24 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

एसएसबी ने करीब एक करोड़ मूल्य के चरस व गांजा के साथ एक को दबोचा

चंपारण : बेतिया, नरकटियागंज अनुमण्डल क्षेत्र के गौनाहा प्रखण्ड स्थित एसएसबी 44 बटालियन के बलबल आउट पोस्ट के जवानों ने भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 436 से साढ़े तीन किलोमीटर भारतीय सीमा में 23 सितम्बर 2020 की रात्री 08.30 बजे एसआई बंटी सिंह के नेतृत्व में 3 किलो 700 ग्राम चरस और 6 किलो 250 ग्राम गाँजा व बाइक के साथ बिनोद शर्मा नामक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस का मूल्य ₹25,00,000/- प्रति किलोग्राम बताया गया है। ऐसे में 92 लाख 50 हजार रूपये का चरस बरामद किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गाँजा का मूल्य ₹40000/- प्रतिकिलोग्राम है, ऐसे में बरामद गाँजा का मूल्य ₹2,50,000/-है। जिस व्यक्ति से मादक पदार्थ बरामद किया गया उसकी बाइक का अनुमानित मूल्य ₹65000/- बताया गया है, जबकि सेलफ़ोन ₹500/-का बताया गया है। मादक द्रव्य के साथ गिरफ्तार बिनोद शर्मा पिता स्व. जनक शर्मा रूमड़ीटांड़, पोस्ट बिनाठी पश्चिम चम्पारण का बताया गया है। उपर्युक्त जानकारी एसएसबी 44 वीं वाहिनी के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने दी और कहा कि नेपाल से मादक पदार्थ लाने वाले व्यक्ति को सहोदरा थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है।

swatva

अवधेश कुमार शर्मा

निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन है कटिबद्ध

  • विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी शुरू

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अंतर्गत लौरिया प्रखंड में 05 लौरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल (एक-सौ छप्पन) 156 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमे (एक सौ तीन) 103 मतदान केन्द्र एवं (तिरेपन) सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। लौरिया विधानसभा क्षेत्र को दस सेक्टर में बाँटा गया है। चौहतर(74) पीसीसीपी बनाये गये है तथा एकहतर(71) भवन में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

लौरिया विधानसभा क्षेत्र में लौरिया, पकड़ी, मरहिया, कटैया, सिसवनीया, बेलवा, लखनपुर, बसवरिया, पराउटोला, मठिया, गोबरौरा,बहुअरवा, दानियाल परसौना, धोबनी, धर्मपुर, धमौरा, साठी, सिंहपुर, सतवरिया एवं बसंतपुर पंचायत शामिल है। 03 नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लौरिया प्रखंड में कुल साठ(60) मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमे चालीस(40) मतदान केन्द्र व बीस(20) सहायक केन्द्र बनाये गये है।

इन्हें तीन सेक्टर में बाटा गया है तथा अठाईस पीसीसीपी बनाये गये है तथा एकतीस भवन को चिन्हित कर मतदान केनद् बनाये गये है। इनमें छव पंचायत शामिल है। जिनमे तेलपुर, देउरवा, बगही- बसवरिया, लाकड-सिसई, धोबनी तथा गोनौली-डुमरा पंचायत शामिल है। यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी ने दी।

अवधेश कुमार शर्मा

समेकित खेती, बागवानी, औषधीय खेती एवं मछली पालन से ही किसान होंगे खुशहाल : आनंद

चंपारण : आज के दौर में बंजरिया प्रखंड का बाढ प्रभावित इलाका अब जल जमाव एवं फसल में कीड़ा लगने की समस्या से जुझ रहा है। वहीं किसान को उनके उत्पाद के निर्धारित मूल्य भी नहीं मिल रहे हैं। वैसे में समेकित खेती, बागवानी, औषधीय खेती एवं मछली पालन जैसे उत्पाद व पैदावार से किसान अपना विकास करते हुए समृद्ध हो सकते हैं।

