24 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

कई योजनाओं का विधायक ने किया उदघाटन व शिलान्यास

सारण : छपरा, शहर की कई योजनाओं का उद्धघाटन एवं शिलान्यास विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया. इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने वर्षों से जर्जित एवं उपेक्षित मीठा बाजार की नवनिर्मित सड़क का उद्धघाटन किया.इस दौरान उन्होंने कहा की आमजन एवं व्यापारियों के लिए ये एक परेशानी का सबब था लेकिन अब ये समस्या पूरी तरह से दूर कर दी गई.

इसके बाद विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सदर अस्पताल में मुख्य सड़क से ओपीडी तक की नव निर्मित सड़क का उद्घाटन किया. ज्ञात हो की पहले इस सड़क के नहीं होने से मरीजों और चिकित्सा कर्मियों को काफी असुविधा होती थी लेकिन इस सड़क के निर्माण से ये समस्या पूरी तरह समाप्त हो गई. विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की शायद ही कोई सदर अस्पताल होगा जहा कैंटीन एवं मरीजों के अटेंडेंट लिए विश्रामालय होगा लेकिन मेरे प्रयास से ये सुविधा यहाँ मौजूद है जिसका निर्माण मेरे द्वारा करवाया गया है.

swatva

इस दौरान वार्ड 42 में तेलपा टैक्सी स्टैंड के समीप सड़क का शिलान्यास विधायक डॉ गुप्ता ने किया.वार्ड 12 के लाला टोली में नवनिर्मित सड़क निर्माण कार्य का विधायक डॉ गुप्ता ने उद्धघाटन किया.इस दौरान राजेश फैशन,किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जीतू सिंह, सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा,अस्पताल उपाधिकक्ष डॉ राम इकबाल प्रसाद,डॉ के एम दुबे,डॉ उदय पाठक,अमरेंद्र कुमार,प्रह्लाद गुप्ता,नवनीत कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

पीजी में नामांकन के लिए शुल्क निर्धारण नहीं होने से छात्र परेशान

सारण : छपरा, रामजयपाल कॉलेज में पीजी सेकंड सेमेस्टर छात्र 2017- 19 एवं चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2016- 18 में शुल्क निर्धारण नहीं होने से अभी तक नामांकन प्रारंभ नहीं हो सका है। प्रत्येक दिन छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में आकर लौट रहे हैं। वहीं सीएलसी महाविद्यालय में नहीं दिया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा शैक्षणिक अराजकता कायम कर दिया गया है. इन्ही बिन्दुओं को केन्द्रित कर आरएसए का छात्र प्रतिनिधिमंडल ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

आरएसए के छात्र नेताओं ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रत्येक दिन आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं जिससे छात्र छात्राओं के बीच शैक्षणिक गतिविधियों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं के समस्या का समाधान के बदले लूट खसूट किया जा रहा है वही इस मामले को लेकर पुछे जाने पर महाविद्यालय के प्राचार्य कहते हैं कि अभी तक शुल्क निर्धारण का कोई पत्र विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं भेजा गया है। जबकि विश्वविद्यालय के द्वारा पहले से ही शुल्क निर्धारण की चिट्ठी भेजी जा चुकी है। सभी महाविद्यालयों में नामांकन हो रहे हैं अब मात्र 1 दिन बचा हुआ है। नामांकन डेट बढ़ने के बावजूद महाविद्यालय में अभी तक नामांकन नहीं हो पा रहा है। ऐसे प्रिंसिपल को तुरंत हटाकर इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाए। इस पर कुलपति महोदय ने कुलसचिव को आदेश दिया कि महाविद्यालय के प्राचार्य को बुलाकर तुरंत कहा जाएगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

अन्य महाविद्यालय के प्रचायों को भी कंप्लेन किया गया। जो स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर अप्लाई फॉर्म का मात्र ₹25 लेना है। जबकि कई महाविद्यालय ₹100 से ₹150 तक अवैध वसूली छात्र छात्राओं से किया जा रहा है। इस पर भी रोक लगाने की बात कही गई। प्रतिनिधिमंडल में आर एस ए के संयोजक प्रमेंद्र कुमार सिंह, सह संयोजक विकाश सिंह सेंगर, परमजीत कुमार सिंह, राम जयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, गोलू कुमार, राहुल यादव समेत अनेकों कार्यकर्ता थे.

