मिथिला परिधान पाग चादर ड्रेस कोड में हो शामिल
दरभंगा : मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कुलाधिपति कार्यालय को पत्र के द्वारा दीक्षांत समारोह में मिथिला परिधान पाग चादर को ड्रेस कोड के रूप में लागू करने की आग्रह की है। इस मांग को लेकर इनलोगों ने तीन दिनों से भूख हरताल रखी है। कल शाम को इनके साथ कुलसचिव कार्यालय में अध्यक्ष छात्र कल्याण एवं कुलानुशासक की वार्ता हुई। सहमति बनी की विश्वविद्यालय राजभवन को हमारी मांगों को अग्रसारित करते हुए पत्र लिखेगी तो भूख हरताल समाप्त हो जाएगा। आज राजभवन को भेजे गए पत्र की प्रति के साथ उप कुलानुशासक, अध्यक्ष छात्र कल्याण, सीसीडीसी तथा महाविद्यालय निरीक्षक कला बनिज्य धरना स्थल पर जाकर हर्ताल समाप्त करने की अपील की परन्तु उन्होंने हरता ल समाप्त नहीं की। विश्वविद्यालय पुनः उनलोगो से अपील करती है कि विश्वविद्यालय के सकारात्मक पहल पर अपना आंदोलन स्थगित करें।
ललित नारायण मिथिला विश्वाविद्यालय अग्रणी : कुलपति
दरभंगा : विश्वविद्यालय के सभाकक्ष में परीक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ संवाद करते हुए कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों में लना मिथिला विश्वविद्यालय अग्रणी है। इसका मुख्य कारण है सत्र का नियमित होना। इसमें परीक्षा विभाग की अहम भूमिका है। लगातार परीक्षाएं आयोजित हो रही है। परिक्षार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं किंतु कर्मचारियों की संख्या उसी अनुपात में घटते जा रहे हैं फिर भी हमने 15 मई को स्नातक तृतीय खंड परीक्षफल प्रकाशित कर इतिहास रच दिया है। चुनौती है इसे भविष्य में भी कायम रखने की। इस कार्य के लिये परीक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी सहित कर्मीगण बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल ने कहा कि परीक्षा विभाग निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। कार्यप्रणालियों में भी काफी सुधार आया है। आवश्यकता है छात्रों की समस्याओं को न्यूनतम करने की। मुझे आशा है कि आनेवाले दिनों सह भी संभव हो जायेगा। कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि परीक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों के अथक परिश्रम का प्रतिफल रहा नवम दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक आयोजित होना। हमें चाहिए कि हम इस मापदंड को बनाए रखें। वरिष्ठतम कर्मी उमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि परीक्षा विभाग सदैव अपने पदाधिकारियों के निर्देश के अनुरूप कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम में उपपरीक्षा नियंत्रक द्वितीय डॉ उमेश कुमार दास, उपपरीक्षा नियंत्रक तृतीय डॉ आनंद मोहन मिश्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परीक्षा नियंत्रक प्रो.अशोक कुमार मेहता तथा धन्यवाद उपपरीक्षा नियंत्रक प्रथम प्रो. अरूण कुमार सिंह ने किया। अंत सभी कर्मचारियों को दीक्षांत समारोह में बेहतर कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
एबीवीपी ने समस्याओं पर किया प्रधानाचार्य का ध्यानाकर्षण
दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीएम विधि महाविद्यालय दरभंगा इकाई द्वारा राकेश कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से मिलकर कुछ समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करवाया। महत्वपूर्ण मांगे इस प्रकार है। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति अविलंब किया जाए। छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान रखा जाए। महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों का प्रवेश वर्जित किया जाए। क्योंकि यह छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ी हुई है और कोई भी छोटी सी चूक एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। महाविद्यालय परिसर में आवारा पशु सदैव विचरण करते रहते हैं जो किसी भी समय छात्रों को घायल कर सकते हैं। अतः छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए, इस अवसर पर अभाविप महाविद्यालय अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि एलएन. एमयू. की एकलौती विधि महाविद्यालय को अबतक उपेक्षित किया जाता रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सदैव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीएम विधि महाविद्यालय की समस्याओं को सदैव उठाते रही है और छात्र हित मे इसका समाधान करवाई है। इसी के मद्देनजर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य से मिलकर हम यहाँ के समस्या से अवगत करवाये, प्राचार्य का रुख भी इस समस्याओं को लेकर सकारात्मक रहा उन्होंने जल्द इन समस्याओं की समाधान की बात कहें। इस अवसर पर संजय कुमार, ज्योत्स्ना कुमारी, अलका कुमारी, दीपक कुमार के साथ अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मुरारी ठाकुर