औरंगाबाद में दलित गरीबों पर सामंती द्वारा किए गए हमला के खिलाफ मनाया प्रतिवाद दिवस
मधुबनी : मालेनगर लोकल कमेटी के सचिव बिशंम्भर कामत की अध्यक्षता में संचालित प्रतिवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य सह रहिका प्रखंड माले सचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश मोदी सरकार में जगह जगह दलित गरीबों पर सामंती अपराधी ताकतों का हमला हो रहा है। क्योंकि सरकार के तरफ से ही इन्हें खुली छूट मिली हुई है।यह सरकार इस कोरोना महामारी के समय भी जनता को खतरा में डालकर बिधानसभा चुनाव कराने पर अमादा है। मोदी सरकार कोरोना और लाकडाउन का फायदा उठाकर देश के सरकारी संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बिक्री कर रही है। फासीवादी शासन के दौर में बिहार बिधान को फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ने भिड़ने बाला बिधानसभा का गठन समय की मांग है। इस मामले में माले हमेशा अग्रीम मोर्चा पर खड़ी रही है। इसे सभी बिपक्षी दलों को भी समझना चाहिए।मनाया
प्रतिवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य सह मालेनगर लोकल कमेटी सचिव बिशंम्भर कामत ने कहा कि माले के नेतृत्व में संचालित गरीब बसाओ आंदोलन को जिला भर में फैलाने और मजबूत करने की जरूरत है। गरीबों से गद्बारी करने बाली नितीश कुमार सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता के घर घर जाकर माले जन जागरण चला रही है, और बिश्वास है कि जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार का पत्ता साफ कर देगी।
प्रतिवाद कार्यक्रम के जरिए औरंगाबाद के अंछा गांव में दलित गरीबों पर हमला करने वाले सामंती अपराधियों को अबिलंब गिरफ्तार करने, मुजफरपुर माले कार्यालय पर हमला करने वाले सामंती अपराधियों को भी गिरफ्तार करने और कलुआही के बलात्कर हत्या काण्ड के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग किया गया।
उक्त प्रतिवाद कार्यक्रम को गणेश यादव, कृपानंद झा, दीपक पासवान, मुन्ना झा ने भी संबोधित किया। वहीं, शंभू साह, बैज्जू साह, राम पासवान, ह्रदय कामत, चौठी साह, प्रमीला देवी, शिरो देवी सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
पुलिस ने गश्त के दौरान विदेशी शराब से लदा ट्रक किया ज़ब्त
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अबैध शराब का एक जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने बड़ी करते हुए देर रात अवैध विदेशी शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले में और जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताविक शराब से भरी ट्रक अंधरा बाजार होते हुए बाबूबरही की तरफ जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अपने नियमित रात्रि गश्ती पर थी। फुलदेवी कॉलेज के पास तिराहे पर खोपा की तरफ से से एक यूपी न कि तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी। पुलिस ने शंका के आधार पर ट्रक को रोका। ट्रक रोकते ही एक आदमी ट्रक से खुदकर भाग गया। चालक ने पूछने पर बताया कि ट्रक में चावल की भूसी लदी हुई है। पुलिस ट्रक की तलाशी लेने में जुट गई। इसी बीच चालक ने भी भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बल ने उसे धर दबोचा।
पकड़ा गया चालक रौशन लाल, गांव भोरथीपुर, पुरूकाकलंदर, जिला फैजाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार चालक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह बंगाल से ट्रक लेकर चला था। इस पुलिस अभियान में दयाराम यादव, चुन्नी लाल बसेरा, राहुलदेव, सत्य जय सिंह, अमोद कुमार और मिथिलेश सिंह शामिल थे। कुल पकड़े गए 1557 बोतल में बोतल 646 बोतल इम्पीरियल ब्लू और 911 मैकडोवेल्स की बोतल थी। पकड़े गए कुल शराब की मात्रा 586 लीटर बतायी गयी है।
रात्रि गश्ति के दौरान पुलिस ने देशी कट्टा के साथ तीन शातिर अपराधीयों को किया गिरफ्तार
- लोडेड देशी कट्टा, चार मोबाईल व छः एटीएम बरामद
मधुबनी : जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के मैबी हाट के समीप रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने एक लाल रंग की कार को आते देखा। पुलिस को शक हुई कि इतने रात को कहां जा रहा है। पुलिस ने सक के आधार पर कार को रोका तो कार में सवार शातिर अपराधी भागने की कोशिश करने लगा। एक पुलिस के भागने में सफल भी रहा।