प्ले स्कूल की तर्ज पर आंगनबाड़ी को किया जा रहा विकसित

सारण : छपरा, आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले नौनिहालों का शारीरिक और मानसिक रूप से विकसित हों, इसके लिए केंद्रों को प्ले-स्कूल की तर्ज पर विकिसत किया जा रहा है। इसी कड़ी में मांझी प्रखंड के कौरू-धौरू पंचायत के गुर्दाहा खुर्द गांव में करीब 8 लाख रूपये की लागत से मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया है। निजी प्ले-स्कूल की तर्ज पर यहां भी लाभार्थी परिवार के बच्चों को रोचक ढंग से खुशनुमा माहौल में शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। भवन की दीवारों पर जहां सुंदर चित्र बनाये गये हैं, वहीं साथ ही केंद्रों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय और बागवानी आदि की भी समुचित व्यवस्था की गयी है। यह सत्य है कि शिक्षा की बुनियाद सिर्फ संसाधनों की उपलब्धता से मजबूत नहीं होती है। लेकिन बात यदि बच्चों की शिक्षा की हो तो शिक्षण संस्थान में बाल सुलभ सुविधाओं की मौजूदगी बच्चों में आकर्षण पैदा करता है, जो बाद में उनकी शिक्षा की नींव तैयार करती है। आधुनिक स्कूलों के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान ने आंगनबाड़ी केंद्र जैसे सरकारी इकाईयों के सामने चुनौतियाँ पेश की है। लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के आदर्श बनने की राह ने फिर से आंगनबाड़ी केन्द्रों की महत्ता एवं उपयोगिता को जीवंत किया है।

बच्चों को खेलने के लिए बनाया गया आकर्षक पार्क:

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया इस मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों को खेलने के लिए आकर्षक पार्क का निर्माण किया गया है। करीब ढाई कठ्‌ठा जमीन पर इस पार्क का निर्माण किया गया। पार्क में बैठने व खेलने के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। बैठने के लिए बेंच व खेलने के झूला लगाया गया है। साथ ही पार्क को फूल पौधों से सजाया गया है। इसके साथ हीं पार्क के चारों तरफ दिवारों को आकर्षक पेंटिंग भी की गयी है। जहां पर स्वच्छता का संदेश, कोरोना से बचाव का संदेश, पोषण के बारे में जानकारी व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में वालपेंटिंग के माध्यम से बताया गया है।

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर:

डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है। सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है। जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है।

कलाकृतियों से नन्हे बच्चों को हो रहा अक्षर बोध:

आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मेहरून निशा ने कहा इस मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को बुनियादी शिक्षा की व्यवस्था की गई है। इसके लिए नवीन आधुनिक पद्धतियों को अपनाकर बच्चों को सरलतम तरीके से शिक्षा देने की पहल की गयी है। बच्चों को उनकी स्थानीय बोली और भाषा में कविता, कहानी और गीतों के माध्यम से भी सिखाया जा रहा है। आंगनबाड़ी भवन की दीवार, छत, फर्श और बाहरी स्थलों में बनाए गए कलाकृतियों से नन्हे बच्चों को अक्षर बोध, रंगों को पहचानना, चित्रों के माध्यम से जानवरों के नाम को जानना, प्रारंभिक स्तर पर अंकों का ज्ञान के साथ छोटी-छोटी जानकारी बोलने, समझने में मदद मिलती है। आंगनबाड़ी की छत पर सौर मंडल, फर्श पर अक्षर और अंक, दीवारों पर अंग्रेजी और हिन्दी के अक्षरों के साथ जानवरों के चित्र बच्चों को खूब लुभाते हैं। नवीनतम तकनीक के इस प्रयोग से इस क्षेत्र शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिल रही है।

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा:

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है। इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है। माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है।

मिलेंगी ये सुविधाएं:

• बच्चों को बैठने व खेलने के सभी सुविधाएं
• बेहतर महौल में शिक्षा
• शौचालय व पेयजल की सुविधा
• पोषण वाटिका
• गर्भवती महिलाओं के समुचित जांच की सुविधा
• लाइट व पंखा
• बेंच व कुर्सी टेबल
• बच्चों के टीकाकरण

