24 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

खुलेआम चंदा मांगने वाले पर रंगदारी का मामला होगा दर्ज

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल में दशहरा के पर्व को शांतिपूर्ण व सद्भाव के माहौल में बनाने को लेकर सोमवार को एसडीओ चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।

आयोजित बैठक में एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने सभी थाना क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने वाले पूजा समिति संचालकों से सम्बंधित जानकारियों की समीक्षा की। एसडीओ ने कहा कि रजौली अनुमंडल में जितने भी पूजा समिति संचालक हैं, वे कलश स्थापना व विसर्जन जुलूस के लिए संबंधित थानाध्यक्षों से अनुमति ले लें। उसके बाद ही वे जल कलश यात्रा या विसर्जन जुलूस निकालेंगे।

swatva

एसडीओ ने कहा कि मोहर्रम की तरह ही रजौली अनुमंडल में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बगैर अनुमति के लोग लाउडस्पीकर भी नहीं बजाएंगे। एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडालों में चार लाउडस्पीकर बजाने की ही अनुमति है। इससे ज्यादा लाउडस्पीकर बजाने वाले पूजा समितियों पर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ ने कहा कि पूजा समिति संचालकों द्वारा पंडाल निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता से एनओसी लेना होगा, इसके लिए वे भवन निर्माण विभाग में जाकर आवेदन करें। वहां के इंजीनियर स्थल जांच करने के बाद एनओसी दे देंगे। अगर विभाग में आप आवेदन दे देते हैं, और विभाग कोई संज्ञान नहीं लेता है तो किसी दुर्घटना की स्थिति में विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। किसी भी पूजा पंडालों की ऊंचाई 100 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पूजा पंडाल के पास कुछ मात्रा में खुली जगह भी बनाकर रखें ताकि दुर्घटना होने की स्थिति में पूजा स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं को उस खुली जगह में रखकर उन्हें सुरक्षित किया जा सके।

एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल में दशहरा के सप्तमी से  विजयादशमी तक दो शिफ्ट में अलग-अलग 2-2 होमगार्ड की प्रतिनियुक्त की जाएगी।

एसडीओ ने कड़े शब्दों में कहा कि खुलेआम सड़कों पर एनएच-31 या स्टेट हाईवे पर चंदा लेने वाले सावधान हो जाएं, अगर रोड पर कहीं भी चंदा लेते पाए गए तो उनके विरुद्ध रंगदारी की धारा में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

एसडीओ ने कहा कि रजौली अनुमंडल में 9 अक्टूबर तक अर्थात विजयादशमी के अगले दिन तक हर-हाल में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर लेना है। निर्धारित तिथि के बाद विसर्जन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। विसर्जन जुलूस में धारदार हथियारों के प्रयोग पर पूर्णत: रोक रहेगा।

विसर्जन जुलूस में शामिल लोग अपने साथ भाला-गड़ासा नहीं रखेंगे और वह केवल लाठी-डंडे से ही खेलेंगे। एसडीओ ने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील की कि आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए दोनों समुदायों के लोगों के साथ बैठकर बात करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन को दो-चार न होना पड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी पूजा पंडाल इतना ऊंचा नहीं होना चाहिए, जो 11 केवीए के तार को  छूकर गुजरे और पूजा पंडालों में बड़ा हादसा हो जाए।

साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि मूर्ति बनाने के लिए मूर्तिकार ऐसे रंगों का प्रयोग ना करें, जिससे प्रतिमा के विसर्जन के दौरान नदी एवं तालाबों का जल प्रदूषित हो।

अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग में ढोल बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा लाने वाले लोग सूर्यास्त के पहले ही प्रतिमा ले आएं ताकि अंधेरे में असामाजिक तत्वों के लोग प्रतिमा लाने के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान ना डालें।

बैठक में अकबरपुर के सदस्यों ने   पिरौटा के पोखर में पानी नहीं होने की बात भी उठाई, जिस पर एसडीओ ने कहा कि डीजल पम्प सेट से पानी भरवाया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि पूजा समिति के संचालक भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता वाई एन दुबे के मोबाइल नंबर 9801127696 एवं सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर 94 30202554 पर संपर्क कर पूजा पंडालों के लिए एनओसी लेने के लिए आवेदन दें। विभाग के इंजीनियर द्वारा स्थल जांच के बाद पूजा पंडाल के निर्माण के लिए एनओसी निर्गत किया जाएगा।

