आरा मिल से छः जुआड़ी गिरफ्तार
नवादा : जिले के वारिसलीगंज पुलिस को रात्री उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब वह एक फरार अपराघी की तलाश मे छापेमारी करने निकली तो गौरक्षणी के समीप कृष्णापुरी के एक आरा मिल से छः जुआड़ी को गिरफ्तार कर उसे नवादा न्यायालय भेज दिया।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए वारिसलीगंज इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि एक बन्द आरा मील में कुछ लोगों का जुआ खेलने की भनक लगी। त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस उक्त स्थल पर भेजा गया। जंहा काफी नाटकीय तरीके से रात्री में छापेमारी कर शैलेश सिंह,राजन कुमार,नवादा सामान्य शाखा के कर्मी मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू,मुंशी कुमार सहित छः लोगों को 66,580 रुपए व 13 तास के बंडल को जब्त किया गया है। सभी आरोपी को नवादा न्यायालय भेज दिया गया।
दीपावली को लेकर कुछ जगहों से जुआ खेलने की सूचना मिल रही है। पुरी जानकारी मिलते ही वैसे स्थल पर छापेमारी किया जाएगा। किसी भी सूरत में अवैध धंधा चलने नही दिया जायेगा।
जानकारों की मानें तो पुलिस देर रात्री अपराधी को पकड़ने की टोह में निकली थी। उक्त आरा मील में पहले से ही जुआ व शराब की पियाकी चल रही थी। जिसके कारण उक्त स्थल पर शोर-शराबा हो रही थी। शोर-शराबा सुन पुलिस ने अपना जाल तो बिछा दिया जंहा दर्जनों जुआरी व शराबी मौजूद थे। परन्तु अंधेरा का लाभ उठाकर कई जुआड़ी व शराबी भागने में सफल रहे।
अकबरपुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा
नवादा : लोक शिकायत से जुड़े मामले में गैर हाजिर रहने और प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर अकबरपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
रजौली अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने प्राप्त परिवाद का निपटारा करते हुए एसपी व जिलाधिकारी से इसकी अनुशंसा की है। साथ ही निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन, पटना को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। थानाध्यक्ष पर लोक शिकायत के मामलों के प्रति उदासीनता, शिथिलता, कर्तव्यहीनता और असहयोग का आरोप है।
क्या है मामला :
दरअसल, अकबरपुर थाना क्षेत्र के बालाबिगहा निवासी बिंदु देवी ने अकबरपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी, इस मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर महिला ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई थी।
जिसके आलोक में 23 जुलाई को नोटिस भेजकर प्रतिवेदन मांगी गई थी, जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया। फिर दूसरा नोटिस 31 अगस्त को भेजा गया। पुन: तीसरा नोटिस 27 सितंबर को भेजा गया। बावजूद थानाध्यक्ष का कोई जवाब नहीं आया।
वाद की कार्रवाई कुल पांच तिथियों में चली। लेकिन थानाध्यक्ष किसी भी तिथि में न तो उपस्थित हुए और न ही उनका कोई प्रतिनिधि। कोई प्रतिवेदन भी नहीं दिया गया।
फलस्वरूप थानाध्यक्ष के असहयोग के कारण परिवाद का निपटारा नहीं हो सका। फलत: अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कार्रवाई की अनुशंसा की। बता दें इसके पूर्व रोह सीओ के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जा चुकी है।
राशि के अभाव में बैंक में लगा ताला
नवादा : राशि के अभाव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक नरहट प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा में ताला लटक गया है। ऐसे में निकासी का काम ठप हो गया है। दीपावली को ले रूपये निकालने को ले सुबह से ही लोगों की भीड़ बैंक के पास लगी है लेकिन राशि नहीं रहने के कारण बैंक में ताले लगे हैं।
बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर से ही बैंक में राशि समाप्त होते ही लोगों को कल आने का भरोसा दिलाया गया था। सुबह बैंक का ताला खुलने के पहले ही लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। प्रबंधक ने भीङ देख बैंक का ताला न खोलने का निर्णय लिया।
एक बजे राशि आने का इंतजार करते बैंक कर्मचारियों की आंखें पथरा गयी। हालांकि अबतक राशि आने का इंतजार किया जा रहा है। बैंक में ताले लटकने से ग्राहकों की परेशानी बढी हुई है। दूसरी ओर अपनी राशि रहते राशि नहीं मिलने से त्योहार पर बुरा असर पङ रहा है।
दीपावली व छठ पूजा को ले एसडीओ ने की बैठक
नवादा : अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर अनु कुमार की अध्यक्षता में छठ पूजा समिति के साथ बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक मुख्य रूप से लक्ष्मी पूजा, चन्द्रगुप्त पूजा एवं छठ पूजा से संबंधित है। पर्व त्योहार के अवसर पर शहरों की एवं छठ घाटों की साफ-सफाई करने की उचित व्यवस्था की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धनतेरस के दिन शहरों में भीड़ के कारण जाम की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए जगह-जगहपर नाका लगाने का निर्देश दिया गया। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस विभाग के संबंधित थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह को निर्देश दिया गया कि वे तत्परताके साथ इसका पालन करेंगे साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्काउटगाइड के छात्रों का भी मदद लिया गया है। स्काउट गाइड के द्वारा भीड़-भाड़ वाले जगहों पर नियंत्रण करने का जिम्मा दिया गया है।
बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पर्व त्योहार के अवसर पर बिजली की स्थिति ठीक रखें साथ ही बिजली से संबंधित कोई घटना घटित होनेपर त्वरित गति से निष्पादन की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ में चोर उचक्कों पर कड़ी नजर रखने के लिए सादे लिवास में प्रशासनिक तंत्र को लगाया गया है।
उन्होंने जिला के सभी नागरिकों से आवाहन किया कि आपसी सहयोग से भी साफ-सफाइ में मदद करें। नगर परिषद द्वारा पूरे शहरों में साफ-सफाई अभियान चलाकर करेंगे तथा ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जायेगा।
लक्ष्मी पूजा, चित्रगुप्त पूजा एवं छठ पूजा के अवसर पर जगह-जगह मूर्ति की स्थापना भी की जायेगी, जिसके लिए पूजा पंडाल को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। साथ ही मूर्ति विसर्जन निश्चित जगह पर की जायेगी। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। लाउडस्पीकर एवं जुलूश के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि घाटों पर रोशनी का उचित प्रबंध की जायेगी। सभी पूजा समिति के अध्यक्ष से उन्होंने कहा कि पूजा के अवसर पर प्रशासनका सहयोग करें ताकि विधि-व्यवस्था कायम रखी जा सके। खासकर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाहनों के परिचालन पर विभिन्न रूटों का गठन किया गया है। ताकि भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सके। बैठक में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, पूजा समिति के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।