सोशल मीडिया के माध्यम से आम जानो को कोरोना के प्रति किया जा रहा जागरूक

सारण : छपरा, “कोविड अनुरूप व्यवहारों के साथ न करें समझौता, वरना कोरोना को मिल जायेगा मौका” कुछ ऐसे हीं स्लोगन के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से आमजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सहारे लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पोस्टर के माध्यम से तरह-तरह के संदेश दिये जा रहें ताकि लोग अधिक से अधिक जागरूक हो सके और कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। आज हम सबके सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी है। यह एक कठिन चुनौती है और इसीलिए हालात मुश्किल भरे हैं। यह बात हर किसी को अपने दिमाग में बैठा लेनी चाहिए कि कोई भी कारण हो, एक जगह इकट्ठा न हों। अनावश्यक कहीं भी भीड़ न जुटने दें। अगर आवश्यक हो भी तो कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें। साथ ही इस समय हर तरह के सार्वजनिक आयोजनों और यहां तक कि शादी-विवाह, पार्टी से दूर रहें। बहुत जरूरी न हो तो घर के बाहर न निकलें और यदि निकलना भी पड़े तो यह मानकर चलें कि आपके इर्द-गिर्द 6 फीट का एक घेरा है, जिसके दायरे में किसी को नहीं आना चाहिए।

गमछे, रूमाल व मास्क को भी धोंये:

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा घर से बाहर निकलने के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले गमछे, मास्क व रूमाल आदि भी घर आते ही धोना चाहिए। यदि डिस्पोजेबल मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो उसका निस्तारण सही तरीके से करें। बाहर से घर आने पर जूते चप्पल भी बदलें। बेहतर हो कि घर से बाहर जाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले जूतों को घर के बाहर ही रखें।

कारगर साबित हो रहा सतर्कता का मूल मंत्र :

सजग रहें, सतर्क रहें, परंतु भयभीत न हों’ का मूल मंत्र काफी कारगर सिद्ध हो रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाएं। मास्क को लेकर रोको- टोको अभियान भी चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि जैसे ही कोरोना के लक्षण महसूस हों तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें।

सूती कपड़े से बनायें गये मास्क बेहतर विकल्प:

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया सूती कपड़े से बनायें गये मास्क रीयूजेबल मास्क की श्रेणी में आते हैं। मास्क बनाने के लिए सूती कपड़े को को 5 मिनट तक खौलते हुए पानी में डाल दें। धागे और रेशों को साफ कर लें ताकि बैक्टीरिया या फंगस ना रहे। इसमें मौजूद रसायन के धुल जाने से सांस संबंधी एलर्जी से भी बचा जा सकेगा। सूती कपड़े के तीन लेयर तैयार कर सिल लें. मास्क की चौड़ाई इस तरह हो कि पूरा मुंह ढंका जा सके। सूती कपड़े के तैयार मास्क को धो कर बार बार उपयोग में लाया जा सकता है। इससे डिस्पोजेबल मास्क खरीदने के लिए पैसे की बचत के साथ पर्यावरण सरंक्षण में भी मदद मिलेगी।

इन बातों को अपने व्यवहार में करें शामिल :

• नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते रहें
• बिना मास्क या फेस कवर के घर से बाहर न निकले
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें
• किसी से बात करते समय कम से कम 6 फीट की दूरी बनाएं रखें
• किसी से हाथ मिलाने से परहेज करें
• एक दूसरे को अभिवादन करें

खुलेआम शराब बिक्री के विरोध में लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च

सारण : छपरा, बिहार मे शराबबंदी कानून के आज चार साल 5 महीने का समय बीत चूका है बावजूद इस दिशा मे पुलिस के द्वारा कारोबारियों के विरुद्ध लगातार धड़ पकड़ व गिरफ्तारी अभियान चलाए जाने के बावजूद भी इस धंधे को चोरी छिपे चलाने वाले कारोबारियो के हौसले आज भी बुलंद है। जिससे परेशान अवतार नगर थानाक्षेत्र के मुरऊतपुर गाँव के सैकड़ो की संख्या मे लोग व बच्चे बुधवार की सुबह सड़क पर उतर आए व गाँव मे खुल्लेआम बिक रही शराब को लेकर विरोध मार्च निकाला।

