24 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

चिरैया में पेयजल संकट, लोगों ने एसएच-83 किया जाम

नवादा : सतत सुखाड़ की मार झेल रहे जिले के वारिसलीगंज प्रखंड में भीषण गर्मी व बारिश की कमी के कारण भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी गांव में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है।

पेयजल संकट से जूझ रहे ठेरा पंचायत के चिरैया गांव की अनुसूचित टोला के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने पेयजल की मांग को लेकर खाली बर्तनों को सड़क पर रखकर वारिसलीगंज-बरबीघा स्टेट हाईवे 83 पर चिरैया गांव के समीप आवागमन अबरुद्ध कर दिया। सड़क जाम करने में ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। करीब 5 घंटा से अधिक समय तक सड़क पर जाम का नजारा देखने को मिला। जिस कारण वारिसलीगंज-बरबीघा आने जाने वाले दर्जनों यात्री व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लग गई। यात्री वाहनों को अन्य बैकल्पिक मार्गो से चालक गंतव्य तक ले जाते देखा गया।

swatva

सड़क जाम की सूचना बाद वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंसपेक्टर विनोद कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी शंभू चौधरी जाम स्थल पर पहुंचकर पानी समस्या के समाधान के लिए सड़क जाम कर रहे नाराज ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन प्यासे लोग तत्काल टैंकर मंगाकर पानी उपलब्ध कराने की मांग पर अड़े रहे। फलतः अधिकारियों द्वारा पीएचईडी के अधिकारियों से बात कर पानी से भरा टैंकर व गांव में खराब हो चुके चापाकल को मरम्मत कराने के लिए मिस्त्री को बुलाया गया। तथा जल्द ही नल जल योजना का कार्य करा लेने का आश्वासन के बाद जाम हटवाया गया। मौके पर वार्ड सदस्य संजय रविदास ,मासे देवी, रिवर देवी ,मंजू देवी, तुसी देवी ,मारो देवी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

गांव में नहीं हुआ है नल जल का कार्य ठेरा पंचायत की चिरैया गांव में दो वार्ड हैं जिसमे वार्ड एक 1 व 2 शामिल है। वहां किसी भी वार्ड में जल नल योजना का कार्य संपन्न नहीं हुआ है। गांव में लगे अधिकांश चापाकल का जल स्तर नीचे चले जाने के कारण फेल हो चुका है। गांव वालों की शिकायत है कि कुछ माह पहले जल नल योजना के लिए दोनों वार्ड पंचायत में चयनित था। जिसके लिए नल जल योजना का कार्य कराने के लिए प्लांट भी गांव में लाया गया। लेकिन किसी कारणवश संवेदक प्लांट उठाकर कहीं अन्यत्र लेकर चला गया। जिस कारण दलित व पिछड़ा बाहुल्य इस गांव के ग्रामीण अधिकारियों के प्रति गुस्से में हैं। जाम हटवाने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी को ग्रामीणों का गुस्सा का सामना करना पड़ा।

नलकूप विभाग द्वारा करवाया जाएगा नल जल का कार्य

जाम स्थल पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी शंभू चौधरी ने बताया कि जिस वार्ड में नल जल का कार्य नहीं कराया गया है ।उस वार्ड में नल जल का कार्य पूरा कराने के लिए नलकूप विभाग को जिम्मा सौंपा गया है। विभाग के अधिकारियों से हुई बातचीत के आधार पर बताया कि 28 मई को गांव में नलकूप गाड़ने के लिए टेंडर निकाला जाएगा। उम्मीद है जून के प्रथम सप्ताह में गांव वासियों की पानी की समस्या दूर हो जाएगी।

बता दें राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के लागू होने के बाद इस वर्ष पीएचईडी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल की मरम्मती कार्य नही किया जा रहा है। फलतः जिस टोले में नल जल का कार्य नहीं हो सका है वहां की सुबिधा बिहीन आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में दिन व दिन जल संकट बढ़ता जा रहा है। तालाब आहार सूखने से सबसे ज्यादा परेशानी पशु पालकों को हो रही है।

शोषित‌ समाज दल राज्य समिति की बैठक कल

नवादा : लोकसभा चुनाव की समीक्षा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर शोषित समाज दल बिहार प्रांतीय समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से रजौली प्रखंड क्षेत्र के तारगीर के हनुमानगढ़ में आयोजित की जायेगी जिसमें दल के प्रांतीय समिति के पदाधिकारियों समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनी राम शास्त्री भी शामिल होंगे।

उक्त जानकारी दल के संसदीय समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रो॰ उमाकांत राही ने दी है। प्रो॰ राही ने बताया कि कल ही दल के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद का तारगीर (रजौली) में शहीद दिवस भी मनाया जायेगा, इस बाबत तैयारी की जा रही है। प्रो॰ राही ने बताया कि द्वारिका प्रसाद को 1999 में पलामू के कसमार पसहर में डॉ अंबेडकर की जयंती‌ मनाने के क्रम में मंच से खींचकर हत्या कर दी गयी थी।

