24 नवंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

जेएनयू छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का भारतीय मित्र पार्टी ने किया विरोध

मधुबनी/पटना : भारतीय मित्र पार्टी ने पटना गांधी मैदान कारगिल चौक पर जेएनयू में छात्रों के साथ 20 तरीके से सरकार ने लाठीचार्ज कराया। दिव्यांगों के ऊपर भी हमला कराया यह भारत के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ।

किसी की सरकार में मोदी का सबका साथ सबका विकास यह नारा एक झूठा और एक जुमला है। मोदी जी यदि इस देश में किसी का साथ दे रहे तो सिर्फ उद्योगपति क्या कॉर्पोरेट घरानों के लिए वह लोग काम कर रहे हैं। अमित शाह जी कहते हैं, जेएनयू कॉलेज के अंदर आतंकी पलते हैं।

swatva

देश के टुकड़े के नारे लगता है, तो अमित शाह जी सत्ता आपकी है। आपका सीबीआई है। आपकी पुलिस है। यानी हिंदुस्तान के जितने भी सरकारी संस्थान है, वह सब के सब आपके हैं। आपकी सरकार के अधीन है, और उसके बाद यदि इस तरह की देश की राजधानी दिल्ली में नारा लगता है और उस उसके बाद आप उस अपराधियों को पकड़ने में असफल है तो इसका मतलब है क्या आप की सरकार फ्लॉप है या आप एक साजिश के तहत से विद्यार्थियों का भविष्य खराब करने के लिए कन्हैया कुमार जैसे एक होनहार नेता का आपने कैरियर खराब किया खत्म करने का काम किया क्योंकि एक उदाहरण आपके गुजरात से भी है।

हार्दिक पटेल उसने एक रैली विशाल क्या निकाली आपने उसके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा ला दिया तो आपकी मंशा साफ नजर आती है आपसे कोई ज्यादा आगे निकले यह आपको कतई बर्दाश्त नहीं यूपी में जिस तरीके से किसानों के ऊपर यूपी पुलिस ने लाठीचार्ज किया उन किसानों का कसूर क्या था वह अपने जमीन का मुआवजा ही तो मांग रहे थे सरकार से किसानों की आय दोगुनी के बदले में उन्हें दोगुनी लाठियों से स्वागत किया भारतीय मित्र पार्टी का यह आंदोलन आज से शुरू हुआ है और जब तक आंदोलन नहीं रुकेगा जब तक के देश के अंदर बेहतर शिक्षा मुफ्त बेहतर स्वास्थ्य मुफ्त और अन्नदाता किसानों को बिजली पानी सरकार मुफ्त जब तक नहीं करती तब तक भारतीय मित्र पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार महिला सेल की अध्यक्ष श्रीमती बीना देवी रामजतन महतो प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह पटना जिला अध्यक्ष बृज बिहारी यादव मोहम्मद चांद नूरेन गोपाल कुमार तिवारी लव कुमार सिंह सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कुशवाहा के आमरण अनशन को सफ़ल बनाने के लिए हुई बैठक

मधुबनी : केंद्रीय विद्यालय खोले जाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे विरोध के खिलाफ रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा आमरण अनशन किए जाने की घोषणा हुई है जिसे सफल बनाने के लिए आज रविवार को एक बैठक की गई। मधुबनी रालोसपा जिला कार्यालय मे जिला अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक मे राज्य के गरीब एवं साधारण परिवार से आने वाले बच्चों के लिये खोले जाने वाले केंद्रीय विद्यालय का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे विरोध के खिलाफ रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आगामी 26 नवम्बर को आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया है उसको सफल बनाने के लिये विस्तार से चर्चा हुई।

बिहार मे राज्य सरकार के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों मे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की स्थापना हेतु अनेक तरह की सुधार की जरूरत है।

