एनडीआरएफ की टीमो ने गोविंदपुर पंचायत में किया सैनिटाइजिंग
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय सह पंचायत में पटना से आए एनडीआरएफ टीम के द्वारा स्थानीय मुखिया सह जद यू महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अफरोजा खातौन ने अपने पंचायत में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए सैनिटाइजिंग करवाई। मुखिया ने बताया कि शुक्रवार को जिला शांति समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा से मांग करने पर उनके आदेशानुसार पटना की एनडीआरएफ टीम में सम्मिलित एएसआई सुरजा पूर्ति ,हेड कांस्टेबल जेपी प्रसाद ,कॉन्स्टेबल नागेंद्र पाल ,मुमताज हाशमी ,शंभू, एवं रवि प्रसाद सभी के द्वारा अपने पंचायत में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते फैलाव को रोकने के लिए एनडीआरएफ टीम के द्वारा पूरे पंचायत में सैनिटाइजिंग करवाया गया है ताकि पंचायत में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित रह सकें।
मुखिया ने बताया कि हमारे लगातार प्रयास के कारण आज हमारे पंचायत में एनडीआरएफ टीम के द्वारा सैनिटाइजिंग का कार्य करवाया गया है। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त करती हूं जो हमारे पंचायत में सैनिटाइजिंग करवाने का काम किया ।
नंदपुर गांव मे लोगों के बीच सुरक्षा सामग्री का किया वितरण
नवादा : कोरोना वायरस को लेकर चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन में ग्रामीणों को मदद पहुंचानेका कार्य जारी है। इस कार्य में समाजसेवी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के पेश पंचायत की विभिन्न गांवों के 1000 ग्रामीणों के बीच सुरक्षा सामग्री का वितरण किया गया। नंदपुर निवासी सह समाजसेवी पंकज सिंह ने प्रत्येक ग्रामीणों को एक गमछा,साबुन के अलावा आधा किलो सर्फ का पॉकेट का वितरण किया। उन्होंने कहा नंदपुर गांव के अलावा बदलुबिगहा,धनियावां,जगजीवन नगर समेत पंचायत के अन्य गांवों के एक हजार लोगों के बीच घर घर जाकर शारीरिक दूरी बनाकर सामान उपलब्ध कराया है ।
मौके पर उन्होंने साबुन से हाथ धोने का तरीका भी बताया,और गमछा को मास्क के रूप में प्रयोग करने का सलाह दिया। कहा कि कोरोना वायरस के चैन को तोड़ना है, अगामी 3 मई तक लॉकडाउन है,इस अवधि तक लॉकडाउन का पालन करें,शारीरिक दूरी बनाकर कार्यो के निपटारा करें,तभी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संभव है ।
इस दौरान उनके सहयोगी के रूप में ग्रामीण अंनत कुमार,जयंत कुमार,उदय कुमार,टिंकू कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाया। सामग्री पाकर लोग काफी खुश नजर आये। मौके पर बसंती देवी,सुमित्रा देवी,अनार देवी,कंचन भगत,रूबी कुमारी,अनुग्रह सिंह,कन्हैया कुमार,परमानंद सिंह,कृष्णबल्लभ सिंह समेत अन्य लोग के बीच सामग्री दिया गया।
सायकिल से 160 किलोमीटर की दूरी तय कर पिता के लाई दवाई
नवादा : कोरोना वायरस को ले लॉकडाउन में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी दौरान एक हैरतअंग्रेज कर देने वाली एक कहानी शुक्रवार को नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में सामने आयी। कहानी नारदीगंज बाजार के मुस्लिम टोला निवासी मोहम्मद इरफान अशरफ उर्फ मुज्जू की है ।उसके पिता हार्ट रोग से ग्रसित है। दवा के अभाव मे मर्ज बढ़ता जा रहा था,तब मज्जू ने अपने पिता के लिए दवा लाने का संकल्प लिया,और उन्होंने 160 किलोमीटर से अधिक दूरी साइकिल से तय कर फतुहा से दवा लाकर पिता का जान बचाया।