बिजली का तार टूटकर दुकानदार पर गिरा, हुई मौत

नवादा : जिले के पकरीबरांवा बाजार आजाद मुहल्ला में बिजली का तार टूटकर गिरने से दुकानदार की मौत मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

बताया जाता है कि शंभु दास के दुकान का लाइन पिछले पन्द्रह दिनों से खराब पङा था। सुबह बिजली मिस्री को बुलाकर लाइन ठीक कराने के बाद जैसे ही मिस्री गया तार टूटकर दुकानदार पर गिर पड़ा जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंची वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी ने परिजनों को सांत्वना दी तथा जिला प्रशासन से आश्रित् को पर्याप्त मुआवजा देने का अनुरोध किया। थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। घटना के बाद बाजार वासियों में हङकंप कायम हो गया है।

चुनाव आयोग और इवीएम के घालमेल से जीती भाजपा : शास्त्री

नवादा : शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनी राम शास्त्री ने लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत का कारण चुनाव आयोग और इवीएम का घालमेल बताया और कहा कि विपक्षी दलों के शिकायत और अनुरोध को चुनाव आयोग एक साजिश के तहत ठुकराता रहा जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।
शोषित नेता प्रो॰ उमाकांत राही की अध्यक्षता में आयोजित शहीद द्वारिका प्रसाद के शहादत दिवस पर वे शनिवार को रजौली प्रखंड क्षेत्र के हनुमानगढ़ -तारगीर में मुख्य अतिथि के पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शोसद पिछले 47 साल से जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करता आ रहा है, जिसमें द्वारिका प्रसाद, जगदेव प्रसाद, लक्ष्मण चौधरी समेत सैंकड़ों शोषित‌ शहीद हो गये , जेल भेजे गये , चुनाव में साजिश के तहत हराये गये फिर भी हम न तो हताश हैं और न निराश हैं। श्री शास्त्री ने कहा कि मोदी‌ सरकार द्वारा पिछड़े दलितों की‌ हकमारी की जा‌ रही है‌। पर पिछड़े दलितों को अभी समझ में नहीं आ रहा‌ है‌ जो चिंता का विषय है। दल के प्रदेश अध्यक्ष उषा शरण ने कहा कि नीति, सिद्धांत और‌ कार्यक्रमों को लेकर संघर्ष करते रहे हैं । देश नीतियों से चलेगा नेताओं से नहीं।
अर्जक संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने कहा कि शहीद द्वारिका प्रसाद अर्जक संघ के प्रचार प्रसार में पूरा जीवन लगा दिया पर 8 मई 1999 को पलामू के पसहर कसमार में डॉ अंबेडकर की जयंती मनाते समय मंच से खींचकर राजनीतिक साजिश के तहत द्वारिका बाबू‌ की हत्या कर दी गयी। उन्होंने अर्जक संघ की शिक्षा नीति को अमल में लाने की मांग सरकार से की है। समारोह को अन्य लोगों के अलावा दल के राज्यमंत्री‌ रामबिलास प्रसाद, उमेश पटेल,मथुरा प्रसाद अकेला, केदारनाथ भाष्कर,धर्मेन्द्र कुशवाहा,अशोक कुमार, स्वर्गीय सियाराम महतो आदि ने भी द्वारिका प्रसाद के कार्यकलापों की चर्चा की और शोषित‌ समाज दल की नीतियों और कार्यक्रमों को जन जन पहूंचा कर शोषित‌ की सरकार बनाने तक संघर्ष करते रहने का संकल्प दोहराया।

पीडीएस का अनाज किसान का निकला

नवादा : नवादा जिले में पकरीबरावां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक झरझरी पर पीडीएस का अनाज कालाबाज़ारी के लिये ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई और त्वरित करवाई करते हुए मुख्यालय के राइस मोड़ पर एक झरझरी पर लदे लगभग 14 बोरी गेहूं को बरामद कर थाना लाया। जब्त आनाज की जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारीं संतोष कुमार को दी गई। जानकारी मिलते ही थाना आकर अनाज की जांच के क्रम में बताया कि यह अनाज किसान का है। ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है।
इस दौरान उन्होंने जनवितरण दुकान का भी जांच किया जंहा पंजी स्टॉक से मिलाया गया तो सही पाया गया। इस बाबत एमओ ने बताया कि कुछ लोग अपने लाभ के चक्कर मे गलत मैसेज फैलाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। पूरे प्रखंड में खाद्यान्न दिवस प्रारम्भ है। मामला चाहे जो हो इस मामले को लेकर प्रखंड के अन्य डीलरों में हड़कम्प मची हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here