रालोसपा ने शिक्षा मे  सुधार हेतु एक नारा भी दिया है ‘शिक्षा सुधार वरना जीना बेकार’ लोगो को जागरूक कर रही है। समाज के सभी सामजिक ,राजनीतिक , बुद्धिजीवीयो , गुरुजनों , पत्रकारो एवं आमजनों से भी रालोसपा ने इस अभियान मे सहयोग की अपील की है।

MSU ने मिथिला अधिकार के लिए निकाली रैली

मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने एकदिवसीय मिथिला अधिकार रैली का सफल आयोजन टॉवन क्लब मैदान मधुबनी में सफलतापूर्वक किया गया। रैली की अध्यक्षता मधुबनी जिलाध्यक्ष सुमित सिंह ने किया। वहिं मंच का संचालन सागर नवदिया ने किया मुख्य वक्ता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि आज इस मैदान में हज़ारों की संख्या में नौजवान विकसित मिथिला की परिकल्पना के साथ एकजुट हुए हैं।

पिछले पांच सालों से मिथिला के गाँव गाँव में जाकर हमलोगों के संगठन के विचारधारा मिथिलावाद को जन जन तक पहुँचाने का काम किया है। हमें याद है वो दिन जिस दिन हम मिथिला में बंद पड़े चीनी मिल आंदोलन को लेकर व्यपक आंदोलन से संगठन की नींव रखी थी साथियों पिछले पाँच सालों में हमने राज्य और केंद्र के सत्ता के समक्ष मिथिला के विकास हेतु विभिन्न तरीके से अपनी मांगो को रखने का काम किया लेकिन बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जो मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं होने की बात करते हैं वो केवल आज तक मंच तक सीमित रहा है यह व्यवस्था मिथिला के अस्तित्व को स्वीकार तो करता है लेकिन इसको पलायन मात्र में धकेलने का काम किया है बाढ़ से हर साल मिथिला सैकड़ो साल पीछे जा रहा है।

प्रदेश प्रवक्ता शशि अजय झा ने कहा कि यह संकेत मात्र सत्ता के लिए काफी है कि हम पूरे मिथिलावासी अब जग चुके हैं तथा अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी मिथिला के सांस्कृतिक राजधानी मिथिला से कर रहे हैं। अपने अध्यक्षीत संबोधन में जिलाध्यक्ष सुमित सिंह ने कहा कि हम मधुबनी के तमाम कार्यकर्ता अध्यक्ष महोदय के इस राजनीतिक निर्णय का स्वागत करते हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में महिलाओं की भी काफी भागीदारी रही।

चार दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे चौकीदारों की कोई नहीं ले रहा सुध

मधुबनी : समाहरणालय स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास चौकीदार दफादार कर्मचारी संघ, मधुबनी के द्वारा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गरेड़ी के नेतृत्व में 20 नवंबर से ही अपनी मांगो के समर्थन में  अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए है। लेकिन सूचना के बाद भी अभी तक इनकी सुधी लेने कोई पदाधिकारी नही पहुंचे है।

किसी पदाधिकारी के द्वारा उनकी सुध नहीं लेने से संघ के सदस्यो ने अब उग्र आन्दोलन एवं सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि अब हमारें पास करो या मरो के सिवाय कोई चारा नही है।

जिला समाहर्ता को दिये गये आवेदन मे इन्होंने सेवा निर्बित चौकीदार दफादार के बचे हुये आश्रितों को नियुक्त करने, चयन किये गये आश्रितों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने एवं शैक्षणिक योग्यता नियुक्ति हेतु आठवी उतीर्ण प्रावधानो को जोड़ने की मांग की है।

15 दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण में चार जिले के स्वयंसेवक ले रहे भाग

मधुबनी : नेहरू युवा केंद्र मधुबनी के तत्वावधान में चार जिलों का राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जयनगर प्रखंड के क्लबों एवं जागृति मंडलों से मुलाकात किया गया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए सोहैल जफर ने बताया कि 15 दिवसीय इस कार्यक्रम में चार जिलों के स्वयंसेवक भाग ले रहे है। यह कार्यक्रम मधुबनी जिले के नरार स्थित ट्रेनिंग कॉलेज ‘डाइट’ में चल रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत आज जयनगर प्रखंड के विभिन्न क्लबों एवं जागृति मंडलों से मुलाकात किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में आए हुए प्रशिक्षु मौजूद रहे।

