध्वस्त किया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी के नेतृत्व में चलाया गया। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से शराब तैयार करने वाले भट्ठी को ध्वस्त किया गया। सैकड़ों लीटर तैयार जावा महुआ व तैयार शराब काे विनष्ट किया गया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली कि गिरगी गांव में अवैैध रूप से शराब निर्माण कार्य किया जा रहा है। सूचना के आधार पर भट्ठीयों को ध्वस्त कर दिया साथ हीं 20 लीटर महुआ शराब को बरामद करते हुए, लगभग 1000 लीटर तैयार जावा महुआ को मौके पर हीं नष्ट कर दिया गया। शराब निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले सामाग्री को भी आग के हवाले कर नष्ट किया गया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ने कहा कि कारोबारी के रूप में गिरगी गांव के किशोरी यादव के बेटे राजू यादव कि पहचान की गई है।उसके उपर उत्पाद अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी।
बताते चलें कि रजौली थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दर्जनों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है। लेकिन कारोबारी हैं कि इस अवैध धंधे को करने से बाज नहीं आ रहे हैं।इस धंधे में ज्यादा मुनाफा के लालच के कारण वे जेल जाते हैं और छूटते हीं पुनः पैर पसारने लगते हैं।

पुलिस ने 12 घंटे के भीतर माल के साथ लूटा गया ट्रक किया बरामद

नवादा : नवादा एसपी हरि प्रसाथ एस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसपी ने महज 12 घंटा के अंदर लूटी गई ट्रक को किया बरामद कर लिया है। वहीं इस मामले में आधा दर्जन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लूटी गई ट्रक को कौआकोल पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओखरिया गांव के पास से शनिवार की देर रात्रि बरामद कर लिया है। इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
बता दें हिसुआ थाना क्षेत्र के राजगीर-गया राष्ट्रीय मार्ग पथ के मंझवे गांव के समीप से 8 के संख्या में अपराधियों द्वारा शुक्रवार की देर रात्रि ट्रक चालक व खलासी से मारपीट कर ट्रक को लूट कर फरार हो गए थे। इस बावत हिसुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी थी।

दुकान की जांच में 18 प्रकार की दवाइयां जब्त

नवादा : स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली बाजार के सोनारपट्टी रोड स्थित एक दवा दुकान में जांच-पड़ताल की। इस दौरान 18 प्रकार की दवाईयों को जब्त किया गया।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी आरएसी नीना कुमारी, ड्रग इंस्पेक्टर अनिता कुमारी समेत अन्य अधिकारियों ने दवा दुकान में जांच पड़ताल की। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रीट वेल ड्रग सेंटर में जांच की गई है। इस दौरान कुछ गड़बड़ियां मिली हैं। कई दवाओं को फ्रिज में रखना है, लेकिन उन्हें यूं ही रखा गया था। उन्होंने कहा कि 18 प्रकार की दवाईयों को जब्त किया गया है। इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। दवा दुकानदार को स्पष्ट तौर पर हिदायत दी गई है कि जांच रिपोर्ट आने तक इन दवाओं की बिक्री नहीं करना है।
इस दौरान दुकान के लाइसेंस संबंधित अन्य कागजातों की भी जांच की गई। सभी कागजात की फोटो कॉपी भी ली गई है, जिसकी विस्तृत जांच की जाएगी। तकरीबन एक घंटे तक दुकान में जांच के बाद टीम अनुमंडल अस्पताल गई। इधर, अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए और दुकान संचालक वहां से निकल गए।

छह साल बाद भी आरोप पत्र दाखिल नहीं कर सकी पुलिस

नवादा : पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर लगातार सुर्खियों में है। एसपी के सख्त रवैये के बावजूद मातहत पदाधिकारी कांडों के निष्पादन के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं। कुछ इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है।
छह साल बाद भी हिसुआ थाने की पुलिस एक दुर्घटना मामले में जांच पूरी नहीं कर सकी है और अदालत में आरोप पत्र समर्पित नहीं कर सकी है। इस बाबत नरहट थाना क्षेत्र के चंदेल बाग निवासी राहुल कुमार ने आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी को दिए आवेदन में राहुल ने कहा है कि 21 अप्रैल 14 को उनकी मां सुनीता देवी और मौसी सिहन्ता देवी हिसुआ बाजार से राजगीर रोड की तरफ आ रही थी। इसी बीच एक टाटा विगर वाहन (बीआर2के-7378) के लापरवाह चालक ने दोनों को धक्का मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गई थी। आसपास के लोगों ने दोनों को पीएचसी हिसुआ में दाखिल कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया था। सदर अस्पताल पहुंचते ही मां सुनीता की मौत हो गई थी, वहीं मौसी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। पटना जाने के क्रम में उनकी भी मौत हो गई थी। घटना के बाबत सदर अस्पताल में फर्द बयान दर्ज कराया गया। जिसके आलोक में हिसुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। लेकिन अबतक कांड के जांच पदाधिकारी ने किसी प्रकार की प्रगति रिपोर्ट अदालत को नहीं सौंपी।
हिसुआ के थानाध्यक्ष से कई बार गुहार भी लगाई गई, लेकिन उन्होंने सिर्फ बहलाने का काम किया। आवेदन में यह भी कहा गया है कि एसपी से भी कई बार इसकी शिकायत दर्ज कराई गई, बावजूद कार्रवाई नहीं की जा सकी है।