यात्रा से लौटने के बाद उन्होंने बताया दवा लाने के दौरान कई स्थलों पर पुलिस ने रोका,और पूछताछ कर स्कींनिग भी किया। कहा कि मेरे पिता की उम्र तकरीबन 80 वर्ष हो गया हो गये है,वे हार्ट के रोगी है। लॉकडाउन के पहले जो दवा लाया गया था,वह सब खत्म हो गया। दवा खोजने के लिए नवादा के कई मेंडिकल मे गया,लेकिन कही भी दवा नहीं मिली। दवा के अभाव मे उनका स्वास्थ्य बिगडना शुरू हो गया। परिवार को काफी चिंता सताने लगी। तब दवा लाने का फैसला किया। साधन भी नहीं था,तब साइकिल से जाने का विचार किया,और शुक्रवार की सुबह में 5 बजे नमाज अदाकर साइकिल से दवा लाने के लिए निकल गये,तकरीबन 1 बजे दोपहर में फतुहा पहुंचा,उसके बाद उसी दिन रात को तकरीबन 9 बजे अपना घर वापस पहुंचा।
इस दौरान आने जाने मे तकरीबन 160 किलोमीटर की सफर को तय कर दवा लाकर अपने पिता का जान बचा पाया। इस कारनामे को जब मुहल्लेवासियो की जानकारी मिली तो सभी भौंचक रह गये।मोहल्ले के समाजसेवी डा0 रकीब खान,मो0 कल्लू साहब,बल्लूजी,सियाराम विश्वकर्मा ने उन्मुक्त कंठ से उसके इस साहसिक कदम की प्रशंसा करते हुए कहा इस वक्त रिश्तों की डोर कमजोर होती जा रही है,वैसे में पिता की सेवा करने वाले ऐसे बेटो के उदाहरण समाज को सकारात्मक संदेश देता है।
नन्हे रोजेदारों ने रखा रोजा
नवादा : रमजान पाक का महिना शुक्रवार की शाम को चांद देखने के साथ शुरू हो गया। शनिवार को पहला रोजा लोगों ने अपने अपने घरों में रख अल्लाह का इबादत कर सम्पन्न किया। जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के नारदीगंज बाजार,मसौढा़,चिरैयां,पेश,बहादूरगंजआदि गांवों मे मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगो ने लॉकडाउनका पालन करते हुए घरो में इबादत किया। मजिस्द में पहले से मौजूद लोगों ने ही केवल नमाज अदा कियक। इसके अलावा अन्य लोगों ने घर पर ही नमाज व कुरान की तिलावत की।
महिलाओंने बताया कि रोजे के लिए बनने वाली बिशेष पकवानों मे खजूर,सेवई समेत अन्य चीजे नहीं मिल पा रहा है। रमजान के दौरान होने वाले विशेष नमाज तरावीह भी नहीं कर रहे है,रमजान के पहले रोजे के दिन दो नन्हें रोजेदारों ने भी रोजा रखा। नारदीगंज बाजार के डा0 रकीब खान की दो नन्हीं बेटियों ने रोजे रख इबादत किया। सबसे छोटी पुत्री 7वर्षीय शिरीन खान व 9 वर्षीय शामरीन खान ने रोजा रखा।दोनो नन्हे रोजेदारों ने बताया कि रोजे के दौरान उन्होंने रब से अपने मुल्क को और सारी इंसानियत को कोरोना से बचाने की दुआ किया।
सदर एसडीएम ने दिया योगदान
नवादा : जिले के सदर एसडीएम के पद पर उमेश कुमार भारती ने अपना योगदान दिया । उन्होंने समाहर्ता यशपाल मीणा को बिहार सरकार की अधिसूचना के आलोक में अपना योगदान दिया । भारती अनु कुमार का स्थान लेंगे ।
बता दें हिसुआ विधायक अनिल सिंह की पुत्री को कोटा से लाने के लिए निवर्तमान एसडीएम अनु कुमार द्वारा पास निर्गत करने के आरोप में समाहर्ता के अनुसंशा पर बिहार सरकार ने निलम्बित कर दिया था। तबसेसदर एसडीओ का पद रिक्त था। उन्होंने कहा कि सदर में विधि व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी । इसके साथ ही जन वितरण को पटरी पर लाने के लिए वे खुद दुकानों का निरीक्षण कर गरीबों को उसका लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। पत्रकारों व समाजसेवियों के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला रहेगा । इसके साथ ही न्याय के साथ विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे।
सड़कों पर बेवजह बाइक से घूमने वालों से वसूली गयी 23 हजार