शांति समिति के सदस्य मो सफीर उद्दीन ने रजौली के नीचे बाजार स्थित राज शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति एवं संगत मोड़ स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति में विसर्जन के दौरान पिछले दशहरा पर्व में हुए विवाद पर ध्यान देकर विसर्जन जुलूस का समय व रूट निर्धारित करने की अपील की।

एसडीओ ने रजौली सीओ संजय कुमार झा को निर्देश दिया कि दोनों पूजा समितियों के लोगों के साथ बात कर दोनों के प्रतिमा विसर्जन जुलूस का समय व रूट का निर्धारण कर दें, ताकि दोनों के बीच किसी भी प्रकार का आपसी विवाद उत्पन्न न हो।

मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनीता यादव, नीरज सिंह,अकबरपुर के विक्रम कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

खेत में काम कर रही महिला की वज्रपात से मौत

नवादा : जिले क़े गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बनिया विगहा गांव में महिला की मौत वज्रपात से हो गयी। बताया जाता है कि बनिया विगहा निवासी दिनेश चौधरी की पत्नी मंजू देवी अपने खेत में काम कर रही थी तभी अचानक सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे बज्रपात हुई जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी। खेत में काम करने के दरम्यान महिला की हुई मौत को देखकर आस-पड़ोस की महिला रोना-पीटना शुरू कर दिया। रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग खेत की ओर दौड़ पड़े औऱ महिला को उठाकर गोविंदपुर पीएससी लाया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ. बीएल चौधरी ने महिला को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत को लेकर पीएससी गोविंदपुर में अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार,  प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह,  प्रभारी थाना प्रभारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

प्रभारी डॉ बीएल चौधरी ने बताया कि महिला की मौत वज्रपात से हुई है। वहीं थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतका मंजू देवी के पति दिनेश चौधरी ने बताया कि महिला हर दिन की तरह आज भी खेत में काम कर रही थी। सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे बारिश होना शुरू हुआ और अचानक बज्रपात होने से हमारी पत्नी मंजू देवी की मौत हो गई। मृतका के चार बेटे दीपक चौधरी, श्वण चौधरी, विकास चौधरी, गुलशन चौधरी हैं।

बनिया विगहा पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र पासवान ने मृतक के परिजनो को कवीर अंततोष्टी के तहत सहयोग के तौर पर 3 हजार रुपए दिए। अंचलाधिकारी ने बताया कि वज्रपात से मौत को लेकर जिला पदाधिकारी के पास सूचना दिया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह ने बताया कि आपदा राशि के तहत मृतक के परिजनो क़ो चार लाख रूपए मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेगे का डीएम ने किया निरीक्षण

नवादा : डीएम कौशल कुमार ने सोमवार को सदर प्रखंड अन्तर्गत बुधौल गांव में निर्माणाधीन सरकारी भवनों का निरीक्षण किया।

डीएम ने बुधौल गांव के समीप बन रहे इंजीनियरिंग काॅलेज, केन्द्रीय विद्यालय, जिला परिवहन कार्यालय तथा जननायक कर्पूरी छात्रावास का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित संवेदकों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ ससमय कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता साहिला, भवन निर्माण के अभियंता तथा सदर एसडीओ अनु कुमार आदि मौजूद थे।

युवक की सड़क किनारे तलवार से काटकर हत्या

नवादा : जी हां ! नवादा में प्रशासन का भय अपराधियों क़े जेहन से उठता जा रहा है,  सरेआम हत्या जैसे जघन्य वारदात जिले में बदस्तूर जारी है। ताजा मामला सिरदला थानाक्षेत्र राजन पंचायत स्थित डुमरी बिगहा गांव की है जहां घर, जमीन और रास्ता के विवाद में रविवार की देर रात करीब ग्यारह बजे सड़क के किनारे भोला यादव के 22 वर्षीय पुत्र सीता यादव को तलवार से काट कर निर्मम हत्या कर आरोपी फरार हो गया है। बताया जाता है कि भोला यादव और कपिल यादव में पूर्व से ही रास्ता एवं घर का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके कारण 25 दिन पूर्व एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला बसंती देवी लड़ाई झगड़ा के दौरान घायल हो गई थी। जिसके बाद इलाज के क्रम में सदर अस्पताल नवादा ने दम तोड़ दिया था।

