Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

24 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाईक जब्त

नवादा : बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है। ताजा मामला जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र का है। यहां झारखंड निर्मित देशी शराब के साथ पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही बिना नंबर वाली एक बाइक को भी जब्त किया है।

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर बुंदेलखंड थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार की देर शाम पुलिस अवर निरीक्षक शालिग्राम झा गीतांजलि होटल के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से 2 व्यक्ति आ रहे थे। लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर वापस लौटने लगे। तभी पुलिस बल ने बाइक सवारों का पीछा कर उनको पकड़ लिया। पुलिस ने देशी  शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया और शराब जब्त किया।

पुलिस को शराब तस्करों के पास से एक बैग देशी शराब बरामद हुआ है। वहीं, तस्करों की पहचान राहुल कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई है। दोनों रजौली के सिराडोर के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि उनके पास से मिली शराब से भरे बैग को जब्त कर लिया गया है। साथ ही बताया कि जांच के बाद तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट मामले में सात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सिमरकोल गांव में हुए मारपीट की घटना को लेकर शनिवार को रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

सिमरकोल निवासी विजय प्रसाद यादव ने थाने को आवेदन देकर गांव के ही सुचित प्रसाद यादव, राजू कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, आलोक कुमार, आरोग कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है।

थाने को दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि 22 नवंबर की दोपहर वह अपने खलिहान में काम कर रहा था। तभी उक्त सभी लोग वहां आए और उसके साथ गाली- गलौज करते हुए मारपीट की। उक्त लोगों ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर मारा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद घायल विजय प्रसाद यादव ने थाने को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि मारपीट को लेकर घायल द्वारा आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजगीर-बोधगया राजमार्ग पर हंडिया मोड़ के समीप ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। घटना शनिवार की दोपहर बाद की है।

इस घटना में पंचेया निवासी निर्मला देवी, रामजी, हंडिया निवासी सरस्वती देवी, यशोदा देवी व उर्मिला देवी के अलावा काशीचक थाना के सरकटी निवासी शशिभूषण सिह जख्मी हो गये। सभी घायलों को इलाज कराने के लिए नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया। घटना के बाद चालक वाहन को लेकर भागने मे सफल रहा।

बताया जाता है कि सभी लोग नारदीगंज बाजार से ऑटो से हंडिया पंचेया गांव जा रहे थे। तभी हंडिया मोड के समीप वाहन अचानक पलट गई जिससे उसपर सवार लोग जख्मी हो गये।

घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड पड़े और उन्हें नारदीगंज सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया।

पॉश मशीन के माध्यम से दिसंबर से खाद्यान्न होगा वितरण : एसडीएम

नवादा : वारिसलीगंज प्रखंड के डीलरों व अधिकारियों की मनमानी से उपभोक्ताओं को मिल रही राशन किरासन  में हो रही लूट को रोकने के लिए सरकार द्वारा पॉश मशीन के माध्यम से राशन किरासन वितरण करने का निर्णय लिया है।

सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार एक दिसंबर से प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलरों को पॉश मशीन के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन की राशन उपलब्ध कराना है। लगातार तीन दिनों से प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में प्रखंड के जनप्रतिनिधियों  डीलरों को पॉश मशीन के माध्यम से अनाज व राशन वितरण करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। शनिवार को एसडीएम अनू कुमार ,जिला आपूर्ति प्रबंधक सुनील कुमार सिन्हा, डीएसओ अर्चना भारती की उपस्थिति में प्रखंड कार्यालय में चल रहे प्रशिक्षण में उपस्थित सभी डीलरों व अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक दिसंबर से हर हाल में राशन किरासन वितरण करने की व्यवस्था किया किया जाय। कहा गया कि आबंटित मशीन के माध्यम आधार कार्ड व अंगूठा लगाकर वितरण करने से राशन किरासन वितरण में पारदर्शिता आएगी।