क्या कहते हैं एसपी

नवाद एसपी ने कहा कि कांड के जांच पदाधिकारी को बुलाकर प्राथमिकी से संबंधित पूरी समीक्षा की जाएगी। इसके बाद जो उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

चूल्हा-चौकी से समय निकाल टेडीबीयर बना समृद्ध हो रहीं महिलाएं

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड का धमौल गांव। यूं तो देखने में यह किसी सामान्य गांव की तरह ही लगता है। लेकिन यहां की अनेक महिलाओं ने अपने गांव को एक नई पहचान दिलाई है। इसके पीछे इन महिलाओं की बेहतरीन सोच है। कुछ अलग कर दिखाने का जज्बा है।
चुल्हा-चौकी से समय निकालकर दर्जन भर महिलाएं आज टैडी बीयर खिलौना बनाने का काम कर रही हैं। इस हुनर से जुड़ने के बाद इन महिलाओं को समृद्धि की राह आसान दिखने लगी है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में इन सबने मिलकर एक कदम बढ़ाया है। हर्ष जीविका महिला सॉफ्ट खिलौना उत्पादन समूह से जुड़कर इन महिलाओं ने टैडी बीयर खिलौनों को बनाने की तरकीब निकाली।
समूह की सचिव शोभा देवी बताती हैं कि कल तक घर का काम काज करने में समय बीत जा रहा था। लेकिन जीविका से जुड़ने के बाद उनके अंदर कुछ करने की सोच बनी। आज अपने ही गांव में एक से बढ़कर एक टैडी बीयर खिलौनों को बनते देख काफी खुशी होती है।
समूह की अध्यक्ष रितु कुमारी, कोषाध्यक्ष ममता देवी, सदस्य पुष्पा देवी, पिकी देवी, सुषमा देवी, अमृता देवी, सुनीता देवी, सीमा सिंह, डॉली देवी, ज्योति कुमारी आज सभी एक जगह पर खिलौना बनाने का काम करती हैं। एक साथ काम करके सभी खुश हैं।

पटना से मंगाए रूई व कपड़े से बनाती हैं खिलौने

टैडी बीयर बनाने में जुटी महिलाएं बताती हैं कि इसके लिए वह पटना से रूई व कपड़े मंगाती हैं। थोक में वहां से समान की खरीदारी होती है। इसके बाद गांव के एक घर में बैठकर सभी महिलाएं समूह में तरह-तरह की टैडी बीयर खिलौने को आकार देती हैं। इसके लिए इन्हें सिलाई-कटाई का काम करना पड़ता है। हर रोज समूह में महिलाएं करीब चार से पांच घंटे तक खिलौना बनाती हैं।

सरस मेला में टैडी बीयर की रही अच्छी मांग

समूह की सचिव शोभा देवी बताती हैं कि गांव में बने हुए खिलौने को बाजार में बेचा जाता है। इसके अलावा मेला में भी स्टॉल लगाया जाता है। पटना के सरस मेला में समूह के द्वारा स्टॉल लगाकर बेचा गया। जहां टैडी बीयर की अच्छी मांग रही। इसके अलावा हिसुआ दुर्गा पूजा मेला में भी समूह के द्वारा स्टॉल लगाया गया था।
जिले भर के गिफ्ट कॉर्नर दुकानों से भी इन टैडी बीयर की खरीदारी होती है। नवादा के कई दुकानदार तैयार खिलौना ले जाते हैं। धमौल गांव की महिलाओं के द्वारा बीते एक साल में करीब 800 से 900 छोटा-बड़ा हर साइज का टैडी बीयर व दूसरे खिलौने मसलन तोता, हाथी, बंदर, गिलहरी, डॉगी आदि बनाए गए हैं। जो काफी खूबसूरत होते हैं। इधर, नवादा सदर प्रखंड कार्यालय के पान घर में भी बिक्री के लिए इन टैडी बीयर खिलौनों को उपलब्ध कराया गया है।

जीविका से मिली आर्थिक मदद, आर-सेटी ने किया ट्रेंड

धमौल में पीसीसी सड़क के किनारे हर्ष खिलौना का बोर्ड लगा है। समूह की महिलाएं बताती हैं कि 14 अगस्त 2018 से खिलौना बनाने की शुरूआत हुई। 5 साल से गांव में महिलाओें का ग्राम संगठन चल रहा है।
जुही जीविका महिला ग्राम संगठन से शुरू में 20 हजार की मदद ली। जिससे टैडी बीयर बनाने की शुरूआत हुई। बाद में जीविका की ओर से समूह को 60 हजार रुपए और दिए गए। वहीं गांव की इन महिलाओं को टैडी बीयर बनाने का प्रशिक्षण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आर-सेटी) की ओर से दिया गया।
आर-सेटी के निदेशक सर्वेश प्रसाद ने कहा कि गांव की इन महिलाओं को 13 दिनों की ट्रेनिग दी गई। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने खूब रुचि दिखाई। टैडी बीयर बनाने का यह पहला बैच उनके प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेंड हुआ।