नवादा : जिले में लॉकडाउन के बीच शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा शहर की सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी गई। शहर के चौक-चौराहों पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर एक साथ घूमते नजर आए। समाहरणालय परिसर में भी लोगों की भीड़ देखने को मिला। कई लोग एक साथ खड़ाकर बातचीत करते दिखे। लॉकडाउन के बीच शहर के पुरानी कचहरी रोड में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात दिखे। सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग गुजरते दिखे। शहर के चौक-चौराहों पर भी पुलिस कर्मियों के अलावे एक भी लोग नहीं दिखे।
नगर के प्रसाद बिगहा समेत प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बेवजह बाइक से घूम रहे युवाओं की बाइक जांच की। बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक चालकों पर पुलिस की सख्ती देखी गई। कई बाइक सवार बाइक जांच होते देख मुख्य रास्ते को छोड़कर अन्य रास्तों से भागते दिखे। पुलिस द्वारा बाइक सवारों से जुर्माना की राशि वसूल की गई। नगर थानाध्यक्ष नियाज अहमद ने बताया कि वाहन जांच के दौरान 23 बाइक सवार से 23 हजार जुर्माना की राशि वसूल की गई। साथ ही बाइक सवारों को लॉकडाउन का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। वहीं पार नवादा व गांधी इंटर विद्यालय मैदान स्थित वेंडिग जोन में फल-सब्जी की खरीदारी करते लोग दिखे।
सब्जी विक्रेताओं द्वारा दुकान आने वाले ग्राहकों को शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है। लोग एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर सब्जी खरीदते दिखे। इस दौरान पुलिस कर्मी भी वेंडिग जोन में घूम-घूमकर जायजा लेते नजर आए। पुलिस कर्मियों द्वारा फल व सब्जी विक्रेताओं को शारीरिक दूरी का पालन करने का सख्त हिदायत दी गई।
वन सूअर के हमले में छात्र जख्मी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर पंचायत की खरसान गांव में वन सूअर के हमले में स्कूली छात्र जख्मी हो गया। जख्मी को ईलाज के लिये नवादा स्थानांतरित किया गया है। बताया जाता है कि पंच सदस्य मधुसूदन महतो का एकमात्र पुत्र 16 वर्षीय साजन कुमार शौच के लिए सुबह गांव के बाहर गया था। इस क्रम में अचानक छह की संख्या में रहे वन सूअरों का झुंड आ धमका। भगाने के प्रयास में उसमें एक ने हमला कर दिया जिससे उसका अंडकोष फट गया । जख्मी को ईलाज के लिये अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया । बाद में इनमें से एक को गाजोडीह गांव के ग्रामीणों ने मार डाला जबकि शेष ककोलत जंगल की ओर भागने में सफल रहा।
पति ने की पत्नी की गला घोंटकर हत्या
नवादा : नगर के सीताराम साहू कॉलेज के पास स्थित खटाल संचालक नवलेश यादव ने अपनी पत्नी अनिता देवी की हत्या कर दी। घटना शुक्रवार की देर शाम हुई। घरेलू कलह में गला घोंट हत्या की गई। सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है। मृतका का मायके जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सरतकिया गांव व ससुराल नालंदा जिला का गिरियक बताया गया है।
नगर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की के भाई बिट्टू कुमार के द्वारा बताया गया है कि बहन की पिटाई कर गला में रस्सी बांधकर हत्या कर दी गई है। हत्या दहेज को ले किये जाने की बातें बतायी जा रही है। आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी शव को कब्जे में ले लिया गया है। नवलेश फरार है।
अनुमति पत्र मिलने के बाद भी नहीं मिल रहा पेंशन
नवादा : विधवा पेंशनधारियों ने प्रशासन से बकाया पेंशन का भुगतान कराने की गुहार लगाई है। मामला हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र का बताया गया है ।
हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 निवासी विधवा बसंती देवी, शांति देवी, चमेली देवी आदि ने कहा कि करीब 3 साल पूर्व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत मिलने वाले विधवा पेंशन की अनुमति पत्र मिल चुका है, लेकिन अब तक राशि का भुगतान मिलना शुरू नहीं हो सका है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि इसके लिए सभी प्रकार के आवश्यक कागजात भी नगर पंचायत कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है।
कई बार जनप्रतिनिधि तथा अफसरों से निवेदन कार्यालय जाकर किया, लेकिन कोई फलाफल 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर इन विधवा महिलाओं में निराशा देखी जा रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित एकमुश्त तीन महीने कि पेंशन राशि तथा बकाया राशि नहीं मिलने से इन महिलाओं में काफी रोष है। वार्ड नंबर 17 की पार्षद माधवी देवी ने इसे बेहद ही खेदजनक व जिला समाजिक सुरक्षा कार्यालय की लापरवाही बताया है।
जिले में मलेरिया के इलाज की है समुचित व्यवस्था
नवादा : जिले में मलेरिया रोगियों की इलाज के लिए अस्पतालों में समुचित व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में मलेरिया उन्मूलन के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इससे बचाव को लेकर आमजनों के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और लोगों को बीमारी से बचाव को लेकर जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही समय-समय पर गली-मोहल्लों में दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
बता दें कि इस समय पूरे देश में कोविड-19 महामारी का दौर चल रहा है। कोविड-19 के इलाज में मलेरिया की दवा क्लोरोफिन काफी कारगर साबित हो रहा है। मलेरिया अब पहले जैसा लाइलाज और खौफनाक नहीं रहा और मलेरिया जैसे बीमारी से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था है।
मलेरिया बीमारी का क्या है लक्षण
मलेरिया बीमारी से ग्रसित व्यक्ति में तेज बुखार के साथ कंपकपी होना प्रमुख लक्षण है। रोगी को कुछ घंटों के बाद पसीना के साथ बुखार उतरना एवं एक दो दिनों के अंतराल में पुन: तेज बुखार लगना। मलेरिया खास तौर पर प्लाजमोडियम नामक परजीवी से संक्रमित मादा एनोफिल मच्छर के काटने से होता है।
मलेरिया बीमारी से क्या है बचाव
जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में मलेरिया बीमारी की समुचित व्यवस्था है। मलेरिया से ग्रसित रोगी को बुखार लगने पर नजदीकी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक की सलाह से खून की जांच करानी चाहिए। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर के आस-पास के गड्ढे में पानी जमा होने पर मिट्टी भर देना चाहिए। नालियों की नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और डीडीटी का छिड़काव प्रत्येक घरों में करना चाहिए। इससे निपटने के लिए साफ-सफाई रखना जरूरी है।
रैपिड मलेरिया कीट की है व्यवस्था
जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि मलेरिया बीमारी से बचाव को लेकर सभी सरकारी अस्पतालों में रैपिड मलेरिया कीट की व्यवस्था है। मलेरिया से ग्रसित रोगियों के लिए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में इस कीट की सुविधा उपलब्ध है। इस कीट से रोगियों की जांच पांच से दस मिनट हो जाती है। इसके अलावा ब्लड सैंपल की जांच की सुविधा भी है। जांच के बाद रोगियों के लिए दवा भी उपलब्ध है। दवा का नियमित सेवन करने से मलेरिया बीमारी से बचाव संभव हो सकेगा।