उक्त बातें बंजरिया के ई-किसान भवन में किसान सलाहकार समिति की हुई बैठक में निर्णय के रूप में लिया गया। बैठक की शुरुआत अध्यक्ष ब्रजकिशोर पांडेय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी, प्रखंड तकनीकी मैनेजर मंतोष कुमार, एटीएम अजय कुमार, कृषि सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य आंनद प्रकाश, आलोक चन्द्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रखंड क्षेत्र में जलस्रोतों के निकासी के लिए बनें नहर, पइन और नालों को अतिक्रमण मुक्त करने तथा अतिक्रमित जलाशय, पोखर और कुआ को मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव पास हुआ। कहा कि किसी भी किसानी सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए किसान सलाहकार समिति प्रतिबद्ध रहेगी। जिसके लिए प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन में किसान सलाहकार समिति की अपना कार्यालय होगी।

जहां किसान अपने अपने पंचायतों की समस्याओं को समाधान के लिए आ सकेंगे। बैठक में मुख्य रूप से किसान सलाहकार समिति के सदस्य संतोष सिंह, राजेंद्र राम, मनोरंजन प्रसाद, राजकुमार, वकील मुखिया, रेणु सिंह, आराधना सिंह, कीम्मी कुमारी, राजकिशोर प्रसाद , श्याम सुंदर भारती सहित कृषि समन्वयक अविनाश कुमार, अभय तिवारी, शशिभूषण कुमार, शैलेश कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी –

सेंट्रल स्कूल एवं अनुमंडल कार्यालय के निर्माण के लिए नक्शा करें तैयार : डीएम

चंपारण : मोतिहारी, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बरियारपुर स्थित सरकारी जमीन का निरीक्षण कर सेंट्रल स्कूल एवं अनुमंडल कार्यालय के लिए उपयुक्त बताया। इस दौरान डीएम ने सेंट्रल स्कूल के निर्माण के लिए एवं अनुमंडल कार्यालय के निर्माण लिए नक्शा तैयार करने का निर्देश अपर समाहर्ता, डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारी को दिया। बताया कि यह जमीन एनएच के किनारे अवस्थित है, जो बहुत ही अच्छे लोकेशन पर यह जमीन है। यहां कार्यालय एवं स्कूल को काफी सुविधा होगी।

राजन दत्त द्विवेदी

पात्र वंचित परिवारों का प्राथमिकता के अधार पर बनेगा राशन कार्ड : एसडीएम

  • अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की हुई बैठक

चंपारण : मोतिहारी, समाहरणालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के प्रकोष्ट में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मोतिहारी प्रियरंजन राजू की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसमें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर चर्चा की गई तथा उपस्थित सम्मानित सदस्यों के साथ कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी के क्रम में काई भी जनता को भूख का सामना नहीं करना पड़े। इस उद्देश्य से अंतिम परिवारों तक शत-प्रतिशत संबंधित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विस्तृत परिचर्चा की गयी।

उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजू ने इस वैश्विक महामारी के क्रम में सामाजिक कार्यकत्ताओं व जनप्रतिनिधियों के सरकार से प्राप्त कई दिशा-निर्देशों को लागू कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया। वहीं विभाग द्वारा प्रदत तमाम दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही अनुरोध किया कि निर्धारित मार्गदर्शक सिद्धांत के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत छुटे हुए पात्र परिवारों को जो इस योजना से वंचित है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पहचान कराने में उनका सहयोग अपेक्षित है।

उन्हें प्रखंड में संचालित आटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड निर्गत करने के लिए आवेदन करने के संबंध में वंचित लोगों को प्रेरित किये जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम तथा अन्य दिव्यांगजनों पर भी नजर रखने की जरूरत है। उसमें से कोई सरकार की संचालित खाद्य सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में वंचित नहीं रहे। मौके पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार, सांसद बेतिया सह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के प्रतिनिधि विजय कुमार, सुगौली विधायक के प्रतिनिधि विनय कुमार, राजद जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि मनोज कुमार अकेला, जिला पार्षद अनमोल कुमार, गणेश कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

बेतिया में फ्री वाईफ़ाई जोन का निर्माण, नजरबाग पार्क में युवाओं को “फ्री ओपन जिम” की मिलेगी सुविधा : सभापति

चंपारण : बेतिया, बेतिया नगर परिषद स्थित नज़रबाग पार्क में युवाओं के लिए “फ्री ओपन जिम सेंटर” बनाने और शहर के शैक्षिक, वाणिज्यिक और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल को “फ्री वाईफ़ाई जोन” में शामिल किया जाएगा। उपर्युक्त जानकारी सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने दी।