क्या कहते हैं रोजगार प्रबंधक

गांव की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जीविकोपार्जन से जोड़ा जा रहा है। धमौल की महिलाओें को पहले ग्राम संगठन और फिर जीविका के माध्यम से 80 हजार रुपए की मदद दी गई। साथ ही प्रशिक्षण भी दिलाई गई। गांव की महिलाओं ने अब तक बहुत ही सुंदर काम किया है। सरस मेला, पटना में गांव में बनी इन टैडी बीयर खिलौनों की अच्छी मांग रही। जीविका ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

बेटा-बेटी दोनों के जन्म पर पौधे लगाने का लें संकल्प : नीरज

नवादा : काशीचक प्रखंड क्षेत्र स्थित आदर्श मध्य विद्यालय रेवरा के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया शंकर कुमार व संचालन अभय शंकर धीरज ने किया। मौके पर राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार तथा स्थानीय विधायक अरुणा देवी ने ग्राम पंचायत रेवरा जगदीशपुर के 138 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया।
उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्णयानुसार अब 60 साल की आयु पूरी कर चुके हर महिला-पुरुष को वृद्धावस्था पेंशन मुहैया कराया जा रहा है। आवेदन के पश्चात लाभ मिलने में अनावश्यक कोताही बरते जाने की शिकायत जन शिकायत काउंटर पर दर्ज कराएं।
उन्होंने ग्रामीणों से जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए बेटा-बेटी के पैदा होने पर पेड़ अवश्य लगाएं। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने रेवरा गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।
मौके पर मौजूद रहे सीओ निरंजन कुमार घोष को भवन निर्माण हेतु भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। साथ ही स्वामी सहजानंद सरस्वती की कर्मभूमि रेवरा में उनकी प्रतिमा लगवाने में हरसंभव सहयोग का वादा किया। स्थानीय विधायक अरुणा देवी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि नहर में पुल निर्माण के लिए 17.5 लाख की राशि निर्गत हो चुकी है, जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एक करोड़ 33 लाख की लागत से पौरा नहर का उन्नयन कार्य हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। मंत्री से इसके प्राक्कलन को स्वीकृत करवाने की अपील की। इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में मंत्री व विधायक द्वारा आम का पौधा लगाया गया।
मौके पर डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, बीडीओ भरत कुमार, सीओ निरंजन कुमार घोष, जदयू नेता सच्चिदानंद, रामसकल सिंह, शिक्षक संजय कुमार, मोहन सिंह, राहुल कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

इंटर विद्यालय चंडीनोवां में हुआ स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

मंत्री नीरज कुमार व विधायक अरुणा देवी ने शनिवार को इंटर विद्यालय चंडीनोवां में उन्नयन बिहार के तहत संचालित स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं स्काउट गाइड के छात्रों ने आकर्षक परेड कर अनुसाशन और राष्ट्रभावना की प्रस्तुति दी। अपने संबोधन में मंत्री ने मुख्यमंत्री के दूरगामी निर्णय की सराहना करते हुए स्मार्ट क्लास से पढ़ाई की योजना पर विस्तार से चर्चा की। उपस्थित अविभावकों से अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की अपील की।
उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख की राशि मुहैया कराई जा रही है। इसका लाभ उठाकर समाज को शिक्षित बनाने में भूमिका निभाएं। इससे पूर्व मंत्री व विधायक ने विद्यालय परिसर में गुलमोहर का पौधा लगाया।
मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा) उत्तम कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार, ओएस प्रवीण कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष वेदप्रकाश, मुखिया शंकर कुमार, मनोज कुमार, गोरेलाल चौहान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

धानपुर गांव में वज्रपात पीड़ितों से मिले मंत्री

काशीचक प्रखंड क्षेत्र स्थित चंडी महारानी इंटर विद्यालय धानपुर के सभागार में मंत्री नीरज कुमार ने वज्रपात की घटना में मृत और घायल ग्रामीणों के परिजनों से मिलकर हाल जाना और अबतक उपलब्ध कराए गए सरकारी सहायता की जानकारी ली।
घटना में बुरी तरह जख्मी और लंबे समय तक पीएमसीएच में इलाजरत मेवालाल मांझी को सहायता उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। मौजूद बीडीओ भरत कुमार सिंह को सहायता से संबंधित प्रतिवेदन अग्रसारित करने का निर्देश दिया।
ग्रामीणों ने चंडी महारानी इंटर विद्यालय धानपुर के भवनहीन होने और पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने की बात कही। जिसपर मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेकर विभाग को भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव दिए जाने को कहा। इससे पूर्व मंत्री के द्वारा विद्यालय परिसर में सागवान का पौधा लगाया गया।
मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविन्द किशोर, शिक्षक अरुणेंद्र कुमार शैलेश, दिवाकर कुमार, विभय कुमार, रामपदारथ सिंह, अरुण सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here