डीलरों को संबोधित करते हुए एसडीओ अनू कुमार ने बताया कि किसी भी तरह की खराबी या परेशानी की बहानेबाजी नहीं करनी है। किसी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क कर उसका समाधान ढूंढ ले। मौके पर सभी डीलरों को पॉश मशीन उपलब्ध करा दिया गया।

बैठक में बताया गया कि शनिवार से प्रतिदिन दो पंचायत के डीलरों को पोस मशीन चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए टेक्नीशियन उपलब्ध रहेगा। जिसके लिए प्रथम दिन पेंगरी और बरनावा पंचायत के डीलर को प्रशिक्षित किया जाएगा।

गांव में शहर जैसी चिकित्सा होगी उपलब्ध

नवादा : काशीचक गांव में शहर जैसी बेहतर चिकित्सा उपलब्ध होगा। उक्त बातें डॉ धनंजय ने शाहपुर चौक पर प्राइवेट हॉस्पिटल का शुभारंभ करने के बाद कहा। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती गांव में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ छोटे-छोटे बीमारियों के लिए भी कई किलोमीटर जाकर चिकित्सा कराना पड़ता है अब अस्पताल के शुभारंभ होने से आम लोगों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और कठिन से कठिन बिमारी का इलाज घर में हो जाएगा।

इसके पूर्व अस्पताल का उद्घाटन डॉ धनंजय कुमार व नारदीगंज मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवाश्रय कुमार चंचल ने किया ।हॉस्पिटल खुलने से क्षेत्रवासियों में खुशी है। शाहपुर के ग्रामीणों ने बताया कि शाहपुर चौक पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है जोकि इलाज नहीं होने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती थी। ऐसे शाहपुर चौक पर हॉस्पिटल खुल जाने से लोगों में खुशी है।

शाहपुर ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों से दर्जनों बार हॉस्पिटल खुलवाने का मांग किया गया था लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने डॉक्टर धनंजय कुमार से अपनी बातें रखी थी तब उन्होंने सहमति जताई और हॉस्पिटल खुलवाने का संकल्प को पूरा किया।

कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ : प्रदीप

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के मधेपुर गांव स्थित ग्राउंड में जनता दल यूनाइटेड  प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर विशेष चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश राय ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए छोटे मांझी ने कहा जदयू है तो हर कार्य मुमकिन है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है लेकिन विकास के नाम पर ठगी की जा रही है। मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ है।

उन्होंने कहा वर्ष 2005 के पहले काशीचक के कई गांव सड़क से जुड़ा हुआ नहीं था। मुख्यमंत्री नीतीश जी के नेतृत्व में हमने वैसे गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया था। नीतीश ने हर घर बिजली घर घर नल जल और नाली गली जैसी योजनाओं को संचालित कर नितिश ने हमारी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है। अब हमें उन्हें काम का मजदूरी देकर उनका हाथ मजबूत करेंगे। तभी सभी जगहों पर विकास हो पाएगा। उन्होंने कहा नीतीश अच्छे कार्य कर कुशल शासक बनकर दिखाया।

उन्होंने कहा कि  1 सप्ताह  का समय  दीया  गया है जिसके अंदर  पंचायत स्तर पर  कमेटी का गठन कर प्रपोजल बनाकर प्रदेश को भेजा जाएगा। वक्ताओ ने अपनी अपनी वक्तव्य प्रस्तुत किया तथा आगामी 15 दिसंबर होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन का भी न्योता दिया।

मौके पर संगठन प्रभारी  संजय कुमार सिंहा, आरती सिन्हा विपिन कुमार, तरुण कुमार, रामाशीष पासवान,उदय चौधरी, अभय शंकर धीरज, सच्चिदानंद सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुर्य मंदिर प्रांगण में हुआ पौधरोपण