उस समय हत्या के मामले में भोला यादव समेत नौ लोगों क़ो नामजद अभियुक्त दूसरे पक्ष क़े कपिल यादव के द्वारा बनाया गया था। खून के बदले खून करने के फिराक में लगातार विपक्ष के लोग लगे रहे जिसकी जानकारी अभियुक्त होने के कारण थाना को नहीं दे रहे थे और सभी आरोपी गांव से फरार होकर अपने परिजनों के घर रह रहे थे। रविवार को सीता यादव घर लौटा था। जिसकी भनक लगने के बाद संध्या करीब आठ बजे नदी किनारे बाहरी चार लोगों को बुला रखा था।

बताया जाता है कि घटना के पूर्व दो बम फोड़े और तीन फायरिंग किए जाने की बात भी सामने आयी है। जिसके बाद गांव में दहशत कायम हो गया। भनक लगते हीं सड़क के किनारे झोपड़ी में सो रहे युवक ने बधार की ओर भागने का प्रयास किया तभी तलवार से प्रहार कर दिया। जिसके बाद वह खेत में गिर गया तो गर्दन पर तलवार और गड़ासा से प्रहार कर उसकी हत्या कर सभी आरोपी फरार हो गया। सूचना के बाद सिरदला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि युवक के हत्या के मामले में शैलेन्द्र यादव, रेणु देवी, शोभा देवी, महेंद्र यादव, अनोज कुमार,चंद्रिका यादव, बिनोद यादव, संजय यादव, जितेंद्र यादव, कपिल यादव, गोपाल यादव और चम्पा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

घटना के बाद सिरदला पुलिस गांव में कैंप कर रही है। युवक की हत्या क़े बाद उनके कैंसर पीड़ित पिता, माता , पत्नी और एक नन्ही सी एक वर्ष की पुत्री के समक्ष दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया है।

जानकारी हो कि बसंती देवी की हत्या से पूर्व भी झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों द्वारा सिरदला थाना में आवेदन दिया गया था।

उस समय दोनों पक्षों ने केश नहीं लड़ने का हवाला देकर गांव में ही पंचायती से मामला को सुलझाने की बात कहकर आपने दिए गए आवेदन विचार नहीं करने का आग्रह पुलिस से किया था। जिसके बाद पुनः मारपीट की घटना हुई और घायल बसंती देवी का अंततः इलाज के क्रम मौत होने के बाद बौखलाए परिजनों ने युवक की हत्या कर दी।

अनुमंडल अस्पताल रजौली बना दलालों का अड्डा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडलीय अस्पताल के इर्द-गिर्द इन दिनों बिचौलिए सक्रिय हैं। जो स्वास्थ्य सेवा की खराब स्थिति का फायदा उठाकर मरीजों को बहला फुसलाकर निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए ले जाते हैं। जहां उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने के साथ जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है।

सरकारी अस्पताल जानकर गरीब मरीज यहां इलाज कराने आते हैं। जहां पर दलालों की सक्रियता एवं सरकारी स्वास्थ्य कर्मी की मिलीभगत से निजी नर्सिंग होम में दाखिल करा दिया जाता है। जिसके कारण यह कहना गलत नहीं होगा कि सरकारी व्यवस्था सिर्फ दिखावे की रह गई है। इसके कारण गरीब जनता को निःशुल्क मिलने वाली स्वास्थ सेवा के लाभ से वंचित रहना पड़ता है। जबकी इसी कार्य के लिए तैनात आशा व जीएनएम मोटी रकम लेकर अनुमंडलीय अस्पताल के इर्द-गिर्द मंडराते अवैध नर्सिंग होम के दलालों के हाथ में मरीजों को  दे देते हैं।

