24 नवंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

सदर अस्पताल में ब्लड की पूर्ति के लिए लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

सारण : छपरा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी ने ब्लड बैंक में ही ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जिसमें 11 लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक में आवश्यक ब्लड ग्रुप के ब्लड की कमी हो गई थी जिसके बाद रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों को इसकी जानकारी मिली और काफी कम समय में सदस्यों ने यहां ब्लड डोनेशन कैंप का निर्णय लिया और ब्लड बैंक में 11 यूनिट ब्लड देकर रक्त की कमी को पूरा कर दिया।

ब्लड डोनेशन कैंप में क्लब के अध्यक्ष रोट्रैक्टर आजाद ने भी रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान जीवनदान हैं लिहाजा सभी लोगों को जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे और रक्तदान करने वाले लोगों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया।

swatva

इस मौके पर रोट्रैक्टर सचिव सन्नी प्रकाश सिंह, मो शहजाद, इबरान अली, संकेत रवि, शशि भूषण, अजय कुमार राय, अली अहमद, आदर्श, अमित कुमार सहित कई रोट्रेक्ट कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया और रक्तदान के महत्व से लोगों को अवगत कराया।

शिक्षा व्यवस्था को ले 29 को आमरण अनशन करेंगे कुशवाहा

सारण : छपरा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला इकाई के द्वारा शहर के रामनगर स्थित शिव वाटिका उत्सव भवन व पार्टी के कार्यकर्ता शिवजी महतो के आवास पर बिहार सरकार की शिक्षा नीति तथा शिक्षा में सहयोग नहीं करने व छात्रों के भविष्य के साथ की जा रही खिलवाड़ को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार ने एक प्रेस संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जब केंद्र में शिक्षा मंत्री थे तब उन्होंने बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य करना प्रारंभ किया था। लेकिन, बिहार सरकार के असहयोग में अब तक वह सारे कार्य अधूरे रह गए।

एक तरफ भारत सरकार जहां किराए के भवन में 450 छात्रों को पढ़ाने की मान्यता दे रखी है। वहीं अपने भवन में उसने पंद्रह सौ छात्रों को पढ़ने की व्यवस्था कर रखी है। जिसको लेकर बिहार के लगभग 30 ऐसे विद्यालयों में भवन नहीं है। लगभग प्रत्येक विद्यालय में 1000 से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं। इस तरह के बिहार सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी 29 नवंबर से शिक्षा को लेकर आमरण अनशन करने की बात कही गई।

वहीं इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह कुशवाहा ने बताया कि एक तरफ बिहार सरकार अपनी मांगों को रखती है कि 50 प्रतिशत छात्र बिहारी होंगे जोकि भारत सरकार ने मान ली बावजूद भी शिक्षा में हो रहे गिरावट को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अपने आंदोलन के तरफ कदम रखी है। ताकि समाज में शिक्षा के लेकर सुधार हो तथा अगली पीढ़ी इससे वंचित नहीं हो सामाजिक शिक्षा में विकास को लेकर इस तरह का आयोजन पार्टी करने जा रही है।

वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह, छात्र संघ विनोद कुशवाहा, प्रदेश सचिव राजबल कुशवाहा, प्रदेश महासचिव डॉ गणेश प्रसाद, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ गरखा प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, संजय सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष एकमा प्रखंड विश्वास कुमार शर्मा, नगर अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ सुखदेव महतो, उमेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी पूर्णमासी प्रसाद यादव, श्याम नारायण सिंह, मनोज कुमार अधिवक्ता प्रकोष्ठ इमरान खान तथा काजल पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पेड़ काटने व भूमि विवाद में महिला सहित चार घायल

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र के अरदेवा गाँव में पेड़ काटने व भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये है। घायल महिला शिवजी सिंह की पत्नी मीना देवी की स्थिति गंभीर है, जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है। इस संबंध में दोनों पक्षो से आठ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

प्रथम पक्ष से शिवजी सिंह ने राजेश कुमार सिंह, ब्रजेश सिंह, सोनू कुमार सिंह एवं रामदेव सिंह को अभियुक्त बनाया गया है। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोग उसके खेत का पेड़ काट रहे थे मना करने पर मारपीट करने लगे तथा इन्हें बचाने आई उनकी पत्नी मीना देवी को सोनू कुमार तलवार से मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया।

वही दूसरे पक्ष सोनू कुमार सिंह ने चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें शिवजी सिंह, धीरज सिंह, चुलबुली कुमारी एवं मीणा देवी को अभियुक्त बनाया गया है। इनका आरोप है कि ये लोग अपने हिस्से की जमीन में पेड़ काट रहे थे। जिसको लेकर उक्त लोग मारपीट किए है। इस कांड में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए ब्रजेश कुमार सिंह एवं सोनू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पिपरा गाँव से बिजली की तार हुई चोरी

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र के पिपरा गाँव में रखे बिजली के तार को ठेकेदार द्वारा रखे गए  मानव बल द्वारा ही चुरा लिया गया है। जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी को 40 हजार रुपए की क्षति हुई है।

इस सम्बंध में तरैया जेई धर्मवीर कुमार ने स्थानीय थाने में उक्त  मानव बल भलुआ मर्दन निवासी श्यामबाबू सहनी पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जेई ने बताया कि पिपरा गाँव मे पूर्व मुखिया के घर के समीप 1.5 किलोमीटर तक का तार रखा था जिससे राजधानी गाँव मे ढुलाई के दौरान उक्त मानव बल द्वारा चोरी कर बेच दिया गया है। जिससे विभाग को 40 हजार की क्षति हुई है।