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड के मधेपुर गांव स्थित भगवान सुर्य देव के मंदिर परिसर में पूर्व विधायक प्रदीप कुमार ने पौधरोपण किया।  मौके पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर शुभ अवसर पर आप सभी लोग 55 पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए जैसे जल जरूरी है वैसे ही वृक्ष भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा वृक्ष लगाने को लेकर कई योजनाएं संचालित किया जा रहा है।  सरकार द्वारा संचालित जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गांव में पौधारोपण किया गया है।

नीर निर्मल परियोजना के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

नवादा : ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल पीने को लेकर नीर निर्मल परियोजना द्वारा रजौली पूर्वी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में जागरूकता रैली निकाली गई।

नीर निर्मल परियोजना के रजनीश रंजन के नेतृत्व में निकाली गई इस जागरूकता रैली में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने लोगों से शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल करने की अपील की। शुद्ध पेयजल पीने को लेकर नारों को बुलंद किया। शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल करने से संबंधित विद्यालय में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर आने वाले बच्चों को नीर निर्मल परियोजना द्वारा सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

रजनीश रंजन ने बताया कि नीर निर्मल परियोजना द्वारा ग्राम संपर्क अभियान के तहत 18 से 24 नवंबर के बीच विद्यालय स्तर पर प्रभातफेरी, जागरूकता रैली, शुद्ध पेयजल आपूर्ति से संबंधित जानकारी देने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

नीर निर्मल परियोजना के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया में प्रधान शिक्षक अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।

मौके पर शिक्षक अजित कुमार, अशोक कुमार, मो राशिद, आशीष कुमार, सुनील कुमार,  प्रहलाद कुमार चौधरी, मीना कुमारी, संजू देवी आदि उपस्थित थे।

नाली से पुलिस ने बरामद किया विदेशी शराब

नवादा : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की बहार हैं। शराब कारोबारी अजब गजब तरीके शराब छुपाने और लाने के आपना रहे है। इसका उदाहरण आज 23 नवंबर को नवादा के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र में देखने को मिला। शराब तस्कर शराब को नाली में छुपा कर रखा था। पुलिस ने जब दो शराब करोवारी को गिरफ्तार किया तब शराब छुपाने के तरीके का पता चला।

शराब तस्करों ने नाली में विदेशी शराब को छुपा रखा था। इसे चित्र में देखा जा सकता है। बुंदेलखंड पुलिस ने नाली से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतल बरामद की है। दोनों शराब तस्करों से अभी  पूछताछ कर रही है। थानाधयक्ष इफ्तेखार आलम थान बुंदेलखंड ने उपरोक्त जानकारी दी है।

सरपंच संघ की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड सरपंच संघ की बैठक रविवार को अरूण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवारा में आयोजित की गयी। अफसाना खातुन के आवास पर आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी।

उपस्थित सरपंचों का मानना था कि थानाध्यक्ष को बिहार सरकार व जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश का अनुपालन अबतक नहीं होने से छोटे छोटे मुकदमों का अनावश्यक बोझ न्यायालय पर बढ़ता जा रहा है। खाद्यान्न वितरण की तिथि निर्धारित होने के बावजूद न तो खाद्यान्नों का सही समय पर उठाव हो पा रहा है न ही वितरण। एक भी अधिकारी द्वारा दुकान की जांच तक नहीं की जा रही है।

किसानों की भूमि जमाबंदी में कर्मचारियों द्वारा छेड़छाड़ किये जाने से भू विवाद की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है। यहां तक की बिचौलियों पर रसीद काटने की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। शराब बंदी की पकङ मिली पङ जा रही है। सूचना के बावजूद तस्करों पर कार्रवाई नहीं किये जाने से मनोबल बढता जा रहा है। सरपंचों ने मामले की जांच की मांग जिला प्रशासन से की है। बैठक में लिए गये प्रस्ताव की प्रति जिला प्रशासन को भेजी गयी है।

मौके पर जिला अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह,  देवी, दिलीप सिंह, सविता देवी, वालेश्वर पासवान, राजेश कुमार, महेश राम समेत कई सरपंच मौजूद थे।