Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

25 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

लॉकडाउन जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करना बना चुनौती

सारण : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के कारण जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी बाधित हुयी हैं। जिसमें ब्लड बैंकों के सुगम संचालन में भी बाधा आई है। इसे ध्यान में रखते हुए विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री ,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय डॉ. हर्ष वर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय को ब्लड बैंकों के कुशल क्रियान्वयन के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम व संक्रमितों व संदिग्धों सहित आमलोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आवश्यक प्रबंधन किये जाने को लेकर राज्य की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उल्लेखनीय काम किया है। लेकिन इस दौरान सरकारी व गैर-सरकारी ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता को बरकरार रखने के लिए और भी आवश्यक इंतजाम किये जाने हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हो रही रोकथाम व लॉकडाउन के मद्देनजर रक्तदान शिविर का आयोजन संभव नहीं है। लेकिन इन तमाम हालात में ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध कराया जाना भी आवश्यक है। एडवाइजरी में कहा गया है कि रक्त का उपलब्ध कराया जाना कई कारणों से आवश्यक हैं। वैसे लोग जो थैलसिमिया, स्क्लि सेल एनिमिया व हिमोफीलिया से पीड़ित हैं उन्हें नियमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाना निहायत जरूरी है।

मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को स्वैच्छिक रक्तदान की अपील करने की सलाह :

एडवाइजरी में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय अखबारों, टीवी व रेडियो चैनल के माध्यम से आम लोगों से अपील करने की बात कही गयी है। साथ ही रक्तदान संबंधी सूचनाओं को ई-रक्तकोश पोर्टल पर अपडेट करने के लिए कहा गया है। यह एक ऐसा पोर्टल है जहाँ रक्तदाताओं के रिकॉर्ड मौजूद होते हैं। साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक रक्त समूह की उपलब्धता की वर्तमान स्थिति पर रियल टाइम इंफॉर्मेशन दी जा सकती है। इसके लिए भावी रक्तदाताओं को इस पोर्टल पर रक्तदान के लिए रजिस्ट्रर किये जाने के लिए कहा गया है. ब्लड बैंकों को यह आदेश दिया गया है कि ई- रक्तकोश पोर्टल पर नियमित रूप से रक्त की उपलब्धता की जानकारी दी जाये।

ब्लड ट्रांसपोर्टशन के लिए उपलब्ध कराया जायेगा वाहन :

एडवाइजरी के माध्यम से राज्यों को रक्त को जमा करने व उसके सही तरीके से ट्रांसपोर्टेशन के लिए आवश्यक इंतजाम करने की सलाह दी गयी है। विभागीय वाहन नहीं होने की स्थिति में भाड़ा पर वाहन का इंतजाम करने की भी बात बताई गयी है ताकि क्षेत्र में लोगों को पर्याप्त मात्रा में आसानी से रक्त सुलभ कराया जा सके. एडवाइजरी में रक्तदाताओं के लिए एक निश्चित समय तय करने पर जोर दिया गया है। साथ ही तय समय सीमा को आवश्यकतानुसार बढ़ाने की बात कही गयी है. रक्तदान करने वालों को क्रमबद्ध तरीके से आने और रक्तदान करने के लिए कहा गया है. साथ ही रक्तदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किए जाने की बात कही गयी है।

रक्तदाताओं को मिलेगा पूरा सम्मान, जारी होगा पास :

कोरोना संक्रमण के कारण आम लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. ऐसे में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के आवागमन में दिक्कत नहीं हो इसका भी ध्यान दिया गया है. एडवाइजरी में बताया गया है कि रक्तदाताओं के आवागमन को आसान करने के लिए उन्हें पास मुहैया कराया जाए. साथ ही कोरोना संकटकाल में रक्तदान करने वाले इन रक्तवीरों को रक्तदान से संबंधित विशेष सर्टिफिकेट भी प्रदान कराए जाने की सलाह दी गयी है.

सुरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करने का है निर्देश :

एडवाइजरी में रक्तदान करने वाले केंद्रों व ब्लड बैंकों में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विशेष सावधानी व कोविड-19 के मापदंड अनुपालन करने की बात कही गयी है. ताकि इन केन्द्रों पर किसी प्रकार का संक्रमण प्रसारित नहीं हो सके. इसके लिए व्यक्तिगत सुरक्षा नियमों के तहत हाथों की धुलाई, रक्तदान करने वाले क्षेत्र की नियमित सफाई, डोनर के लिए जीवाणुरहित सामग्रियां व एंटीसेप्टिक क्लीनर की व्यवस्था करने की बात कही गयी है. साथ ही थैलीसिमिया व हिमोफीलिया के मरीजों के लिए अस्पतालों में आयरन चेल्टिंग एजेंट्स एवं एंटी- हिमोफीलिया फैक्टर्स उपलब्ध कराने की हिदायत दी गयी है।

लियो क्लब ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराइ राशन

सारण : अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा कोरोना जैसे संकट काल में 50 जरूरतमंद परिवारो के बीच सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । इस महामारी मे लियो क्लब के सदस्यों ने चिन्हित जगहो पर जाकर सुखा राशन का वितरण करने के साथ लोगों को लाॅक डाउन का पालन करने के लिए आग्रह किया साथ हीं कोरोना से बचाव हेतू स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई दिशा निर्देश को भी पालन करने को कहा ।

मौके पर मौजुद अध्यक्ष लियो अमरनाथ ने बताया कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा जनसहयोग एवं सदस्यों के माध्यम से पिछले 10 दिनों से लगातार 15 से 20 जरूरतमंद के बीच ससंभव राशन का वितरण किया जा रहा है । वहीं सचिव आलोक गुप्ता ने कहा कि क्लब अपने वास्तविक उदेश्य के साथ हमेशा की तरह इस आपदा में भी अपनी भुमिका निभा रही है एवं सदस्यों के साथ मानवता का परिचय देते हुए कदम से कदम मिला कर हम एक दिन इस लड़ाई से जीत जाएँगे और कोरोना हारेगा ।इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ,उपाध्यक्ष धनंजय कुमार,सचिव आलोक गुप्ता, सयुक्त सचिव चंदन कुमार, सूरज कुमार, धर्मजीत रंजन,नारायण कुमार पाण्डेय, अनुरंजन कुमार, पिन्टू कुमार गुप्ता,पीआरओ प्रकाश कुमार गुप्ता मौजूद थे ।

श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई परशुराम जयंती

सारण : अखिल भारतीय सारण जिला ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घर पर ही भगवान परशुराम की जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई। ब्राह्मणों ने भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की और शंख नाद से ऋषि परंपराओं के आदर्श प्रस्तुत किए एवं भगवान परशुराम की विचारधारा को जीवंत रखने का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष पंडित विवेकानंद त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय कार्यालय पर भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि विद्या और सौम्यता बाह्मणों के आभूषण हैं। भगवान परशुराम ने अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का जो संदेश दिया एवं धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने पर संकोच नहीं किये शक्ति और सामर्थ्य के सृजन का सदुपयोग शिक्षित वर्ग ही कर सकता है। भगवान परशुराम के आदर्शों से संपूर्ण ब्राह्मण समाज गर्वित है।

विधायक सीएन गुप्ता ने हाइजीन किट का किया वितरण

सारण : इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित आपदा राहत केंद्र में रह रहे कुल 69 लोगों के बीच विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने हाइजीन किट का वितरण किया। इस किट के मिलने से वहां के लोगों के बीच काफ़ी ख़ुशी देखने को मिली.इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की यहाँ अलग-अलग जगहों के लोगों को रखा गया है प्रशासन की ओर से इन्हे हर सुविधा मिल रही है फिर भी मेरे तरफ से एक प्रयास है कि इनको कोई भी असुविधा नहीं हो। हाइजीन किट यहाँ क्वारंटीन लोगों के लिए काफ़ी लाभदायक है। इसमें इनके रोजमर्रा कि हर आवश्यक वस्तु को जैसे टूथपेस्ट,ब्रश,कपड़ा धोने का साबुन, नहाने का साबुन,सेनेटाइजर,मच्छर अगरबत्ती,बिस्कुट, हैंडवाश, समेत अन्य वस्तुओं को शामिल किया गया है। विधायक ने कहा कि यहाँ कि व्यवस्था काफ़ी अच्छी है.मेरा ये एक प्रयास था ताकि यहाँ क्वारंटीन लोगों को कुछ अच्छा महसूस हो।