25 नवंबर से शुरू होगा क्रिकेट लीग

सारण : छपरा सारण जिला क्रिकेट संघ की बैठक अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें 25 नवंबर से शुरू होने वाले लीग प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की गई।  लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार सिंह करेंगे।

विशिष्ट अतिथि गुरुकुल के निदेशक संजीव कुमार सिंह होंगे। इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ के सभी अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, ददन गिरि, सचिन कुमार, राजेश कुमार, कैसर अनवर, हिमांशु शर्मा, ऋषभ सुरेश, प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे। उद्घाटन मैच छपरा एकेडमी रेड और त्रिशूल परसा ब्लू के बीच खेला जाएगा।

जनता दरबार में भूमि विवाद का हुआ निपटारा

सारण : छपरा रिविलगंज थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर शनिवार को प्रखंड में चल रहे भूमि  विवाद का निपटारा किया गया। अंचल पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्षो से छह लोगों के बीच जमीनी विवाद का मामला चल रहा था, जिसे जमीनधारकों द्वारा बताने पर रिविलगंज थाना परिसर में बुलाकर जमीनी विवाद की निपटारा  की गई। इस मौके पर प्रखंड बिकास पदाधिकारी राजू कुमार, अंचल पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा, पुलिस पदाधिकारी के अलावा दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बाबा मयंकेस्वर नाथ मंदिर में प्रसाद का हुआ वितरण

सारण : छपरा बलराम सेना के तत्वधान में बाबा मयंकेस्वर नाथ मंदिर मौना सांढा रोड छपरा में मंदिर कमिटी के सहयोग से खिचड़ी का प्रसाद का वितरण किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष् धर्मेन्द्र कुमार साह, जिला अध्यक्ष् वीरेंद्र साह, मुखिया सुग्रीव प्रसाद, राजेश प्रसाद, प्रदीप प्रसाद गुप्ता, मंदिर कमिटी के शिवनारायण प्रसाद, सुपन कुमार, जितेंद्र कुमार, बनटी कुमार, नारायण प्रसाद, विनोद कुमार व अन्य बलराम सेना के राष्ट्रीय संयोजक डॉ0 दीनदयाल कुमार, अधिवक्ता, प्रदेश अध्यक्ष् श्री संतोष कुमार, जिला महामंत्री गिरधारी प्रसाद, विकाश पदाधिकारी वीरेंदर प्रसाद, मिडिया प्रचार प्रसार रत्नेश कुमार, ब्याहुत कोषाध्यक्ष गोविन्द कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी मुरारी प्रसाद व अन्य शामिल हुए और सभी ने तन-मन-धन से सहयोग किया और इस भंडारा कार्य में लगे तमाम अधिकारियो का धन्यबाद डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता ने दिया।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर भाजपा ने मनाई ख़ुशी

सारण : छपरा भाजपा मंडल अध्यक्ष रामानंद सिंह की अध्यक्षता में महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनाए जाने को लेकर दरियापुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए मिठाइयां बांटी तथा सरकार बनाए जाने को लेकर खुशी जाहिर की। वही इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश ओझा, अनिल सिंह, अजय गिरी, ओम प्रकाश सिंह, सतीश कुमार, राजेश कुमार, विनोद भगत, शिव कुमार राय, मुकेश सिंह, संजय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताड़ के पत्ते से बने सामग्री की लगेगी खादी मॉल में प्रदर्शनी

सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड में नाबार्ड के सहयोग से कई दर्जनों महिलाओं को प्रशिक्षित कर ताड़  के पत्ते से बनाए जाने वाले सामग्रियों का प्रदर्शन पटना स्थित बिहार खादी मॉल में लगाया जाएगा। मॉल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि ऐसे नाबार्ड द्वारा बनाए गए मोबाइल कवर, लंच बॉक्स, ड्राई फूड बॉक्स, चटाई जैसे वस्तुओं को पटना खादी मॉल में स्टॉल लगाकर बेचा जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सरकार की तरफ से उद्योग विभाग और बैंकों के तरफ से दिए जाने वाले सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।

 डॉक्टर पर हुए हमले में, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सात गिरफ्तार

सारण : छपरा पिछले दिनों प्रखंड के बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी एपी गुप्ता पर  हमले को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 7 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। जिसमें एक अभियुक्त राम मोहन रस्तोगी सहित चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अब्दुल सलाम, उमर मियां, राजू मियां, नूरानी मियां, शहनाई मियां, सद्दाम उर्फ सोनू शेरखान, लाल मोहम्मद, लुकमान नामजद हुए थे। जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार की। वहीं इस घटना को लेकर स्वस्थ विभाग संगठन में जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवा देना ठप कर दिया था। जिस को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी की। जिसके बाद  प्रशासन ने मध्यस्था कि फिर चिकित्सा सेवा में पुनः डॉक्टरों ने सेवा देना प्रारंभ कर दिया।

शतप्रतिशत मतदाता सत्यापन करनेवाले बीएलओ हुए सम्मानित

सारण : छपरा जिले के कई पंचायतों में लगभग दर्जनों बीएलओ को मतदाता सत्यापन कार्य चुनाव आयोग के मापदंडों के अनुसार मोबाइल ऐप के माध्यम से शतप्रतिशत सत्यापन कार्य को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।

जिसमें अनिल कुमार, रामावती सिंह, अशोक कुमार साह, कन्हैया राम, दिग्विजय गुप्ता, राजकुमार राय, नीरज कुमार, कृष्णा बैठा, शंभूनाथ, अंसारी, बृजेश पांडे, नीरज कुमार आदि शामिल रहे। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह के सम्मानित कार्यों को लेकर जिले के सभी शिक्षकों तथा इस कार्य में लगे पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here