भाकपा ने मनाया ‘भगत सिंह शहादत दिवस’
सारण : अखिल भारतीय नौजवान संघ एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की छपरा नगर परिषद की ओर से शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह का 89 वां शहादत दिवस श्याम देव नगर, भगवान बाजार में भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम भगत सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह को वरीय कम्युनिस्ट नेता चूल्हन प्रसाद सिंह, शिक्षक नेता सुरेंद्र सौरभ, छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, भाकपा नगर परिषद के सचिव सुरेश वर्मा, नौजवान संघ के जिला संयोजक दिलीप वर्मा, ट्रेड यूनियन नेता जवाहरलाल मिश्रा, कलामुद्दीन साहब, दूधनाथ सिंह, देवेंद्र पांडे आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने भगत सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमें भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए भगत सिंह के रास्ते पर चलने का संकल्प लेना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी क्योंकि आज के भारत में अमीर—गरीब की खाई चौड़ी हो गयी है और बेरोजगारी चरम पर है। देश में कृषि संकटग्रस्त है, मजदूर बेहाल हैं। केंद्र एवं राज्य में स्थापित सरकार संप्रदायवाद को बढ़ावा देकर देश के संविधान एवं धर्मनिरपेक्षता पर खतरा पैदा कर दी है। ऐसे में भगत सिंह के विचारों को अपनाकर संघर्षरत हो जाना समय की मांग है।
मढ़ौरा में दो पक्षों के बीच मारपीट में छह जख्मी
सारण : छपरा जिलांतर्गत मढ़ौरा थाना के नौतन गांव में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। दोनों पक्षों से 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। प्रथम पक्ष से नंदु राम ने नौतन निवासी राम प्रकाश महतो, ओम प्रकाश महतो, हरेन्द्र महतो, मुन्ना महतो एवं रंजन महतो को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाल-गलौज करने एवं लाठी-डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष के ओम प्रकाश महतो ने रवि राम, अजय राम, नन्दु राम, निवटन राम, आरके मंडल, जितेन्द्र राम आदि को घातक हथियार से मारपीट करने के मामले में आरोपित किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस जांच कर रही है।
डीएम ने की शहरी क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा
सारण : छपरा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शहरी क्षेत्र में बिजली, पानी, सफाई, सड़क, वेंडिंग जोन आदि से संबंधित कई मुद्दों पर अधिकारियों से बातचीत की गई। इस दौरान चल रहे कार्यों की समीक्षा हुई तथा कार्यों में गति लाने की बात कही गई। इसमें जिला स्कूल मैदान में बने पार्क के निर्माण होने के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर उसे चालू करने की बात कही गई। वहीं डोर टू डोर सफाई और सड़क किनारे लगी लाइट की व्यवस्था पर भी चर्चा करते हुए उसे दुरुस्त करने का आदेश डीएम ने दिया। दिन में जलने वाली लाइट पर भी ध्यान देने की बात उन्होंने कही। वहीं जेल के समीप एकता भवन के पास तथा कई स्थानों पर साफ सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन सभी जगहों पर प्रतिदिन सफाई कार्य सुनिश्चित करें। जल नल योजना के तहत शहर में बिछाए गए पाइप लाइनों के बाद सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
7 को युवा ब्राह्मण चेतना मंच मनायेगा परशुराम जयंती
सारण : युवा ब्राह्मण चेतना मंच छपरा की एक बैठक छोटा तेलपा पुलिस लाइन स्थित पं संजय कुमार पाठक उर्फ बुलाकी बाबा के आवासीय परिसर में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 7 मई को भगवान परशुराम जयंती मनाने का निर्णय लिया। मंच के जिलाध्यक्ष पं0 हरेराम शास्त्री ने कहा कि इस वर्ष परशुराम जयंती पर 25 विप्र बटुकों का निःशुल्क यज्ञोपवित संस्कार मंच के द्वारा होगा। वहीं श्री शास्त्री ने कहा कि भगवान परशुराम जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष परशुराम जयंती पर कई राजैनतिक व गैरराजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा होगा। पं0 शास्त्री ने कहा कि 7 मई को छपरा की धरती पर हजारों हजार की संख्या में ब्राह्मण अपने पारम्परिक परिधान में होंगे और जय परशुराम के नारे के साथ परशुराम जयंती मनायेंगे। इस बार का परशुराम जयंती अद्वितीय होगी। इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय संयोजक डाॅ सुभाष पांडेय, पं0 अंजनी कुमार मिश्र, विमलेश तिवारी, कमलेश मिश्र, श्यामसुंदर मिश्र, मनीश पांडेय, रजनीष उपाध्याय, शशिप्रकाश मिश्र मनोज, मनोज पाठक, अनुरूद्व पाठक, मुरारी पाठक, सर्वेष पाठक, तुफानी पाठक, सहित सैकड़ों ब्राह्मण उपस्थित थे।
डीएम के आदेश पर अगलगी प्रभावितों को दी गई राशि
सारण : छपरा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में घटी अग्नि कांड की घटना मैें पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर सहायता राशि पहुंचाई जाए। इसमें 19 मार्च को अमनौर के धर्मपुरा जाफर में 27 परिवारों को 9800 रुपया प्रति परिवार और पॉलिथीन सीट दी गई। उसी तरह इसुआपुर में 22 मार्च को अगलगी में प्रभावित लोगों को सहायता दी गई तथा 23 मार्च को गड़खा के मुरादपुर में अगलगी में प्रभावित 38 परिवारों को कैंप लगाकर सहायता राशि तथा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
सदर अस्पताल परिसर में युवक से छिनतई