पुलिस ने तलाशी ली तो उस कार में सवार चार लोगों में एक व्यक्ति के पास से लोडेड देशी कट्टा के साथ 4 मोबाईल,6 एटीएम और कुछ कैश बरामद किया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने फरार अपराधी को पकड़ने के लिए पीछा भी किया लेकिन अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने वाला था। पुलिस ने अपराधी के घटना की योजना को विफल कर दिया।धराये अपराधी की पहचान जिला सुपौल के डुमरिया थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के अमलेश कुमार,मरौना थाना क्षेत्र के परसोनी गांव का इन्द्रचन्द्र मंडल एवं मघेपुर थाना क्षेत्र के सुन्दर विराजित गांव का रमण कुमार यादव बताया जाता है।धराये तीन अपराधियों में अमलेश कुमार के कमर से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ है। तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले आयी।
इस बावत थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया की रात्रि गश्ती पुलिस पदाधिकारी एएसआई महादेव ठाकुर पुलिस बल के साथ गश्ती में मैबी चौराहा पर वाहन चैकिंग दौरान तीन अपराधी को धर दबोचा। एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तीनों अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे करवाई की जा रही है। फरार अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
सड़क हादसा में तीन बाइक सवार घायल
मधुबनी : जिले के झंंझारपुर थाना के चनौरागंज के पास एनएच-57 पर सड़क दुघर्टना में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। जिसे स्थानीय लोगों ने झंंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद सभी लोगों की हालत गंभीर रहने के कारण डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
वहीं बाइक चालक भी घायल है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दुर्घटना में घायल लोग यदि डिवाइडर पर नहीं गिरता तो बड़ी हादसा हो सकती थी। चुंकि बाइक से गिरने के बाद तुरंत चार चक्के की वाहन गुजरी थी। घायलों में फुलपरास थाना के गोरियारी गांव निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद सिद्दीकी,30 वर्षीय मो एकबाल और फुलपरास ब्रह्मपुर गांव निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद इस्राफील शामिल हैं।
बताया जाता है कि उक्त सभी घायल व्यक्ति झंंझारपुर की ओर से जा रहा था। इस संबंध में झंंझारपुर थानाध्यक्ष चंद्र मनी ने पुछने पर बताया कि दुर्घटना कैसे हुई इसका फिलहाल जानकारी ली जा रही है।
पार्वती लक्ष्मी हाई स्कूल में ऑनलाइन के नाम पर हो रहा दोहन
मधुबनी : एक जमाना था जब सभी सरकारी नौकरियों में शिक्षा विभाग खास कर शिक्षक-शिक्षिकाओं की नौकरी को सबसे ईमानदार नौकरी माना जाता था। याद किजिए उस जमाने को जब शिक्षक अगर चाहता भी तो उनके पास उपरी आमदनी का श्रोत उपलब्ध नहीं होता था।
वहीं आज का शिक्षा विभाग उपरी आमदनी के श्रोत के कारण बदनामी की श्रेणी में आ चुका है। जब इस श्रोत का हिस्सा हमारी शिक्षा अर्जन कर रही बेटियों को बनाया जाए तो बबाल होना स्वाभाविक है। ऐसा ही एक मामला मधुबनी जिले के झंझारपुर बाजार स्थित पार्वती लक्ष्मी कन्या जमा दो उच्च विद्यालय में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
क्या है मामला :
इस स्कूल में 12 वीं में 305 एवं 10 वीं में 577 छात्राएं हैं। इन छात्राओं से ऑनलाइन के नाम पर परीक्षा एवं नामांकन शुल्क लेने में भारी पैमाने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा नाजायज उगाही करने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि 12 वीं की छात्राओं से निर्धारित परीक्षा शुल्क ₹1220 के बदले ₹1270 की वसूली की जा रही है। इसका रशीद भी नहीं दिया जा रहा है। वहीं नामांकन शुल्क ₹993 के बदले ₹1025 वसूला जा रहा है। वहीं 10वीं की छात्राओं से परीक्षा शुल्क ₹830 के बदले ₹880 की वसूली की जा रही है। जबकि इसी वर्ग की छात्राओं से नामांकन शुल्क ₹235 के बदले ₹270 की वसूली की जा रही है। स्कूल प्रबंधन के इस गोरखधंधा की पुष्टि स्कूल के शिक्षक राजदेव महतो सहित कुछ अन्य शिक्षकों ने भी की है।
इस बाबत शिक्षक श्री महतो ने पूछने पर बताया कि फॉर्म को ऑनलाइन करने में खर्च होता है। उसी खर्च को छात्राओं से वसूली की जा रही है। उनका यह भी कहना था कि स्कूल के प्रधानाध्यापिका इंदू प्रभा के आदेश पर ही यह वसूली की जा रही है। वहीं इस मामले में शिक्षक श्री महतो के द्वारा बार-बार कहने के बाबजूद प्रधानाध्यापिका इंदू प्रभा ने पूरी तरह चुप्पी साध ली। इसे उनकी मौन स्वीकृति नहीं ही समझा जा सकता है।