उन्होंने बताया कि बेतिया को मॉडल सिटी के रूप में विकसित करने की योजना है। उपर्युक्त सुविधा बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट, पुलिस ऑफिस, व्यवहार न्यायालय से होकर सर्किट हाउस तक बहाल करने की योजना है।

अन्य सार्वजनिक महत्व के क्षेत्रों को फ्री वाईफ़ाई जोन के रूप में विकसित करने की योजना का प्रारूप कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय के स्तर से सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह व अभियंता सुजय सुमन की टीम को तैयार करने को तत्पर है। सभापति श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आगामी 25 सितंबर 2020 को नप बोर्ड की सामान्य बैठक में पार्षदगण उपर्युक्त प्रारूप पर विचार करके निर्णय लेंगे।

सभापति ने बताया कि बोर्ड का आधा से अधिक कार्यकाल पूरा हो चुका है। हमारी योजना ऐसी है कि हमारे वर्तमान बोर्ड के प्रत्येक सदस्य पुनः निर्वाचित होकर अगली बोर्ड के सदस्य बने। इसको ध्यान में रख कर हम सड़क, बिजली, पेयजल, व्यवस्थित जल निकासी और आधुनिक सुख-सुविधाओं को व्यवस्थित रूप से विस्तार देकर 2 वर्ष तक जारी रखने वाले हैं।

श्रीमती सिकारिया के अनुसार नज़रबाग जैसे “ओपन जिम सेंटर” की सुविधा नगर परिषद क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क तथा निकट भविष्य में ही विकसित किये जाने वाले शहीद स्मारक पार्क, उत्तरवारी पोखरा तथा गुलाबबाग के चिल्ड्रेन पार्क में उपलब्ध करायी जायेगी। बकौल श्रीमती सिकारिया प्रथम चरण में ‘ओपेन जिम’ की शुरुआत नजरबाग पार्क एवं ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क से की जाएगी। ओपन जिम का निर्माण कराने व दीवारों और ग्रिल घेरा पेंटिंग व पहुंच पथ, पाथ-वे की मरम्मती का अंतिम निर्णय शुक्रवार 25 सितंबर 2020 की बोर्ड की बैठक में लिए जाएंगे।

अवधेश कुमार शर्मा

मंडल कारा में बंद कैदी की मौत, जेल प्रशासन ने बताया मानसिक रूप से था बीमार

  • शर्ट का फंदा लगाकर किया आत्महत्या : कारा प्रशासन

चंपारण : बेतिया, जिला मुख्यालय बेतिया स्थित मंडल कारा में कैदी की मौत। बेतिया मण्डल कारा सूत्रों की माने तो जेल में बंद एक कैदी ने आत्महत्या कर लिया है। जिसका शव लीची के पेड़ में लटका मिला। इसपर प्रश्न यह कि मण्डल कारा प्रशासन बंदियों की सुरक्षा के प्रति उदासीन है। मण्डल कारा के जेलर ने की पुष्टि काफी विलंब से किया जबकि पत्रकार परेशान रहे, उन्हें खबर तो मिल गयी, अलबत्ता पदाधिकारी बयान देने से कतराते रहे।

उन्होंने बताया कि मार्च महीना से चोरी के आरोप में मंडल कारा में बंद कैदी ने मंगलवार की सुबह लीची के पेड़ में शर्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मण्डल कारा में मृत व्यक्ति के संबंध में बताया गया है कि बेतिया नगर थाना क्षेत्र के दरगाह मोहल्ला निवासी बसीर अंसारी का पुत्र शम्स अंसारी है। जिसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को कारा प्रशासन ने सौंप दिया है।

मण्डल कारा प्रशासन की माने तो ने बंद कैदी मानसिक रूप से बीमार रहा है। उल्लेखनीय है कि जेल प्रशासन ने बताया है कि इसके पूर्व भी एक कैदी ने आत्महत्या किया, जेल प्रशासन ने बताया था कि कई दिनों से मानसिक रूप से बीमार रहा। इस बावत प्रबुद्ध भारतीय सुजय प्रकाश पाण्डेय ने कहा है कि क्या बेतिया जेल मानसिक रोगीयो के लिए है क्या? क्योंकि जब कोई कैदी मरता है तो पदाधिकारी उसे मानसिक रोगी बना डालते है।

अवधेश कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here