जिसके दौरान गाँव मे शराब की बिक्री बंद करो आदि स्लोगन लिखी पट्टियाँ हाथो मे थामे स्थानीय लोगो ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जमकर अपने आक्रोश का इजहार किया ।

लोगो ने बताया कि गाँव मे कुछ लोगो के द्वारा खुल्लेआम शराब की बिक्री की जाती है जिसके कारण गाँव मे नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ गया है जिसके कारण गाँव की महिलाए व युवतियों का घरो से निकलना भी अब मुश्किल हो गया है नशेड़ियों के द्वारा महिलाओं पर फब्तियां कसी जाती है।

जिसे लेकर गाँव का माहौल ख़राब होता जा रहा है।आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि पुलिस इस पर तत्काल रोक लगाने मे विफल साबित होती है तो हम इसे लेकर व्यापक रूप से आन्दोलन चलाएगे। थानाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी ने बताया कि जल्द ही छापेमारी कर अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। छापेमारी के लिए टीम भेज दी गयी है ।

विधान पार्षद ने नव निर्मित महाविद्यालय भवन का किया उद्घाटन

सारण : छपरा, बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव ने नारियल फोड़कर पूजा अर्चना कर अमनौर परिसर मे बने मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत नवनिर्मित एमभीआरडी महाविद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया। नव निर्मित भवन की गुणवत्ता को देख काफी खुश थे।

उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करने के दौरान उन्होंने कबीर के प्रसंग को रखते हुए कहा कि जीवन छनिक है, कोई यहा जीने नही आया है हम रहे या न रहे संस्था रहेगी, उन्होंने कहा कि मनुष्य को सार्वजनिक रूप में ईमानदार होना चाहिए, हम गांधी जी नही हो सकते पर उनके पद चिन्हों पर अवश्य चल सकते है। हम कोई कार्य ईमानदारी से करेंगे तो आनेवाली पीढ़ी भी ईमानदार होगा।

उन्होंने सभी शिक्षकेतर कर्मियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने की नशीहत दी। महा विद्यालयो के विकास के लिए हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। वित्त रहित शिक्षक कर्मियो के सम्बंध में कुछ नही कहा, जिससे कई शिक्षक मयूस दिखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह राजद के महासचिव विजय कुमार विद्यार्थी ने किया। जबकि मंच संचालन प्रोफेसर शांति भूषण ने किया। अतिथियों के स्वागत भाषण प्रोफेसर देव कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्राचार्य श्यामा प्रसाद तिवारी ने किया।

संबोधन करने वालो में भाजपा नेता कामेश्वर ओझा, के के सिंह, प्राचार्या मीरा कुमारी, प्रभारी प्राचार्य सुबोध कुमार सिंह शामिल थे। इस दौरान प्रियरंजन सिंह युवराज, ब्रज किशोर तिवारी, राणा प्रताप सिंह, देव कुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, अश्विनी तिवारी, कुमार रविरंजन, चंद्रमोहन सिंह, जयशंकर तिवारी, वरुण तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी, लोहा सिंह, खुर्शीद आलम समेत दर्जनों शिक्षक अभी अभिभावक उपस्थित थे।

फणीश सिंह के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि

सारण : छपरा, सिवान जिला अंतर्गत नरेन्द्रपुर गाँव में एक जमींदार परिवार में 15 अगस्त 1941 को जन्मे फणीश सिंह भारतीय सांस्कृतिक संबद्ध परिषद के सलाहकार सदस्य तथा 1984 में पूर्वी जर्मनी के राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च सम्मान द्वारा सम्मानित महापुरुष का पैतृक आवास पर निधन हो गया।

निधन के उपरांत पैतृक आवास से परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार के लिए पार्थिक शव को पटना ले जाने के क्रम में परसा दरोगा राय चौक पर भजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। भाजपा नेता स भावी प्रत्याशी राकेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनो कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। भाजपा नेता राकेश सिंह ने कहा कि एक महा पुरुष का निधन होने से शिक्षा जगत का अपूर्णीय क्षति बताया। इस मौके पर प्रभू कुँअर शैलेश गिरी धर्मनाथ राय विनय शर्मा गाया सिंह विक्रम कुमार आदि शामिल थे।

