अरुण जेटली को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
मधुबनी : जिला भाजपा कमिटी के द्वारा आज रामफल यादव सभागार में प्रखर वक्ता, विख्यात विचारक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व० अरुण जेटली को उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मधुबनी विधान पार्षद सह मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सुमन महासेठ ने कहा कि अरुण जेटली जी भाजपा के प्रभावशाली और कर्मठ कार्यकर्ता थे, हम सभी को उनकी कमी खलेगी। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुए, भाजयुमो के राहुल राज, राजनगर भाजपा के मृत्युंजय कुमार कुंदन, मीना देवी, एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
477 लीटर नेपाली शराब जब्त।
मधुबनी : बीते गुरुवार को गश्ती के दौरान न्योर व भरफोड़ी गांव के बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान 477 लीटर नेपाली शराब के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी को अंधरामंठ थाने की टीम ने जब्त की। पुलिस को देखते ही गाड़ी में सवार धंधेबाज गाड़ी छोड़ भागने मे सफल रहा। घटना के सम्बन्ध में पूरी जानकारी रविवार को थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने दी है।
जयनगर- जनकपुर रेल सेवा शीघ्र होगी शुरू
मधुबनी : नेपाल के जनकपुर– कुर्था के बीच 34 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो गया है । प्लेटफॉर्म निर्माण सहित सिग्नल का कार्य पूरा कर लिया गया है। लेकिन पिछले 06 महीनों से जयनगर – जनकपुर रेल परियोजना उद्घाटन की बाट जोह रहा है। बताते चलें कि विभीषण बाढ़ के कारण जयनगर- जनकपुर रेल खंड को अच्छा खासा नुकसान हुआ है। पानी के तेज़ बहाब के कारण कई फुट तक ट्रैक के नीचे की मिट्टी पानी के साथ बह गया। किसके कारण ट्रैक हवा में झूलते नजर आ रहे है। ट्रैक की मरम्मत के कारण इस रेलखंड के उद्घाटन में और विलंब हो सकता है।
भारतीय व नेपाल के विदेश मंत्री मुलाकात के दौरान जयनगर-जनकपुर और जोगबनी विराटनगर रेल परियोजना पर संतोष जताया।इस दौरान बैठक में भारत और नेपाल के बीच आपसी सहयोग के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर जोड़ दिया। जिसमें आर्थिक सहभागिता, व्यापार, शिक्षा , बिजली व जल संसाधन शामिल है।
सड़क हादसे में एक की मौत।
मधुबनी : एन०एच०-57 पर कन्हौली के पास रविवार दोपहर एक आल्टो कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई , जबकि कार में बैठा लगभग 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दोनों को दरभंगा इलाज के लिए भेजा गया है। लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले कार सवार नवीन कुमार की मौत हो चुकी थी। स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण घायल बच्चे को पटना रेफर
एक्सपाटेक कंप्यूटर संस्थान का शुभारंभ
मधुबनी : जयनगर शहर के महिला कॉलेज रोड में ‘एक्सपाटेक’ नामक कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का आज शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शहर के कई बड़े हस्ती और बुद्धजीवि लोग मौजूद रहे। एक्सपाटेक संस्था के डायरेक्टर प्रेम पुष्प ने बताया कि हमारी संस्था सबसे अलग साबित होगी। वहीं उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास सक्षम शिक्षक और आधुनिक कंप्यूटर लैब है, जो कि शहर में कहीं और नहीं है। उन्होंने बताया कि हमारे पास गृहणियों और महिलाओं व बच्चों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। एक्सपाटेक के डायरेक्टर प्रेमपुष्प खुद आईटी के स्टूडेंट हैं और वेब डेवलपर भी हैं। बंगलुरु में कुछ दिन जॉब करने के बाद नौकरी छोड़ यहाँ आ गए हैं। अब शहर में अपनी सेवा देंगे
कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
मधुबनी : मिथिला चित्रकला के कारण मधुबनी एक बार फिर से दुनिया मे चर्चा का विषय बना हुआ है। सौंदर्यीकरण के मामले में रेलवे स्टेशन मधुबनी को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। यह कार्य मधुबनी रेलवे स्टेशन को गोल्डन ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया। रिकॉर्ड में शामिल होने से पूर्व वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों ने दो बार मधुबनी रेलवे स्टेशन स्थल निरीक्षण किया है। यह कार्य के पीछे क्राफ्ट वाला और स्थानीय कलाकारों के दो सालों की अथक प्रयास और परिश्रम है। जिसे अनिल कुमार झा और योगाचार्य रवि जी ने सफल बनाया तथा जिसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है।
आगामी 27 सितंबर को वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के एशिया प्रमुख का मधुबनी आना निश्चित है। जहां उपस्थित मिथिला चित्रकला के कलाकारों को प्रमाण पत्र देना है।वहीं इस कार्यक्रम के लिये मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रण पत्र दिया जा चुका है।आज इसी मुद्दे पर राकेश झा क्राफ्ट वाला, समाजसेवी उदय जायसवाल, अधिवक्ता प्रकाशमनी झा, MSA अकादमी प्रमुख कौशिक कुमार झा, समाजसेवी सह छात्र नेता विजय घनश्याम आदि ने मधुबनी जिलाधिकारी को आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने का आग्रह किया। जिसे जिलाधिकारी ने सहर्ष स्वीकार किया और मिथिला चित्रकला के कलाकार एवं योगाचार्य रवि कुमार झा और अनिल कुमार झा को शुभकामनाएं दी।
सड़क हादसे में दो जख्मी
मधुबनी : रविवार की सुबह जयनगर प्रखंड के बैरा पंचायत में श्याम चौक के बाला पट्टी पास सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल लोग कलना, बलुआ टोल बता रहे हैं। दोनों व्यक्ति पिता और पुत्र है। पिता का नाम राम सुफल यादव और पुत्र का नाम रमन कुमार बता रहे हैं। जो बहुत बुरी तरह से जख्मी हो गए है।प्राथमिक उपचार के लिए श्याम चौक के आसपास लोगों ने उठाकर जाप कार्यालय ले गए जहाँ स्थानीय में डॉक्टर से ट्रीटमेंट कराया गया। फिर मुखिया ब्रजकिशोर यादव द्वारा एंबुलेंस का व्यवस्था करवाया गया और घायल को सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया।
सुमित राउत