फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर तक फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का होगा आयोजन
दरभंगा : लना मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों/संस्थानों के प्रधानाचायों/निदेशकों, नोडल पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में फिट इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत 02 अक्टूबर तक FIT INDIA Freedom Run कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा किया जाना हैं।
इस दौरान वे अपनी पसंद का रूट चुन सकेंगे। साथ में जीपीएस या ट्रेकिंग एप भी रख सकते हैं। समन्वयक ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का छवि बरकरार रखने को कहा है। उन्होंने कहा है कि एनएसएस स्वयंसेवकों को शामिल करने के साथ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करवा कर आम लोगों एवं प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों को भी जोड़ने का काम स्वयंसेवकों को करना है।
मुरारी ठाकुर