शिक्षक एकजूटता का शिक्षक संघ ने किया आह्वान

सारण : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार, सुनील कुमार, विष्णु कुमार, अवधेश यादव, नागेंद्र राय, श्याम तिवारी, सत्येंद्र पांडे, सुजित सिंह, राईशुल खानआदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरकार के पास जितने भी अस्त्र थे यथा साम,दाम,दंड और भेद जिसके मदद से सरकार किसी भी आंदोलन को दबाना चाहती है वाह सभी अस्त्रों का प्रयोग कर चुकी और थक गई है। चूँकि 97 प्रतिशत शिक्षक हड़ताल पर अभी भी डटे हुए हैं ।अब सरकार के पास कोई चारा नहीं है तो इस तरह की गीदड़भभकी दे रही है हो सकता है कि आगे और इस तरह का भ्रम पैदा करे ।इसे डरने की जरूरत नहीं है।

सोना तपने से ही निखरता है। एकजुटता बनाए रखें। हमारा नेतृत्व परिपक्व है राज्य संघ का जैसा निदेश होगा, वैसा ही अनुपालन हम सभी को करना है। जब तक कोई राज्य संघ का आदेश न आ जाए तब तक तमाम शिक्षक साथी हड़ताल पर डटे रहेंगे और अपनी चट्टानी एकता बनाए रखेंगे।

राशन कार्ड बनाने के नाम पर जीविका दीदियां कर रहीं वसूली

सारण : नगरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के वार्डो में जीविका दीदी द्वारा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लगभग 50-100 रुपये की कर रही वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि इस कोरोना काल में लोगों तक आसानी से सहयोग पहुंचाने के लिए जीविका समूह के माध्यम से घर घर जाकर लोगों का नाम इकट्ठा करने की जिम्मेवारी जीविका दीदियों को दी गई है.लेकिन जीविका दीदि द्वारा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर पैसे वसूलने में लगी है। जिसका वीडियो वायरल होकर सामने आने लगा है।

ताजा वीडियो वायरल का मामला कोरेया पंचायत का बताया जा रहा है कि कोरेया पंचायत के लोगों ने आरोप लगाया है कि जीविका दीदी कार्ड बनाने के नाम पर सभी से 50-100 रुपया की वसूली कर रही हैं। वहीं इस सबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि विभिन्न पंचायतों से शिकायते मिल रही है कि जीविका दीदियों द्वारा राशन कार्ड बनाने के नाम पर लोगो से पैसे की मांग की जा रही है, अगर कोई लिखित आवेदन देकर शिकायत करता है तो जांच कर जीविका दीदियों पर विभागीय करवाई की जाएगी।

पैक्स से पीडीएस दुकान हटाए जाने पर पुनः विचार की उठाई मांग

सारण : युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने पैक्स से पीडीएस दुकान अगले 3 महीनों तक हटाने के निर्णय पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से लोग परेशान हैं धान अधिप्राप्ति के नाम पर सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश का पुनः विचार करने की आवश्यकता है। पैक्स एक प्रबंधक कारिणी समिति द्वारा संचालित होता है। जिसमें कोई सदस्य पैक्स अध्यक्ष के साथ ही चुनकर आते हैं धान अधिप्राप्ति के लिए प्रबंधन में सदस्यों की कमी नहीं है फिर भी सरकार द्वारा सिर्फ धान अधिप्राप्ति का हवाला देकर पैक्स से पीडीएस दुकान हटा दिया गया। जिससे ग्रामीण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सदर प्रखंड के मौना पंचायत में एक ही डीलर सुदिश सिंह है कई दुकान में टैग है और वे अपने भाई को पागल घोषित कर कर वह भी दुकान अपने में टैग कर लिए हैं। सुदिश सिंह की दुकान से मोना पंचायत में रामनगर ग्राम की दूरी करीब 3 किलोमीटर है मैं माननीय जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि अपने भाई को फर्जी ढंग से पागल घोषित कर कर दुकान टैग किए हैं उनके भाई की मेडिकल जांच की जाए और इस दूरी पर जिला प्रशासन ग्रामीणों का ख्याल रखें। लोक डाउन में मई माह से पैक से पीडीएस हटाए जाने से ग्रामीण उपभोक्ताओं को खदान उठाने के लिए दूसरे डीलर के पास काफी दूर जाना पड़ता है पीडीएस दुकान की टैगिंग का खेल भी चलेगा इन सभी में बिहार के गरीब जनता का भी नुकसान होगा।

वीर कुंवर सिंह जयंती पर बनाई बालू से कलाकृति

सारण : जिले के सरयू नदी किनारे बालू की रेत पर बाबू बीर कुँवर सिंह जयंती की के मौके पर अशोक कुमार ने बालू से कलाकृति बनाया। आपको बता दे कि छपरा के मशहूर सैंड आर्ट्स कलाकार द्वरा प्रतिदिन अपने निजी स्तर से कलाकॄति बनाते रहते है,उन्होंने सरकार से इस बात की कई बार जिक्र किया लेकिन उनकी यह बात कौन सुनने वाला है,अभी तक उनके बालू की रेत से सैकड़ों कलाकृति बना चुके हैं।