इधर शिक्षा विभाग द्वारा जारी परीक्षा एवं नामांकन शुल्क में साफ निर्देशित किया गया है, कि निर्धारित शुल्क में ही ऑनलाइन का भी चार्ज जुड़ा हुआ है। साथ ही स्कूल प्रबंधन को यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर आवश्यकता हो तो ऑनलाइन का चार्ज प्रत्येक छात्र ₹30 के हिसाब से छात्र कोष से निकाल सकते हैं। अब जहां तक स्कूल प्रबंधन की गोरखधंधा की बात है तो ऑनलाइन के नाम पर छात्राओं से तो नाजायज उगाही की ही जाती है। इस नाम पर छात्र कोष को भी बख्सा नहीं जाता।
मधुबनी जिला शिक्षा पदाधिकारी ये है कहना :
इधर अधिक शुल्क लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर डीईओ नसीम अहमद में इन शिकायतों के बारे में पूछे जाने पर बताया कि किसी भी हाल में छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन के नाम पर पैसा नहीं लिया जा सकता है। मामला सामने आने पर दोषियों के बिरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शराब तस्करों ने पुलिस की गाड़ी में मारी ठोकर, स्कॉर्पियो से शराब जब्त
मधुबनी : जिले के फुलपरास थाना के पुलिस ने बीती रात सिजौलिया एनएच-57 पर विदेशी शराब से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात को पुलिस गश्ती दल ने एन एच 57 के सिजौलिया कट पर गाड़ी लेकर खड़ा था। जहां पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार शराब तस्कर स्कॉर्पियो ने पुलिस गाड़ी में जोरदार ठोकर मार दी।
पुलिस गाड़ी में ठोकर लगते ही स्कॉर्पियो का चालक घटनास्थल पर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा।पुलिस गश्ती दल ने स्कॉर्पियो गाड़ी में विदेशी शराब से भरा हुआ देखा, जिसके बाद स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया।वाहन में 40 कार्टून में 350 लिटर अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए को कब्जे में ले लिया गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि शराब से भरी जप्त स्कॉर्पियो को चिन्हित कार मामला दर्ज की जाएगी।
बलात्कारीयों की गिरफ्तारी के लिए फुलपरास में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
मधुबनी : जिले के फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय बाजार में देर शाम को कलुआही में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर शोशल एक्टिविस्ट फोरम फुलपरास के तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदीप कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में बलात्कारियों के विरुद्ध कैंडल मार्च निकालकर प्रर्दशन किया गया।
इस दौरान युवकों ने बिहार सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। ज्ञात हो कि कलुआही प्रखंड के एक गांव में बीते दिन 13 वर्षिय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म व हत्या करने वाले दरिंदों के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला प्रदर्शन किया। युवकों ने कैंडल मार्च के साथ शहीद परमेश्वर चौक से अंडर पास होते हुए लोहिया चौक तक प्रर्दशन किया गया। प्रर्दशन के दौरान युवकों ने नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए नारेबाजी की गई। साथ ही बलात्कारियों को फांसी देने की मांग किया है।
इस कैंडल मार्च में दिनेश कुमार दिवाकर, गुड्डू कुमार, योगेंद्र कुमार, विजय यदुवंशी, संजीव कुमार यादव, पप्पू कुमार, रूपेश कुमार, कृष्ण कुमार, नीतीश सिंह, संतोष कुमार, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में युवक शामिल थे।
विधायक गुलजार देवी ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
मधुबनी : जिले के फुलपरास से जदयू विधायक गुलजार देवी ने फुलपरास प्रखंड के धर्मडीहा पंचायत में कई स्थानों पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ कर किया, जिसमें विधायक गुलजार देवी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत धर्मडीहा के पुराना पोखरा में 7,43,800 की लागत से बनने वाली घाट निर्माण कार्य बोर्ड पर लगे फिता काटकर शिलान्यास किया।