जानकारी के मुताबिक अस्पताल से जाने वाले मरीज के बदले सहयोग करने वाले जीएनएम व आशा को तीन से चार साै रुपए नगद मिल जाते हैं। मरीज को उचित इलाज का लोभ देकर दलालों के द्वारा बाहर से ही निजी अस्पताल ले जाया जाता हैं। मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के निकास द्वार से एक किलोमीटर के अंतराल में करीब पांच से छह क्लिनिक संचालित है। जिनके यहां आर्थिक रूप से संपन्न लोग तो निजी क्लिनिक में इलाज कराते हैं। लेकिन नियम एवं मध्यवर्गीय परिवार इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में ही आते हैं।

फर्जी डिग्री वाले काट रहे चांदी:-

इस कार्य में कुछ फर्जी डिग्री वाले लोग भी चांदी काट रहे हैं। अनुमंडलीय अस्पताल के अगल-बगल में करीब आधा दर्जन नर्सिंग होम खुले हुए है। जिसमें मान्यता प्राप्त डॉक्टर का बोर्ड तो लगा रहता है। परंतु उनका कोई अता-पता नहीं होता है।

सूत्र के मुताबिक गंभीर ऑपरेशन वाले मरीज को निजी क्लिनिक में ले जाया करते है।उसके बाद मरीजों का दोहन चालू हो जाता है। गर्भवती महिलाओं के साथ यह कार्य बहुत पहले से ही किया जा रहा है। निम्न स्तर के मरीज को सरकारी अस्पताल में किसी तरह का प्रसव करा दिया जाता है। परंतु जैसे ही ऑपरेशन की समस्या आती है तो यह कार्य तत्काल जीएनएम कर्मी सक्षम चिकित्सालय के पास नहीं भेजकर दलालों के सुपुर्द कर देते हैं। जहां अप्रशिक्षित झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा प्रसव के अलावा ऑपरेशन तक किया जाता है। जिसके कारण कई महिलाओं को प्रसव के दौरान काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है।

कुछ दिनों पहले हुई थी कार्रवाई तो कई नर्सिंग होम हो गए थे बंद:-

कुछ समय पहले रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में जिले से आये स्वास्थ्य टीम ने दो तीन निजी नर्सिंग होम पर कार्रवाई की थी। तब कुछ निजी नर्सिंग होम ने अपना बोरिया बिस्तर बांध लिया था और कुछ दिनों के लिए फरार हो गए थे। लेकिन जैसे ही समय गुजरता गया फिर निजी नर्सिंग होम कुकुरमुत्ते की तरह उग आए हैं। अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में महिलाओं के ऑपरेशन के लिए महिला चिकित्सक नहीं है। यही कारण है कि मरीज को थोड़ी सी भी परेशानी होने पर चिकित्सक रिस्क लेना नहीं चाहते हैं और वे रेफर कर देते हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा सिविल सर्जन के द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य टीम के साथ छापेमारी करने का नियम है। उनके द्वारा टीम बनाकर भेजी जायेगी। पुनः इन अवैध क्लिनिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ड्रग इंस्पेक्टर अनिता कुमारी ने कहा छापेमारी टीम की सदस्य हूं, लेकिन जब तक सिविल सर्जन से दिशा-निर्देश जारी नहीं किए जाएंगे, तब तक हमारे द्वारा छापामारी नहीं की जा सकती।

स्वागत की करो तैयारी, 29 सितम्बर को मायके आ रही देवी दुर्गा

नवादा : हिन्दू धर्म में नवरात्र का बहुत बड़ा महत्व है। 29 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में देवी मां कैलाश पर्वत से अपने मायके धरती पर आती हैं।

खास बात ये है कि इस बार नवरात्रि पर दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। इस बार नवरात्र में सर्वार्थसिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग एक साथ बन रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सर्वार्थ सिद्धि योग बहुत ही शुभ है। इस योग में पूजा करने से कई गुना शुभ फल की प्राप्ति होगी।

नौ दिन नवरात्र :

इस बार देवी मां के भक्तों को माता की उपासना करने के लिए पूरे नौ दिन का समय मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस दौरान दो सोमवार पड़ेगा, जो बहुत ही शुभ माना जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार के दिन देवी मां की पूजा करने से कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है।

9 दिनों में 6 दिन विशेष योग :

इस बार नवरात्र के नौ दिनों में 6 दिन विशेष योग बनने वाले हैं। माना जा रहा है कि ये विशेष योग बेहद शुभ और फलदायी रहने वाला है।