1857 में बाबू वीर कुंवर सिंह ने नाना साहेब के साथ मिलकर अंग्रेजो से युद्ध किया। उन्होंने आजमगढ़ में अंग्रेजों को परकजीत किया गवर्नर जनरल लार्ड कैनिंग ने कुंवर सिंह के विरुद्ध सैनिक कार्रवाई का कड़ा आदेश दिया और अंग्रेजो का सैनिक दबाव उनपर बढ़ता गया बलिया के समीप अंग्रेजो के साथ युद्ध में वह विजय होने के पश्चात् जगदीशपुर की ओर लौटे इसी क्रम में 23 अप्रैल को ली ग्रांट के नेतृत्व में आयी ब्रिटिश सेना को बुरी तरह पराजित किया पर इस लड़ाई में वह स्वयं भी घायल हो गए और 26 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई।

एम्स से इलाज करा कर लौटे सख़्श का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, हड़कंप

सारण : अमनौर के बस॔तपुर पंचायत स्थित भागवतपुर गांव के एक 68 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पोजिटिव पाया गया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गई है। वह लीवर में गड़बड़ी की वजह से पटना एम्स में एक सप्ताह पूर्व इलाज कराने गया था। जहां बीते दिन बुधवार को इलाज कराकर एम्बूलेन्स से अपने घर लौटा था आज गुरूवार को उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजीटिव निकला है । जिससे अमनौर सहित आस-पास के गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

बसंतपुर , गुणा छपरा , शाहपुर , धोबाही , पशुरामपुर, मधुवनी व मकसुदपुर आदि गांवों के लोग सूचना पाते ही भयक्रान्त हो गये है। स्थानीय लोगों की माने तो कोरोना पोजिटिव मरीज के साथ उसके घर के अन्य सदस्य भी गये थे। जिसमें से बसंतपुर बाजार से सब्जी व अन्य समानों की खरीदारी भी करने की बात सामने आ रही है। कई लोग तो बता रहे है उसका परिवार कई लोगों के संपर्क में आ चुका है। आसपास के लोगों की जांच की आवश्यकता है। इधर सूचना पाकर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार गौरव के साथ मेडिकल टीम पहुंच गयी है। वही अनुमंडल व जिला से भी वरीय अधिकारी पहुंच रहे है। तीन किलोमीटर क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। जहाँ से किसी को आने-जाने की पाबंदी रहेगी। संकमित व्यक्ति आशा कार्यकर्ता के ससुर बताये जा रहे हैं। फिलहाल किसी को घबराने की जरूरत नही है, सारण जिला में मिला पहला कोरोना संक्रमित बाद में ठीक हो गया था।

धर्मेंद्र कुमार बने प्रदेश प्रभारी

सारण : यादव उत्थान समिति के द्वारा यादव समाज का उत्थान एवं विकास करने के लिए धर्मेन्द्र कुमार यादव छपरा को प्रदेश प्रभारी बिहार पद पर मनोनीत किया गया। जिसको लेकर प्रदेश भर के यादव समाज के लोगों ने धर्मेन्द्र कुमार यादव को ढेर सारी बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वह ईस्ट मित्रों ने मिठाइयां बांटी और बधाई दी जिनमें चंद्रप्रकाश राज अध्यक्ष WJI सारण,हिमांशु कुमार यादव युवा जिलाध्यक्ष सारण, आनंद अमृत, गायक मुखिया जी,राज सिह,तथा अन्य यादव परिवार के तमाम जनों ने नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार यादव को बधाई दी और इसी तरह समाज के प्रति जागरूक होकर काम करने के लिए प्रेरित किया।

जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई राहत सामग्री

सारण : फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य अविनाश कुमार गिरी एवं नव जागृति संस्था के कुलदीप गिरी के द्वारा रिवीलगंज प्रखंड के महम्मदपुर एवं सेंगर टोला गांव में लगभग 200 घरों में जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया गया आप भी आगे आइए इस मुहिम को आगे बढ़ाइए अपने आसपास के जरुरतमंदों के बीच मास्क वितरित किजिए। तथा देश और समाज को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग दीजिए।