वहीं मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत जगतपुर संस्था से पचगछा कामत टोल तक 2.278 किमी पथ का निर्माण एवं धर्मडीहा से लकसेना कलेश पासवान के घर तक 186.919 लाख की लागत से 2.144 किमी बनने वाली सड़क का शिलान्यास,धर्मडीहा गांव के पुरानी पोखरा में शिवनाथ सिंह कुटी पर 602161की लागत से बनने वाली घाट का निर्माण कार्य शामिल है।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष का भाव देखने को मिला।इस अवसर पर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह, सुभाष सिंह, मोहन सदाय, कृपानंद कामत, बेचन कामत, अशोक कुंवर, सुनील झा सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पंचायत के दुर्गा स्थान परिसर में फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलजार देवी ने सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए स्वयं को समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का विकास मेरी प्रतिवद्धता है। उन्होंने कहा निर्माण कार्य होने से एक बड़ी आबादी विकास की मुख्य धारा से जुड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि यथासंभव प्रतेयक पंचायत व गांव के विकास का प्रयास वे कर रहें है। इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
16 सितंबर से 29 सितंबर तक विटामिन ‘ए’ की छमाही कार्यक्रम की होगी शुरुआत
- 09 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
मधुबनी : कोविड-19 महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए 16 सितंबर से 29 सितंबर तक विटामिन ‘ए’ की छमाही खुराक पिलाने का निर्णय लिया है, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखा है। कार्यक्रम के संचालन के लिए जिला प्रखंड एवं ग्रामीण स्तर पर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का संचालन किया जाएगा, जिससे कार्यक्रम की सफलता शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जा सके।
बनाया जाएगा माइक्रोप्लान:
कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए ग्राम एवं शहरी क्षेत्र का माइक्रोप्लान बनाया जाएगा, जिसमें आशा के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत सभी टोला, वार्ड को चिन्हित किया जाएगा। साथ आशा के कार्य क्षेत्र को एक वितरण केंद्र के रूप में चिन्हित किया जाएगा जिससे कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को ज्ञात हो कि उसके कार्यक्षेत्र में 09 माह से 5 वर्ष तक के कितने बच्चे हैं। बच्चों को विटामिन ‘ए’ सिरप पिलाने के लिए आशा प्रतिदिन के हिसाब से कार्यक्रम के दौरान गृहभ्रमण की योजना बनाएगी। आशा अपना तिथिवार माइक्रो प्लान बनाकर, संबंधित एएनएम को 07 दिन पूर्व देगी ताकि इसका संधारण प्रखंड स्तर पर हो सके. बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाने के बाद आशा एमसीपी कार्ड तथा विटामिन ‘ए’ टैली सीट पर अंकित करेगी।
कोविड-19 प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन:
आशा अपने क्षेत्र में गृह भ्रमण के दौरान कोविड-19 के तहत बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क, ग्लव्स का उपयोग करेगी। बच्चों को दवा पिलाने से पहले आशा साबुन, सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करेगी। सत्र स्थल पर शारीरिक दूरी का पालन आवश्यक होगा, विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाने की गतिविधि कंटेंटमेंट क्षेत्रों में आयोजित नहीं की जाएगी।
आशा एवं एएनएम का किया जाएगा उन्मुखीकरण:
अभियान की सफलता के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीएम, बीएचएम के सहयोग से आशा कार्यकर्ता का वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से आशा दिवस पर तथा एएनएम का मंगलवार को आयोजित होने वाली समीक्षात्मक बैठक में उन्मुखीकरण कराया जाएगा। प्रशिक्षण संबंधित सूचना सभी संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को ससमय उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रचार-प्रसार का लिया जाएगा सहारा:
प्रचार प्रसार के लिए एएनएम एवं आशा अपने क्षेत्र में समुदाय के लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर कार्यक्रम की तिथि एवं विटामिन ‘ए’ के महत्व के बारे में जानकारी देंगी। सारी गतिविधियां चक्र से पूर्व ही संपन्न कर लिया जाएगा। सभी प्रकार के प्रचार-प्रसार सामग्री राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
लक्षित बच्चों में पोषण स्तर सुधारने के लिए परामर्श:
विटामिन ‘ए’ की खुराक वितरण कार्यक्रम जिले में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमें स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के सभी स्तर का पूर्ण सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा तथा इसे एक जिला स्तरीय महत्वपूर्ण गतिविधि के रूप में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी होंगे।
सुमित राउत