युवाओं के लिए खेल का मैदान निर्माण करना संगम बाबा की प्राथमिकता

सारण : छपरा, इसुआपुर तरैया विधानसभा में खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान की जरूरत है ताकि खिलाड़ी तरैया का प्रतिनिधित्व देश व विदेश में करेंगे व क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे। तरैया की जनता अग़र हमें अपना मौका देती हैं तो क्षेत्र में युवाओं के लिए खेल मैदान के निर्माण प्राथमिकता रहेंगी। ये बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के बिजौली, व इसुआपुर के सहवाँ में लोगों के बीच जन संवाद के दौरान कही। मौके पर अवधेश उपाध्याय, सोनेलाल माँझी, गुड्डू यादव, विकेश राम, बिट्टू राम, विक्की गिरी, अनुज सिंह, चंदन गुप्ता, विवेक यादव, महेश्वर यादव, आफ़ताब अलाम मौजूद थें।

धर्मेंद्र सिंह चौहान बने क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यसमिति सदस्य एवं क्षेत्रीय प्रभारी

सारण : छपरा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान को क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यसमिति सदस्य एवं क्षेत्रीय प्रभारी बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी,जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह,,किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन सिंह,निवर्तवन भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा,पूर्व भाजयुमो महामंत्री वरुणसिंह आदि लोगो ने प्रस्नता व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेन्द्र सिंह चौहान का को दो दशक का कार्य करने का सैली रहा है तारीफ के लायक था है वे एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में जिला में जाने जाते है।

निजीकरण के ख़िलाफ़ आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को सौपा ज्ञापन

सारण : छपरा, भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण के वह्वान पर आजाद समाज पार्टी की सारण इकाई के द्वारा निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपी गई। आपको बता दें की आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने अपने पार्टी के तमाम नेताओं को यह आदेश दिया था कि 24 सितंबर 2020 को संपूर्ण भारत में आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा अपने जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपनी है और निजीकरण का विरोध प्रकट करना है।

इस आदेश को मानते हुए आज सारण प्रमंडल प्रभारी फरहान अंबेडकर, सारण प्रभारी शेख नौशाद, गुलाम गौस, मोहम्मद मोफीद रजा, असगर अली, गुलाम सरवर, राजकुमार राम, अखिलेश राम, चंदन कुमार राम, गुड्डू कुमार, चंदन चमार, पंकज कुमार, नासिर रजा खां, अजीत पासवान,लगनदेव , गुलाम सरवर, गुफरान खान, इम्तियाज खान एवं सैकड़ों तादाद में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिला अधिकारी आवास का घेराव करके जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

 गारखा विधानसभा सीट से युवा नेता ईश्वर कुमार के पेश की दावेदारी

सारण : छपरा, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सभी पार्टियों द्वारा जोरों से तैयारी चल रही है। इसी बीच सारण जिले में एक युवा नेता ईश्वर कुमार राम के नाम की चर्चा जोरों से चल रही है। जहां ईश्वर कुमार राम गारखा विधानसभा से दावेदारी को लेकर लगतार जदयू के मुख्य कार्यालय पटना पहुंच कर मुख्यमंत्री से अपने दावेदारी को लेकर लगतार बातचीत कर रहे हैं।

सूत्रों की माने तो ईश्वर कुमार राम के दावेदारी को लेकर वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री के बीच काफी चर्चा भी चल रही है। एक तरफ युवा कार्यकर्ता उनके पक्ष में तर्क भी दे रहे हैं । आपको बताते चलें कि ईश्वर कुमार राम महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष है जिनका प्रभाव क्षेत्र में काफी देखी जाती है। और पिछले दिनों वर्चुअल रैली में गारखा विधानसभा से हजारों की संख्या में उनके माध्यम से लोग जुड़े थे। ऐसे उन्होंने कई कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। और कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए कार्य करते रहते हैं। जिसके चलते पार्टी भी गरखा विधानसभा से इनको टिकट देने के मूड में दिखने लगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here