सारण : छपरा सदर अस्पताल परिसर में उस वक्त अचानक अफरा—तफरी मच गई जब सलेमपुर निवासी शंभू नाथ सिंह के पुत्र आदर्श कुमार को कुछ युवक अचानक बुरी तरह पीटने लगे। मौके पर भगवान बाजार के सब इंस्पेक्टर जमुना प्रसाद के पहुंचने के बाद मोटरसाइकिल छोड़कर सभी युवक भागने में सफल रहे। जबकि घायल आदर्श कुमार का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। जहां फर्द बयान में आदर्श ने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मोहल्ले के चार युवकों द्वारा हरदम मुझसे पैसे का तगादा किया जाता है। जो भी पास रहता है उसे वे ले लेते हैं। इसी क्रम में आज उन लोगों ने मुझसे 500 नकद तथा मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर मेरा सिर फोड़ दिया। वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया। मामले की जांच जारी है।
सहायिका पर सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़े का आरोप, जांच का आदेश
सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के मैना हाता निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रामजी प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय से लिखित आवेदन देकर शिकायत की है कि शहर के दलदली बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 93 की सहायिका शकुंतला देवी अपनी छोटी बहन पुष्प लता के मरने के बाद आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर मैट्रिक सर्टिफिकेट का गलत इस्तेमाल कर आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर नियुक्त हो गई है।सर्टिफिकेट में उसने अपनी जन्म तिथि 1962 दर्शाया है जबकि उनकी बहन का आदेश सर्टिफिकेट 1978 है। इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच का आदेश दिया है।
शादी की नीयत से अगवा लड़की बरामद, प्रेमी गिरफ्तार
सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा से 20 मार्च को शादी की नीयत से अगवा की गई एक लड़की को पुलिस ने नेवाजी टोला स्थित एक किराए के मकान से बरामद किया। इस दौरान लड़की के साथ रहे आरोपी प्रेमी तेलपा निवासी रोशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे बाद में कोर्ट में पेश किया गया। बताया जाता है कि लड़की की मां ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया है। जबकि पुलिस द्वारा पूछताछ में प्रेमी प्रेमिका के भाग जाने के बाद शादी करने की बात भी सामने आई है।
मढ़ौरा में दुकानदार से पिस्टल की नोंक पर लूट
सारण : छपरा जिलांतर्गत मढौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया बाबा मोड़ के पास अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर बरदहिया गांव के निवासी प्रवीण कुमार से 6500 नगद, सोने की अंगूठी और चैन छीन लिया। घटना के बाद प्रवीण कुमार ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें उन्होंने कहा कि राम चौक से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी बीच बाबा मोड़ के पास साहेब राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिस्टल दिखाकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया।
दो पक्षों के बीच मारपीट में दर्जन भर जख्मी
सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में मीना देवी, संजू देवी, रूबी कुमारी, श्याम कुमार चौधरी, सुनील कुमार चौधरी तथा दूसरे पक्ष से अवधेश चौधरी, रमेश चौधरी, उमेश चौधरी शामिल हैं। दोनों पक्षों ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान भगवान बाजार थाना पुलिस को फर्द बयान दर्ज करा कर एकदूसरे पर आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अगलगी में 50 घर राख, भारी नुकसान
सारण : छपरा जिलांतर्गत अवतार नगर थाना क्षेत्र के मुरउतपुर गांव में आग लगने से सत्येंद्र मांझी, नागेंद्र राम, राजेंद्र राम, योगेंद्र राम, अमरनाथ राम, मदन राम, विश्वनाथ राम सहित लगभग 50 परिवारों के घर जलकर राख हो गये। बताया जाता है कि लगभग करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हो गयी। वहीं घटना के बाद दिघवारा पुलिस तथा गढ़खा पुलिस ने दमकल के साथ कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जहां एक गाय एक बाछी तथा एक बकरी की जलकर मौत होने की खबर सामने आई है। मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने घटना का जायजा लेते हुए शीघ्र ही राहत कार्य चालू करने की बात कही।
सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पैरेंट—टीचर मीटिंग
सारण : सेंट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर, चांदमारी रोड छपरा के परिसर में शिक्षक अभिभावक एवं विद्यार्थी मिलन समारोह का आज आयोजन किया गया। इसमें वार्षिक परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों के साथ काफी उत्सुकता से मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कर अपनी संतुष्टि प्रदान किए । विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय जितनी तत्परता से बच्चों की अध्ययन के साथ उनकी हर क्रियाकलाप पर ध्यान देता है अभिभावक को भी अपने बच्चों पर उससे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यक्ता है। वर्तमान समय के वातावरण को देखते हुए बच्चों की हर क्रियाकलाप पर ध्यान देने के साथ साथ बच्चों के साथ प्रत्येक दिन समय देने की जरूरत है। विद्यालय के प्राचार्य श्री मुरारी सिंह एवं प्रबंधक श्री विकास कुमार ने आयोजन की सफलता पर शिक्षक विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया, मंच का संचालन उप प्राचार्य श्री फतेह बहादुर सिंह ने किया।