प्राथमिक शिक्षक संघ ने DEO कार्यालय में दिया धरना

मधुबनी : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में आज रविवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मधुबनी द्वारा वरीय वेतनमान, एसीपी-1 एवं एसीपी-2 में किए गए भारी अनियमितता में सुधार हेतु धरना दिया।

संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण यादव एवं प्रधान सचिव महादेव मिश्र के नेतृत्व में शिक्षकों का समूह अपनी मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

प्रधान सचिव ने बताया की आज के धरने, घेराव एवं प्रदर्शन के बारे मे पूर्व से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया था। किन्तु जिला शिक्षा पदाधिकारी की संवेदनहीनता देखिये वें गायब रहे। कार्यालय आये ही नही। जब तक शिक्षको की लंबित मांग नही मान ली जाती है, एवं मांग मानने का पत्र निर्गत नही किया जायगा, आन्दोलन अनवरत जारी रहेगा। धरना व घेराव कार्यक्रम मे जिला से लेकर अंचल तक के सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर भाजपा कार्यालय में मना जश्न

मधुबनी : महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने की खुशी में भाजपा जिला कार्यालय में जश्न मनाया गया। नगर भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को जमकर जश्न मना। महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडनवीस के नेतृत्व में भाजपा-एनसीपी गठबंधन की सरकार के बन जाने की खुशी में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर की अध्यक्षता में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में दोबारा भाजपा गठबंधन की सरकार बन जाने पर शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा सरकार जनता के हित में बहुमत मिलने के बाद काम करेगी। जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने बताया कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी 105 विधायकों के साथ महाराष्ट्र की जनता ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित किया है, जो एनसीपी के विधायक दल के नेता अजीत पवार के 54 विधायकों के साथ इस सरकार को राज्यपाल ने शपथ ग्रहण करवाया है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार स्थाई एवं स्थिर रहते हुए किसानों के हितों को सर्वोपरि रखेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह राज्यमंत्री अमित साह के साथ कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल और सार्थक नेतृत्व की सराहना की एवं सभी नेताओं को साधुवाद दिया। इस कार्यक्रम में महामंत्री देवेन्द्र कुमार यादव, सुनील कुमार मिश्र, संजीव कुमार बादल, कुशेश्वर प्रसाद कुशवाहा, मनोज कुमार मुन्ना, सुबोध चौधरी, अरुण कुमार सिंह, अजय प्रसाद, सक्सेना सिंह, चंदन कुमार राम आदि शामिल रहे।

पॉश मशीन उन्मुखीकरण का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन

मधुबनी : बिस्फी प्रखण्ड परिसर के टीपीसी भवन में पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन उन्मुखीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की।

इस ट्रेनिंग में जनप्रतिनिधि, डीलरों पंचायत समिति ने भाग लिया। इस प्रखंड कार्डीनेटर मनीष कुमार यादव ने पाॅश मशीन के बार में जानकरी दी। बिस्फी प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली  द्वारा बताया गया कि यह एक  महत्त्वपूर्ण मशीन है। सरकार की ऐसी व्यवस्था है, कि परिवार के किसी भी एक सदस्य जिसका आधार से लिंक है। पाश्चात्य मशीन के जरिये खाद्यान्न का उठाव कर सकता हैं। यह व्यवस्था जनवरी 2020 तक लागू है।

इस कार्यशाला में एमओ दिनेश धारी, मो इस्राइल, अब्दुल राजिक, शिवशंकर यादव, विनोद कुमार सहनी, समिति सदस्य मो० इसराइल, उदय यादव, नथुनी यादव, अताउर रहमान, मो० खुर्शीद आलम, एवं अन्य लोगो ने भाग लिया।

ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर में  एक घायल

मधुबनी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के चानपुरा मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार में आ रही स्कोर्पियो और ट्रक की टक्कर हो गयीं। जिसमें स्कोर्पियो का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के मुताबिक बालू से लदा ट्रक बसैठ से त्रिमूहान की ओर जा रहा था और स्कॉर्पियो उसी दिशा से बसैठ की ओर आ रही थी, जहां कृषि विज्ञान केंद्र के पास दोनो वाहनों में टक्कर हो गयीं। जिसमें स्कॉर्पियो का चालक व रानीपुर निवासी अजय राय घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए दरभंगा भेज दिया गया। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयीं, जहां पुलिस स्थल पर पहुंच जांच और कार्रवाई में जुट गयीं है।

सूत्रो के अनुसार ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर ली है। घटना के बाद स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है।

मोर्निंग वाक ग्रुप ने किया पौधरोपण कार्यक्रम

मधुबनी : जयनगर शहर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा प्रत्येक सप्ताह पौधरोपण का कार्यक्रम किया जाता है। इसी कड़ी में इस रविवार को जयनगर बस्ती के दुर्गामंदिर के परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया।

इस अवसर पर जयनगर बस्ती पंचायत के मुखिया पति अनिल सिंह ने कहा कि  मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए। वे उनके मित्र हैं, जो सुख-दुख में उनकी मदद करेंगे और हमें सब को एक वृक्ष तो अवश्य लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा लगभग छह महीनों से यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है, जो पर्यावरण के संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य है।

इस अवसर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के टीम ने कहा कि यह पौधारोपण कार्यक्रम हमलोग के द्वारा बीसवां सप्ताह से किया जा रहा है। इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा पेड़ हमलोगों के लिए जीवन के लिए बहुत जरूरी है। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।

इस अवसर पर जयनगर बस्ती पंचायत के मुखिया पति अनिल सिंह, वार्ड सदस्य वार्ड 12 के राज कुमार झा उर्फ सोनू झा, उपेंद्र साह, विवेक कुमार, सुमन कुमार, उपेंद्र नायक, पप्पू कुमार राय, संतोष कुमार शर्मा, अरुण झुनझुनवाला, नवल किशोर, प्रशांत झा, दीपक सिंह, लक्ष्मण यादव, अतुल कुमार झा, पप्पू कुमार पूर्वे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

जीवन दीप अस्पताल में दृष्टि पर्व की सिलवर जूबली की तैयारी पुरी

मधुबनी : जीवन दीप अस्पताल में 30 नवंबर से 02 दिसंबर तक निशूल्क मोतियाबिंद आयोजन किया जाएगा। दृष्टि पर्व के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर विशेष सेवा की तैयारी को लेकर जीवन दीप अस्पताल के सभागार में समीक्षा बैठक हुयी। जिसकी अध्यक्षता अस्पताल के परियोजना निदेशक विमल मस्करा ने किया।

इस बैठक में 30 नवम्बर से 2 दिसंबर तक होने वाली निशूल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के रूप रेखा पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अस्पताल के अध्यक्ष अरूण जैन, सचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि पिछले 25 वर्षो से अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्थानीय प्रायोजक के सौजन्य से करीब 10 हजार मरीजों का निशूल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करता आ रहा है। इस बार दृष्टि पर्व वृहद रूप से मनाने का विचार किया गया। जो सिलवर जूबली कार्यक्रम के रूप में होगा।

इस बैठक में प्रयोजक गिरधारी सरार्फ, सरदार कृपाल सिंह,कलकत्ता के चौधरी होजियरी के प्रतिनिधि शैलेश शर्मा, प्रभाष झा समेत किशोर कला मंदिर के सदस्य उपस्थित थे।

संस्था के निदेशक विमल मस्करा ने बताया कि ऑपरेशन ख्याति प्राप्त नेत्र शल्य चिकित्सक के द्वारा किया जाऐगा। रोगियों के रहने, दवा, ऑपरेशन, लैंस निशूल्क रहेगी।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here