प्रेमिका से मिलाने गए युवक की हत्या, शव बरामद
सारण : छपरा परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पौजी परसा गांव निवासी विनोद राय का पुत्र रोशन कुमार को परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की प्रेमिका के साथ बात करते हुए प्रेमिका के घर वालों ने देख लिया। इस पर प्रेमिका के परिजनो ने लाठी डंडे से उस युवक को पीटते हुए गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद गांव के ही चौरा में फेंक दिया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दिया। तथा प्रेमी के पिता के लिखित शिकायत दिए जाने के बाद प्रेमिका सहित पांच को नामजद बनाते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच में जुट गई।
लियो क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान
सारण : छपरा अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण दिन प्रतिदिन जरूरतमंदों के लिये रक्तदान के माध्यम से मसीहा बनती जा रही है। इसी कड़ी में जरूरत पड़ने पर स्वयं लियो क्लब के सदस्य सोनू ने कुछ देर के लिये काम छोड़कर सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज को रक्तदान कर उनकी जान बचाई।
पीआरओ आलोक गुप्ता ने बताया कि रक्तदान महादान है हमारी निरंतर प्रयास जारी है रक्त के कारण न जाएं जान किसी भी व्यक्ति का आप भी आगे आए और रक्तदान करे और समझदार युवा बने जाबांज युवा रक्तदान करते हैं। इस रक्तदान के बाद सोनू ने कहा कि एक रक्तदान आपको जरूरतमंद के लिये भगवान बना देता है, कि आप स्वयं को कमजोर ना समझे, एक कदम आगे बढ़ाएँ, रक्तदान करें, अच्छा लगता है। इस पावन मौके पर मुख्य रूप से क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, पीआरओ लियो आलोक गुप्ता, लियो पिन्टू गुप्ता एवं लैब टेक्नीशियन धर्मवीर जी मौजुद थें उक्त जानकारी लियो क्लब के ऊर्जावान पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।
नहाने के क्रम में युवक गंगा नदी में डूबा, खोज जारी
सारण : छपरा डोरीगंजथाना क्षेत्र केचिरान्द स्थित बंगला घाट पर नहाने के दौरान एक 22 वर्षीय स्थानीय युवक को गंगा नदी में डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है। शव की खोजबीन जारी है, स्थानीय बंगला घाट युवक के कपड़ा से परिजनों द्वारा पहचान की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डु कुमार मांझी नामक 22 वर्षीय युवक घर से लगभग 11:30 बजे नहाने के लिए निकला था घर नहीं लौटने पर बंगाली घाट के पश्चिम बंगला घाट पर खोज बीन करते हुए पहुंचे तो युवक की कपड़ा घाट पर मिलने से पहचान की गयी। युवक स्थानीय चिरांद दीघी गांव के कृष्णा मांझी का पुत्र बताया गया है। शव को नदी में खोजबीन की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो पाया था। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि शव की खोजबीन जारी है।
पिकअप वैन व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल
सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेथवालिया गांव के समीप पिकअप वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना का कारण गाड़ियों का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। घायलों के बारे में बताया जा रहा है कि आर्केस्ट्रा पार्टी की टीम पिकअप वैन पर सवार थी। इस सड़क दुर्घटना की जाँच पुलिस कर रही है।
थियोसोफिकल सोसायटी ने प्याऊ का किया उद्घाटन
सारण : छपरा शहर स्थित नगरपालिका चौक के समीप अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था थियोसोफिकल सोसायटी ने तपती धूप व लू को लेकर निशुल्क प्याऊ का काउंटर लगाया। जिसमे राहगीरों को ठंडा पानी पिलाया जायेगा। वही इस अवसर पर संस्था के जिला सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहां की नर में नारायण मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा है। जिसको लेकर संस्था सभी राहगीरों के लिए यह प्याऊ सेवा आरंभ की है।
दो पक्षों में विवाद, पुलिस सहित कई घायल
सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के भूईगांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर झड़प हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद अन्य पुलिस बलों को स्थिति नियंत्रण के लिए बुलाया गया। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस कैंप कर स्थिति को संभाली। वहीं घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें जय मंगल महतो, विजय महतो, सुनैना देवी, चंदर महतो सहित कई घायलो का इलाज चल रहा है।
सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण
सारण : छपरा सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा के औचक निरीक्षण सोनपुर प्रखंड के नया गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर केवल गार्ड पाया गया। जिसके बाद सिविल सर्जन ने पदस्थापित डॉक्टर से संपर्क की तथा स्टोर की चाभी मंगवा कर निरीक्षण किया। वही मौके पर ग्रामीणों ने अधिकारी को देखकर उप स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहे अनियमितता की शिकायत करते हुए बताया कि यहां बीपी जांच का पैसा लगता है। सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाएं डॉक्टर नर्स मिलकर बाहर बेच देते हैं। जिसके बाद सिविल सर्जन ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि दोषी अधिकारियों कर्मचारियों सहित नर्स पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
दुकान का ताला तोड़ चोरों ने नगदी सहित कीमती सामान उडाए
सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के मनोज शाह की दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने 40,000 हजार नगद सहित लगभग 20,000 हजार कीमत की खाद्य सामग्री चोरी कर ली। वहीं घटना के बाद दुकानदार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की। जबकि दूसरी घटना में 45,000 हजार नगद सहित 10,000 हजार के सामान की चोरी हो गई। जिसकी सूचना दुकानदार सर्प देव राय ने स्थानीय थाने में दी, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।