विजयादशमी भी है शुभ :

इस बार नवमी 7 अक्टूबर को 12.38 बजे तक मनाई जायेगी। जबकि दशमी 8 अक्टूबर को दोपहर 2.01 बजे तक रहने वाली है। ज्योतिष के जानकारों की माने तो यह बेहद ही शुभ होगा।

कलश स्थापना :

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस बार नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। इस दिन कलश स्थापान का शुभ मुहूर्त सुबह 6.16 बजे से 7.40 बजे तक रहने वाला है। इसके अलावा जो लोग सुबह में कलश स्थापान नहीं कर पाएंगे वे दिन में 11.48 बजे से 12.35 बजे तक कलश स्थापना कर सकते हैं।

कलश स्थापना का सही तरीका :

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कलश स्थापान करने के लिए नदी की रेत का उपयोग करना चाहिए। इस रेत में जौ डालने के बाद कलश में गंगाजल, लौंग, इलायची, पान, सुपारी, रोली, कलवा, चंदन, अक्षत, हल्दी, रुपया, फूल आदि डालना चाहिए। इसके अलावा कलश की जगह पर नौ दिन तक अखंड दीप जलते रहना चाहिए।

महिलाओं में जागरूकता की कमी क़े कारण बच्चे कुपोषित

नवादा : जिला मुख्यालय नवादा के  हरिश्चंद्र स्टेडियम में मंगलवार क़ो राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन किया गया। मौके पर स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं नवादा जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, नवादा जिलाधिकारी कौशल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पोषण औऱ स्वास्थ से जुड़े अलग-अलग कई स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें शिशु अवस्थामें बच्चों क़ो कुपोषण होने से बचाने क़े कई उपायों क़ो प्रदर्शित किया गया।

सभा क़ो संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कुपोषण का मुख्य कारण है महिलाओं में अशिक्षा औऱ अज्ञानता होना। जो गर्भावस्था से लेकर नवजात शिशु क़े पालन-पोषण, रख-रखाव, खानपान आदि में कोताही बरतना। बच्चों में सही पोषण क़े लिए संतुलित आहर, फल एवं हरि सब्जियां एवं दाल आदि का सेवन, समय-समय पर जांच औऱ उसके निवारण क़े लिए दवाइयां तथा आईरन औऱ कैल्शियम की जांच से कुपोषण पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क़े कार्यों क़ो विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा बिहार सरकार द्वारा कई जनहितकारी कार्य किए जा रहें हैं। जिसे अपना कर लाभ लिया जा सकता है। नीतीश कुमार द्वारा नारी शिक्षा पर काफी खर्च किया जा रहा है। जिसका परिणति है कि महिलाओं का शिक्षा दर काफी बढ़ा है। जिसके कारण अब कुपोषण क़े शिकायत में कमी आई है।

जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती ने कहा सरकार क़े द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजना का लाभ लेकर हीं कुपोषण से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए समुचित व्यवस्था नजदीकी अस्पतालों में है। चिकित्सा परामर्श औऱ उपयुक्त संतुलित आहर जरूरी है।

मौके पर मंत्री श्रवण कुमार एवं अन्य लोगों ने मेले में लगी स्टॉलों पर जाकर विभिन्न प्रकार क़े लगाए गए स्टॉलों का मुआयना किया।

मारपीट कि घटना में दस वर्षीय छात्रा जख्मी

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के खनपुरा पंचायत स्थित परतापुर गांव में बच्चो को लड़ाई में दिलीप मिश्रा के दस वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी घायल हो गई। घटना सोमवार की  संध्या करीब छः बजे की है।

घटना के बाद दिलीप मिश्रा, पपू मिश्रा,अंकित मिश्रा, ने मिलकर 35 वर्षीय निशा देवी के घर में घुसकर मारपीट कर उनके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया।

घटना के बाद एक पक्ष दिलीप मिश्रा, और दूसरे पक्ष से निशा देवी ने अलग अलग आवेदन थाना में दिया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि दोनों का आवेदन जांच कर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। घायल बच्ची का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में किया जा रहा है। वहीं निशा देवी को भी अस्पताल में भर्ती करायागाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here