पहले आयुर्वेदिक काढ़ा का करते थे इस्तेमाल
शहर के अस्पताल रोड स्थित पुरानी शराब डिपो मोहल्ला निवासी शत्रुधन साव से मलेरिया बीमारी से बचाव पर बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि पहले मलेरिया होने पर लोग दवा का सेवन नहीं करते थे। एक काढ़ा मिलता था। जिसे चाय के जैसा बनाकर दो-तीन सेवन करते थे। और बीमारी से निजात मिल जाती थी। विशेष स्थिति में चिकित्सक के पास इलाज कराने पहुंचते थे।
लॉकडाउन में फंसी मंडली को पहुंचाई राहत सामग्री
नवादा : लॉकडाउन के कारण जिले के रोह थाना क्षेत्र के महरामा गांव में फंसे वृंदावन के रासलीला मंडली को स्थानीय प्रशासन ने राहत सामग्री पहुंचाया और धैर्यपूर्वक रहने का आग्रह किया। खाद्य सामग्री के अलावा मास्क, साबुन और आर्थिक सहायता भी मंडली को दी गई। बता दें कि महारावा गांव में महालक्ष्मी यज्ञ ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया गया था। अयोध्या के साधु-संतों के माध्यम से वृंदावन की रासलीला मंडली भी पहुंची थी। 22 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति हुई तो फिर पूरे देश में जनता कर्फ्यू व फिर लॉकडाउन लागू हो गया। उसी समय से रासलीला मंडली महरामा गांव में फंसी हुई है।
मंडली में 15-16 लोग हैं। मंडली द्वारा अपने राज्य यानी यूपी सरकार से घर वापसी की गुहार लगाई गई थी। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बाहरी प्रवासियों को लाना और ले जाना पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिए जाने के कारण इस मंडली की मुश्किलें बढ़ गई। इस बीच इस मंडली के लोगों को हो रही परेशानी की सूचना रोह के प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार को मिली तो वे महरामा गांव जाकर रासलीला मंडली और साधु-संतों से बातचीत की।
राजद अध्यक्ष ने 105 बेसहारा परिवारों के बीच बांटे राशन
नवादा : कोरोना को लेकर चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन में बेसहारा गरीबों को मदद पहुंचाने का कार्य जारी है। इस क्रम में राजद नगर अध्यक्ष मिश्री यादव ने नगर पंचायत की वार्ड संख्या 20 के प्रभु नगर मुसहरी के 105 बेसहारा लोगों के बीच राशन वितरण किया। इससे पहले उन्होंने तथा पार्टी के प्रखंड प्रवक्ता शिव शंकर प्रसाद चंद्रवंशी ने मुसहरी टोला में साबुन वितरण कर लोगों को हाथ धोने का सही तरीका बताया। अच्छी तरह से हाथों की साफ सफाई कर रोग मुक्त रहने को कहा। मौके पर राशन किट देकर कहा गया कि कोई भी बेसहारा व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। राशन किट में चावल, दाल आलू, तेल, साबुन आदि दिया गया। राशन किट पाकर बेसहारा गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।
सीओ पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर पिटाई करने का आरोप
नवादा : जिले के अकबरपुर अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर पिटाई करने का आरोप है। पीङित दुकानदारों ने सूचना समाहर्ता यशपाल मीणा को दी है। मामला फतेहपुर मोङ का बताया गया है । आरोप है कि किराना दुकानदार सुबोध कुमार व राहुल कुमार फतेहपुर मोङ के पास अपनी दुकान खोल रखा था । शुक्रवार की देर शाम सीओ व अन्य पुलिस कर्मी दुकान पर पहुंच जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर पिटाई कर दी । इसके साथ ही दुकान में रखे सामानों के साथ नकदी लेकर चलते बने। घटना की सूचना तत्काल समाहर्ता को दी गयी। दूसरी ओर सीओ का कहना है कि निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद भी दुकान खुले रहने पर पिटाई की गयी है।